MP News Highlights: सिंगरौली में आया भूकंप, दुर्ग में एक ही परिवार के 4 लोगों ने खाया जहर, देखें दिनभर की बड़ी खबरें
Live MP News Today 26 December 2023: आज 26 दिसंबर को MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में आज क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग-
Live MP News Today 26 December 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रखने के लिए यहां दे रहे हैं देश-प्रदेश की हर ब्रेकिंग ओर लेटेस्ट खबर. पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com-
नवीनतम अद्यतन
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय नवा सुरुज कवि सम्मेलन में हुए शामिल
मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ महतारी और बलिदानी वीर साहिबजादों के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ.
उपमुख्यमंत्री अरूण साव और विजय शर्मा भी मौजूद.
देश के प्रख्यात कवि कुमार विश्वास और पद्मश्री डॉ सुरेंद्र दुबे ने दी प्रस्तुति.
वीर बलिदान दिवस के अवसर पर सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित हो रहा है कवि सम्मेलन.माओवादियों ने कुन्ना डब्बा में हुए मुठभेड़ को बताया फर्जी
दरभा डिविजन के माओवादी प्रवक्ता साइनाथ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कटेकल्याण थाना क्षेत्र के कुन्ना डब्बा के जगंल में हुए मुठभेड़ को फर्जी बताया है माओवादी प्रवक्ता ने सुरक्षा बलों पर आरोप लगाते हुए कहा कि सुरक्षाबलों ने साधे वस्त्र में रास्ते पर चल रहे हमारे तीन सहयोगियों को मारा है और इस घटना को मुठभेड़ करार दिया है.
भानू भूरिया फिर संभालेंगे झाबुआ जिलाध्यक्ष का दायित्व
- भाजपा ने भानू भूरिया को फिर से जिलाध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा है.
- विधानसभा चुनाव के दौरान जिम्मेदारी से मुक्त किए गए थे.
- तब से जिलाध्यक्ष प्रभार प्रवीण सुराणा संभाल रहे थे.
- प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार झाबुआ में भानू भूरिया पूर्ववत जिलाध्यक्ष पद के दायित्व का निर्वहन करेंगे.
- कार्यवाहक अध्यक्ष बनाए गए प्रवीण सुराणा पूर्व के दायित्व पर रहेंगे.10वीं के छात्र ने मारी खुद को गोली.
- राजधानी के एक निजी कॉलेज में पढ़ता है छात्र...
- बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया अस्पताल...
- मृतक के पिता प्राइवेट कंपनी में करते हैं जॉब...
- बच्चे ने जिस बंदूक से मारी खुद को गोली बताई जा रही अवैध...
- पुलिस जुटी मामले की जांच में...
- फिलहाल आत्महत्या की आशंका , पुलिस को नही मिला कोई सुसाइड नोट...
-कोलार थाना क्षेत्र का मामला...पूर्व नेता प्रतिपक्ष का कांग्रेस का पर तंज
- पूर्व नेता प्रतिपक्ष और बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस पर कसा करारा तीखा तंज.
- नागपुर महाराष्ट्र में कांग्रेस के 138 वीं स्थापना दिवस को लेकर कहा कि– कांग्रेस पार्टी अब सिमट चुकी है
- क्षेत्रीय पार्टी से भी नीचे स्तर की पार्टी हो चुकी है कांग्रेस..PM मोदी ने मुख्यमंत्री डॉ यादव को "गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड" बनाने पर दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तानसेन समारोह में आयोजित ताल दरबार कार्यक्रम में एक साथ 1,282 तबला वादकों की प्रस्तुति कर "गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड" में अपना नाम दर्ज कराने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं...
भोपाल में बीआरटीएस को हटाया जाएगा सरकार ने लिया फैसला
- मध्य प्रदेश की डॉ मोहन यादव की सरकार ने राजधानी भोपाल में बीआरटीएस को हटाने का फैसला लिया...
- मंत्रालय में हुई डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया...
- बीआरटीएस की वजह से यातायात में समस्या आ रही थी...
- राजधानी में बीआरटीएस की लंबाई के अलग-अलग हिस्सों को चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा...
- वर्ष 2011 में लगभग 247 करोड़ की लागत से बीआरटीएस बना था...
