MP News Live Update: गुना में महिला पर बर्बर हमला, बलौदाबाजार में हिंसा पर विधायक का बयान

अभिनव त्रिपाठी Mon, 22 Jul 2024-10:38 pm,

MP News Live Update 22 July 2024: आज से सावन महीने की शुरुआत हुई है. बलौदाबाजार में 10 जून को हुई हिंसा और आगजनी मामले में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने बयान दर्ज कराया. झाबुआ में पागल कुत्ते ने सात लोगों को काटा, जबकि गुना में महिला पर बर्बर हमले का वीडियो वायरल हुआ. आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP News Live Update 22 July 2024: आज 22 जुलाई दिन सोमवार है. बलौदाबाजार में 10 जून को हुई हिंसा और आगजनी मामले में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने बयान दर्ज कराया. लगभग 2 घंटे की पूछताछ के बाद वे सिटी कोतवाली थाना से बाहर आए। झाबुआ में एक पागल कुत्ते ने सात लोगों को काटा, जिनका सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. गुना में महिला पर बर्बर हमला हुआ, जिसका वीडियो वायरल हो गया है. पुलिस ने दोनों पक्षों पर क्रॉस FIR दर्ज की है. कोटा क्षेत्र में पुलिस ने जुए के फड़ पर रेड मारकर 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया और 3.50 लाख रुपये नकद, 7 कार और 22 मोबाइल बरामद किए हैं.  वहीं, आज उज्जैन महाकाल, ओंकारेश्वर सहित प्रदेश भर के शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा. साथ ही साथ बता दें कि आज से छत्तीसगढ़ में मानसून सत्र की शुरुआत हुई. इसके अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • CG News: बलौदाबाजार में 10 जून को हुई हिंसा और आगजनी मामले में अपना बयान दर्ज कराने आज भिलाई विधायक देवेंद्र यादव बलौदाबाजार पहुंचे थे. लगभग 2 घंटे हुई पूछताछ के बाद देवेंद्र यादव सिटी कोतवाली थाना से बाहर आए.

     

  • MP News: सोमवार को झाबुआ शहर में एक पागल कुत्ते ने खूब आतंक मचाया. पागल कुत्ते ने अलग-अलग जगहों पर सात लोगों को काट लिया. इनका झाबुआ के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

     

  • MP News: गुना में गुनाह. खुलेआम महिला के पेट पर घुटना रखा, घूंसे मारे, बाल खींचकर जमीन पर पटका. घटना का वीडियो वायरल. रीवा मामला ठंडा नहीं हुआ था की एक और एमपी में महिला अपराध सामने आए गया. गुना में महिला को बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया. 

     

  • Bilaspur News: कोटा क्षेत्र के कोरी डेम के पास जुए के फड़ पर पुलिस ने रेड मारी, और 22 रहीसजादों को जुआ खेलते पकड़ा. पुलिस ने आरोपियों के पास से 3.50 लाख रु नकद, 7 कार और 22 मोबाइल बरामद किया है. आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

     

  • Nagar Singh Chauhan: मंत्री नागर सिंह चौहान दिल्ली रवाना 

    कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान का भोपाल दौरा फिलहाल निरस्त हो गया है. उन्हें सीधे दिल्ली तलब किया गया है. नागर सिंह चौहान को संगठन ने दिल्ली बुलाया है, जिसके बाद कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. उन्होंने जी मीडिया संवाददाता को फोन पर बताया कि वह दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. जहां वह राष्ट्रीय संगठन के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे. 

  • Raipur News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में जल्द हो सकते हैं बदलाव 

    छत्तीसगढ़ कांग्रेस में जल्द ही कुछ बदलाव हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि 24 जुलाई को प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट जल्द ही प्रदेश के दौरे पर आएंगे, जहां वह संगठन पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में संगठन में बदलाव को लेकर चर्चा हो सकती है. इस दौरान पायलट विधानसभा के घेराव में भी शामिल होंगे. 

