North Korea: किम जोंग उन का नया फरमान, नॉर्थ कोरिया में ये डिश खाया तो लगेगा राजद्रोह
Advertisement
trendingNow12591232

North Korea: किम जोंग उन का नया फरमान, नॉर्थ कोरिया में ये डिश खाया तो लगेगा राजद्रोह

Hot Dog Ban in North Korea: नॉर्थ कोरिया के लोग अब कुछ भी खा या पी नहीं सकते. तानाशाह किम जोंग उन अब खाने-पीने की चीजों पर भी अंकुश लगा रहे हैं. इसकी शुरुआत हॉट डॉग से हुई है. नॉर्थ कोरिया में जो कोई भी हॉट डॉग्स बेचता या खाता मिलेगा उस पर राजद्रोह का केस चलेगा.

North Korea: किम जोंग उन का नया फरमान, नॉर्थ कोरिया में ये डिश खाया तो लगेगा राजद्रोह

नॉर्थ कोरिया के सनकी तानाशाह ने अब अपने देश में खाने-पीने पर भी रोक लगाना शुरू कर दिया है. किम जोंग-उन ने एक अजीबोगरीब फरमान जारी कर हर शख्स के एक डिश खाने पर पाबंदी लगा दी है. जी हां, किम ने हॉट डॉग्स खाना बैन कर दिया है. उनका तर्क है कि यह पश्चिमी फूड है और उत्तर कोरिया में जो भी शख्स इसे खाएगा, उसे राजद्रोह का दोषी माना जाएगा.

नॉर्थ कोरिया के लीडर ने हॉट डॉग के अलावा सॉसेज खाना भी बैन कर दिया है. जबकि वहां आलम यह है कि स्थानीय लोग गलियों में और सड़क के किनारे इसे बेचते हैं और लोग बड़े चाव से खाते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. हॉट डॉग्स बेचने वाले स्थानीय लोगों को सख्त हिदायत दी गई है कि अब वे इसे बनाना, खरीदना और बेचना बंद कर दें वरना उन्हें लेबर कैंपों में डाल दिया जाएगा.

उत्तर कोरिया की जनता तीखा नूडल सूप बड़े चाव से खाती है जिसमें हॉट डॉग्स का इस्तेमाल होता है. इस डिश को Budae-jjigae कहा जाता है जो 2017 में दक्षिण कोरिया से देश में आया था.

रयानगांग के रहने वाले एक वेंडर ने एक मीडिया चैनल को बताया कि प्रशासन उस पर पैनी नजर रखे हुए है. अब हॉट डॉग्स की बिक्री बैन हो गई है. बाजार में यह नहीं मिल रहा है. पुलिस और मार्केट प्रशासन ने साफ कहा है कि कोई भी बेचते हुए पकड़ा गया तो बंद कर दिया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी.

तलाक लिया तो...

तानाशाह किम जोंग उन ने कपल्स को तलाक लेने से भी आगाह किया है. किम ने कहा है कि अगर कोई जोड़ा तलाक लेने का प्लान करता है तो उसे लेबर कैंप भेज दिया जाएगा. नॉर्थ कोरिया में तलाक को अपराध माना जाता है. बताया जा रहा है कि वहां तलाक लेने वालों को कम से कम 6 महीने की जेल हो सकती है.

Trending news