MP News Highlights: कई शहरों में बढ़ी पेट्रोल की किल्लत, देखें प्रदेश की बड़ी खबरें

शिखर नेगी Jan 01, 2024, 23:14 PM IST

Live MP News Today 1 january 2024: MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में आज यानी 1 जनवरी को क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग-

Live MP News Today 1  january 2024:  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रखने के लिए यहां दे रहे हैं देश-प्रदेश की हर ब्रेकिंग ओर लेटेस्ट खबर. पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com-

नवीनतम अद्यतन

  • पेट्रोल और डीजल की किल्लत के बीच भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने संभाला मोर्चा....

    -डिपो पहुंचे भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह...
    -10 लाख लीटर पेट्रोल, डीज़ल की सप्लाई कंपनियों के टैंकरों से पुलिस सुरक्षा में कराई गई...
    -ये सप्लाई रात में भी जारी रहेगी...
    -दिनभर से नहीं पहुंचे थे डिपो से पेट्रोल, डीजल के टैंकर...
    -टैंकर नहीं पहुंचने के कारण कई पंप हुए थे खाली...
    -प्रशासन ने लोगों से अनुरोध किया अनावश्यक ख़रीदी और पैनिक ना करें...

  • भोपाल में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण 

    -एक नया पॉजिटिव मरीज आया सामने... 
    -पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहुंची 13.. 
    -कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार हो रहा है इजाफा...
    -41 मरीजों के सेम्पल्स की हुई थी जांच...
    -10 होम आइसोलेशन में और 3 कोरोना संक्रमित मरीज अस्पताल में भर्ती...

  • पंचायत एवं ग्रामीण और श्रम मंत्री प्रह्लाद पटेल की प्रेस कॉन्फ्रेंस

    - मंत्रालय में पदभार ग्रहण करने के बाद बोले मंत्री प्रह्लाद पटेल का बयान...
    - मंत्री प्रह्लाद ने ग्रामीण विकास मंत्रालय की समीक्षा की...
    - भारत सरकार ने अमृत काल के दौरान दी थी उसमें ग्रामीण विकास मंत्रालय ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है...
    - अमृत सरोवर में मध्य प्रदेश ने देश में नंबर एक का स्थान हासिल किया है..
    - 5936 अमृत सरोवर बनाकर देश में अव्वल स्थान प्राप्त किया है...
    - पुष्कर धरोहर 34,900 काम इसके भीतर हुए ,ये पुराने तालाबों को सुधारने के लिए है...
    - मध्य प्रदेश ग्रामीण विकास मंत्रालय देश में दूसरे और तीसरे नंबर पर स्थान रखता है...

  • सीएम ने खरगोन में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क की सौगात दी 

    - पहली बार खरगोन के नवग्रह मेले का प्रदेश किसी सीएम ने किया भूमिपूजन 
    - सीएम ने कुदाली चलाकर किया मेले का शुभारंभ
    - सीएम बनने के बाद पहली बार खरगोन पहुंचे सीएम 
    - सीएम यादव ने जनता जनार्दन का जन आभार यात्रा निकालकर आभार माना

  • मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खरगोन में की इंदौर संभाग की समीक्षा बैठक 

    - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समीक्षा बैठक में कहा प्रदेश में आवश्यकता के अनुसार संभाग और जिलों की सीमाओं का पुर्ननिर्धारण किया जाये..
    - शुरूआत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इंदौर संभाग से की जाये...
    - मुख्यमंत्री ने थानों की सीमाओं का पुर्ननिर्धारण भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिये...
    - मुख्यमंत्री ने बैठक में संभाग में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति के साथ ही कानून व्यवस्था की भी समीक्षा की...

  • हरदा में पेट्रोल पंप पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें

    - हरदा में हिट एंड रन कानून का विरोध जारी 
    - ड्राइवर की हड़ताल के चलते पेट्रोल की कमी 
    - पेट्रोल पंप पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी 
    - भीड़ को काबू करने के लिए बुलानी पड़ी पुलिस 

  • श्योपुर में नई साल में सड़क हादसा 

    - श्योपुर शिवपुरी हाइवे पर हाउसिंग बोर्ड के एई की कार पलटी 
    - एई की मौके पर मौत जेई घायल

  • साइबर अटैक को लेकर मोहन सरकार ने बुलाई बड़ी बैठक

    - साइबर अटैक से बचने के मुद्दे पर होगा मंथन...
    - कल 2 जनवरी को गृह विभाग ने बुलाई बैठक...
    - हाल ही में नगरीय विकास की वेबसाइट पर हुआ था मालवेयर का अटैक....
    - सभी विभागों के कार्यालय में चीफ इनफॉरमेशन सिक्योरिटी ऑफिसर की होगी नियुक्ति...

  • ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल पर सियासी बवाल 

    - पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने की सरकार से मांग 
    - मुख्यमंत्री केंद्र सरकार से बात कर इसका समाधान निकालें...
    - कानून बनना चाहिए जिससे दुर्घटनाओं पर लगाम लगे...
    - कानून ऐसा बने कि आम जनता परेशान भी ना हो...

  • कल विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक 

    -बैठक में मोदी की गारंटी निभाने को लेकर चर्चा के आसार. 
    -कई महत्वपूर्ण फैसले भी लिए जाएंगे
    -बैठक को लेकर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा-
    -जनहित के बड़े फैसले होंगे. विधानसभा सत्र भी आने वाला है आगे. 
    - कई मसले पर चर्चा होगी.....

  • सीएम डॉ मोहन यादव का बयान 

    -इन्दौर संभाग की विकास और कानून व्यवस्था की है समीक्षा 
    -खरगोन में मतदाताओं का आभार व्यक्त करने आया था 
    -पीएम नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में लगातार तीसरी बार मोदी सरकार बनायेंगे 
    -निमाड़ में विकास की कोई कमी नहीं आने देंगे 
    -इस बार के बजट में भी निमाड़ को देंगे महत्व 
    -जनता ने विकास पर मोदी जी की बात पर जताया है विश्वास

  • राजधानी रायपुर में साल के पहले दिन महिला की हत्या..

    -राजधानी के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में महिला की हत्या से फैली सनसनी..
    -मृतका के सिर पर चोट के निशान..
    -मृतका का नाम पी नीता राव(50)... 
    -बेटे पर हत्या की आशंका...
    -मौके पर पहुंची पुलिस.. 
    -डीडी नगर थाना क्षेत्र का मामला..

  • गुना एसपी बनाये गए संजीव सिंहा

    - गुना के नए एसपी होंगे संजीव कुमार सिन्हा...
    - डिंडौरी एसपी संजीव कुमार सिन्हा को तबादला कर गुना एसपी बनाया गया...
    - बस हादसे मामले में एसपी हटाये गए थे...

  • उज्जैन में पहुंचे रिकॉर्ड भक्त

    - बाबा महाकाल के धाम शाम 05 बजे तक 6 लाख श्रद्धालुओं ने किए भगवान के दर्शन!
    - मंदिर PRO गौरी जोशी ने बताया रात्रि 9 बजे तक आंकड़ा सम्भवतः 7.5 लाख होगा!
    - अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा होगा

  • भोपाल में हड़ताल का असर...

    - राजधानी के 15 से ज्यादा पेट्रोल पम्प पर लटके ताले...
    - कई इलाकों में लोगों को नहीं मिल रहा पेट्रोल..
    - देर रात तक रिफलिंग की संभावना...

  • 2 जनवरी को विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक 
    - बैठक में मोदी की गारंटी निभाने को लेकर चर्चा के आसार
    - कई महत्वपूर्ण फैसले भी लिए जाएंगे 
    - बैठक को लेकर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा- जनहित के बड़े फैसले होंगे. विधानसभा सत्र भी आने वाला है आगे. कई मसले पर चर्चा होगी.....

     

  • खरगोन में सीएम यादव का रोड शो
    - खरगोन पहुंचे सीएम डॉ मोहन यादव
    - जन आभार यात्रा से जनता का आभार माना
    - पूर्व कृषि मंत्री और खरगोन विधायक बालकृष्ण पाटीदार साथ
    - प्राचीन प्रसिद्ध नवग्रह मेले का भूमिपूजन कर शुभारंभ करेंगे

  • इंदौर में लाठी चार्च
    - हिट एंड रन के नये क़ानून का विरोध पूरे देश के साथ इंदौर शहर में भी देखने को मिल रहा है.
    - यहां इस क़ानून के विरोध में बस ऑपरेटर और ड्राइवर एसोसिएशन के लोग हड़ताल की वजह से बसों को चलने से रोक रहे थे. 
    - जिस पर पुलिस ने लोगो को डंडे से खदेड़ा और बस शुरू कराई. 
    - इस दौरान एसोसिएशन के लोगो से पुलिस को तीखी नोक-झोख भी देखी गई।

  •  एमपी में आज ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल
    - प्रदेश में पेट्रोल डीजल की हो सकती है किल्लत
    - भोपाल के रायसेन रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रक डंपर ड्राइवर कर रहे हड़ताल
    - मौके पर एक दर्जन से पुलिस तैनात...

