MP Chhattisgarh Highlites: पढ़ें मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की दिनभर की सभी बड़ी खबरें

रुचि तिवारी Fri, 22 Dec 2023-10:51 pm,

Live MP News Today 22 December 2023: छत्तीसगढ़ में आज CM विष्णु देव साय कैबिनेट का विस्तार होगा. इसके अलावा MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में आज यानी 22 दिसबंर को क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग-

Live MP News Today 22 December 2023:  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रखने के लिए यहां दे रहे हैं देश-प्रदेश की हर ब्रेकिंग ओर लेटेस्ट खबर. पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com- 

नवीनतम अद्यतन

  • खरगोन से गुजरात जा रही बस पलटी

    - खरगोन से गुजरात जा रही मजदूरों से भरी निजी यात्री बस बाईपास पर पलटी 
    - हादसे में 15 से ज्यादा लोग हुए घायल 
    - यात्रियों ने लगाया ड्राइवर पर आरोप 
    - नशे में धुत्त था चालक हादसे के बाद से चालक मौके से फरार

  • DEO के आदेश से ग्वालियर कलेक्टर अनजान ...

    - संता बनाने अभिभावकों की सहमति जरूरी
    - DEO अजय कटियार ने जिले के सभी स्कूलों को निर्देश जारी किए
    - बच्चों को संता बनाने से के लिए अभिभावक की अनुमति जरूरी
    - शिकायत मिलने पर संस्था प्रमुख के खिलाफ होगी कार्रवाई
    - गोली कलेक्टर ने कहा कि यह आदेश मेरी सहमति या मेरे दिशा निर्देश के अनुसार नहीं दिया गया है

  • मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली दौरे के लिए रवाना

    - दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री साय
    - उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरुण साव भी दिल्ली दौरे पर हुए रवाना
    - कल प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे मुख्यमंत्री साय
    - अन्य राष्ट्रीय नेतृत्व से मुलाकात करेंगे मुख्यमंत्री साय
    - विभिन्न विषयों पर करेंगे चर्चा

  • MP NEWS: 152 लोगों ने अपनाया हिंदू धर्म 

    मध्य प्रदेश के बैतूल और महाराष्ट्र के अमरावती जिले के बॉर्डर से लगे दर्जनों गांव के सैकड़ों लोगों ने शुक्रवार को ईसाई धर्म छोड़ कर हिंदू धर्म में घर वापसी की है. सावलमेंढा के रामदेव बाबा संस्थान में दोनों जिलों के 152 लोगों ने हिंदू रीति रिवाज के साथ घर वापसी की है. 

  • मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व के चेहरों से मुलाकात जारी

    - एमपी के सीएम की दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुलाकात...
    - एमपी में मंत्रिमंडल विस्तार से पहले दिल्ली में सीएम की दिग्गज नेताओ से मुलाकात का दौर जारी...
    - 23 दिसम्बर को एमपी मोहन सरकार की केबिनेट के गठन के आसार...
    - आज सीएम दोनो डिप्टी सीएम के साथ पीएम मोदी,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ से मिले...

  • CG NEWS:  नक्सली गिरफ्तार

    - थाना पोलमपल्ली क्षेत्र में 1 ईनामी नक्सली को गिरफ्तार करने में मिली बड़ी सफलता
    - गिरफ्तार नक्सली पर था दस हजार रूपये नकद ईनाम 
    - गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ थाना पोलमपल्ली में दर्ज हैं 4 केस 

  • नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत

    आज शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया. खंडवा शहर से लगी हुई आबना नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. दोनों बच्चे लगभग 13 और 14 साल के हैं और बावरीवन दरगाह पर दर्शन करने गए थे. लौटते समय उनकी इच्छा नहाने की हुई और यह दोनों भीमकुंड के पास आबना नदी में नहाने चले गए. गहरे पानी में जाने की वजह से उनकी मौत हो गई.

