MP News Live Update: बलौदाबाजार में नए कलेक्टर-SP ने संभाली कमान, सीहोर में बस पलटने से 4 की मौत
MP News Live Update 12 June 2024: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.
MP News Live Update 12 June 2024: आज 12 जून दिन बुधवार है. आज एमपी के सीएम मोहन यादव आंध्र प्रदेश और ओडिशा के दौरे पर रहेंगे. यहां वे दोनों राज्यों के सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. इसके अलावा बलौदा बाजार की घटना के बाद राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. बलौदा बाजार जिले के कलेक्टर और एसपी को हटा दिया गया है.मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.
नवीनतम अद्यतन
Raipur News: कल से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विभागवार लेंगे मैराथन बैठकें
कल कृषि, 14 जून को स्वास्थ्य और 15 जून को गृहमंत्री से जुड़े विभागों की करेंगे समीक्षा
कल शुरुआत होगी मॉनसून के मद्देनजर खेती-किसानी की तैयारियों से
14 जून को स्वास्थ्य सुविधाओं, दवाइयों की उपलब्धता पर भी होगी बात
15 जून को राज्य की कानून व्यवस्था का जानेंगे हाल
बैठकों में मुख्यमंत्री देंगे जरूरी दिशा-निर्देशAshoknagar News:
अशोक नगर-छेघरा स्थित जैन मंदिर के कैंपस में लगी आग
- 2 फायर बिग्रेड और 1 टैंकर की मदद से आग पर पाया काबू
- ग्राउंड में लगी सुखी घास और पेड़ आए आग की चपेट में
- फायर बिग्रेड आने से पहले नजदीकी संस्कृति किड्स स्कूल के स्टाफ ने बाल्टियों की मदद से आग को फैलने से रोका
- जमीन का मालिक आग लगने के बाद भी नहीं पहुंचा गेट की चाबी लेकर गेट खोलने
- आम लोगो ने मेन गेट का ताला तोड़ फायर बिग्रेड को अंदर पहुंचाने में की मदद
- ग्राउंड के चारों ओर थी घनी बस्ती,साथ ही अंदर लगा था रिलायंस कंपनी का टावर
- आग लगने का कारण अभी अज्ञात है
- नुकसान का अभी कोई अनुमान नहींBhind News: भिंड में तेज रफ्तार का कहर
तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने दस लोगों को मारी टक्कर, चार की हालत गंभीर
मेहगांव पोरसा मार्ग पर तेज रफ्तार कार हुई अनियंत्रित
दस लोगों को मारी टक्कर, पांच बच्चों सहित 10 लोग घायल
मेहगांव चिकित्सालय से गंभीर हालत में चार को ग्वालियर किया गया रेफरBalodabazar News: बलौदाबाजार जिले के नए कलेक्टर-एसपी ने संभाली जिले की कमान
जिले में नए कलेक्टर दीपक सोनी व पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया
पदभार ग्रहण करने के बाद कलेक्टर व एसपी ने जिले के प्रभारी सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी के साथ संयुक्त कार्यालय का निरीक्षण किया
कार्यालय में 10 जून की घटना के बाद हुए नुकसान का जायजा लिया
कलेक्टर ने जल्द ही कार्यालय का मरम्मत कार्य पूर्ण कर रंगरोगन करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिएSehore Accident News:शाहगंज के पास चौरसिया बस पलटी, 4 की मौत
बस भोपाल से बकतरा जा रही थी
बस पलटने से चपेट में आई दो बाइक
बस में सवार अन्य 15 यात्री हुए घायल
सभी को एंबुलेंस से बुधनी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया
फिलहाल चारों मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है
घटना का कारण भी फिलहाल अज्ञात है
शाहगंज पुलिस मौके पर मौजूद हैBilaspur News: बिलासपुर में मौसम ने ली करवट
तेज हवा के साथ हो रही है जमकर बारिश
तेज बारिश के कारण कई एरिया हुए ब्लैक आउट, बिजली सप्लाई बंद
लोगों को मिली गर्मी से राहतHarda News: हरदा की पटाखा फैक्ट्री में आग
एक बार फिर हरदा की पटाखा फैक्ट्री में लगी आग
रहटखुर्द गांव स्थित पटाखा फैक्ट्री में लगी आग
