MP News Live Updates: एमपी उपचुनाव में आज दिग्गजों का नामांकन, गैंगस्टर अमन साव की अर्जी खारिज

अर्पित पांडेय Thu, 24 Oct 2024-10:49 am,

MP-Chhattisgarh News LIVE: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 24 अक्टूबर को कई बड़े इवेंट हैं. आज उपचुनावों में बीजेपी कांग्रेस के प्रत्याशियों के नामांकन का दौर चलेगा. वहीं छत्तीसगढ़ में सियासी हलचल है. इसके अलावा MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP-Chhattisgarh News LIVE: मध्य प्रदेश की विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव का प्रचार तेज होता जा रहा है.  मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में आज दिनभर में क्या कुछ हलचल रहेगी. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • Morena News: मुरैना में बदमाशों का आतंक 

    मुरैना में बदमाशों के आतंक से पूरे जिले में दहशत का माहौल दिख रहा है. क्योंकि मुरैना में बदमाशों ने एक बार फिर बड़ी वारदात अंजाम दिया है, जहां हथियारों की नोक पर पेट्रोल पंप में घुसे दो नकाबपोश ने लूट की घटना की है.बदमाशों ने हथियारों की दम पर पेट्रोल पंप के मुनीम को बंधक बना कर टेबल के ड्रॉज से पैसे निकाले और फरार हो गए. यह घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है. 

  • Politics News: भूपेश बघेल का गिरिराज सिंह पर निशाना 

    छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा 'मंत्री होते हुए भी जिस प्रकार से वो यात्रा कर रहे हैं, क्या उन्होंने जो संविधान की शपथ ली थी ये उसके अनुरूप है, पहले वो मर्यादा का पालन कर लें.'

  • Vijaypur by election: विजयपुर में बीजेपी प्रत्याशी भरेंगे नामांकन 

    विजयपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत आज अपना नामांकन जमा करेंगे. रामनिवास रावत के नामांकन में सीएम मोहन यादव, वीडी शर्मा समेत सरकार के कई मंत्री और विधायक शामिल होंगे. बीजेपी रैली निकालते हुए नामांकन फॉर्म जमा करने पहुंचेगी. 

  • Budhni By Poll: बुधनी उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन आज 

    बुधनी उपचुनाव में आज कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल अपना नामांकन जमा करेंगे. उनके साथ पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, कांतिलाल भूरिया समेत पार्टी के कई विधायक और पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल होंगे. 

  • CG By Election: रायपुर दक्षिण उपचुनाव में अब तक 16 नामांकन 

    छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए अब तक 16 नामांकन दाखिल हो चुके हैं. जबकि कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा आज अपना नामांकन जमा करेंगे. वहीं बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी 25 अक्टूबर को अपना नामांकन जमा करेंगे. नामांकन पत्रों की संवीक्षा 28 अक्टूबर को की जाएगी, उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक अपना नामाकंन वापस ले सकेंगे. 

  • Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में तूफान दाना का असर 

    छत्तीसगढ़ में भी तूफान दाना का असर दिख रहा है. प्रदेश में अगले 3-4 दिन बादल छाए रहने की संभावना है, साथ ही 25 से 27 अक्टूबर तक प्रदेश में हल्की सी मध्यम वर्षा का पूर्वानुमान भी लगाया गया है. वहीं 25 से 26 अक्टूबर को उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना, मौसम विभाग की माने तो 40 किमी प्रति घंटे तक भी पहुंचने का पूर्वानुमान है. 

  • Raipur News: सीएम साय करेंगे अधिकारियों के साथ बैठक 

    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर में ही रहेंगे, जहां वह सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में मंत्री व अधिकारी शामिल होंगे. दोपहर 2 बजे श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल का करेंगे उद्घाटन. नवा रायपुर में होगा कार्यक्रम का आयोजन, दोपहर 3.20 पर लौटेंगे सीएम हाउस.

  • Chhattisgarh News: अमन साव की याचिका खारिज 

    गैंगस्टर अमन साव की याचिका छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है. अमन साव ने झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ने की अनुमति मांगी थी, लेकिन हाईकोर्ट ने उसकी याचिका को खारिज कर दिया है. बता दें कि फिलहाल गैंगस्टर अमन साव रायपुर पुलिस की रिमांड पर है. 

  • MP By Poll: मध्य प्रदेश उपचुनाव 

    विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीट पर आज दिग्गजों का नामांकन जमा होगा. विजयपुर में बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत अपना नामांकन जमा करेंगे. जिसमें सीएम मोहन यादव और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शामिल होंगे. वहीं बुधनी में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल नामांकन जमा करेंगे. इस दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी से लेकर कांग्रेस के सभी सीनियर नेता नामांकन रैली में शामिल होंगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link