MP Live News: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की दूसरी लिस्ट जारी की, 53 प्रत्याशियों के नाम घोषित

अभिनव त्रिपाठी Oct 18, 2023, 20:30 PM IST

Live MP News Today 18 October 2023: आज यानी 18 अक्टूबर 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

Live MP News Today 18 October 2023: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर सियासी बाजार गर्म हो चुका है. हम आपको बताने जा रहे हैं Zee MPCG के लाइव ब्लॉग में एमपी छत्तीसगढ़ की राजनीति, क्राइम के साथ हर छोटी बड़ी खबरें. इसके अलावा देश दुनिया की हर छोटी बड़ी खबर जानने के लिए हमारा लाइव ब्लॅाग पढ़ें.

नवीनतम अद्यतन

  • छत्तीसगढ़ दौरे पर हेमंत बिस्वा सरमा (Chhattisgarh News)
    छ्त्तीसगढ़ दौरे पर आएं सीएम हिमंता बिस्व सरमा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अकबर, बाबर और औरंगजेब के खिलाफ हमें होना ही पड़ेगा. वे आक्रांता थे, धर्मान्तरण कराया, आज भी छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण हो रहा है. छत्तीसगढ़ में इसके बहुत मायने हैं. कांग्रेस सरकार की तुष्टिकरण की नीति है. कांग्रेस तो हो सकता है तो इजराइल में भी सांप्रदायिक दंगा कर दे उनका मूड बने तो.

  • khalwa News
    खंडवा के खालवा में नवरात्रि के दौरान माता पंडालों व गरबा स्थल पर पुलिस के दुर्व्यवहार के खिलाफ आज लोग सड़कों पर उतर आए. लोगों का आरोप है कि पुलिस के लोग जूते पहनकर माता जी के पंडाल में पहुंचे और गरबा बंद कराते हुए लोगों को बेवजह धमकाया..

     

  • Raisen News
    रायसेन जिले के सुल्तानगंज थाने के तहत सुनवाहा गांव में पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली है. जबकि उसका 11 वर्षीय बेटा स्कूल जाने के कारण बच गया है. मनीषा के मायके वाले परिजन उसके पति पर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं.

     

  • छत्‍तीसगढ़ कांग्रेस प्रत्‍याशियों की दूसरी सूची जारी
    Chhattisgarh Congress Candidates 2nd List: छत्‍तीसगढ़ कांग्रेस प्रत्‍याशियों की दूसरी सूची जारी हो गई है. जिसमें 53 के नाम शामिल हैं.

  • Kondagaon News: 19 नवंबर को  दोपहर 1 बजे गृह मंत्री अमित शाह होंगे भाजपा प्रत्याशीयों  के नामांकन  मे शामिल
    - विधानसभा कोंडागांव बीजेपी  प्रत्याशी  लता उसेंडी एवं केशकाल विधानसभा के बीजेपी  प्रत्याशी नीलकंठ टेकाम  भरेंगे  नामांकन
    - गृह मंत्री शाह रैली व आमसभा में भी होंगे शामिल

  • Raisen News: महिला ने अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूदकर की आत्महत्या
    - पारिवारिक विवाद के चलते की आत्महत्या,
    - पति रघुवीर अहिरवार ने मनीषा की मां के श्राद्ध में जाने से रोक दिया था, तभी से हो रहा था विवाद
    - सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के सुंवाहा गांव की घटना

     

  • Bhind News:
    -नवागत पुलिस अधीक्षक मीडिया से हुए रूबरू, चुनावी तैयारी के बारे में बताया विस्तार से
    -आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद मिली शिकायत के आधार पर मुख्य चुनाव आयोग भिंड पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री को हटाकर जिले की कप्तानी 2011 बैच के आईपीएस असित यादव को दी हैं. 
    -कार्यभार संभालने के उपरांत नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक असित यादव ने विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मीडिया से बातचीत की और बताया-
    -चुनाव को देखते हुए क्राइम कंट्रोल और क्राइम प्रिवेंशन पर विशेष फोकस दिया जा रहा है, 
    -जिस से वोटर फ्री एंड फेयर वोटिंग करें और उस पर किसी तरह का दबाव अथवा प्रलोभन में न पड़े.  
    -किसी भी प्रकार का कृत्य होता दिखे तो उसके लिए पुलिस अधीक्षक ने अपना नंबर शेयर किया है, जिस पर सूचना देने से जल्द ही पुलिस त्वरित करवाई करेगी.

  • Dhar News: 
    -अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री पर छापा
    -आगामी विधानसभा चुनाव के मध्य नजर धार जिला पुलिस के द्वारा एक बार फिर से अवैध शासन निर्माण फैक्ट्री पर लाइव छापा मार कर बड़ी कार्रवाई की गई.
    -मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर 48 हथियार जप्त किए गए.
    -जिस समय टीम ने छापा मारा उस दौरान वहां पर अवैध शस्त्र का निर्माण चल रहा था.  

     

  • Balrampur News: 
    -विधानसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्वीप कार्यक्रम का आयोजन बलरामपुर मुख्यालय के शहीद पार्क के समीप चांदनी चौक में किया गया. 
    -इसमें छत्तीसगढ़ी कलाकार एवं विभिन्न स्कूलों के बच्चों के द्वारा नृत्य एवं कला की प्रस्तुति देते हुए मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया. 
    -साथ ही लोकतंत्र के पर्व में भागीदारी सुनिश्चित करने की शपथ दिलाई गई.  
    -बता दे कि जिलें में दूसरे चरण में मतदान होना है, जिसकी तैयारी में जिला प्रशासन लगा हुआ है.

