भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर तक मेलबर्न में खेला जाएगा. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 1-1 की बराबरी पर हैं. मेलबर्न टेस्ट से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है. कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है.
Trending Photos
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर तक मेलबर्न में खेला जाएगा. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 1-1 की बराबरी पर हैं. मेलबर्न टेस्ट से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है. कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है. रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत के दूसरे ट्रेनिंग सेशन के दौरान कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए.
रोहित शर्मा को लेकर आई ये बुरी खबर
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में रविवार को नेट्स में बल्लेबाजी के दौरान रोहित शर्मा के बाएं घुटने पर चोट लग गई. रोहित शर्मा थ्रोडाउन विशेषज्ञ दया की गेंदों का सामना कर रहे थे. थ्रोडाउन विशेषज्ञ दया की एक गेंद रोहित शर्मा के बाएं घुटने पर लग गई. रोहित शर्मा ने कुछ देर तक तो अभ्यास जारी रखा, लेकिन फिर टीम के फिजियो ने रोहित शर्मा की जांच की. कप्तान रोहित शर्मा इसके बाद एक कुर्सी पर बैठ गए और फिजियो ने उन्हें आइस पैक लगाया.
दर्द में दिखे कप्तान रोहित शर्मा
आइस पैक लगाने पर कप्तान रोहित शर्मा के चेहरे पर साफ दर्द दिखाई दे रहा था. बाद में फिजियो ने रोहित शर्मा को राहत देने के लिए उनके बाएं पैर को कुर्सी पर रखा. रोहित शर्मा की चोट इतनी गंभीर नहीं लग रही थी. हालांकि फिजियो यह सुनिश्चित करने के लिए एहतियात बरत रहे हैं कि अगर कोई सूजन है तो वह कम हो जाए. बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 दिसंबर से शुरू होगा. अभी कुछ समय बाकी है और कप्तान रोहित शर्मा को उम्मीद है कि दर्द दूर हो जाएगा.
बुमराह नेट्स में आग उगल रहे थे
ट्रेनिंग सेशन के दौरान पूरी भारतीय टीम मौजूद थी. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ पूरी ताकत से गेंदबाजी की. जसप्रीत बुमराह नेट्स में आग उगल रहे थे. जसप्रीत बुमराह भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान कर रहे थे. ट्रेनिंग सेशन के दौरान मोहम्मद सिराज और आकाश दीप भी अच्छी लय में दिखे, क्योंकि उन्होंने नई गेंद से भारतीय टॉप ऑर्डर को बहुत लंबा स्पैल फेंका. विराट कोहली भी ट्रेनिंग सेशन के दौरान मौजूद थे, लेकिन उन्होंने साइड-आर्मर्स और फिर स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर व रवींद्र जडेजा का सामना करना चुना.
चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से
खिलाड़ी दो घंटे से ज्यादा समय तक चले इस ट्रेनिंग सेशन के दौरान नेट्स और अटैक में बदलाव करते रहे. भारतीय टीम कल (सोमवार) आराम करेगी. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से शुरू हो रहा है. ब्रिसबेन में ड्रॉ हुए तीसरे टेस्ट के बाद पांच टेस्ट मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है. भारत ने पर्थ में पहला टेस्ट 295 रनों से जीता था और ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में पिंक-बॉल टेस्ट में 10 विकेट से जीत दर्ज की थी.