- बीआरटीएस की लंबाई मिसरोद से बैरागढ़ तक 24 किलोमीटर है...छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बड़ा बयान
-समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के हिंदू धर्म को लेकर दिए गए बयान पर किया पलटवार
-कहा- स्वामी प्रसाद मौर्य दूसरे धर्म के बारे में बोलकर बताएं अगर बोलेंगे तो सर तन से जुदा हो जाएगा
-दुर्ग के भाजपा कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात करने पहुंचे थे डिप्टी सीएम विजय शर्माJitu Patwari|mp news|bhopal news| madhya pradesh politics
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का बयान
पटवारी ने कहा अब "मैं" नहीं ..हम.. पर काम करेगी कांग्रेस
हार के कारणों की समीक्षा और लोकसभा की तैयारी को लेकर हुई बैठक
भारतीय जनता पार्टी ने प्रशासनिक व्यवस्था का दुरुपयोग कर जीता चुनाव- जीतू
हमारा संगठन युवा हो, नया हो,सक्रिय हो और माइक्रो लेवल पर हर तरह का मैनेजमेंट हो- जीतू
कार्यकर्ताओं से जुड़ी शिकायतों के सवाल पर बिना जवाब दिए निकले जीतू पटवारीएक ही परिवार के 4 लोगो ने खाया जहर
- दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है
- एक ही परिवार के चार लोगों ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली
- मैकेनिक ने परिवार को दिया जहर
- आयुर्वेदिक दवा के बहाने सभी खिलाया जहरEarthquake|MP news|madhya pradesh|bhopal News
एमपी के सिंगरौली में भूकंप के झटके
3.3 दर्ज की गई भूकम्प की तीव्रता
4 किमी गहराई पर था भूकंप का हाइपोसेन्टर
मध्य प्रदेश में सिंगरौली जिले बैढ़न, देवसर, माड़ा और चितरंगी तहसीलों में कहीं-कहीं हल्के कंपन महसूस किये गयेएमपी के सिंगरौली में भूकंप के झटके...
- 3.3 दर्ज की गई भूकम्प की तीव्रता...
- 4 किमी गहराई पर था भूकंप का हाइपोसेन्टर..
- मध्य प्रदेश में सिंगरौली जिले बैढ़न, देवसर, माड़ा और चितरंगी तहसीलों में कहीं-कहीं हल्के कंपन महसूस किये गयेकरारी हार के बाद कांग्रेस का बड़ा फैसला...
- कांग्रेस में चल रही बैठक खत्म
- प्रदेश कार्यकारिणी को भंग किया गया...
- आगामी आदेश तक जिला अध्यक्ष और प्रभारी काम करते रहेंगे...
- अब नए स्तर पर होगी सभी नियुक्तियां...
- नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद प्रदेश कार्यकारिणी को भंग किया गया...
- आज नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष ने की है जिलाआध्यक्षों के साथ बैठक...MP मंत्रालय में बैक टू बैक बैठकें जारी
- मुख्यमंत्री की मंत्रालय में बैक टू बैक बैठकें
- BRTS भोपाल और VIP रोड़ को लेकर मुख्यमंत्री ले रहे बैठक.
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मंत्रालय में BRTS भोपाल और वीआईपी रोड़ भोपाल के चौड़ीकरण के संबंध में कर रहे चर्चा.
- अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, वित्त नगरीय विकास एवं आवास, परिवहन लोक निर्माण विभाग, कमिश्नर, भोपाल कलेक्टर आयुक्त नगर पालिका निगम भोपाल के साथ बैठक... जनप्रतिनिधियों, सांसद, विधायक, महापौर भी बैठक में मौजूद...इंदौर में बच्चे ने किया सुसाइड
- इंदौर में नाबालिक बच्चे ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या
- प्राथमिक जांच में परिजनों ने मोबाइल नहीं चलने दिया तो नाबालिक बच्चों ने खा लिया जहरीला प्रदार्थ
- इलाज के दौरान बच्चों की हुई मौत
- 12 दिन पहले जहरीली दवाई खाई थी बच्चे ने
- मृतक बच्चे का नाम मोहित है
- अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र का मामलाSarguja News|chhattisgarh News|
सरगुजा में महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या
आरोपी युवक ने दुष्कर्म करने के बाद महिला पर धारदार हथियार से हमला कर उतारा मौत के घाट
फरार आरोपी को पुलिस ने एक सप्ताह बाद किया गिरफ्तार
आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 43 पर किया चक्का जाम
आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग कर रहे ग्रामीण
सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम सूर मुड़ापारा की घटनाMP Congress| mp news| madhya pradesh| inc|
कांग्रेस की बैठक में बड़े नेताओं के सामने जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारी का फूटा हार का गुस्सा
कांग्रेस में भीतरघात को लेकर जिला प्रभारियों ने की शिकायत
भीतर घात करने वालों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेगी कांग्रेस
विधानसभा चुनाव में मिली हार पर मंथन
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया बोले
कई पदाधिकारी, प्रत्याशियों ने शिकायत की है
पार्टी को नुकसान पहुंचाने वालों की हुई शिकायत
भीतर घात करने वालों की नामजद शिकायत संगठन को की जाएगी
कांग्रेस ऐसे लोगों को जारी करेगी नोटिसMandla News|MP news|Madhya Pradesh News|Crime news|Road accident
मण्डला में एमएच 30 के बबेहा पुल पर हुआ बड़ा हादसा
इनोवा कार पुल से गिरी
कार में ड्राइवर सहित 4 लोग थे सवार
2 को सकुशल निकाला गया, 2 का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
जबलपुर से मण्डला आ रही थी कार
थाना टिकरिया क्षेत्र की घटना
कालपी के ग्राम बरगाबटी के है सभी निवासMP news|bhopal news|CM mohan yadav|madhya pradesh news|live news
यादव मंत्रिमंडल की बैठक खत्म
बैठक को लेकर बोले मंत्री गौतम टेटवाल
नए मंत्रियों को प्रशिक्षित किया गया है
सीनियर मंत्रियों ने नए मंत्रियों को बताया है कि काम कैसे करना है
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सभी से चर्चा की
लोकसभा चुनाव को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई
विभाग बंटवारे को लेकर कहा, एक दो दिन में विभागों का बंटवारा हो जायेगा
राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने कहा सबसे परिचय हुआ
हम सब का लक्ष्य 2024 का लोकसभा चुनाव हैMP news|bhopal news| CM mohan yadav| madhya pradesh news| live news
भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सभी संभागों के प्रभारी अधिकारियों की ले रहे बैठक
सभी संभागों के प्रभारी अधिकारी ACS और ADG की बैठक ले रहे हैं मुख्यमंत्री
मंत्रालय में चल रही है बैठकBastar News|New Year 2024|holiday|chhttisgarh News
बस्तर के पर्यटन स्थलों में बड़ी संख्या में पंहुच रहे पर्यटक
नए साल का जश्न मनाने बड़ी संख्या में पर्यटक बस्तर पंहुचे हुए हैं. चित्रकोट तीरथगढ़ जलप्रपात पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है. बस्तर के कुटमसर गुफा और अन्य पर्यटन केंद्रों में भी पर्यटकों की भीड़ है. बस्तर पुलिस पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए जरूरी कदम उठा रही है.CM Vishnudeo Sai visit rajgarh
- छत्तीसगढ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 27 दिसम्बर को आएंगे राजगढ़
- कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री साय 27 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे रायपुर से प्रस्थान कर दोपहर 2.40 बजे जिंदल एयरस्ट्रीप,
मुख्यमंत्री दोपहर 3.15 बजे से कबीर चौक रायगढ़ से भाजपा कार्यालय तक रोड शो कार्यक्रम.