  • Bhopal News: मदर डेयरी फॉर्म पहुंचे सीएम यादव 

    सीएम मोहन यादव का औचक निरीक्षण जारी है. हमीदिया अस्पताल का निरीक्षण करने और मरीजों से मुलाकात के बाद वह बुल मदर डेयरी फॉर्म पहुंचे. जहां उन्होंने स्थानीय कर्मचारियों से गौ संवर्धन को लेकर जानकारी ली है. सीएम ने कहा कि गाय पालन का लाभ हो इस बात पर सबसे ज्यादा फोकस होना चाहिए. 

  • Raipur News: छत्तीसगढ़ विधानसभा में ध्यानाकर्षण पर चर्चा जारी

    छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र में ध्यानाकर्षण पर चर्चा जारी है. पंडरिया से भाजपा विधायक भावना बोहरा ने कवर्धा जिले के बिरकोना गांव में हुई किसान की हत्या मामले पर ध्यान आकर्षित कराया है. उन्होंने कवर्धा जिले की पिपरिया थाना पुलिस पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि किसान के शरीर पर कई चोट के निशान है. इसके बाद भी उचित कार्रवाई नहीं हुई. जिस पर जवाब देते हुए डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा- पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के शरीर पर चोट का निशान नहीं है. जिस पर भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा- फिर एसआईटी किस आधार पर गठित किया गया? उपमुख्यमंत्री ने कहा- लोगों की मांग पर अजय चंद्राकर ने कहा- एसआईटी का गठन सिर्फ लोगों की मांग पर कर दिया गया, इसका कोई आधार विभाग के पास नहीं है घटना के समय जो अधिकारी थे उन्हें हटाएंगे क्या? क्योंकि जांच प्रभावित हो सकती है उपमुख्यमंत्री ने कहा- अधिकारी को हटाने की जरूरत नहीं है. पिपरिया थाने के किसी अधिकारी को लेकर जरूरत होगी तो हटा दिया जाएगा. 

  • Bhopal News: हमीदिया अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम मोहन

    सीएम मोहन यादव राजधानी भोपाल में अचानक हमीदिया अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे हैं. जहां उन्होंने अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली और मरीजों से भी मुलाकात की है. सीएम मोहन अचानक हमीदिया अस्पताल का दौरा करने पहुंचे हैं. 

  • Crime NEWS: एसपी ने पकड़ी अवैध शराब, चौकी प्रभारी को किया लाइन हाजिर

    अबैध मादक पदार्थों की बिक्री की रोकथाम को लेकर नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक ने सक्रियता दिखाई. उन्होंने अपने अधिकारियों के साथ अवैध शराब की बिक्री पर दबिश दी. मामला धार्मिक नगरी बरमान का है, जहां हाईवे के पास बने ढाबों पर शराब की अवैध बिक्री की सूचना बिगत कई दिनों से मिल रही थी. इसी सूचना पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने दलबल के साथ दबिश देते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी. पुलिस की मानें तो अवैध शराब की बिक्री वाले ढाबों. होटलों और इन पर पीने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री कर रहे दो आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए बरमान चौकी प्रभारी O.P. शर्मा को लाइन हाजिर कर दिया है.

  • Ashok Nagar News
    अशोक नगर जिले के चंदेरी के ग्राम पांडरी में लगी आग,
    गैस सिलेंडर फटने के कारण लगी आग. 
    आग लगने के कारण घर का सामान जलकर हुआ खाक.
    हादसे के बाद पहुंची फायर बिग्रेड की टीम 

  • Rajnandgaon News
    राजनांदगांव में लगातार हो रही बारिश ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है.
    पिछले 48 घंटों में 150 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है.
    लगातार हो रही बारिश की वजह से राजनांदगांव जिले में स्थित मोंगरा बैराज में भी जल स्तर बढ़ने से एक दिन पहले 40 हजार क्यूसेक मीटर पानी छोड़ा गया.
    आज भी करीब 14 हजार क्यूसेक मीटर पानी छोड़ा गया.
    बैराज से पानी छोड़ने की वजह से राजनादगांव से बहने वाली शिवनाथ नदी का जल स्तर बढ़ गया है. 

