MP-Chhattisgarh News LIVE: उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने तेज की तैयारियां, भोपाल में आज लोकल हॉली-डे, पढ़िए लाइव खबरें

रंजना कहार Oct 11, 2024, 14:21 PM IST

MP News Live Updates: आज 11 अक्टूबर दिन शुक्रवार है.नवरात्रि के नौंवे दिन मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. लोग अपनी मनोकामनाएं लेकर मां के दरबार पहुंच रहे हैं. इसके अलावा आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP Today Latest News Update 11 October 2024 LIVE: आज 11 अक्टूबर  दिन शुक्रवार है. आज नवरात्रि का नौवां दिन है, इस दिन को महानवमी के नाम से भी जाना जाता है। यह दिन मां दुर्गा के सिद्धिदात्री स्वरूप को समर्पित है. इस दौरान मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. लोग सुबह से ही पूजा-अर्चना के लिए मंदिरों में जुट रहे हैं. इसके अलावा आज महाअष्टमी-नवमी पर भोपाल में स्थानीय अवकाश रहेगा. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • Kondagaon News: कोंडागांव वासियों को विकास कार्यों का  सौगात मिला
    ​दुर्गा अष्टमी के अवसर पर कोंडागांव वासियों को विकास कार्यों का  सौगात मिला. स्थानीय विधायक लता उसेंडी आज जिला अस्पताल पहुंचकर 2 एयरकंडीशन एम्बुलेंस को हरि झंडी दिखाया कोपा बेड़ा वार्ड, डी.एन. के.  वार्ड को लाखों रूपये के सड़क, भवन, और सोदर्यकरण कार्य के लिए लाखों रूपये की स्वीकृति दी.

  • Betul News: 5 वर्षीय बालिका की सेप्टिक टैंक में डूबने से हुई मौत
    ​5 वर्षीय बालिका की सेप्टिक टैंक में डूबने से हुई मौत. कल शाम 4 बजे से थी लापता 5 वर्षीय मृतिका. देर रात तकरीबन 11 से 12 बजे निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में मिला शव.बच्ची के शव का कोतवाली पुलिस द्वारा करवाया जा रहा पीएम. निर्माणाधीन मकान में मजदूरी का काम करती थी बच्ची की मां.

  • Bhopal News: होटल की 4th मंजिल से गिरकर गुजरात के 18 साल के छात्र की मौत
    ​भोपाल चेतक ब्रिज स्थित होटल की 4th मंजिल से गिरकर गुजरात के 18 साल के छात्र की मौत. छात्रों के साथ गुजरात के गांधीनगर से नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी भोपाल में स्पोर्ट्स इवेंट्स में शामिल होने आया था. देर रात होटल के कमरे में दोस्तों के साथ था मौजूद. वार्डन के दरवाज़ा खटखटाने पर खिड़की से कूदने की आशंका.

  • MP News: महामंडलेश्वर स्वामी आत्मानंद गिरी जी महाराज को मिली जान से मारने की धमकी
    ​मंडला-महामंडलेश्वर स्वामी आत्मानंद गिरी जी महाराज को मिली जान से मारने की धमकी. महाराज ने निवास थाना क्षेत्र में जाकर दिया आवेदन, कहा पाकिस्तान से आया था धमकी भरा फोन. मुझे जान का बना है खतरा. आवेदन के बाद पुलिस कर रही मामले की जांच. महामंडलेश्वर स्वामी आत्मानंद गिरी जी महाराज जिले की तहसील निवास में कर रहे है रामकथा. 

  • Chhattisgarh News: नहर में डूबे तीनों बच्चों का मिला शव
    ​नहर में डूबे तीनों बच्चों का मिला शव, घटनास्थल से 5 से 10 किलोमीटर की दूरी में मिला सभी शव, घटना के 35 घंटे बाद मिला बच्चों का शव, जगराता पार्टी के लोगों से भरी वाहन डूब गई थी नहर में, ड्राइवर के नशे में होने के कारण पीकअप वाहन डूबी थी, जगराता दल में 21 लोग थे शामिल,,18 को निकाला गया था सुरक्षित, एस डी आर एफ की टीम ने सभी तीन शवों को किया बरामद,

  • Bhopal News: उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने तेज की तैयारियां 
    ​उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने तेज की तैयारियां जल्दी ही तय होंगे प्रत्याशी, समिति के सदस्य 14 और 15 अक्टूबर को बुधनी, विजयपुर पहुंचेंगे. प्रत्याशी चयन हेतु ब्लाकों में कांग्रेसजनों से करेंगे रायशुमारी. योग्य प्रत्याशी चयन के लिए समितियों का किया गया है गठन. रायशुमारी कर रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेंगे सदस्य.

