MP-Chhattisgarh News LIVE: आज खंडवा दौरे पर रहेंगे CM मोहन, रायपुर में होगी साय कैबिनेट की बैठक

रंजना कहार Dec 02, 2024, 23:51 PM IST

MP News Live Updates: आज 2 दिसंबर दिन सोमवार है. सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक होगी. इसके अलावा MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP Today Latest News Update 2 December 2024 LIVE: आज 2 दिसंबर दिन सोमवार है. आज दोपहर 3 बजे मंत्रालय में सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में साय कैबिनेट की बैठक होगी. बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है. धान खरीदी की व्यवस्था समेत अन्य विषयों पर चर्चा हो सकती है. इसके अलावा मध्य प्रदेश में दिसंबर में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • Narayanpur News
    बालक बुनियादी आदर्श विद्यालय अधीक्षक को जिला कलेक्टर ने किया निलंबित.
    बीते दिनों बालक बुनियादी आदर्श विद्यालय के कक्षा 11 के छात्र ने फांसी लगाकर की थी आत्महत्या.
    जांच में शासकीय कार्य में लापरवाही और कर्तव्य के पालन में अशिष्टता पाया गया अधीक्षक के खिलाफ.
     उक्त मामले को लेकर आदिवासी समाज कल करने वाला है प्रदर्शन

     

  • Gwalior News
    ग्वालियर की सड़कों पर हुई जमकर मारपीट 
    रेलवे स्टेशन के बाहर की है घटना 
    इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो 

     

  • MP News
    मध्य प्रदेश के इंदौर से पकड़े गए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के आरोपी भूपेंद्र सिंह रावत उर्फ भूपेंद्र खरवा ने बड़ा खुलासा किया है. 
    खरवा ने पाकिस्तानी एजेंट के माध्यम से भारत में अत्याधुनिक पिस्टल और ड्रग्स मंगवाता था. 
    पुलिस और जांच एजेंसियों से बचने के लिए लारेंस गैंग के सदस्य वाइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकाल (वीओआईपी) का इस्तेमाल करता था. 

  • Khargone News: सेंट्रल स्कूल में निकला अजगर

     खरगोन जिले के बड़वाह में सेंट्रल स्कूल में नर्सरी कक्षा में लगभग 12 फिट लम्बे अजगर को देखा गया. यह क्लास से निकलकर क्लास के बाहर बने लॉन में पहुंच गया. अजगर निकलने की जानकारी मिलने पर सेंट्रल स्कूल के प्रिंसिपल, स्टाफ सहित सीआईएसफ के अधिकारी भी पहुंच गए. इस बीच मशक्कत के बाद सोसायटी फॉर एनिमल एंड वेलफेयर के सदस्यों ने अजगर का रेस्क्यू कर लिया.

  • Niwari News: खाद न मिलने से नाराज किसानों ने सड़क पर लेटकर लगाया जाम

    निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में नहीं हो रहा किसानों की खाद की समस्या का समाधान, गुस्साए किसानों ने पृथ्वीपुर कस्बे के फब्बारे तिराहे के पास सड़क पर लेटकर लगाया जाम, अधिकारियों पर खाद की कालाबाजारी के लगाए आरोप, किसानों का कहना है की फसलों की बोआई के लिए खाद की जरूरत है, लेकिन खाद नहीं मिलने से बहुत परेशानियां हो रही हैं.

  • CG News: बालोद शहर का चप्पा चप्पा बंद

    छत्तीसगढ़ का बालोद शहर आज पूरी तरह बंद है यहां पर सभी व्यापारिक संगठनों ने बंद कहा आह्वान कराया है. सुबह से ही व्यापारी कुछ खुले दुकानों को बंद करने निकले हुए थे, परंतु शहर के सभी छोटे बड़े व्यापारियों ने स्वस्फूर्त ही अपनी दुकानों को बंद रखा है.

  • Avadh Ojha News:अवध ओझा आप में शामिल

    आईएएस को कोचिंग देने वाले मोटिवेशनल स्पीकर और मशहूर शिक्षक अवध ओझा आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. मीडिया सूत्रों की मानें तो अवध ओझा दिल्ली में किसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक उनकी सीट तय भी की जा चुकी हैं. हालांकि ये सीट कौन सी होगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.

  • Chhattisgarh News: CM विष्णु देव साय पहुंचे राजभवन
    CM विष्णु देव साय पहुंचे राजभवन. राज्यपाल रमेन डेका से मुलाकात से CM साय कर रहे मुलाकात. अनेक विषयों पर की जा रही चर्चा.

  • Chhattisgarh News: पर्यवेक्षकों की सूची की जारी
    भारतीय ने संगठन चुनाव के लिए पर्यवेक्षकों की सूची की जारी. प्रदेश चुनाव अधिकारी और जिला इकाई के समन्वय हेतु पर्यवेक्षकों की सूची जारी. सूची में कुल 17 लोगों के नाम शामिल.