     

  • Chhatarpur News
    छतरपुर में जमीनी विवाद के चलते चली गोली.
    एक युवक हुआ घायल
    घायल युवक ग्वालियर रेफर,चंदला के वार्ड 4 में जमीनी विवाद के चलते हुई थी फायरिंग
    लवकुशनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर किया गया रेफर. 
    मामले की जांच करने में जुटी पुलिस, चंदला थाने का मामला 

  • Raipur News
    रायपुर डीएड -बीएड संघ का आज विधानसभा घेराव.
    रायपुर पहुंचे हजारों की संख्या में छात्र.
    नया रायपुर स्थित तूता धरना स्थल पर दे रहे धरना.
    कुछ समय पश्चात विधानसभा की ओर करेंगे कूच.
    खाली पदों पर भर्ती निकालने की कर रहे हैं मांग.
    आज से ही शुरू है विधानसभा का मानसून सत्र. 

  • Bhopal News
    एमपी में तीसरे दल का बढ़ता असर, कांग्रेस की चिंता बढ़ी.
    मध्यप्रदेश में तीसरे दल ने बढ़ाई कांग्रेस की टेंशन.
    पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक में तीसरे दलों को लेकर हुई चर्चा. 
    कांग्रेस के परंपरागत वोटर वाले राजनीतिक दल के असर को कैसे कम करें इस पर हुआ मंथन.
    अमरवाड़ा उपचुनाव के परिणाम के बाद कांग्रेस के अंदर तीसरा दल को लेकर हलचल.
    अमरवाड़ा में कांग्रेस की हार का बड़ा कारण रही है गोंडवाना गणतंत्र पार्टी.
    अमरवाड़ा उपचुनाव में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को मिले हैं करीब 29 हजार वोट.
    अमरवाड़ा में कांग्रेस को मिली है करीब 3 हजार वोटो से हार.
    कांग्रेस की गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, बसपा के साथ  BAP ने भी बढ़ाई चिंता.

  • Balodabazar News
    बलौदाबाजार के भाटापारा के पथरिया गाँव के 19 लोग डायरिया से पीड़ित.
    सिविल अस्पताल भाटापारा सहित आस- पास के स्वास्थ्य केंद्रों में मरीज भर्ती.
    स्वास्थ्य विभाग की टीम पथरिया में कैम्प लगाकर प्रभावितों का कर रहे हैं जांच.
    गाँव मे स्थित नल के दूषित पानी का इस्तेमाल करने से डायरिया फैलने की आशंका. 

  • श्रीलंका रवाना हुई टीम
     

  • Rewa News

    रीवा में आज युवा कांग्रेस का हल्ला बोल प्रदर्शन.
    नीट,नर्सिंग पेपर लीक मामले को लेकर कांग्रेस करेगी आज प्रदर्शन.
    कलेक्ट्रेट कार्यालय का करेगी घेराव.
    युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत कई कांग्रेस के पदाधिकारी होंगे इस प्रदर्शन में शामिल.
    आज दोपहर 1:00 बजे होगा यह हल्ला बोल प्रदर्शन. 

  • Bhopal News
    भोपाल से इस वक्त की बड़ी खबर 
    नागर सिंह चौहान नाराज छोड़ सकते है मंत्री पद.
    पत्नी दें सकती हैं सांसद पद इस्तीफा से इस्तीफा.
    एमपी में विभाग छिनने से नागर सिंह चौहान नाराज.
     नागर सिंह चौहान से वन एवं पर्यावरण विभाग छीनकर रामनिवास रावत को दिया गया है.

     

  • साइकिल से पहुंचे सांसद
     

  • Indore News: सटोरियों पर कार्रवाई
    इंदौर में सटोरियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा
    सिमरोल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 19 जुआरियों को पकड़ा. 
    स्काई ग्रीन फॉर्म हाउस, साकार सिटी में चल रहा था बड़े स्तर का जुआ
    मौके से पुलिस ने 2 लाख 10 हजार रुपए किए जब्त
    19 जुआरियों में कई जुआरी आजाद नगर थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं. 
    पुलिस को कई दिनों से फॉर्म हाउस में जुआ चलने की मिल रही थी शिकायत. 

