MP News Live: शहडोल में जबरन धर्मांतरण के मामले में 9 गिरफ्तार! खरगोन में अवैध हथियार सप्लायर गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

श्यामदत्त चतुर्वेदी Sun, 14 May 2023-11:55 pm,

Live MP News Today 14 May 2023: देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

Live MP News Today 14 May 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रहने के लिए यहां दे रहे हैं देश प्रदेश की हर ब्रेकिंग मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की तमाम खबरों पर हमारी नजर बनी रहेगी. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com

नवीनतम अद्यतन

  • cg news: कोटा विधायक रेणु जोगी की बिगड़ी तबियत.रायपुर के निजी अस्पताल में किया गया एडमिट.

  •  MP News: सीएम शिवराज ने सागर में कुशवाहा समाज के कार्यक्रम में बड़ी घोषणा की है. बता दें कि प्रदेश में कुशवाहा समाज कल्याण बोर्ड का गठन होगा. कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष को कैबिनेट मंत्री का दिया जाएगा दर्जा.

     

  • MP News: शहडोल में जबरन धर्मांतरण के मामले में 9 गिरफ्तार.

     

  • MP News: रतलाम में रविवार बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजय वर्गीय अपने निजी दौरे पर आए. यहां उन्होंने एक धार्मिक आयोजन में शिरकत की.

     

  • MP News: जबलपुर के नर्मदा के दद्दा घाट में नर्मदा स्नान गए करने गए दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में भाजपा के पूर्व ग्रामीण जिला अध्यक्ष शिव पटेल का बेटा अतुल भी शामिल है. 

  • CG News:  गरियाबंद में ग्रामीणों ने अपने गांव के चोरों को पुलिस के हवाले करने का मामला सामने आया है. मामला देवभोग थाना क्षेत्र के ओडिसा सीमा से लगे ग्राम कैटपदर का है. यहां के 3 युवकों को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया है.

     

  • CG News: बस्तर जिले के एर्राकोट में संदीग्ध अवस्था में एक युवक का शव मिलने के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. मृतक युवक सेमलाल कश्यप स्थानीय सरपंच का भतीजा बताया जा रहा है.

     

  • MP News: ग्वालियर शहर के सिरोल थाना क्षेत्र के जाटव मोहल्ला में स्थित एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से एक बुजुर्ग के जीवन पर गहरा संकट आ गया है.

  • Dindoi bus accident
    डिंडौरी में कोतवाली क्षेत्र के लुढरा गांव में बारातियों से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया है ।हादसे में इस हादसे में करीब 30 लोग घायल हो गए हैं। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल किया गया है।आपको बता दें कि पिंड़रुखी गांव से बारातियों को लेकर पिकअप वाहन लुढरा गांव गया था लेकिन लौटते समय वाहन हादसे का शिकार हो गया। घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है घटना आज दोपहर1बजे की बताई जा रही है।पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।

  • खरगोन में शराब पकड़ी
    - खरगोन जिले के 12 से अधिक अवैध शराब के अड्डों पर कार्यवाह
    - साढ़े पांच लाख की कच्ची शराब और पांच आरोपी गिरफ्तार किए
    - आबकारी ने 11 हजार लीटर महुआ लाहन नष्ट की और 150 लीटर शराब पकड़ी

  • कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का संबोधन
    ये वीरों की महासभा है. जाट समाज में जागरूकता है. हम दिल जोड़ते हैं, सबन्ध जोड़ते है. यहीं संस्कृति हमें जोड़ती है, हम सभी को एक झंडे के नीचे खड़ा करती है. ये युवा पीढी थोड़ी भटक जाती है. कमलनाथ ने कहा मैं घोषणा मशीन नहीं हूं. मैं घोषणा में नहीं, क्रियान्वयन में यकीन रखता हूं. अगला सम्मलेन होगा तब में हिसाब दूंगा. तो एक एक चीज का हिसाब दूंगा. मैं हिसाब देने में घबराता नहीं हूं. मैं तो जब आपका अगला सम्मलेन होगा तब आपको पूरा हिसाब दूँगा...एक एक चीज का हिसाब दूंगा.