  • पीएम मोदी से मिलेंगे सीएम विष्णुदेव साय 

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इस दौरान छत्तीसगढ़ के विकास व जनहित से जुड़ी कई योजनाओं के संबंध में चर्चा हो सकती है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, गृहमंत्री व वित्तमंत्री से भी मुलाकात करेंगे.

  • छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री कल प्रधानमंत्री से करेंगे मुलाकात

    - विष्णुदेव साय कल नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे 
    - छत्तीसगढ़ के विकास व जनहित से जुड़ी कई योजनाओं पर होगी चर्चा 
    - नए मंत्रिमंडल के गठन के संबंध में भी हो सकती है चर्चा 
    - मुख्यमंत्री राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, गृहमंत्री व वित्तमंत्री से भी मुलाकात करेंगे

  • CM डॉ मोहन यादव को लेकर बोले रामभद्राचार्य महाराज!

    - रामभद्राचार्य महाराज की डॉ मोहन यादव की तारीफ
    - खुले में मांस की बिक्री पर रोक पर सराहा
    - मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर शेयर किया वीडियो 

  • छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था पर कलेक्टर-एसपी को सीएम के निर्देश

    - मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कानून-व्यवस्था पर दिए सख्त निर्देश
    - कानून व्यवस्था पर कलेक्टर , एसपी को दिए निर्देश
    - प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज दिखना चाहिए
    - जुआ-सट्टा, अवैध शराब की बिक्री पर होगी सख्त कार्रवाई
    - वीसी के माध्यम से कलेक्टर को दिए निर्देश
    - मुख्यमंत्री राजस्व मामलों के निराकरण की देरी पर भी सख्त
    - राजस्व प्रकरण निराकरण में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी- सीएम
    - राज्य में कहीं से भी शिकायत नहीं मिलनी चाहिए- सीएम
    - राजस्व से जुड़े सभी काम तत्काल होने चाहिए : मुख्यमंत्री.....

  • इंदौर में होंगे वार्डों के नया परिसीमन

    - इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव का बयान
    - नए जोन बनाकर जोन अध्यक्षों के कराये जाएंगे चुनाव 
    - इंदौर नगर निगम में सुविधा की दृष्टि से 19 से 22 जोन किए जाएंगे

  • राजीव भवन में कांग्रेस की समीक्षा बैठक शुरू

    - बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और पीसीसी चीफ दीपक बैज भी मौजूद
    - प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, पूर्व मंत्री और विधायक भी हैं शामिल
    - 23 दिसंबर को भी सुबह से बैठकों का सिलसिला होगा शुरू
    - 11 बजे कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री व सचिवगण की होगी बैठक

  • शराब के नशे में धुत व्यक्ति की ठंड से मौत,

    - शराब के नशे में खुले आसमान के नीचे सोया था मृतक
    - मौके पर पहुंची पुलिस शव को पीएम के लिए भेजकर जांच में जुटी
    - तुमला थानाक्षेत्र के कोल्हेनझरिया की घटना

  • विकसित भारत संकल्प यात्रा में सम्मिलित हुए राज्यपाल मंगू भाई पटेल

    - विकसित भारत संकल्प यात्रा में सम्मिलित हुए राज्यपाल मंगू भाई पटेल
    - प्रदेश के साथ सीहोर जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है इसी के तहत
    - आज सीहोर के धामंदा ग्राम में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली गई 
    - अधिकारियों ने ग्राम पंचायत के हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित किया

  • रायपुर के लाभण्डी इलाके में हुए गोलीकांड का खुलासा...

    - दिल्ली की युवती से संबंध के चलते विवाद में कोयला कारोबारी केडिया ने दी थी 10 लाख रुपए में सुपारी.
    - सेनेटरी कारोबारी संदीप जैन को मारने की सुपारी....
    - ट्रांसपोर्टर संतोष सिंह को दी थी 10 लाख की सुपारी...
    - गोलीकांड का मास्टरमाइंड कारोबारी सुनील केडिया को युवती से कारोबारी संदीप जैन की नजदीकियों से था नाराज 

