MP-Chhattisgarh News Highlights: दिल्ली में BJP की बैठक में शामिल हुए CM, छत्तीसगढ़ में ठंड का दौर शुरू
MP News Live Updates: आज 17 नवंबर दिन रविवार है. मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज दिल्ली में बीजेपी की बैठक में शामिल हुए. इसके अलावा MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.
MP Today Latest News Update 17 November 2024 LIVE: आज 17 नवंबर दिन रविवार है.आज मुख्यमंत्री मोहन यादव दिल्ली दौरे पर रहेंगे जहां वे बीजेपी की बैठक में शामिल हुए. सीएम मोहन के अलावा देश के कई बड़े नेता इस बैठक में हुए. यह बैठक महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर बुलाई गई थी. आज गुरु नानक देव जी का 555वां प्रकाश पर्व के मौके सीएम हाउस में आयोजन हुआ. इसके अलावा छत्तीसगढ़ और एमपी में मौसम ने करवट बदली है, धीरे-धीरे दोनों राज्यों में ठंड का असर बढ़ रहा है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.
नवीनतम अद्यतन
Baitul News: घर में मिला महिला का शव
बैतूल जिले में बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम सोहागपुर में एक घर से महिला का दो दिन पुराना शव मिला है. सूचना मिलती ही एडिशनल एसपी और बैतूल बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की मौत का असली कारण सामने आएगा. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.
Bijapur News: 08 माओवादी गिरफ्तार
बीजापुर जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के दौरान थाना उसूर से डीआरजी एवं जिला बल टेकमेटला की ओर सर्च अभियान पर निकली थी.अभियान के दौरान टेकमेटला के जंगल मोड़ के पास से संदिग्ध गतिविधियों के साथ छुपते एवं भागने का प्रयास करते हुए 08 संदिग्धों को पकड़ा गया है.
Breaking News: दो बाइक की भिड़ंत दो की मौत दो घायल
बड़वानी जिले के पलसूद थाना से 2 किलोमीटर दूर निवाली रोड स्थित फेर घाटी पर दो बाइक की आमने-सामने की भिड़त होने से दो व्यक्ति की मौत हो गई है दोनों मृतक व्यक्ति बोराली निवासी बताए जा रहे हैं.
Ujjain News: महाकाल की नगरी के महामंडलेश्वर ने भरी हुंकार ...
आचार्य शेखर महामंडलेशवर ने बाबा महाकाल की नगरी में हुंकार भरते हुए कहा 15 मिनट की जगह हम 15 दिन देते है.... बड़े ओवैसी ओर छोटे ओवैसी के खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा, महामंडलेश्वर रिवाल्वर लेकर कहा तुम दोनों हैदराबादी आवारा हो .... कुत्ते है जो सिर्फ भोकने का काम करते है.
Bhind News: एबीवीपी का पांचवें दिन भी धरना जारी
पीएम श्री एमजेएस कॉलेज में 17 बिन्दुओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का विरोध प्रदर्शन बीते पाँच दिनों से लगातार जारी है. ABVP कार्यकर्ताओं ने आज आँखों पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया है. इस दौरान कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर आर.ए. शर्मा के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं का आरोप है कि प्रिंसिपल को हटाने तक यह आंदोलन जारी रहेगा.