  • Gwalior News: घर के बाहर पार्क के पास खड़ी कार हुई चोरी
    ​घर के बाहर पार्क के पास खड़ी कार हुई चोरी, कार सवार अज्ञात चोरों ने की कार की चोरी, चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. कार का कांच खोलकर कार स्टार्ट कर नौ दो ग्यारह हुए अज्ञात चोर, नेहरू कॉलोनी में रहने वाले अंकुर जग्गी की है कार, कार के मालिक अंकुर जग्गी ने घटना की शिकायत पुलिस से की.पुलिस सीसीटीवी के आधार पर अज्ञात कर चोरों की तलाश में जुटी. थाटीपुर थाना क्षेत्र के नेहरू कॉलोनी की घटना.

  • Raipur News: दशहरा को लेकर अलर्ट मोड पर रायपुर पुलिस
    ​दशहरा को लेकर अलर्ट मोड पर रायपुर पुलिस. WRS कॉलोनी और रावणभाटा मैदान में होगा आयोजन. दशहरा में 2000 जवान रहेंगे तैनात. पुलिस वर्दी और सिविल में तैनात रहेंगे पुलिस जवान. सिविल ड्रेस में लोगों के बीच रहकर अपराधियों पर रखेंगे नजर.. वीआईपी मूवमेंट और बड़े आयोजन के लिए अतिरिक्त बल.

  • Bhopal News: नाराज़ विधायक ब्रजबिहारी पटेरिया की दूर हुई नाराजगी
    ​नाराज़ विधायक ब्रजबिहारी पटेरिया की दूर हुई नाराजगी.नाराज़ विधायक ब्रजबिहारी पटेरिया की दूर हुई नाराजगी. इस्तीफे की पेशकश करने के बाद हटे पीछे. सीनियर नेताओं ने मनाया रूठे विधायक ब्रजबिहारी को.विधायक ने बताया इस्तीफे को दुर्भाग्यपूर्ण और गुस्से में लिया कदम.

  • MP News: उज्जैन में कांग्रेस के पूर्व पार्षद की गोली मारकर हत्या
    ​उज्जैन में कांग्रेस के पूर्व पार्षद की गोली मारकर हत्या, सुबह 5:00 बजे पूर्व कांग्रेस के पूर्व पार्षद हाजी गुड्डू कलीम की गोली मार कर हत्या. हत्यारो ने घर में घुसकर गोली मारी, थाना नीलगंगा क्षेत्र की घटना पुलिस जांच में जुटी.

  • Chhattisgarh News: चिकित्सा शिक्षा महाविद्यालयों का बड़ा निर्णय
    ​सीएम के निर्देश पर चिकित्सा शिक्षा महाविद्यालयों का बड़ा निर्णय. छग सरकार ने चिकित्सा शिक्षा महाविद्यालय के लिए लिया बड़ा निर्णय. नॉन प्रैक्टिस एलाउंस लेने वाले चिकित्सकों की सूची हुई सार्वजनिक. आमजनों के लिए वेबसाइट पर सार्वजनिक हुई सूची. कौन चिकित्सक पात्र है और कौन नहीं है इसकी जानकारी वेबसाइट से आमजनों को मिलेगी, लोग https://www.cgdme.in पर जाकर देख सकते हैं सूची.

  • Bhopal News: भोपाल में आज लोकल हॉली-डे
    ​भोपाल में आज लोकल हॉली-डे, आज महाअष्टमी-नवमीं पर स्थानीय अवकाश रहेगा. इस वजह से सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे और कोई कामकाज नहीं होगा, आज प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री भी नहीं हो सकेंग रजिस्ट्रार ऑफिस भी बंद रहेंगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link