MP News Live: कांग्रेस की नई वर्किंग कमेटी का ऐलान, दिग्गी और कमलेश्वर पटेल को मिली MP से जगह

अभिनव त्रिपाठी Sun, 20 Aug 2023-10:14 pm,

Live MP News Today 20 August 2023: आज यानी 20 अगस्त 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

MP Live Update 20 August 2023: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर सियासी बाजार गर्म हो चुका है. हम आपको बताने जा रहे हैं Zee MPCG के लाइव ब्लॉग में एमपी छत्तीसगढ़ की राजनीति, क्राइम के साथ हर छोटी बड़ी खबरें. इसके अलावा देश दुनिया की हर छोटी बड़ी खबर जानने के लिए हमारा लाइव ब्लॅाग पढ़ें. 

नवीनतम अद्यतन

  • CG News: आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के राह नहीं है आसान.गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने आज मनेंद्रगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर छत्तीसगढ़ की पहली विधानसभा से सीट भरतपुर सोनहत से अपने पहले प्रत्याशी के नाम का किया ऐलान.श्याम सिंह मरकाम होंगे भरतपुर सोनहत विधानसभा से प्रत्याशी.

     

  • MP News:अशोक नगर में सेल्समैन का काम करने वाले शहर के एक 35 वर्षीय युवक सौरभ जैन के हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. मृतक सौरभ के भाई और परिजनों ने बीती 18 जुलाई को पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर सौरभ जैन की हत्या करने का आरोप सौरभ की पत्नि रिचा और उसके प्रेमी दीपेश पर लगाया था.

     

  • MP News:आगामी दिनों में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें विदिशा शहर और जिले की विभिन्न तहसीलों से खिलाड़ियों के चयन के लिए आज खेल स्टेडियम में चयन प्रक्रिया की गई.

     

  • MP News: विदिशा में भारी बारिश के कारण बेतवा नदी का जलस्तर बढ़ गया. घाटों पर तैनात किये गये होम गार्ड और एसडीआरएफ के जवान, सुरक्षा कारणों से लोगों को घाटों पर जाने से रोका जा रहा है.

     

  • cg news: रायपुर के सुयश अस्पताल में एंडोस्कोपिक स्पाइन सर्जरी को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया.

     

  • mp News live: उत्तर प्रदेश के विधायक पहुंचे खंडवा प्रवास पर

     

  • MP News: नर्मदापुरम सेंट्रल बैंक के साम ने संदेही युवक की लोगों ने की जमकर पिटाई वीडियो हुआ वायरल.
     

  • Vidisha News: नगर पालिका द्वारा जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के सामने रखी चाय नाश्ते की दुकानों को हटाया गया है.

     

  • CG News: गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के विश्व मूलनिवासी कार्यक्रम में पहुंचे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी राष्ट्रीय महासचिव श्याम सिंह मरकाम.

     

  • Raipur News: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर महासमुंद में आयोजित कार्यक्रम में अपने वीडियो संदेश में सोनिया गांधी ने प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार की तारीफ की.

     

  • MP News: शाजापुर के ग्राम लोंदिया में बंदर की मौत होने पर तेरहवीं का कार्यक्रम आयोजित.

     

  • Bhopal News: अमित शाह बीजेपी प्रदेश कार्यसमिती की बैठक से निकले बाहर.

     

  • Ratlam News: रतलाम के दम्पत्ति यूरोप की सबसे ऊंचो छोटी पर तिरंगा लहरा कर वापस लौटे.

     

  • Panna News: अज्ञात मणि के लालच में युवक की हत्या
    -बागेश्वर धाम में मुलाकात के बाद अज्ञात मणी के लालच में शाहनगर आए शख्स की धारदार हथियार से की हत्या

     

  •  MP News: CM अरविंद केजरीवाल और CM भगवंत मान आज मध्य प्रदेश दौरे पर हैं. अपने सतना दौरे के दौरान केजरीवाल ने मध्यप्रदेश की जनता के लिए गारंटियों का एलान  किया है.

     

  • Morena News: मुरैना में एक गुस्सैल पति ने अपनी पत्नी समेत पत्नी के भाई और बहन की गोली मारकर हत्या कर दी.

     

     

  • CG News: कांकेर जिले के गोविंदपुर में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल का आयोजन किया गया . 

     

  • Durg News: प्रेमिका को पाने के लिए प्रेमी ने 90 साल के बुजुर्ग महिला को मार कर उसकी लाश को जला दिया.

     

  • Satna News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सतना कार्यक्रम स्थल ओम रिसोर्ट पहुंचे.