MP News: एक हैं तो सेफ हैं
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "प्रधानमंत्री ने सही कहा है ''एक हैं तो सेफ हैं'', इसमें गलत क्या है? हमने अपनी शपथ में देश की एकता और अखंडता की बात कही है. जब कोई मंत्री, मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक शपथ लेता है तो क्या वह देश के बंटवारे की बात करता है? हमारे देश के संविधान की भावना ''एक हैं तो सेफ हैं'' में निहित है... कांग्रेस ने हमेशा अलगाववादियों का स्वागत किया है... चुनाव में लोग उन्हें जवाब देंगे... कांग्रेस हमेशा विदेशी घुसपैठ को बढ़ावा क्यों देना चाहती है? इससे किसे फायदा होगा?..."BJP News: भाजपा ने किया पलटवार
कानून-व्यवस्था को लेकर कांग्रेस के सरकार पर हमलावर होने के मामले में भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा प्रवक्ता राजीव चक्रवर्ती ने कहा है कि कानून-व्यवस्था को लेकर कांग्रेस जितनी फिक्रमंद है, भाजपा को भी उतनी ही चिंता है. भाजपा की सरकार में कानून का राज चलता है, कांग्रेस विपक्ष धर्म की वजह से चिंता कर रही है. डकैत, गुंडे भूमिगत हो चुके हैं, चोरों की भी सूची तैयार की जा रही है, सबपर कार्रवाई होगी.Chhatarpur News: गैस सिलेंडर में विस्फोट से हडकंप
छतरपुर में चाट के ठेला पर गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया है. सिलेंडर विस्फोट से डेढ़ दर्जन से अधिक महिला ,पुरुष सहित बच्चे झुलस गए हैं. सभी घायलों को बिजावर अस्पताल मे लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है.Niwari News: खेत में कपड़ों में लिपटा मिला नवजात शिशु का भ्रूण
सड़क किनारे खेत में कपड़ों में लिपटा मिला नवजात शिशु का भ्रण मिला है. स्थानीय लोगों से सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है. यह घटना निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के गरार खिरक गांव के पास की है.खरगोन में सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, 5 घायल
खरगोन कोतवाली क्षेत्र के जवाहर मार्ग पर स्कार्पियो और इको वाहन में भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए. स्कॉर्पियो वाहन SDM सेंधवा का बताया जा रहा है, हादसा SDM की स्कॉर्पियो की लापरवाही और तेज रफ्तार के चलते हुआ. मृतक और घायल ईको कार से बारात में शामिल होने के लिए बुरहानपुर जा रहे थे.Gwalior News: दिल दहला देने वाली घटना
पति ने अपनी कार से पत्नी, 8 साल के बेटे और सास को कुचल कर मारने का किया प्रयास. पत्नी नंदनी गंभीर घायल, बेटे के आई मामूली चोट, सास बाल बाल बची.पति अरविंद परिहार वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से हुआ फरार. पुलिस ने घायल पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती. डेढ़ साल पहले की थी नंदनी और अरविंद ने लव मैरिज.घायल पत्नी का आरोप पति के है अवैध संबंध. नंदनी के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ किया मामला दर्ज.पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी.सिरोल थाना क्षेत्र के कलारी तिराहे के पास की घटना.MP News: मध्य प्रदेश की ओर रुख कर रहे नक्सली
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई.कार्रवाई के बाद मध्य प्रदेश का रुख करने लगे हैं नक्सली.मध्य प्रदेश के माडा में शरण ले रहे हैं नक्सली.आईबी की गोपनीय रिपोर्ट में हुआ खुलासा,यह जंगल संजय गांधी टाइगर रिजर्व सिंगरौली वन मंडल के पास स्थित.माडा की जंगलों के आसपास देखे गए कुछ संदिग्ध.कान्हा नेशनल पार्क के बाद माडा के जंगल बने नक्सलियों की पसंद.नक्सलियों को लेकर लघु वनोपज समितियां और वन कर्मचारियों से ली गई जानकारी.Panna News: खेलते- खेलते कुएं में गिरा बालक
पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना क्षेत्र के जैतूपुर ग्रामपंचायत से दुखद हादसा सामने आया है , यहां बच्चों के साथ खेलते खेलते खेत में बने कुएं में 3 वर्षीय बालक गिर गया. कुएं में गिरकर डूब जाने से 3 वर्षीय मासूम की मौत हो गई है. जानकारी लगने के बाद मौके पर ग्रामवासी और एसडीआरएफ की टीम पहुंची . कुएं का पानी खाली करके बड़ी मशक्कत के बाद शव कुएं से निकाला गया. घटना के बाद गांव में मातम का माहौल.Chhattisgarh News: 15 करोड़ की ठगी के मामले में ईडी भी करेगी जांच
15 करोड़ की ठगी के फरार आरोपी केके श्रीवास्तव के खिलाफ अब ईडी भी करेगी जांच. महादेव सट्टा और मनी लाड्रिंग से जुड़े केके श्रीवास्तव के तार. केके के खिलाफ ED ने नई ECIR दर्ज कर की जांच शुरू. श्रीवास्तव पर नेताओं के अवैध कमाई को सफेद करने का आरोप. फर्जी कंपनियों के माध्यम से विदेशी खातों में धन भेजने का आरोप. रायपुर एसएसपी ने 15 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में 10 हजार का श्रीवास्तव के खिलाफ इनाम किया है घोषित.Indore News: आईआईटी इंदौर अब सेना के जवानों को करवाएगा ट्रेनिंग
आईआईटी इंदौर अब सेना के जवानों को करवाएगा ट्रेनिंग, आईआईटी इंदौर और भारतीय सेना अब मिलकर काम करेगी. संस्थान और आर्मी ट्रेनिंग कमांड (आट्रैक) के बीच एक विशेष समझौता हुआ. इसके तहत दोनों संस्थान युद्ध नीति में टेक्नोलॉजी का समावेश बढ़ाने के लिए संयुक्त रिसर्च करेगा. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस साइबर सिक्योरिटी सिगनल प्रोसेसिंग वीएलएसआई के क्षेत्र में मिलकर काम किया जाएगा. समझौता का मुख्य उद्देश्य सेना की विभिन्न जटिल चुनौतियों का समाधान ढूंढना है आईआईटी इंदौर सैनिकों ट्रेनिंग भी देगा.Bhopal News: बांधवगढ़ में हाथियों की मौत का मामला
बांधवगढ़ में हाथियों की मौत का मामला, वन विभाग बांधवगढ़ अभयारण्य में पूरा स्टाफ बदलने की तैयारी, बाघों और हाथियों की लगातार मौतों से चिंतित वन विभाग. बांधवगढ़ में साल 2021 से अब तक 46 से अधिक बाघों की मौत हो चुकी है. डीजी फॉरेस्ट के समक्ष बनाई वन्यजीव प्रबंधन की योजना. वन्यप्राणियों की मौत की जांच में भी मिली थीं खामियां. बांधवगढ़ में ऐसे कई अधिकारी कर्मचारी है जो सालों से एक ही जगह पदस्थ.Chhattisgarh News: प्रदेश में धीरे-धीरे बढ़ेगी ठंड
प्रदेश में धीरे-धीरे बढ़ेगी ठंड. अगले 5 दिनों में छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में आएगी गिरावट. 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक आएगी तापमान में गिरावट. प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना. प्रदेश में न्यूनतम तापमान सरगुजा में 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रायपुर में 17., दुर्ग में 14 बिलासपुर में 15.8 न्यूनतम तापमान किया गया दर्ज. मौसम विभाग ने दी जानकारी.Chhattisgarh News: रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम साय
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल. सीएम साय दोपहर 3 बजे छत्तीसगढ़ निषाद समाज के युवक युवती परिचय सम्मेलन और आदर्श विवाह में होंगे शामिल. शाम 5 बजे सीएम ट्रॉफी इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन स्पर्धा 2024 में भी होंगे शामिल.MP News: दिल्ली दौरे पर सीएम मोहन
दिल्ली में बीजेपी की बड़ी बैठक,झारखंड और महाराष्ट्र चुनाव पर बनेगी रणनीति, बीजेपी की बैठक में सीएम डॉक्टर मोहन यादव समेत देश भर के नेता होंगे शामिल.