- अग्रोहा धाम रायगढ़ में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे.CM Vishnudeo Veer bal diwas program
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय थोड़ी देर में पहुंचें माता सुंदरी पब्लिक स्कूल
- वीर बाल दिवस के कार्यक्रम में होंगे शामिल
- मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और ओपी चौधरी पहुंचे...प्रदेश पीसीसी कार्यालय में जिला अध्यक्षों की बैठक शुरू
- एमपी कांग्रेस प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की अध्यक्षता में हो रही बैठक
- बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी हुए शामिल
- करारी हार के बाद कांग्रेस का नया नेतृत्व संगठन को मजबूत करने में जुटादतिया में कोहरा ही कोहरा, ट्रेनें लेट
- घने कोहरे के कारण ट्रेनें लेट
- दतिया में आज घने कोहरे की चादर लिपटी
- मौसम विभाग के अनुसार दतिया में विजिबिलिटी 20 से 30 फीट के आसपास
- इस घने कोहरे से सड़कों पर चलने वालों को आमने-सामने चलने वाले वाहन भी सही नजर नहीं आ रहे हैंCM मोहन यादव की कैबिनेट मीटिंग शुरू
- कैबिनेट विस्तार के बाद मंत्रालय में मोहन कैबिनेट की बैठक
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव नवनियुक्त मंत्रियों से कर रहे हैं चर्चा
- मंत्रालय में मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री की बैठकटीटी नगर गुरुद्वारे पहुंचकर मंत्री प्रहलाद पटेल ने टेका मत्था
- सिख गुरु गोविंद सिंह जी और उनके चार साहिबजादों की शहादत पर किया नमन
- मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा- आज का यह दिन ऐतिहासिक दिन
- हमारी परंपरा में इससे बड़ी शहादत और कुर्बानी नहीं हो सकती है
- कहा जाता है कि इतनी कम आयु में समझ नहीं होती लेकिन उसको झुठलाते हुए चार साहिबजादों ने जो वीरता और शहीदी का उदाहरण दिया, वो अविस्मरणीय है
- देश के सामने जो शताब्दियों से है उसे जो वाजिब सम्मान मिलना चाहिए, आने वाली पीढ़ी राष्ट्रधर्म इस श्रद्धा, पराक्रम का अनुगमन सम्मान करें, इस समर्पण को नमन प्रकट करें, ऐसा हम चाहते हैं
- मैंने वीर शहीदों को नमन किया
- कैबिनेट में जाने से पहले मैंने मत्था टेका यह मेरा सौभाग्य हैगुना बिग ब्रेकिंग
- कार के ऊपर अनियंत्रित ट्रक पलटा
- 4 की मौके पर मौत
- 2 की हालत बेहद गंभीर
- गुना जिला अस्पताल किया रवाना
- नेशनल हाईवे पर यूपी ढाबा के पास हुआ हादसा
- सारंगपुर से फैमिली प्रोग्राम में जा रहे थे लहार
- सभी एक ही परिवार के लोग बताये जा रहे
- कैंट थाना क्षेत्र का मामलाशिवराज सिंह से मिलने पहुंचे CM डॉ. मोहन यादव
- पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करने पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पहुंचे 6 श्यामला हिल
- पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कर रहे हैं मुलाकातमंदसौर में पसरा घना कोहरा
- मंदसौर में सर्दी का सितम लगातार जारी
- सुबह-सुबह छाया घना कोहरा
- सुबह-सुबह छाए कोहरे से जनजीवन प्रभावितदमोह में भालुओं ने किया युवक पर हमला
- आदीवासी युवक पर भालुओं ने किया हमला
- जंगल मे बैल को तलाशने गए युवक पर तीन भालुओं का हमला
- युवक गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल में भर्तीबैतूल में भीषण हादसा, 2 की मौत
- बैतूल जिले के मुलताई-बोरदेही मार्ग पर भीषण सड़क हादसा
- देर रात अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार युवकों को कुचला
- घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौतसतना में इस सीजन का सबसे घना कोहरा
- सुबह 9 बजे तक नहीं हुए सूर्य के दर्शन
- कोहरे ने दी शीतलहर से राहत
- कोहरा इतना घना था कि 25 मीटर दूर भी कुछ दिखाई नहीं दे रहा थादुर्ग में वीर बाल दिवस पर शब्द कीर्तन का आयोजन आज
- छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा सहित जिले के तमाम विधायक होंगे शामिल
- दोपहर 3 बजे दुर्ग के स्टेशन रोड गुरुद्वारा साहिब में होगा शब्द कीर्तन का आयोजन.मंदसौर में जहरीली अवैध शराब जब्त
- दस लीटर जहरीली अवैध शराब के साथ मोटरसाइकल सवार दो आरोपी गिरफ्तार
- 49ए आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्जहरदा में फूटी पाइपलाइन, आज बंद रहेगी सप्लाई
- नगर पालिका की पाइपलाइन फूटी
- हरदा शहर की पांच कॉलोनी में आज मंगलवार को पानी की सप्लाई बंद रहेगी
- बैतूल नेशनल हाइवे निर्माण के दौरान पाइप लाइन फूटी
- मंगलवार को कई इलाकों में पेयजल सप्लाई नहीं होगी
- करीब 5 घंटे की मेहनत के बाद पाइप लाइन की मरम्मत की जा सकी थीछत्तीसगढ़ समाचार-
- उपमुख्यमंत्री अरुण साव का आज मुंगेली , बिलासपुर और रायपुर दौरा
- सुबह 11 बजे बिलासपुर के दयालबंद गुरूद्वारा में करेंगे दर्शन.