प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची
समय रहते आग पर पाया गया काबू
ग्रामीणों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसाSurajpur News: गांव के नजदीक पहुंचा हाथी
गन्ने की फसल को पहुंचा रहा है नुकसान
ग्रामीणों में दहशत
वन अमला मौके पर पहुंच हाथी को जंगल में खदेड़ने में जुटा
प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के झिंगापरा गांव की घटनाBurhanpur News: भीषण सड़क हादसे में दो की मौत
इंदौर-इच्छापूर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा
बुरहानपुर के दो लोगों की मौके पर मौत
बताया जा रहा है कि वाहन 407 विद्युत मंडल में अटैच था
ठेकेदार के दो कर्मचारी इसी वाहन से जा रहे थे
इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दीSeoni News: कोतवाली पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब
सिवनी कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से सप्लाई हो रही 60 लीटर कच्ची शराब जब्त की
मुखबिर से सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन के पास एक आरोपी बाइक में ट्यूब और प्लास्टिक की कुप्पी में शराब ले जा रहा है
पुलिस ने घेराबंदी का आरोपी को गिरफ्तार किया
उसके पास से अलग-अलग 60 लीटर कच्ची शराब जब्त की गईKondagaon News: सुनार से 40 लाख की लूट
जिले के बयानार साप्ताहिक बाजार से सोने-चांदी के व्यापारी राकेश जैन के साथ 40 लाख की लूट
बाजार से चालीस लाख रुपए की चांदी की पेटी को लेकर चोरों ने किया हाथ साफ
व्यापारी ने थाने में की रिपोर्टBhopal News: उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया 14 जून से
- शिक्षक वर्ग-1 परीक्षा पास अभ्यर्थियों का ज्वाइनिंग का इंतजार खत्म
- विभाग ने मैपिंग और दस्तावेज सत्यापन की तारीखों का एलान किया
- 14 जून 2024 से 18 जून 2024 तक चलेगी दस्तावेज सत्यापन जिला स्तर पर
- 21 जून से 23 जून तक सभी अभ्यर्थियों को शाला चयन भी करना होगाBurhanpur News: ताले तोड़कर चोरी
बुरहानपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में चोरों ने तीन मकानों में की चोरी
मकान के ताले तोड़कर लाखों रुपए नकदी सहित सोना-चांदी लेकर फरार
बताया जा रहा है कि सूर्यकांत नगर में बदमाशो ने ताले तोड़कर 2 लाख रुपयए नकद और करीब 7 ग्राम सोने के आभूषण चुराए
जांच में जुटी पुलिसKorba News: कटघोरा थाना क्षेत्र के कसनिया के पास सड़क हादसा
तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर छोटा हाथी से जा भिड़ा
इस सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल
स्थानीय लोगों ने तत्काल डायल किया 112 और पुलिस को किया सूचित
मौके पर पहुंची डायल 112 ने गंभीर रूप से घायलों को पहुंचाया कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,
डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों घायलों को किया मृत घोषित
दोनों मृतक रिश्ते में हैं जीजा-साले जो चांपा से घर लौटते वक्त हुए दुर्घटना के शिकारBalrampur News: BJYM नेता राकेश गुप्ता ने अपनी पत्नी के साथ खाया जहर
बलरामपुर में BJP युवा मोर्चा के नेता राकेश गुप्ता ने अपनी पत्नी के साथ जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली
पुलिस के मुताबिक मृतक दंपति ने कल दोपहर अपने घर में जहर सेवन कर लिया था
परिजनों ने उन्हें वाड्रफनगर अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने दंपति को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रिफर किया था
अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दंपति ने तोड़ा दम
जांच में जुटी पुलिसRatlam News: विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने जलाया आतंकवाद का पुतला
