MP-Chhattisgarh News LIVE: मोहन कैबिनेट की बैठक आज, छत्तीसगढ़ में बढ़ने लगी ठंड, पढ़ें लाइव खबरें

रंजना कहार Nov 12, 2024, 13:46 PM IST

MP News Live Updates: आज 12 नवंबर दिन मंगलवार है.मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई है. इस दौरान कई विभागों के प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है. इसके अलावा MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP Today Latest News Update 12 November 2024 LIVE: आज 12 नवंबर दिन मंगलवार है. आज सीएम डॉ.मोहन यादव की कैबिनेट बैठक होगी. बैठक सुबह 11:00 बजे मंत्रालय में होगी. इस दौरान कई विभागों के प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है. वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय आज सक्ती और रायगढ़ जिले का दौरा करेंगे. इसके अलावा एमपी और छत्तीसगढ़ में ठंड बढ़ने लगी है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • Gwalior News: हत्या के चार आरोपियों पर दस दस हजार का इनाम घोषित
    ग्वालियर पुलिस द्वारा हत्या के चार आरोपियों पर दस दस हजार का इनाम घोषित किया है, इनामी आरोपियों में पुष्पेंद्र भदोरिया ,देवेंद्र भदोरिया, राहुल सिंह भदोरिया एवं भोलू भदोरिया शामिल हैं.  इन चारों अपराधियों द्वारा कल महाराजपुर थाना इलाके में सुनील गुर्जर की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद में पुलिस को उनकी लगातार तलाश है पुलिस ने अब इन चारों आरोपियों के खिलाफ दस दस हजार का इनाम घोषित किया है.

     
  • Chhatarpur News: बेटे ने की पिता की हत्या
    बचपन में पीटता था पिता तो बड़े होकर पुत्र ने हत्या करके लिया बदला, कलयुगी पुत्र ने की पिता की हत्या, खटिया के वेंट से पीट-पीटकर की हत्या, आरोपी पुत्र बीते दिनों पहले ही हत्या के मामले में सजा काटकर आया था वापिस, पारिवारिक विवाद के चलते घटना की वजह बताई जा रही, जानकारी लगने पर मौके पर पुलिस पहुंची, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार.

  • Guna News: नाबालिक बच्ची को जमीनी विवाद के चलते मारी गोली
    गुना जिले कुंभराज में नाबालिक बच्ची को जमीनी विवाद के चलते गोली मारी, गोली चलने की घटना से क्षेत्र में फैली सनसनी, जमीनी विवाद के चलते 14 साल की नाबालिक बच्ची को गोली मारी. बच्ची खेत से घर जा रही थी तभी बच्ची को मारी गोली. बच्ची के पैर में गोली लगने से उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. बच्ची पर हमला करने वाले पड़ोस के खेत के ही 6 से 8 लोग बताए जा रहे हैं. इस पूरे मामले में पुलिस ने 6 लोगों पर मामला दर्ज किया है.

  • Raipur News: शाहरुख खान को धमकी देने वाला फैजान खान गिरफ्तार
    ​शाहरुख खान को धमकी मामले में मुम्बई पुलिस ने फैजान खान को किया गिरफ्तार. फैजान खान पर उसके मोबाइल फोन से 5 नवंबर को बांद्रा पुलिस को कॉल कर शाहरुख खान से 50 लाख की फिरौती मांगने का है आरोप. फिरौती नहीं देने पर दी गई थी जान से मारने की धमकी. मुम्बई पुलिस ने फैजान को किया गिरफ्तार. रायपुर के पंडरी थाना इलाके से किया गिरफ्तार.

  • Ujjain News: उज्जैन में पटाखा दुकान में लगी आग
    ​उज्जैन में पटाखा दुकान में लगी आग, सामाजिक न्याय परिसर में पटाखा  बाजार में 2 दुकानों में लगी आग. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.लाखों का सामान जलकर हुआ खाक. आग लगने का कारण लाइट शॉर्ट सर्किट बताया गया. रात 2:00 बजे की घटना.