  • गर्म सलाखों से दागा, 3 महीने की बच्ची की मौत

    - तीन माह की बालिका को गर्म सलाखों से दागा 
    - निशान इतने की गिन पाना भी संभव नहीं
    - बच्चों के साथ क्रूरता के दो मामले फिर आए सामने 
    - एक की मौत, दूसरे बच्चे की हालत गंभीर

  • Surajpur News: 
    सूरजपुर के सेंट्रल बैंक के कर्मचारियों पर ग्राहकों के लाखों रुपए के घोटाले का लगा आरोप 
    कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई शिकायत. 
    पुलिस शिकायत दर्ज कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

  • Chhatarpur News:
    खत्म हुआ किसानों का प्रदर्शन. 
    नहर में पानी नहीं मिलने से पांच घंटे से चंदला -सरवई मार्ग को जाम किए थे किसान.
    एसडीएम लवकुशनगर के लिखित आश्वासन पर खुला जाम.
    25 दिसम्बर को छोड़ा जाएगा नहरो में पानी.
    एसडीएम ने नहर में पानी नहीं छोडने की वजह कम बारिश बताया. 

  • आज रात दिल्ली जाएंगे CM विष्णु देव साय
    - केंद्रीय नेतृत्व से करेंगे मुलाकात
    - नए मंत्रियों के लेकर चर्चाएं संभव

  • Chhattisgarh Corona Update
    कोरोना के नए वेरिएंट ने छत्तीसगढ़ में बढ़ाई चिंता.
    कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज लेंगे बैठक. 
    सभी जिलों के कलेक्टर, नगरीय निकाय अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक. 
     वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल होंगे सीएम. 

  • Bhopal News: 
    मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रधानमंत्री मोदी से दिल्ली में की मुलाकात.
    डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला भी प्रधानमंत्री से मिले.
    मुख्यमंत्री मोहन यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी की मुलाकात.

  • Jashpur News: 
    नदी किनारे मिला नवजात बच्ची का शव.
    आज सुबह नदी के किनारे झाड़ियो में मिला शव.
    पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी.
    सन्ना थाने के चटकपुर का मामला. 

  • Sehore News: 
    सीहोर पहुंचे मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल. 
    सीहोर के कन्या शिक्षा परिसर के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में हुए शामिल.
    कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों को किया संबोधित. 

  • बलौदाबाजार से विधायक टंकराम वर्मा ने ली मंत्री पद की शपथ 
    -  शिक्षक के पद पर थे टंकराम

  • भटगांव विधायक लक्ष्मी राजवाड़े ने ली मंत्री पद की शपथ
    - पहली बार जीता चुनाव

  • रायगढ़ से विधायक OP चौधरी ने ली मंत्री पद की शपथ

    - रायपुर के पूर्व कलेक्टर हैं चौधरी

  • श्याम बिहारी जायसवाल ने ली मंत्री पद की शपथ

  • लखन लाल देवांगन ने ली मंत्री पद की शपथ

  • नारायणपुर से विधायक केदार कश्यप ने ली मंत्री पद की शपथ

  • दयाल दास बघेल ने ली शपथ

  • रामविचार नेताम ने ली मंत्री पथ की शपथ

  • पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने ली शपथ

  • CM विष्णु देव साय पहुंचे राजभवन

  • Raipur News: 
    रायपुर राजभवन शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंच रहे विधायक.
    भाजपा विधायकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू.
     कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपाची समेत कई विधायकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. 

  • Balod Accident:
    बालोद जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग पर खतरनाक रोड एक्सीडेंट
    ट्रक से जाकर टकराई यात्रियों से भरी बस. 
    हादसे में हुई 3 लोगों की मौत.