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने जलाया आतंकवाद का पुतला
कलेटोरेट में की नारेबाजी
इस्लामिक आतंकवाद को पाकिस्तान संरक्षण का लगाया आरोप
9 जून को हुए आतंकी हमले का पर जताया आक्रोशBhind News: भिण्ड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव पहुंचे फूप
फूप मामले मे 3 एम्बुलेंस को फूप में और 6 एम्बुलेंस को भिण्ड जिला चिकित्सालय में अलर्ट मोड पर रखने के आदेश
फूप नगर परिषद के जल प्रदाय प्रभारी नीरू बघेल को कलेक्टर ने सस्पेंड किया
फोन रिसीव न करने पर फूप पटवारी ब्रजमोहन को मौके पर ही निलंबित किया
फूप नगर में दूषित पानी पीने से 80लोग बीमार, तीन की मौतMorena News: मुरैना में आग का तांडव
CNG लाइन बिछाए जाने वाले गोदाम में लगी भीषण आग
आग ने लिया विकराल रूप
बागचीनी थाना इलाके के की घटना
लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी सूचनाChhindwara News: छिंदवाड़ा का जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला, छिंदवाड़ा का जवान शहीद
सीएम यादव से ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
कल उनके पैतृक गांव पहुंचेगा जवान का पार्थिव शरीर
शहादत से 8 दिन पहले ही ड्यूटी पर लौटे थे शहीद कबीर दास उईके
आतंकियों से मंगलवार को हुई मुठभेड़ में हुए थे घायल
सीआरपीएफ में कॉस्टेबल के पद पर पदस्थ थे उईकेMP News: नर्सिंग फर्जीवाड़े मामले से जुड़ी बड़ी खबर
नर्सिंग फर्जीवाड़े मामले से जुड़ी बड़ी खबर
प्रदेश के 13 कॉलेज में नर्सिंग काउंसिल से भेजी गई मार्कशीट लेने वाला कोई नहीं
मार्केटशीट नहीं लेने वाले अधिकतर कॉलेज सूटेबल लिस्ट में शामिल
जी.एन.एम फर्स्ट ईयर की भेजी गई थी मार्कशीट
स्पीड पोस्टकार्ड से भेजी गई थी मार्कशीट
13 कॉलेज में नहीं मिले कोई जिम्मेदार अधिकारी
मार्कशीट वापस नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल भोपाल आईRaigarh News: शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण
शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण
युवती के आवेदन पर चक्रधरनगर पुलिस ने की किया कार्रवाई
बीते 4 सालों से कर रहा था युवक शारीरिक शोषण
गोर्वधनपुर में रहने वाले निखिल (22 साल) पर शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण करने की युवती रिपोर्ट दर्ज कराया
दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की सुसंगत धाराओं पर आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा गया रिमांड परGwalior News: ग्वालियर में फिर फायरिंग
पहले सिगरेट जलाई फिर की फायरिंग
मामूली बात को लेकर दुकानदार और ग्राहकों में हुआ विवाद
ग्राहकों ने की दुकान में तोड़फोड़
दुकान के कर्मचारियों ने ग्राहकों को दुकान से भगाया
दो नकाबपोश बदमाशों ने की दुकान के अंदर फायरिंग
फायरिंग कर इलाके मे फैलाई दहशत
फायरिंग की घटना हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद
पुलिस ने किया बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज
गोले के मंदिर चौराहा स्थित टीलोज़ी की घटनाBhopal News: कल से पर्यटन के क्षेत्र में हवाई सेवा शुरू
मध्यप्रदेश में कल से पर्यटन में हवाई सेवा
भोपाल-इंदौर में 8 शहरों में पर्यटकों के लिए अब एयरक्राफ्ट
पर्यटन के क्षेत्र में हवाई सेवा शुरू करने वाला पहला प्रदेश बनेगा एमपी
भोपाल,इंदौर,जबलपुर,रीवा,उज्जैन,ग्वालियर,सिंगरौली और खजुराहो में हवाई सेवा कल से होगी शुरू
कल सीएम डॉक्टर मोहन यादव भोपाल एयरपोर्ट से हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना
पीएम श्री हवाई पर्यटन सेवा के तहत कल मंत्रालय से ऑनलाइन बुकिंग सेवा शुरू कर दी गई है
फ्लायओला वेबसाइट से कर सकेंगे बुकिंगBijapur News: आकाशीय बिजली गिरने से 7 मवेशियों की मौत
देर रात आकाशीय बिजली गिरने से 7 मवेशियों की हुई मौत
बीजापुर ज़िले के बड़े तरेम में हुई घटना
मारे गये मवेशी एक ही गाँव के 6 किसानों के हैं
राजस्व विभाग की टीम को ग्रामीणों ने दी जानकारीRaipur News: रायपुर में आज 2 घंटे बंद रहेंगे सभी पेट्रोल पंप
रायपुर में आज 2 घंटे बंद रहेंगे सभी पेट्रोल पंप
राजधानी रायपुर के सभी पेट्रोल पंप 1 से 3 बजे तक रहेंगे बंद
रायपुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने लिया निर्णय
पेट्रोल पंप के ओनर विजय दम्मानी के निधन होने के कारण किया जाएगा पेंट्रोप पंप बंद
पेट्रोलियम डीलर्स ऐसोसिएशन के एक सदस्य को दी जाएगी श्रद्धांजलि
श्रद्धांजलि सभा के दौरान दोपहर 1 से 3 बजे तक बंद करने का लिया गया निर्णय
3 बजे से फिर से संचालित किया जाएगा पेट्रोल पंपVidisha News: पेस्टीसाइड फैक्ट्री में भीषण आग
पेस्टीसाइड फैक्ट्री में आग लगने की ख़बर
4 फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने में जुटी
फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में ड्रग केमिकल रखे होने की सूचना
जिसकी वजह से तेजी से फैल रही आग
बाउंड्री वॉल तोड़कर निकाला जा रहा ड्रमSeoni News: सिवनी हादसे पर सीएम ने जताया दुख
सिवनी में आकाशीय बिजली गिरने से 3 की मौत
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे पर जताया दुःख
पीड़ितों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता के निर्देशBaloda Bazar News: रायपुर पुलिस अलर्ट
बलौदाबाजार घटना के बाद रायपुर पुलिस अलर्ट
सोशल मीडिया में पुलिस ने बढ़ाई निगरानी
भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर रखी जा रही नजर
बलौदाबाजार घटना के बाद रायपुर पुलिस ने दो दिन में 20 से अधिक लोगों के पोस्ट कराए डिलीट
पुलिस की विशेष टीम सोशल मीडिया में रख रही नजरRaipur Weather News: हल्की बारिश की संभावना
छत्तीसगढ़ में एक दो स्थानों पर बारिश की संभावना
दक्षिण छत्तीसगढ़ में आगामी 5 दिनों तक अंधड़ के साथ बारिश का पूर्वानुमान
साथ ही अन्य क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में 1-3℃ की बढ़ोतरी की संभावना
राजधानी रायपुर में आंशिक मेघमय रहेगा बादल
देर शाम गरज चमक के साथ हल्की बारिश के संकेतChhattisgarh News: ओडिशा के दौरे पर रहेंगे सीएम साय
आज ओडिशा के दौरे पर रहेंगे सीएम साय
शपथ ग्रहण समारोह में होंगे सम्मिलित
सुबह 10.20 को रायपुर एयरपोर्ट से ओडिसा के लिए होंगे रवाना
भुवनेश्वर के जनता मैदान में होने वाले "शपथ ग्रहण समारोह" में होंगे शामिल
प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में लेंगे शपथ
ओडिशा में अभी मुख्यमंत्री का चहेरा नही हुआ है स्पष्ट
रात 8.45 को वापस पहुंच जायेंगे रायपुरBalodabazar News: कलेक्टर-एसपी हटाए गए
बलौदाबाजार जिले के कलेक्टर एसपी का हुआ तबादला
बलौदाबाजार जिले के कलेक्टर एसपी का हुआ तबादला
दीपक सोनी होंगे बलौदाबाजार जिले के नए कलेक्टर
वहीं विजय अग्रवाल होंगे बलौदाबाजार जिले के नए पुलिस अधीक्षक
अवर सचिव ने जारी किए आदेशMP News: आंध्रप्रदेश और उड़ीसा दौरे पर CM मोहन
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव आंध्रप्रदेश और उड़ीसा दौरे पर रहेंगे
दोनों ही राज्यों के सीएम की शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे
आंध्र प्रदेश में पूर्व सीएम और टीडीपी प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे
जबकि उड़ीसा में नए सीएम के रूप मोहन चरण मांझी शपथ लेंगे