     

  • Ashok Nagar News: छः माह पुराने मर्डर की गुत्थी सुलझी, पत्नी और उसका प्रेमी ही निकला हत्यारा.

     

  • New Delhi: 
    बीते छह महीनों से लीबिया में फंसे 17 भारतीयों को त्रिपोली की जेल से रिहा कराकर भारत लाया जा रहा है. 
    इनमें ज़्यादातर लड़के पंजाब और हरियाणा के रहने वाले हैं. 
    आज यानी रविवार की रात ये सभी दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर पहुंच जाएंगे. 

  • Congress: 
    कांग्रेस की नई वर्किंग कमेटी का हुआ गठन
    39 सदस्यों को किया गया कमेटी में शामिल.
    दिग्विजय को भी मिली जगह.
     

  • Gwalior News: 
    ग्वालियर में होने वाली बैठक को लेकर नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह का बयान,
    प्रदेश कार्य समिति की यह बड़ी बैठक आयोजित हो रही है.
    हमारा केंद्रीय और राज्य का नेतृत्व विशेष रूप से अमित शाह जी इस बैठक में रहने वाले हैं.
    हम सब जानते हैं कि वह हमारे चुनाव रणनीतिकार भी हैं और आज चुनाव तैयारियों की दृष्टि से उनका मार्गदर्शन हम सब को मिलने वाला है. 

  • Chhattisgarh News: 
    कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का बयान
    कल केसी वेणुगोपाल के कांग्रेस से सभी नेताओं के साथ बैठक हुई. 
    आगामी समय के लिए रणनीति बनी है, चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक हुई है
    कांग्रेस लोकतांत्रिक पार्टी है. जनता की पसंद, कार्यकर्ता की पसंद को ही उम्मीदवार बनाया जाएगा. 

     

  • MP News: 
    कांग्रेस ने एमपी में किया अन्याय- शाह
    कांग्रेस के राज्य में एमपी बीमारु राज्य था - शाह

  • Chhatarpur News: 
    छतरपुर में दबंगो ने युवक के ऊपर तलवार से किया जानलेवा हमला.
    युवक की हालत गंभीर जिला अस्पताल में भर्ती,
    घटना में दिलीप नामदेव हुए गंभीर रूप से घायल. 

  • Dhamtari News: 
    धमतरी में अवैध प्लाटिंग को लेकर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई.
    करीब एक दर्जन जगहों पर हुई कार्रवाई.
    अवैध निर्माण को प्रशासन ने जेसीबी से उखाड़ा.
    कार्रवाई से भूमाफ़ियाओ में मचा हड़कंप. 

  • Narayanpur News:  
    नारायणपुर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी से टिकट के लिए आवेदन देने पहुंचे वर्तमान विधायक चंदन कश्यप,
    ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को देंगे आवेदन. इससे पहले पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी के देवनाथ उसेंडी ने दिया है आवेदन.

  • Bhopal News: 
    भोपाल पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह.
    स्टेट हैंगर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का किया गया स्वागत.

  • Vidisha News: 
    तेज बारिश के चलते रेलवे पुलिया में भरा पानी.
     पुलिया के पानी में डूबने से एक व्यक्ति की मौके पर मौत.
    सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस. 

  • Durg News: 
    दुर्ग जिले में लगातार बढ़ रहे हैं डेंगू के मरीज.
    पिछले 24 घंटे में 25 नए मरीज आए सामने.
    अब तक डेंगू की चपेट में लगभग 100 लोग आ चुके हैं.
     सभी मरीज भिलाई के सेक्टर 2 सेक्टर 9 सेक्टर 7 सेक्टर 5 और सेक्टर 1 के रहने वाले हैं. 

     

  • Agar Malwa: 
    आगर मालवा में शादी के लिए नाबालिक युवती का डरा धमकाकर किया अपहरण.
    बस से जा रहे युवक युवती पर शंका होने पर हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता उज्जैन के देवास गेट थाने पर लेकर पहुंचे, पुलिस ने उज्जैन से कोतवाली थाना आगर लाकर मामला किया दर्ज.

     

  • Ujjain News: 
    उज्जैन जिले के बडनगर तहसील क्षेत्र अंतर्गत गांव में बलौदा में बीती रात सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है.
    एक शख्स ने तलवार से पत्नी सहित एक बेटे और एक बेटी की हत्या कर खुद को भी मौत के घाट उतार दिया. 

  • Agniveer News: 
    अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर.
    भोपाल सहित 9 जिलों के लिए अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन आज.
    20 से 26 अगस्त तक होगी भर्ती रैली. 