  • Indore News: उपराष्ट्रपति की मिमिक्री को लेकर सुमित्रा महाजन ने तीखी प्रतिक्रिया
    - कहा- सम्मान व्यक्ति का नहीं पद का होता है 
    - संसद चर्चा की जगह है, हंगामा की नहीं

  • CG News: 2 बच्चे बने बाल आरक्षक
    - दुर्ग न्यूज
    - छत्तीसगढ़ पुलिस ने दुर्ग जिले के दो बाल आरक्षकों को नियुक्त किया
    - एसएसपी रामगोपाल गर्ग ने दोनों बच्चों को बाल आरक्षक पद पर अनुकंपा नियुक्ति पत्र सौंपा
    - सात साल की अंजनी भट्ट और पांच साल का विवान भास्कर अब बाल आरक्षक के रूप में कार्य करेंगे

  • CM मोहन यादव ने की केंद्रीय मंत्री सिंधिया से मुलाकात
    - मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का दिल्ली दौरा
    - मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दिल्ली प्रवास के दौरान आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से की मुलाकात
    - एमपी के विकास और प्रगति के संबंध में चर्चा की
    - आज दिल्ली से वापस लौटेंगे मुख्यमंत्री मोहन

  • थोड़ी देर में होगा छत्तीसगढ़ कैबिनेट का विस्तार
    - साय कैबिनेट के आज विस्तार हो रहा है
    - कुछ देर में राजभवन में साय कैबिनेट के 9 विधायक लेंगे मंत्री की शपथ
    - राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन शपथ दिलाएंगे
    - शपथ को लेकर राजभवन में तैयारियां पूरी कर ली गई है
    - सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में राजभवन के बाहर जवानों की तैनाती की गई. 

  • Raipur News:
    रायपुर की तुलना में दुर्ग व राजनांदगांव में ठिठुरन और ज्यादा बढ़ी
    - नारायणपुर में गुरुवार को सबसे ज्यादा ठंड रहा
    - यहां न्यूनतम तापमान 6.7℃ दर्ज किया गया
    - रायपुर में 12.2 ℃ न्यूनतम तापमान रहा
    - प्रदेश में अधिकतम तापमान 29℃ डोंगरगढ़ में दर्ज किया गया

  • Bhopal Breaking News:
    - एमपी की मशीनरी में बदलाव का दौर शुरू
    - CM सचिवालय से नीरज वशिष्ठ की विदाई
    - सरकार ने टाउन एंड कंट्री प्लानिंग यानि टीएंडसीपी के संचालक 1998 बैच के IAS अधिकारी मुकेश चंद गुप्ता को हटा दिया है
    -  उनकी जगह इंदौर में श्रम आयुक्त श्रीकांत बनोठ 2009 बैच को टीएंडसीपी संचालक का जिम्मा सौंपा है
    - मुकेश के खिलाफ गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के आरोपों की शिकायतें उच्च स्तर पर पहुंची थीं
    - इसके अलावा आठ जिला सहायक कलेक्टर 8 IAS अफसरों के तबादले

  • Bhopal News: MP सरकार ने लिया 2 हजार करोड़ का कर्ज
    - मध्य प्रदेश सरकार ने लिया 2 हजार करोड़ का कर्ज
    - 16 साल के टेन्योर पर लिया 2 हजार करोड़ का कर्ज
    - मोहन सरकार ने पहली बार लिया कर्ज
    - 27 दिसंबर को सरकार के खजाने में आएगी रकम
    - आर्थिक गतिविधियों और विकास कार्यों का हवाला देकर सरकार ने लिया कर्ज
    - साल 2039 तक चुकानी होगी कर्ज की राशि
    - वित्त विभाग ने जारी की अधिसूचना

  • Raipur News:
    - सांसदों के निलंबन पर कांग्रेस का आक्रोश
    - आज कांग्रेस कार्यकर्ता करेंगे धरना प्रदर्शन
    - प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में होगा धरना प्रदर्शन
    - निलंबन का विरोध करते नजर आएंगे कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता
    - दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक होगा धरना प्रदर्शन
    - कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी और नेतागण प्रदर्शन में होंगे शामिल

