MP-Chhattisgarh News LIVE: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस आज, नवंबर से एमपी में बढ़ेगी ठंड, पढ़िए लाइव खबरें

रंजना कहार Fri, 01 Nov 2024-10:12 am,

MP News Live Updates: आज 1 नवंबर दिन शुक्रवार है. आज मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का स्थापना दिवस है. इस खास मौके पर दोनों राज्यों में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP Today Latest News Update  1 November 2024 LIVE: आज 1 नवंबर दिन शुक्रवार है. आज मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का स्थापना दिवस है. 1 नवंबर 2000 को मध्य प्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ का गठन हुआ था. इस खास मौके पर दोनों राज्यों में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. नवा रायपुर मेला ग्राउंड में 4 से 6 नवंबर तक राज्योत्सव का आयोजन किया जाएगा. राज्योत्सव के पहले दिन मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव मुख्य अतिथि होंगे. इसके अलावा नवंबर के पहले हफ्ते के बाद एमपी में ठंड बढ़नी शुरू हो जाएगी.मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.


 

नवीनतम अद्यतन

  • Madhya Pradesh New: MP में दिपोत्सव के साथ राज्यउत्सव की धूम
    ​प्रदेश का 69 वां स्थापना दिवस आज,हर जिले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. सार्वजनिक स्थानों पर सफाई अभियान चलाए जाएंगे. स्थापना दिवस के पर शासकीय भवनों को सजाया जाएगा. आज अमृत मध्यप्रदेश के अंतर्गत समवेत नृत्य-नाटिका प्रस्तुत होगी. यह प्रस्तुति प्रदेश की सांस्कृतिक और क्षेत्रीय विशिष्टताओं पर आधारित होगी. प्रस्तुति में 108 कलाकार हिस्सा लेंगे.लोकमाता अहिल्या देवी को समर्पित महेश्वर घाट की थीम पर कार्यक्रम होंगे.

  • Chhattisgarh News: सीएम विष्णुदेव साय आज लौटेंगे राजधानी रायपुर
    ​सीएम विष्णुदेव साय आज लौटेंगे राजधानी रायपुर . जशपुर से दीपावली का त्योहार मनाकर आज लौटेंगे रायपुर. शाम 4.20 पर लौटेंगे राजधानी रायपुर. शाम 6.30 बजे नया रायपुर एकात्म पथ जाएंगे सीएम साय. राज्य स्थापना दिवस पर 11 हजार दीपों के प्रज्वलन महोत्सव में होंगे शामिल.

  • MP News: एमपी मे साढ़े 6 लाख मतदाताओं के नाम सूची से हटाए
    ​एमपी मे साढ़े 6 लाख मतदाताओं के नाम सूची से हटाए. 7.47 लाख मतदाताओं के नाम जोड़े, विधानसभा उपचुनाव के बीच मतदाता सूची अपडेट करने का काम जारी.नए मतदाताओं को जोड़ने और जरूरत के अनुसार नाम हटाए जाने की प्रक्रिया हुईं. अब दावे-आपत्तियां आमंत्रित की गई. 228 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या 5,60,63,645, उपचुनाव के कारण बुधनी विजयपुर में नहीं होगा पुनरीक्षण. दावे आपत्ति लेने का काम शुरू 28 नवंबर तक चलेगी प्रोसेस.

  • Indore News: गोदाम में लगी आग
    इंदौर के अम्मार नगर में बोहरा मस्जिद के पास स्थित बादशाह मंडपम में रॉकेट से आग लग गई. घटना की वजह से आसपास के इलाके में बिजली सप्लाई बंद हो गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई. गली में टैंकर नहीं जा पाने के कारण यह काम थोड़ा मुश्किल जरुर रहा, लेकिन फिर भी आग पर काबू पा लिया गया. राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.

  • MP News: जबलपुर में सड़क हादसा दो की मौत एक गंभीर
    ​जबलपुर में दीपावली की रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है।जिसमें तीन बाइक सवारों को एक अज्ञात बहन ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो की मौके पर मौत हो गई. वहीं एक को गंभीर हालत में मेडिकल में इलाज के लिए भर्ती कराया है मामला पनागर इलाके का है.

  • MP News: मुख्यमंत्री मोहन यादव का आज का कार्यक्रम
    ​9:45 बजे उज्जैन की तिलकेश्वर गौशाला पहुंचेंगे मुख्यमंत्री.10:40 बजे ग्राम रलाखेड़ी गौशाला पहुंचेंगे गोवर्धन पूजा कार्यक्रम में शामिल होंगे. 11:30 बजे बहुउद्देशीय खेल परिसर नानाखेड़ा उज्जैन पहुंचेंगे जहां खेल परिसर का उद्घाटन और दीपावली मिलन समारोह में शामिल होंगे. 1:30 बजे सालरिया गोवा अभ्यारण सुसनेर पहुंचेंगे और गोवर्धन पूजा कार्यक्रम में शामिल होंगे. शाम 7:00 बजे भोपाल में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे

  • Chhattisgarh Foundation Day: 4 से 6 नवंबर तक होगा राज्योत्सव का आयोजन
    ​4 से 6 नवंबर तक होगा राज्योत्सव का आयोजन. नवा रायपुर मेला ग्राउंड में होगा राज्योत्सव का आयोजन. राज्योत्सव के पहले दिन मध्यप्रदेश सीएम मोहन यादव होंगे मुख्य अतिथि. तीन दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी प्रस्तुति. बॉलीवुड के कई कलाकार करेंगे शिरकत और देंगे प्रस्तुति. अंतिम दिन में राज्य अलंकरण समारोह का भी होगा आयोजन. कार्यक्रम के समापन में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे शामिल. राज्योत्सव की अध्यक्षता करेंगे सीएम विष्णुदेव साय. विशिष्ट अतिथि के रूप में डीसीएम अरुण साव, विजय शर्मा होंगे शामिल. राज्योत्सव कार्यक्रम में कैबिनेट सहित सांसदगण, विधायकगण व अन्य पदाधिकारी होंगे शामिल.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link