  • Raipur News: 
    नवा रायपुर में बिल्डर ने वन विभाग के 17 सौ पेड़ काटे.
    शिकायत के बाद प्रशासन ने बिल्डर प्रकाश दावड़ा पर ठोका 45 लाख का जुर्माना.
    10 साल पहले वन विभाग ने राजस्व भूमि में 25 एकड़ में किया था प्लांटेशन.

  • Raipur News: एमबीबीएस और एम डी एस चिकित्सक करेंगे हड़ताल
    - 21 अगस्त से हड़ताल पर जाएंगे चिकित्सक
    - वेतन विसंगति, वेतन वृद्धि समेत बांड के समय में कमी की है मांग
    - हाल ही में प्रदेश सरकार ने स्टाइपेंड में की है वृद्धि

     

  • MP News in Hindi: 
    बीजेपी कांग्रेस के बाद अब आप का विंध्य पर फोकस.
    आम आदमी पार्टी विंध्य से करेंगे गारंटियों का ऐलान.
    आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एमपी दौरा.
    पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी कार्यक्रम में होंगे शामिल.

     

  • MP News: 
    बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा का रोड मैप तैयार.
    बीजेपी संभाग स्तर पर निकालेगी 5 जन आशीर्वाद यात्राएं.
    केंद्रीय टोली के साथ घोषित की गई संभागीय टोलियां.
    केंद्रीय टोली में भूपेंद्र सिंह,विनोद गोटिया, लता वानखेड़े, ओमप्रकाश धुर्वे, रामलाल रौतेला, बिजेंद्र सिंह जादौन,अश्विनी राय, महेंद्र सोलंकी का नाम.

     

  • Gwalior News: 
    रिपोर्ट कार्ड पेश करने के बाद ग्वालियर रवाना होंगे अमित शाह.
    ग्‍वालियर में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगे शाह.
    प्रदेश भर के 1500 से ज्‍यादा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे.

  • Bhopal News: 
    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भोपाल दौरा आज.
    भोपाल दौरे को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर.
    मिंटो हॉल के आस पास आज होगा नो फ्लाइंग जोन.
    तीन किलो मीटर के दायरे में सभी प्रकार के ड्रोन व अन्य फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स पर लगा प्रतिबंध.

  • Chhattisgarh News: 
    सीएम भूपेश बघेल आज करेंगे महासमुंद जिले का दौरा.
    आज विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे सीएम बघेल.
    655 करोड़ रुपए की लागत के 233 विकास कार्यों की सौगात देंगे सीएम बघेल.
    महासमुंद मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण की रखेंगे आधारशिला. 

  • Rewa News: 
    शासकीय मार्तंड स्कूल केंद्र क्रमांक 2 में फर्जी तरीके से परीक्षा केन्द्र में बैठे शातिर मुन्ना भाई धराया.
    मुन्ना भाई बिहार से 700 किलोमीटर दूर रीवा आकर अपने चचेरे भाई की दे रहा था डीएलएड की परीक्षा.
    जांच टीम को आशंका हुई और उनके द्वारा जब युवक का प्रवेश पत्र चेक किया गया तो जांच टीम के होश उड़ गए. प्रवेश पत्र में लगी फोटो और हस्ताक्षर को जब परिवेक्षक ने मिलान किया तो मुन्ना भाई की पोल खुल गई. 

     

  • Rewa News: 
    रीवा के नेहरू नगर स्थित किराए के मकान में चल रहे सेक्स रैकेट पर महिला थाना पुलिस ने की छापामार कार्रवाई.
    चार लोगों को  किया गया है गिरफ्तार. 
    पकड़ी गई दो महिलाएं रीवा की है जबकि दो लड़कियां जबलपुर की है.

     

  • Bhopal News: 
    विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की बड़ी बैठक.
    कैंपेन कमेटी और चुनाव समिति की होगी बैठक.
    सुबह 11 बजे पीसीसी में होगी बड़ी बैठक

  • MP Weather Update: 
    मध्य प्रदेश में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट. 
    7 जिलों में अतिभारी बारिश का मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान.
    26 जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना.

  • Bhopal News: 
    आज साढ़े 18 साल का रिपार्ट कार्ड पेश करेंगे शाह और शिवराज.
    2003 से 2023 तक का रिपोर्ट कार्ड.
    मप्र सरकार की योजनाओं का जनता को देंगे हिसाब.
    सरकार की योजनाएं, उपलब्धियां जनता के सामने रखेंगे शाह.
    गरीब कल्याण महाअभियान दिया गया नाम.
    2003 से अब तक बीजेपी सरकारों के काम को दिया गया नाम.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link