  • Bhopal News: शूटिंग एकेडमी में खिलाड़ी ने खुद को मारी गोली
    ​शूटिंग एकेडमी में खिलाड़ी ने खुद को मारी गोली.अशोकनगर निवासी खिलाड़ी यथार्थ रघुवंशी ने गोली मारकर की आत्महत्या. यथार्थ के पिता अशोकनगर में जिला खेल अधिकारी. पिछले 2 साल से एकेडमी में प्रैक्टिस कर रहा था यथार्थ. रविवार शाम करीब 5:30 बजे उसने ट्रेनिंग की शॉट गन से खुद को गोली मार ली.आत्महत्या के कारणों का नहीं हुआ खुलासा. मौके से नहीं मिला सुसाइड नोट. पुलिस जांच में जुटी.

  • Raipur News: राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद
    ​राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद. बदमाशों ने अधेड़ से की मारपीट. मारपीट करते सोशल मीडिया वीडियो वायरल. घटना शनिवार की बताई जा रही. आरोपी ने इंस्टाग्राम पर मारपीट करते स्टोरी की पोस्ट. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार. तेलीबांधा थाना क्षेत्र का मामला.

  • Bijapur News: नक्सलियों ने जिओ टावर में लगाया आग
    बीती रात नक्सलियों ने जिओ टावर और टावर के लिए पॉवर सप्लाई बैटरीज को लगाया आग. तोयनार थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरमेड में नक्सलियों ने घटना को दिया अंजाम. पुलिस मौके पर पहुँची. कल ही नक्सलियों ने भैरमगढ़ ब्लॉक के डालेर में एक ग्रामीण को उतारा था मौत के घाट. तोयनार थानाक्षेत्र का मामला.

  • Dhar News: धार में खूनी खूनी संघर्ष
    धार जिले के चालानी गांव में रविवार को हुए हुए खूनी संघर्ष की लाइव तस्वीरें सामने आया है, इन तस्वीरों में खेत युद्ध का मैदान नजर हा हैं, दोनों पक्षों के लोग बड़ी संख्या में एक दूसरे पर पत्थर बरसा रहे है, इस खूनी संघर्ष में सिर्फ पुरुष ही नहीं महिलाएं भी एक दूसरे के पर पत्थर बरसा रही है.  घायलों का इलाज धार जिला अस्पताल में चल।था है आरोप तो घायलों का यह भी है कि इस खूनी संघर्ष में फायरिंग भीं हुई है.

  • Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का दौरा कार्यक्रम
    ​मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का दौरा कार्यक्रम. CM साय सुबह 10.55 में जाएंगे राजभवन. Cm राज्यपाल रमेन डेका से करेंगे मुलाकात. दोपहर 12 बजे मंत्रालय में लेंगे विभागीय बैठक. दोपहर 3:00 कैबिनेट की बैठक में होंगे शामिल.

  • Bhopal News: आज से समर्थन मूल्य पर होगी धान की खरीदी
    आज से समर्थन मूल्य पर होगी धान की खरीदी.धान कॉमन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 और धान ग्रेड-ए का 2320 रुपये प्रति क्विंटल है. किसानों की एफएक्यू गुणवत्ता की उपज इन्हीं दरों पर उपार्जित की जायेगी.धान का उपार्जन 2 दिसम्बर से 20 जनवरी 2025 तक किया जायेगा. उपार्जन प्रत्येक सप्ताह के सोमवार से शुक्रवार तक होगा.भुगतान कृषक पंजीयन के दौरान आधार नम्बर से लिंक बैंक खाते में किया जायेगा.

  • Chhattisgarh News: साय कैबिनेट की बैठक आज
    ​साय कैबिनेट की बैठक आज. दोपहर 3 बजे मंत्रालय में होगी साय कैबिनेट की बैठक. सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में होगी बैठक. कई अहम प्रस्ताव पर हो सकती है चर्चा. धान खरीदी की व्यवस्था समेत अन्य विषयों पर हो सकती है चर्चा. विधानसभा शीतकालीन सत्र की तैयारियों पर भी चर्चा संभव.

  • MP News: आज खंडवा दौरे पर रहेंगे सीएम मोहन
    मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज खंडवा दौरे पर रहेंगे. 12:30 बजे एकात्मधाम पहुंचेंगे मुख्यमंत्री जहां स्थानिक कार्यक्रम और समीक्षा बैठक लेंगे. 2 बजे ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंचेंगे. 2:50 ब्रह्मपुरी घाट आगमन जहां स्थल कार्यक्रम में शामिल होंगे. शाम 5:30 बजे भोपाल पहुंचेंगे सीएम 7:00 गीता जयंती तानसेन महोत्सव एवं विकास पर्व के संबंध में बैठक लेंगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link