  • Mohan Cabinet Meeting News
    - 3 जनवरी को मोहन कैबिनेट की बैठक
    -  जबलपुर में होगी कैबिनेट की बैठक.
    - मंत्रियों को विभाग मिलने के बाद पहली बार होगी कैबिनेट की बैठक
    - जबलपुर के गैरिसन ग्राउंड में एक सभा को भी संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री मोहन 
    - मुख्यमंत्री मोहन की अध्यक्षता में होगी कैबिनेट...

  • Hit And Run Law
    MP में बसों की हड़ताल 
    हिट एंड रन कानून के विरोध में चक्काजाम
    पेट्रोल पंपों पर मची अफरा-तफरी
     ट्रांसपोर्टर और ड्राइवर इस नए कानून को गलत बता रहे हैं

  • CM डॉक्टर यादव ने प्रदेशवासियों को दी नए साल की शुभकामनाएं
    - सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा-
    - आप सभी को आंग्ल नव वर्ष 2024 की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. बाबा महाकाल से यही प्रार्थना है कि यह वर्ष सभी प्रदेश एवं देशवासियों के लिए आनंदमय, शांतिमय, सुखमय और मंगलमय हो। सभी के जीवन में ऋद्धि-सिद्धि और सुख-समृद्धि आए.  आइए, नव वर्ष के इस शुभ अवसर पर हम सभी मध्‍यप्रदेश को समृद्ध और आत्‍मनिर्भर बनाने का संकल्प लें. ।।जय श्री महाकाल।।

  • अशोकनगर न्यूज
    अशोक नगर में हिट एंड रन के नए कानून के विरोध में बस और डंपर थमे
    - जिले से होता है करीब 250 बसों और 100 डंपर का संचालन
    - चालकों ने कानून वापस नहीं लेने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

  • मंदसौर  न्यूज 
    - मंदसौर में नए मोटर व्हीकल एक्ट के खिलाफ मंदसौर में वाहन चालकों की हड़ताल 
    - आज से शुरू हो गई है हड़ताल 
    - बस और ट्रक का संचालन बंद 
    - कमर्शियल वाहन चालकों की मांग है कि चालकों को सजा के प्रावधान वाले इस कड़े कानून को वापस लिया जाए

  • Chhattisgarh Sakti Road Accident
    - सड़क हादसे में दो की मौत चार लोग घायल
    - नए साल के जश्न के बीच दुखद खबर
    -  महिला पटवारी के पति सहित जिले के लवसरा ग्राम के उपसरपंच की सड़क हादसे में मौत
    - सभी नए साल का जश्न मनाकर कार से वापस घर लौट रहे थे

  • Bhopal New Year 2024
    - साल 2024 का पहला दिन, मंदिरो में लगा भक्तो का तांता 
    - नए साल का पहला दिन शुभ कार्य से श्रद्धालु कर रहे शुरुआत 
    - भोपाल के बिरला मंदिर में भक्तों का लगा तांता 
    - भगवान की पूजा अर्चना कर लोग कर रहे दिन की शुरुआत.
  • सक्ती में दर्दनाक सड़क हादसा
    - सड़क हादसे में दो की मौत, चार घायल
    - नए साल के जश्न के बीच दुखद खबर
    - महिला पटवारी के पति सहित जिले के लवसरा ग्राम के उपसरपंच की सड़क हादसे में मौत
    - सभी नए साल का जश्न मनाकर कार से वापस घर लौट रहे थे
    - कार अनियंत्रित हो गई और दीवार से जा लगी
    - स्पीड अधिक होने के कारण कार पलट गई
    - देर रात बाराद्वार थाना क्षेत्र के धनेली ग्राम के पास हुआ हादसा

  • नए साल की धूम 
    - साल 2024 का पहला दिन
    - मंदिरों में लगा भक्तो का तांता 
    - नए साल के पहले दिन बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे मंदिर 

  • विदिशा ने ओढ़ी कोहरे की चादर 
    - आज सुबह से कोहरे ने लोगों का जीवन अस्त व्यस्त किया
    - सुबह करीब 7 बजे से ही कोहरे की चादर बिछी हुई है, जिससे लोगो को आने-जाने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है

  • Chhattisgarh news
    - बीजेपी ने तय किए टास्क, 7 मोर्चो के लिए तय किये नए टास्क
    -  हर मोर्चे की बूथ कमेटियों के लिए भी बनाया गया प्लान
    -  पार्टी का फोकस किसान, महिला और युवाओ को अपने पक्ष में करना.
    -  गांव की परिक्रमा, गांवों में चौपाल लगाने के साथ, स्व सहायता समूह में महिलाओं को जोड़ने के लिए उनका सम्मान करने की कार्यक्रम. छात्रावास में युवाओ के साथ संवाद का होगा कार्यक्रम.....

