MP-Chhattisgarh News LIVE: शाहरुख खान को धमकी देने वाला आज कोर्ट में होगा पेश, CM मोहन आज महाराष्ट्र दौरे पर
MP News Live Updates: आज 18 नवंबर दिन सोमवार है. मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे. यहां वे रोड शो और जनसभाएं करेंगे. इसके अलावा MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.
MP Today Latest News Update 18 November 2024 LIVE: आज 18 नवंबर दिन सोमवार है.आज मुख्यमंत्री मोहन यादव महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे, जहां वे ताबड़तोड़ रोड शो और जनसभाएं करेंगे. साथ ही मुख्यमंत्री जबलपुर में महाकौशल विज्ञान मेला और आरोग्य एक्सपो में भी शामिल होंगे. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के कई जिलों में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों में राज्य के तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट आ सकती है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.
नवीनतम अद्यतन
Raipur News
छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसम्बर से.
16 से 20 दिसम्बर तक के सत्र में होगी 4 बैठकें.
विधानसभा सचिवालय से अधिसूचना जारी.MP News: पुलिस विभाग में बड़े फेरबदल
पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है. 10 आईपीएस अफसरों के तबादले हुए हैं. शहडोल,सिंगरौली,छिंदवाड़ा एसपी बदले गए हैं.
- मनीष खत्री को सिंगरौली एसपी होंगे...
- राम जी श्रीवास्तव शहडोल एसपी...
- अजय पांडेय होंगे छिंदवाड़ा एसपी...
Jashpur News: सामूहिक दुष्कर्म का फरार नाबालिग आरोपी पकड़ाया
15 वर्षीय नाबालिग आदिवासी किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म मामले में फरार नाबालिग आरोपी पकड़ाया गया है. जशपुर के पत्थलगांव क्षेत्र में शुक्रवार की रात 5 नाबालिग आरोपियों ने नाबालिग से सामूहिक किया था. मामले में शामिल 4 नाबालिग आरोपियों को पकड़कर पुलिस ने बाल संप्रेक्षण गृह भेंज दिया है.
Tikamgarh News: युवक ने महिला थाना प्रभारी को जड़े चांटे
टीकमगढ़ बड़ागांव थाना की ने महिला थाना प्रभारी को एक युवक ने थप्पड़ जड़ दिया. जानकारी के मुताबिक, चार पहिया वाहन की टक्कर से हुई एक शख्स की मौत को लेकर मृतक के परिजन ग्रामीणों के साथ बड़ागांव खरगापुर स्टेट हाईवे मार्ग पर चक्का जाम कर रहें थें, जहां सूचना मिलने पर पुलिस बल सहित मौके पर पहुंची थाना प्रभारी बड़ागांव अनुमेहा गुप्ता विरोध प्रदर्शन कर रही भीड़ को शांत करा रही थी, इसी दौरान थाना प्रभारी ने युवक को चाटा क्या मारा उक्त युवक ने महिला थाना प्रभारी में कई चांटे जड़ दिये और मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारी भीड़ को शांत कराने में लगे रहे.
Chhattisgarh Waqf Board: जुमे की नमाज के बाद तकरीर के लिए लेनी होगी अनुमति
छत्तीसगढ़ की मस्जिदों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. वक्फ बोर्ड ने जुम्मे की नमाज को लेकर नया फरमान जारी किया है. छत्तीसगढ़ की मस्जिदों में जुमे की नमाज के बाद होने वाली तकरीर से पहले वक्फ बोर्ड की इजाजत लेनी पड़ेगी. बताया जा रहा है कि तकरीर के टॉपिक विवादित ना हो, इसलिए छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के सदस्यों द्वारा यह निर्णय लिया गया है.
Breaking News: नक्सलियों का होगा पोस्टमार्टम
मुठभेड़ में मारे गए पांचों नक्सलियों की कुछ देर बाद पोस्टमार्टम होगी. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा दिया जाएगा शव. कांकेर के जिला अस्पताल में देर रात नक्सलियों का शव लाया गया था. सभी नक्सलियों पर आठ आठ लाख रुपए का इनाम था.
Chhatrpur News: खाद की कालाबाजारी के खिलाफ एक्शन
छतरपुर मे खाद की कालाबाजारी के खिलाफ प्रशासन की कारवाई जारी है, कलेक्टर के निर्देशन में ईशानगर के गोदाम एसडीएम और कृषि अधिकारी द्वारा कुल 557 बोरी विभिन्न खाद की बोरियां जब्त की गई है.