  • Raipur News

    कांग्रेस संगठन में जल्द हो सकता है बदलाव.
    प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के साथ जल्द होगी संगठन बदलाव को लेकर चर्चा.
    24 जुलाई को छत्तीसगढ़ आएंगे प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट.
    कांग्रेस के विधानसभा घेराव में होंगे शामिल.
    इस दौरान संगठन के बड़े नेताओ की लेंगे बैठक. 

  • Raisen News
    रायसेन में तालाब में डूबे तीन बच्चे. 
    तालाब में डूबने की वजह से हुई तीनों की मौत. 
    नहाते समय हुआ बड़ा हादसा. 
    परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल 

  • CM मोहन ने की कामना
     

  • Ujjain Mahakal 
    भगवान महाकाल की भस्म आरती के लिए रविवार रात 2.30 बजे ही महाकाल मंदिर के पट खोल दिए गए.
    भस्म आरती में 17 हजार भक्तों ने भस्म आरती में दर्शन किए हैं.
    जबकि सुबह करीब 9.30 बजे तक 80 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के दर्शन का अनुमान है.
    दिनभर में 3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. 

     

  • मानसून सत्र
     

  • Seoni News: बारिश से भरा पानी
    एमपी में जारी है तेज बारिश का दौर 
    बारिश की वजह से तालाब बना मुहल्ला 
    सिवनी में घरों में घुसा बारिश का पानी 
    बारिश से खुली नगर निगम की पोल 

  • Raipur News
    राजधानी रायपुर में दो अलग अलग जगहों पर डूबे लोग.
    आरंग स्थित जरौद गांव में 22 वर्षीय खुमान साहू की तालाब में डूबने से मौत.
    एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर निकाली बॉडी.
    वहीं खारून नदी के सात पाखर एनीकेट में तेज बहाव से बहा 12 वर्षीय बच्चा.
    दोस्तों के साथ नदी का पानी देखने गया था नाबालिग.
    एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी. 

     

  • हर की पौड़ी
     

  • Bhopal News
    मध्यप्रदेश कांग्रेस में आज से संभाग वार बैठकों का दौर शुरू
    पीसीसी चीफ जीतू पटवारी आज लेंगे भोपाल संभाग की बैठक
    संगठन की मजबूती को लेकर बुलाई गई बैठक
    बैठक में जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, जिला प्रभारी और लोकसभा प्रत्याशी रहेंगे मौजूद
    सुबह 11:00 बजे शुरू होगी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठक
    कल होशंगाबाद संभाग की बुलाई गई बैठक

     

  • Betul News
    भारी बारिश से बैतूल इटारसी रेलवे लाइन पर बरबतपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रैक धंसा. 
    कई ट्रेनों को रोककर किया गया सुधार कार्य. 
    2013 में जगह पूरा रेलवे ट्रैक ही माचना नदी में बह गया था. 
    घटना के बाद नागपुर रेल मंडल में मचा हड़कंप 

     

  • Raipur News

    सभी स्कूलों में मनाया जाएगा शिक्षा सप्ताह
    28 जुलाई तक सभी स्कूलों में मनाया जाएगा शिक्षा सप्ताह
    शिक्षा सप्ताह में अलग अलग कार्यक्रमों का होगा आयोजन
    शैक्षिक सामग्रियों का प्रदर्शन, खेल प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ विभिन्न कौशलों को दिया जाएगा बढ़ावा.
    प्रदर्शनी के जरिए नवाचार के प्रति प्रोत्साहित करना होगा. 
    एक पेड़ मां के नाम, जनप्रतिनिधियों से चर्चा समेत कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी होगा आयोजन. 

  • अचलेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों का हुजूम
     

  • Raipur News: मानसून सत्र का पहला दिन
    रायपुर विधानसभा मानसून सत्र का पहला दिन.
    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सुबह 9.50 पर पहुंचेंगे विधानसभा. 
    सुबह 10 बजे कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में होंगे शामिल
  • महाकाल की आरती
     

  • Sawan 2024
    श्रावण माह का आज पहला सोमवार.
    श्रद्धालु कर रहे हैं दक्षिण मुखी श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की विशेष भस्मार्ती दर्शन.
    तेज बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में पहुँच रहें हैं भक्त.
    जय श्री महाकाल के जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर व अवंतिका नगरी

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link