  • नए साल में मैहर में उमड़ी भीड़
    - नववर्ष के उपलक्ष्य में सोमवार को मां शारदा धाम में भक्तों की सुबह से भीड़ उमड़ी 
    - दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को कई घंटे तक इंतजार करना पड़ा
    -  प्रबंध समिति के मुताबिक, करीब दो लाख दर्शनार्थियों के आने की संभावना है 
    - वहीं सुरक्षा की दृस्टि से चप्पे चप्पे मे पुलिस बल भी मौजूद है

  • छत्तीसगढ़ में सरकारी कामकाज में देखने को मिलेगी तेजी
    -  कल से सरकारी कामकाज में देखने को मिलेगी तेजी
    - विभाग आवंटन के बाद कई मंत्री मंत्रलाय में कल अपने-अपने विभागों का लेंगे चार्जॉ
    - कल ही कैबिनेट की बैठक भी हो सकती है 
    - बैठक में घोषणा पत्र 'मोदी की गारंटी' के विभिन्न वादों को पूरा करने को लेकर चर्चा और अहम फैसले हो सकते हैं......

     

  • मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव मध्य प्रदेश को आज देंगे बड़ी सौगात...
    - नव वर्ष के पहले दिन सभी जिलों में साइबर तहसील...
    - एग्रीकल्चर लैंड की रजिस्ट्री के 15 दिन में नामांतरण...
    - सीएम मोहन यादव आज खरगोन से करेंगे शुरुआत...
    - मध्य प्रदेश के सभी 55 जिलों में आज से साइबर तहसील व्यवस्था होगी लागू..

     

  • सीएम डॉक्टर मोहन यादव आज इंदौर संभाग की समीक्षा बैठक करेंगे ...

    - विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की करेंगे समीक्षा बैठक...
    - इंदौर संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी समीक्षा बैठक में जुड़ेंगे ...
    - सीएम कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा..

  • एमपी में आज ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल
    - नए साल में प्रदेश में पेट्रोल डीजल की हो सकती है किल्लत. 
    - हिट एंड रन के नए कानून के विरोध में ट्रक ड्राइवर की हड़ताल
    - एमपी में आज ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल.
    - प्रदेश में पेट्रोल डीजल की हो सकती है किल्लत
    - हिट एंड रन के नए कानून के विरोध में ट्रक ड्राइवर की हड़ताल.
    - आज एमपी में पेट्रोल डीजल और LPG की हो सकती है किल्लत....

  • CM Mohan Yadav khargone Visit
    -  आज सीएम डॉ मोहन यादव खरगोन दौरे पर, जन आभार यात्रा निकलेंगे
    - प्राचीन प्रसिद्ध नवग्रह मेले का भूमिपूजन कर शुभारंभ करेंगे.
    -  एक माह के लिए 125 वर्षो से अधिक समय से लग रहा है, भगवान नवग्रह मेला
    -  पहली बार सीएम करेंगे इसका शुभारंभ संभागीय अधिकारियों बैठक लेंगे

  • CG CM Vishnudeo sai News program
    - मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को दी नये साल की शुभकामनाएं
    - सीएम ने सभी के खुशहाली की कामना की. 
    - जारी शुभकामना सन्देश में सीएम ने कहा है कि नया साल नई उम्मीदें लेकर आता है. छत्तीसगढ़ में नई सरकार प्रदेशवासियों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए सकारात्मक ऊर्जा के साथ आई है. - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छत्तीसगढ़ की जनता को दी गई गारंटी को पूरा करने के लिए सरकार संकल्पित है. जनता से किया हर वादा हम पूरा करेंगे..

  • commercial lpg cylinder New Year 2024
    - OMCs ने 19kg कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में हल्की कटौती की
    - 1.50 रुपए प्रति सिलिंडर की कमी नई कीमत आज से लागू 
    - हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है
    - OMCs ने घटाए हवाई ईंधन के दाम कीमतों में क़रीब 4162.50 रुपए प्रति किलो लीटर

  • Happy New Year 2024
    भारत समेत पूरी दुनिया में नए साल का जश्न
    प्रदेश के कई हिस्सों में लोग जश्न में डूबे
    जगह-जगह देर रात से पार्टी का दौर जारी

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link