MP News: ग्वालियर में फिर गोलीबारी
घर के बाहर खटिया पर सो रही मां बेटी को मारी गोली, मां की हुई मौके पर मौत बेटी की हालत गंभीर,प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने मां बेटी को गोली, घायल बेटी ने विष्णु शर्मा नामक युवक पर लगाया गोली मारने का आरोप, घायल बेटी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, पुलिस ने मां की शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पुलिस और फोरेंसिक मौके पहुंचकर जांच पड़ताल जुटी, मोहना थाना क्षेत्र के दौरार गांव की घटना.Chhatarpur News: बदमाश का पुलिस ने किया एनकाउंटर
30 हजार के इनामी बदमाश का पुलिस ने किया एनकाउंटर, पुलिस की फायरिंग में पैर में लगी गोली, आरोपी को घायल अवस्था में लाया गया अस्पताल, हत्या के प्रयास के आरोप में था फरार, पुलिस पर पहले भी की थी फायरिंग, IG सागर ने 30 हजार का रखा था इनाम, घायल बदमाश का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज, दाएं पैर की हड्डी में फंसी गोली, 20 दिनों से था फरार,विशेष पुलिस टीम ने मातगुवां के पास एक वेयरहाउस के सामने किया एनकाउंटर, पुलिस टीम ने कुल तीन फायर किए गए.Chhattisgarh News: नक्सलियों की हुई पहचान
अबूझमाड़ में 48 घंटे से चल रहे नक्सली और पुलिस मुठभेड़ में मारे गये नक्सलियों की हुई पहचान. 8-8 लाख के ईनामी थे सभी पांचो नक्सली. वनोजा मिचा कराम, संतोष कोरचामी, मनेष उर्फ़ काजु सैनू पद्दा, सुरेश उर्फ़ नागेश गांवडे, और पुनिता के रूप में हुआ शिनाख्त.Gwalior News: सी स्काई प्लाजा में लगी आग
सी स्काई प्लाजा में लगी आग, देर रातअचानक लगी आग, शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग. मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू,रॉक्सी टॉकीज के नजदीक कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना.Chhattisgarh News: कोयला घोटाला मामला
आज सौम्या चौरसिया की रिमांड खत्म. आज कोर्ट में किया जाएगा सौम्या चौरसिया को पेश. 10 दिनों की EOW की रिमांड पर थी सौम्या. आय से अधिक मामले में EOW ने की थी गिरफ्तारी.Raipur News: अभिनेता शाहरुख खान धमकी मामला
अभिनेता शाहरुख खान धमकी मामला. आज फैजान खान को कोर्ट में किया जाएगा पेश. फैजान खान को बांद्रा कोर्ट में पुलिस ने करेगी पेश. कोर्ट ने 18 नवंबर तक पुलिस कस्टडी में भेजा था. फैजान खान के मोबाइल से शाहरुख खान को दी गई थी धमकी. रायपुर के पंडरी निवासी फैजान को गिरफ्तार कर ले गई है बांद्रा पुलिस. फैजान पर है शाहरुख खान को धमकी देने का आरोप.MP News: उज्जैन को मिलेगी मेडिकल कॉलेज की सौगात
उज्जैन को मिलेगी मेडिकल कॉलेज की सौगात. मुख्यमंत्री 21 नवंबर को करेंगे उज्जैन मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन. सिंहस्थ-2028 को देखते हुए प्रोजेक्ट को प्राथमिकता से पूर्ण किया जायेगा. उज्जैन मेडिकल कॉलेज शिक्षण अस्पताल की क्षमता 550 बेड की होगी. उज्जैन मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्रों की प्रवेश क्षमता 100 प्रावधानित.Chhattisgarh News: राज्य सेवा परीक्षा 2023 के लिए आज होंगे इंटरव्यू
राज्य सेवा परीक्षा 2023 के लिए आज होंगे इंटरव्यू. आज से 28 नवंबर तक किया जाएगा साक्षात्कार. 100 अंकों का होगा इंटरव्यू, पहले होते थे 150 अंक. मुख्य परीक्षा में कुल 3597 अभ्यर्थी हुए थे शामिल. 703 अभ्यर्थी में से 242 पदों के लिए होगा चयन. पहले 15 अक्टूबर से 5 नवंबर तक होना था इंटरव्यू.MP News: सीएम मोहन यादव आज महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज महाराष्ट्र में करेंगे ताबड़तोड़ रोड शो और जनसभाएं. मुख्यमंत्री महाराष्ट्र में सुबह 11.15 बजे महाराष्ट्र के कलिना विधानसभा में रोड शो कर जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 12 बजे धारावी विधानसभा, दोपहर 2 बजे साईन कोलीवाड़ा विधानसभा और दोपहर 3 बजे घाटकोपर में रोड शोऔर जनसभा को संबोधित करेंगे.शाम 4.35 बजे जबलपुर में आयोजित महाकौशल विज्ञान मेला एवं आरोग्य एक्सपो 2024 के समापन सत्र में शामिल होंगे.