- 1 बजे मुंगेली के गौरकापा में भगवान दत्तात्रेय प्राकट्य समारोह में होंगे शामिल.
- शाम चार बजे बिलासपुर के लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे
- शाम 5 बजे बिलासपुर से रायपुर के लिए करेंगे प्रस्थानछत्तीसगढ़ मौसम समाचार
- प्रदेश में अगले चार-पांच दिनों तक मौसम रहेगा सामान्य
- तापमान में बहुत ज्यादा अंतर की संभावना नहीं
- मौसम रहेगा शुष्क. आसमान में हल्के बादल भी रहेंगे.
- इस वजह से प्रदेश के सभी हिस्सों में बहुत अधिक ठंड पड़ने के आसार नहीं
- राजधानी रायपुर में रात का तापमान 14.5 डिग्री दर्ज, जो सामान्य से एक अधिक है
- इसी तरह पेंड् रारोड, अंबिकापुर और जगदलपुर में न्यूनतम तापमान 9 से 12 डिग्री के बीच रहा
- तीनों स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 अधिकMP मौसम समाचार
- एमपी के कई शहरों में छाया कोहरा
- छतरपुर ,टीकमगढ़, निवाड़ी,ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना में घने से अति घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी
- उत्तर पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने से कई जिलों में छाए रहेगा कोहरा
- प्रदेश में बनी रहेगी ठिठुरन
- इस सप्ताह के अंत तक मौसम ले सकता है करवटCM मोहन यादव के आज के कार्यक्रम
-सुबह 11 बजे मंत्रालय में मंत्रीगण के साथ बैठक
- दोपहर 1 बजे सभी संभागों के प्रभारी अधिकारियों (ACS और ADG) के साथ मंत्रालय में बैठक
- दोपहर 3 बजे BRTS भोपाल और वीआईपी रोड़ भोपाल के चौड़ीकरण के संबंध में जनप्रतिनिधियों, सांसद, विधायक, महापौर सहित अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, वित्त नगरीय विकास एवं आवास, परिवहन लोक निर्माण विभाग, कमिश्नर, भोपाल कलेक्टर आयुक्त नगर पालिका निगम भोपाल के साथ मंत्रालय में बैठक
- दोपहर 3.45 बजे पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की मंत्रालय में समीक्षा बैठक लेंगेवीर बाल दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे CM साय
- वीर बाल दिवस के मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन
- राजधानी रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होगें सीएम विष्णु देव साय
- मुख्यमंत्री सुबह 11 से 12 बजे तक तेलीबांधा गुरुद्वारा में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल
- दोपहर 12 से 01 बजे तक माता सुंदरी परिसर में कार्यक्रम में सीएम होंगे शामिल
- शाम 5 से 6 बजे तक सीएम आवास पहुना में वीर बच्चों को किया जाएगा सम्मानित
- उप मुख्यमंत्री अरुण साव बिलासपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में होंगे शामिलCM मोहन यादव कैबिनेट मीटिंग आज
- मंत्रिमंडल विस्तार के तत्काल बाद मोहन कैबिनेट की बैठक आज
- सुबह 11 बजे मंत्रालय में होगी बैठक
- एमपी के विकास और विभागों के बंटवारे पर चर्चा संभव
- मंत्रिमंडल विस्तार के तत्काल बाद मोहन कैबिनेट की बैठक
- आज विभागों के ऐलान होने की संभावना