  • Chhattisgarh News: ट्रेन कैंसिल होने से यात्री परेशान 
    ​रेलवे के द्वारा लगातार ट्रेन कैंसिल और ट्रेन लेट के चलते यात्री हो रहे परेशान, दर्जनों ट्रेन फिर से चल रही है लेट, लोकल ट्रेन के साथ एक्सप्रेस ट्रेन भी घंटो चली रहे है लेट, 5 से 6 घंटे लेट चल रही है ट्रेन, रायपुर रूट की अधिकांश ट्रेन चल रही है घंटों लेट, यात्री कई घंटो से ट्रेन का कर रहे इंतज़ार, ट्रेन लेट होने के कारण बहुत से लोगो को होती है बड़ी परेशानी, रायपुर, बिलासपुर,और रायगढ़ रूट के सभी ट्रेन है घंटो लेट, जांजगीर नैला रेलवे स्टेशन में कई घंटों यात्री कर रहे है ट्रेन इंतज़ार, यात्री की मांग समय पर सभी ट्रेन का किया जाए परिचालन.

  • Satna News: सतना में दिल दहला देने वाली घटना
    ​सतना जिले के नागौद इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. नागौद सिविल अस्पताल के सामने एक नवजात शिशु का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि जब शव मिला, तो उसका सिर धड़ से अलग था. मौके पर मौजूद लोगों ने देखा कि कुत्तों ने नवजात के शव पर हमला कर दिया था. घटना की सूचना मिलते ही नागौद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

  • MP New: बुधनी विजयपुर के लिए आज रवाना होंगे मतदान दल
    ​बुधनी विजयपुर के लिए आज रवाना होंगे मतदान दल. कल होने वाले मतदान के लिए दल आज होगा रवाना, कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचेंगे मतदान दल. दोनों ही सीटों पर 2800 कर्मचारी अधिकारी की ड्यूटी. बाहरी नेता चुनाव क्षेत्र से बाहर रहेंगे.विजयपुर में 327 और बुदनी में 363 मतदान केंद्र.

  • MP News: विजयपुर उप चुनाव से पहले फायरिंग
    ​विजयपुर विधानसभा के धनायचा गांव में बाइक सवार लोगों ने लोगो ने फायरिंग कर दी रात के अंधेरे में बाइक से पहुंचे से पहुंचे बदमाशों ने फायरिंग क.। ग्रामीणों को पीटा गया है आपको बता दें कि ग्रामीणों का आरोप है कि वे लोगों से मतदान पर्ची मांग रहे थे. जब लोगों ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. फायरिंग भी की।इसमें तीन लोगों को गोली लगी है. दो घायलों को जिला अस्पताल श्योपुर में इलाज के लिए लाया गया हे ग्रामीणों ने गोली मारकर भाग रहे बदमाशों में से एक को पकड़ लिया है पुलिस मौके पर पहुंच गई है ढोढर थाना क्षेत्र का मामला.

  • Chhattisgarh News: कल केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया करेंगे पदयात्रा
    ​कल केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया करेंगे पदयात्रा. छत्तीसगढ़ के जशपुर से जनजातीय गौरव दिवस पर करेंगे पदयात्रा. 10 हजार से अधिक माई भारत यूथ वॉलिंटियर्स के साथ करेंगे पदयात्रा. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित अन्य कैबिनेट मंत्री भी होंगे शामिल. कोमड़ो गांव से शुरू होकर 7 किलोमीटर की पदयात्रा रणजीत स्टेडियम में होगी खत्म. भगवान बिरसा मुंडा की जन्मजयंती के उपलक्ष में होगी पदयात्रा.

  • Chhattisgarh News: CM साय आज सक्ती और रायगढ़ जिले के दौरे पर 
    ​मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सक्ती और रायगढ़ जिले के दौरे पर जाएंगे. नया रायपुर के निवास में दिवाली मिलन कार्यक्रम के बाद रवाना होंगे सक्ती. सक्ती जिले के चन्द्रपुर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे मुख्यमंत्री. चन्द्रहासिनी देवी मंदिर दर्शन और महानदी महाआरती महोत्सव 2024 में होंगे शामिल. सक्ती से रायगढ़ के लिए रवाना होंगे, जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे.

  • MP News: मोहन कैबिनेट की बैठक आज 
    ​सीएम डॉक्टर मोहन यादव कैबिनेट की बैठक आज. मंत्रालय में सुबह 11:00 बजे होगी बैठक. कई विभागों के प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link