mp news-कांग्रेस विधायक के लिए अखिलेश यादव का दिया हुआ तोहफा रोड़ा बन गया. उनकी विधानसभा जाने वाली कार को लौटाने की मांग की गई है. कार को लेकर विधायक की जमकर बहसबाजी भी हुई.
Trending Photos
madhya pradesh news-भोपाल में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजरे से गिफ्ट में दी गई कार को वापस देने की मांग की गई है. कार अखिलेश यादव ने उन्हें गिफ्ट में दी थी, इसी कार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उनके निवास पर पहुंचकर कार वापस लेने के लिए पहुंच गए.
अनुभा मुंजरे फिलहाल कांग्रेस से विधायक हैं, वहीं उनके पति सांसद रह चुके हैं.
गिफ्ट में मिली थी कार
दरअसल विधायक अनुबा मुंजरे के पति कंकर मुंजरे समाजपार्टी में थे. उन्होंने समाजवादी पार्टी से चुनाव भी लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. चुनाव के दौरान प्रचार-प्रसार के लिए अखिलेश यादव ने पति-पत्नी को एक कार गिफ्ट की थी. लेकिन बाद में अनुभा मुंजरे कांग्रेस में शामिल हो गई. बाद में कांग्रेस से चुनाव लड़कर विधायक बन गई.
कार वापस देने की मांग
अनुभा मुंजरे विधायक बनने के बाद अखिलेश यादव की गिफ्ट दी गई कार से विधानसभा क्षेत्र और विधानसभा का दौरा करती हैं. आज समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव अचानक कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजरे के निवास पर पहुंच गए. मनोज यादव ने उनके निवास पर पहुंचकर अखिलेश यादव की गिफ्ट में दी गई कार को वापस मांगने लगे. इस दौरान मनोज यादव और अनुभा मुंजरे के बीच लंबे वक्त तक कार वापस करने को लेकर बहस हुई.