  • Bhopal News:

    -एमपी की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता अब्बास हाफिज ने BJP पर साधा निशाना.
    -कहा प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाएं, प्रदेश में खाट पर, कंधे पर, साइकिल पर ले जाने पड़ते हैं शव. 
    -सीएम शिवराज को जनता से माफी मांगनी चाहिए.
    -प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही दुरुस्त की जाएंगे स्वास्थ्य व्यवस्थाएं.
    -उस पर BJP के नेता दुर्गेश केशवानी ने पलटवार किया.
    -प्रदेश सरकार ने अस्पतालों के इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाएं किए है दुरुस्त.
    -कांग्रेस सरकार में कमलनाथ छिंदवाड़ा ले गए स्वास्थ्य बजट.

  • Rewa News: 
    मामूली सी बात पर रीवा में पथराव, आगजनी की घटना. 
    तीन थाना प्रभारी 2 अन्य पुलिसकर्मी घायल. 
    सिक्योरिटी गार्ड से मजदूरों का हुआ था विवाद. 
    समझाइश देने पहुंची पुलिस पर भी पथराव.

  • Khargone News: 
    युवक युवती ने जहरीली कीटनाशक पीकर आत्महत्या का किया प्रयास.
     21 वर्षीय युवक सुन्दरम यादव की मौत.
     18 वर्षीय युवती रानी यादव को गंभीर अवस्था में किया रेफर.
    प्रेम प्रसंग की जताई जा रही है आशंका,

     

  • Mandala News:
    -मतदाताओं को जागरूक करने के लिये जिले में कई गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है.
    -इसी क्रम में स्थानीय नेहरू पार्क में लोकतंत्र की दीवार वॉल पेंटिंग स्पर्धा आयोजित की गई. 
    -प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों की 23 प्रतिभागियों ने अपनी पेंटिंग कला का प्रदर्शन करते हुये मतदाता जागरूकता की थीम पर आधारित चित्र बनाये.
    -कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने प्रत्येक पेंटिंग का अवलोकन करते हुये प्रतिभागियों से चर्चा करते हुये उनका उत्साहवर्धन किया.
    -साथ ही कलेक्टर व प्रतिभागी छात्र - छात्राओं ने लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की. 

     

  • Rewa News: 

    रीवा के कांग्रेस नेता सिद्धार्थ तिवारी भाजपा में शामिल.
     पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी के पोते हैं. 

     

  • Mandala News: 
    सहायक जनसंपर्क अधिकारी निलंबित. 
    अधिकारी कमल मरावी निलंबित. 
    जबलपुर कमिश्नर अभय वर्मा ने किया निलंबित. 
    आपत्तिजनक कार्यप्रणाली, आचरण ओर व्यवहार के चलते निलंबन. 
    जबलपुर किया गया संलग्न. 

  • Chhattisgarh News: 
    छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी का दुर्ग दौरा आज.
    भिलाई 3 के एक निजी पैलेस में करेंगे आम सभा.
    कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता सहित बीजेपी के कुछ बड़े नेता बड़ी तादाद में करेंगे जोगी कांग्रेस में प्रवेश.

     

  • Bhopal News: 
    बड़ी खबर भोपाल कांग्रेस की बड़ी बैठक आज.
    प्रत्याशियों के नामों पर होगी चर्चा.
    दूसरी सूची के नामों पर लगेगी मुहर.
    बैठक में केंद्रीय चुनाव समिति के अध्यक्ष ,पीसीसी चीफ कमलनाथ एमपी चुनाव प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह सहित कई नेता रहेंगे मौजूद.
    86 सीटों पर कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की कर सकती है घोषणा.
    जातिगत समीकरणों के आधार पर भी बैठक में होगी चर्चा.

  • Gariaband News: 
    एनीकेट में मिली युवक की संदिग्ध हालात में लाश.
    पारागांव-पितइबन्द एनीकेट में मिली युवक की लाश.
    नवापारा थाना क्षेत्र का मामला.
    मृतक भानु देवांगन गरियाबंद पीएचई विभाग में था पदस्थ.

     

  • MP Weather Update: 
    मध्य प्रदेश में मौसम ने ली करवट 
    प्रदेश के 13 जिलों में मंगलवार को हल्की बारिश के चलते सर्दी बढ़ गई है. 
    वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण तेज हवाओं से बने हैं हालात. 
    महीने के अंत में तक पूरी प्रदेश में ठंड का असर दिखने लगेगा.

     

  • Sakti News: 
    110 लिटर कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
    छोटे व्यापारियों को करता था सप्लाई, 
    लोहराकोट ग्राम में बाराद्वार पुलिस की कार्रवाई. 
    आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज. 

  • Bhopal News: 
    आज जारी हो सकती है बीजेपी की 5वीं लिस्ट. 
    घोषित किए जा सकते हैं बची हुई सीटों के प्रत्याशी. 

     

  • Raipur News: 
    भाजपा के दिग्गज नेताओं का छत्तीसगढ़ दौरा जारी.
    असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्व सरमा आज आएंगे छत्तीसगढ़.
    कबीरधाम और लोरमी विधानसभा क्षेत्र में रोड शो के साथ बड़ी जनसभा को करेंगे संबोधित. 

     

  • World Cup 2023: 
    आज का मुकाबला अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड (Zealand vs Afghanistan) के बीच खेला जाएगा. 
    ये मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेला जाएगा. 

     

  • MP Assembly Election: 

    केदारनाथ शुक्ला ने बीजेपी के खिलाफ ठोकी ताल.
    केदारनाथ शुक्ला ने बीजेपी के खिलाफ ठोकी ताल.
    सीधी से भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ला लड़ेंगे विधानसभा चुनाव.
    ग्राम बम्हनी में न्याय यात्रा के समापन पर चुनाव लड़ने की कर दी घोषणा. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link