  • Bhopal News
    - भोपाल में बेवजह बिजली कटौती जारी
    - भोपाल के 15 से ज्यादा इलाकों में 4 से 5 घंटे तक बिजली कटौती
    - बिजली कंपनी करेगी मेंटेनेंस
    -सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक चमन प्लाजा,इंद्रपुरी,बी सेक्टर,अप्सरा कॉम्पलेक्स,डीके टॉवर,गिरनार कॉम्पलेक्स में बिजली कटौती
    - सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बाणगंगा, प्रोफेसर कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्र में बिजली कटौती
    - सुबह10 से दोपहर 3 बजे तक आकृति इको सिटी कॉलोनी,मक्सी कॉलोनी, रापड़िया,बर्रई,छान,बगली,अमझरा,बाबवड़िया खुर्द, झागरिया खुर्द एवं आसपास के इलाके में गुल रहेगी बिजली

  • नारायणपुर में नक्सलियों के भारत बंद का जिले में असर 
    - नारायणपुर-कोंडागांव, नारायणपुर -अंतागढ़, नारायणपुर-ओरछा और नारायणपुर-सोनपुर मार्ग में यात्री बसों के पहिए थमे 
    - यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा
    - नक्सलियों ने आज भारत बंद का किया है आह्वान 
    - कल सोनपुर मार्ग में पेड़ काटकर और सड़क खोदकर किया था मार्ग बंद
    - इलाके में दहशत का माहौल

     

  • कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता
    - कमर्शियल LPG सिलेंडर हुआ सस्ता
    -  कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में 39.50 रुपए की गिरावट

  • Bhopal News। Road Accident in Kolar
    - कोलार क्षेत्र में सड़क हादसा
    - तेज रफ्तार जीप ने स्कूटी सवारों को मारी टक्कर
    - स्कूटी पर सवार थे दो युवक
    - एक युवक की मौके पर हुई मौत,दूसरे की भी हालत नाजुक
    - कार चालक हुआ फरार, गाड़ी पुलिस ने की जब्त
    - कोलार क्षेत्र के नयापुरा के पास हुआ एक्सीडेंट
    - बीती देर रात की घटना...

  • MP News: आज सीहोर में राज्यपाल मंगू भाई पटेल 
    - मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल आज आएंगे सीहोर
    - राज्यपाल मंगूभाई पटेल आज 10.30 बजे कन्या शिक्षा परिसर सीहोर पहुंचेंगे
    - वे कन्या शिक्षा परिसर के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे
    - इसके बाद वे दोपहर 12.05 बजे इछावर जनपद की ग्राम पंचायत धामंदा पहुंचेंगे
    - यहां वे विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे
    - कार्यक्रम के पश्चात राज्यपाल मंगू भाई पटेल दोपहर 01.25 बजे सर्किट हाउस सीहोर पहुंचेंगे

  • Bhopal News:
    - बीजेपी की बड़ी बैठक आज
    - दिल्ली में आज भाजपा की बैठक
    - बीजेपी राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगे प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा
    - मध्य प्रदेश में भाजपा की जीत के बाद संगठन और बूथ मैनेजमेंट की केंद्रीय नेतृत्व को दे सकते हैं जानकारी
    - दिग्गज नेताओं की लोकसभा चुनाव को लेकर जिम्मेदारी तय की जा सकती है

  • Raipur News: आज होगा साय कैबिनेट का विस्तार
    - सुबह 11.30 बजे होगी राजभवन में साय कैबिनेट की शपथ
    - साय कैबिनेट के 9 मंत्री आज लेंगे शपथ
    - मंत्रियों के शपथ लेने की तैयारी पूरी

  • Chhattisgarh Weather News
    -छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड
    - कई जिलों मे घना कोहरा छाने का अनुमान

     

  • MP मौसम समाचार
    - एमपी में आज लोगों को मिलेगी ठंड से राहत
    - प्रदेश के कई जिलों में आज बादल छाने का अनुमान
    - बादल छाने से ठंड से मिलेगी राहत
    - वेस्टर्न डिस्टरबेंस का दिखेगा असर
    - फिलहाल बारिश के कोई आसार नहीं

  • Chhattisgarh Cabinet Expansion Today
    -छत्तीसगढ़ में आज मंत्रिमंडल विस्तार
    - 9 विधायक लेंगे शपथ

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link