  • Car Burning In Dhamtari
    धमतरी जिले में उस वक्त हडकंप मच गई जब नेशनल हाईवे 30 में अचानक चलती हुई एक कार में आग लग गई. कार में सवार 6 लोगो ने भागकर अपनी जान बचाई. बताया जा रहा है कि धमतरी निवासी रजत जसूजा अपने परिवार के पांच लोगो के साथ एक कार में सवार होकर किसर काम से रायपुर गए हुए थे.

  • सरगुजा में लापता लड़कियां
    सरगुजा जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर ग्राम बिलासपुर में स्थित रहस्यमय खांडसारी उद्योग. जहाँ पिछले 8 से 9 सालों में आधा दर्जन से अधिक लड़कियां गायब हो गई है. बावजूद इसके पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन की कार्रवाई पर ग्रामीण उठा रहे सवाल..?

  • जाट महाकुंभ में CM शिवराज का फैसला
    - तेजाजी दशमी के दिन अवकाश होगा
    - वीर तेजाजी बोर्ड का गठन करेगी सरकार
    - समाजिक भवनों के लिए भूमि आवंटित करेगी 
    - समाज का इतिहास पढ़ाया जाएगा
    - टिकट पर केंद्रीय नेतृत्व फैसला करेगा

  • MP कांग्रेस वचन पत्र समिति की बैठक खत्म
    कमलनाथ बोले- अभी वचन पत्र निकालने में वक्त है
    वचन पत्र को लेकर अभी कई बैठकें होनी है
    महिला के अलावा किसानों और युवाओं का होगा अलग-अलग वचन पत्र
    गोविंद सिंह बोले- नौजवान-किसान-महिला सभी का ध्यान रखा जाएगा

  • Raipur News:  प्रजापिता ब्रह्माकुमारी के कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा
    हमने लॉकडाउन में देखा, घरेलू हिंसा की भी शिकायते आने लगी
    लॉकडाउन होने के बाद भी लोग नशा का जुगाड़ कर ही लेते थे
    मध्यप्रदेश, हरियाणा से शराब आने लगी, जिसे रायपुर में पकड़ा गया

  • प्रदेश में झुलसाने वाली होगी गर्मी
    - आने वाले दो दिनों में और ज्यादा तपेगा मध्यप्रदेश
    - राजगढ़, शाजापुर, धार, खरगोन, रतलाम में लू चलने की संभावना
    - 45 डिग्री तक जा सकता है तापमान
    - पिछल तीन दिन में ही बढ़ी तापमान की रफ़्तार

  • ब्रेकिंग हरदा: नदी में डूबने से तीन लोगों की मौत
    - अजनाल नदी में पेड़ीघाट पर नहाने के दौरान हुआ हादसा
    - सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला
    - तीन युवकों की नदी में डूबने से मौत
    - जिला अस्पताल के डॉ ने तीनों को मृत घोषित किया

  • छत्तीसगढ़ में छात्रावास अधीक्षक के पदों पर भर्ती
    - आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग में निकली भर्ती
    - 500 पदों पर होगी छात्रावास अधीक्षक की भर्ती
    - लोक सेवा आयोग के माध्यम से की जाएगी भर्ती
    - नोटिफिकेशन जारी, 20 मई से 8 जून तक होंगे आवेदन

  • मध्य प्रदेश में गर्मी ने बिगाड़े हालात
    - देश का सबसे गर्म शहर रहा खरगोन
    - तापमान पहुंचा 46 डिग्री सेल्सियस
    - चार दिनों में 40से 46 पर पहुंचा तापमान
    - अन्य जिलों में भी बढ़ी रही गर्मी

  • युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ में बड़ा फैसला
    - युवाओं के हित में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा फैसल
    - आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारियों के पद बढ़ाए गए, अब 920 पदों पर होगी भर्ती
    - पूर्व में विज्ञापित किए गए थे 366 पद
    - संचालक रोजगार एवं प्रशिक्षण ने जारी किया संशोधित विज्ञापन
    - आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को दोबारा आवेदन करने की नही होगी जरूरत

  • उज्जैन ब्रेकिंग: बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में भीषण आग 
    शहर के थाना नागझिरी क्षेत्र अंतर्गत बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में भीषण आग लग गई. दमकल की अब आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर आग को काबू करने में जुट चुकी हैं

  • आज 3 बजे जारी होंगे ICSE के रिजल्ट
    - CISCE आज दोपहर 3 बजे 10वीं-12वीं का बोर्ड रिजल्ट जारी करेगा. देशभर के 2.5 लाख छात्रों का इंतजार कुछ ही देर में खत्म हो जाएगा.

  • छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती अपडेट (chhattisgarh teacher recruitment update)

    - छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की भर्ती में अतिथि शिक्षकों को मिलेगा बोनस अंक
    - प्रत्येक वर्ष के लिए 2 बोनस अंक और अधिकतम 10 अंक
    - संचालक लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा प्रमाण पत्र जारी किए जाने पर बोनस अंक दिए जाने के निर्देश
    - प्रमाण पत्र जारी करने के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी
    - प्रदेश में शिक्षकों के 12 हजार 489 पदों पर की जा रही है भर्ती

  • Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार हुई धीमी
    - बीते 24 घण्टों में मिले कोरोना के 45 नए मरीज
    - 2288 सैंपलों की हुई जांच, 83 मरीज हुए स्वस्थ
    - प्रदेश में औसत 1.97 प्रतिशत पहुंची पॉजिटिविटी दर
    - प्रदेश में 445 एक्टिव मरीजों का इलाज जारी

  • सीएम शिवराज के आज के कार्यक्रम
    - सुबह 11:30 बजे भोपाल में पौधारोपण करेंगे सीएम
    - 12 बजे जाट सम्मेलन में होंगे शामिल
    - दोपहर 1:20 बजे सागर पहुंचेंगे, यहां कुशवाह समाज के सम्मेलन में होंगे शामिल
    - 4:25 पर गुना में होंगे मुख्यमंत्री, स्थानीय कार्यक्रम में होंगे शामिल
    - शाम 6:10 बजे रावतपुरा पहुंचेंगे सीएम शिवराज, यहां होगा रात्रि विश्राम

  • CG News: आज सीएम बघेल के कार्यक्रम
    - आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर और दुर्ग में आयोजित कार्यक्रमों में होंगे शामिल
    - सुबह 11 बजे रायपुर के प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, शांति सरोवर में नशा मुक्ति भारत अभियान का शुभारंभ करेंगे
    - दोपहर लगभग 12 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा हेलीपेड से दुर्ग जिले के ग्राम सेलूद रवाना होंगे
    - सेलूद में सद्गुरू कबीर आश्रम में संत समागम समारोह में शामिल होने के बाद दोपहर 1.05 बजे रायपुर लौट आएंगे
    - शाम 6.15 बजे रायपुर के पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय नर्सेस दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे

  • MP News: राजधानी भोपाल में जाट समाज का महाकुंभ आज
    - एक मंच पर नजर आ सकते हैं सीएम शिवराज, पूर्व सीएम कमलनाथ
    - भेल के दशहरा मैदान में होगा सम्मेलन
    - लाखो की संख्या में समाज से जुड़े लोग होंगे इकट्ठा
    - समाज के साथ-साथ कई खिलाड़ी भी सम्मेलन में होंगे शामिल

  • DGP सुधीर सक्सेना ने नर्मदापुरम जोन की ली महत्वपूर्ण बैठक
    - कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सख्त निर्देश
    - सीएम के निर्देश पर डीजीपी सुधीर सक्सेना ने नर्मदापुरम जोन की ली महत्वपूर्ण बैठक
    - बैठक में डीजीपी ने अपराधियों और माफियाओं पर कार्रवाई कर नेस्तनाबूत करने के दिए निर्देश
    - नर्मदापुरम जोन में घटित अपराधों और नियंत्रण के लिए किए जा रहे कामों की डीजीपी ने ली जानकारी

  • आज सोना चांदी के भाव (Gold Silver Price)

    24 कैरेट के भाव
    - 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 6,035 रुपये
    - 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम-  48,280 रुपये
    - 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 10 ग्राम- 60,350 रुपये

    22 कैरेट के भाव
    - 22 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,748 रुपये
    - 22 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 45,984 रुपये
    - 22 कैरेट प्योर गोल्ड 10 ग्राम- 57,480 रुपये

    चांदी के दाम
    - 1 ग्राम चांदी की कीमत 78.5 रुपये है
    - 1 किलो चांदी की कीमत 78,500 रुपये है

  • कहां रहेंगे मुख्यमंत्री
    - मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM SHIVRAJ SINGH) आज सागर, गुना और भिंड के दौरे पर रहेंगे. यहां वो कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
    - छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर में ही रहने वाले हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link