MP News Live: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे MP, दतिया में मां पीतांबरा देवी मंदिर पर पूजा अर्चना की

महेंद्र भार्गव Tue, 29 Aug 2023-11:52 pm,

Live MP News Today 29 August 2023: आज 29 अगस्त 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

MP Live Update 29 August 2023: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर सियासी बाजार गर्म हो चुका है. हम आपको बताने जा रहे हैं Zee MPCG के लाइव ब्लॉग में एमपी छत्तीसगढ़ की राजनीति, क्राइम के साथ हर छोटी बड़ी खबरें. इसके अलावा देश दुनिया की हर छोटी बड़ी खबर जानने के लिए हमारा लाइव ब्लॅाग पढ़ें...

नवीनतम अद्यतन

  • Yogi Adityanath in Datia
    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अल्प्रवास पर दतिया पहुंचे. दतिया पहुंचते ही वह श्री पीतांबरा पीठ मंदिर पर कड़ी सुरक्षा के बीच आए. सुरक्षा की दृष्टि से श्री पीतांबरा पीठ मंदिर के पांचो गेट बंद रखे गए थे. यह इतिहास में पहली बार हुआ जब किसी अतिथि के आगमन पर मंदिर के गेट बंद रखे गए हो.

  • umariya ladki bahna
    एक ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की महिलाओं को बहन कहते हुए नही थकते. वहीं उमरिया जिला मुख्यालय में एडीएम के द्वारा बिजली समस्या को लेकर कलेक्टर गेट पर बैठी लाडली बहनों के साथ अभद्रता की तस्वीरें आईं है.

  • Jan ashirwad rally khandwa
    खंडवा से शुरू होने वाली इंदौर संभाग की जन आशीर्वाद यात्रा के लिए खंडवा में बड़े नेताओं का मंथन हुआ. इस यात्रा का शुभारंभ करने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आएंगे. इसी की तैयारी को लेकर आज इंदौर संभाग के बड़े नेता खंडवा में बैठे और यात्रा को सफल बनाने के लिए रणनीतिक मंथन किया.

  • Gwalior love jihad
    ग्वालियर के एसपी कार्यालय में पुलिस जनसुनवाई के दौरान लव जिहाद जैसा मामला निकल कर सामने आया है. इस पूरी घटना में एक विशेष समुदाय के युवक ने पहले अपनी पहचान छुपा कर नाबालिग लड़की से बातचीत शुरू की. लेकिन जैसे ही पीड़ित लड़की को आरोपी युवक की असलियत पता चला उसने बातचीत से इनकार कर दिया.

  • Singrauli school Dance
    सिंगरौली जिला का शासकीय स्कूल बना अय्याशी का अड्डा
    शिक्षा के मंदिर में कराया गया बार बालाओं का डांस
    अश्लील भोजपुरी गाने बजाकर कराया गया डांस
    डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल

  • Surajpur Murder News
    सूरजपुर में कलयुगी बेटे ने मामूली विवाद पर अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल यह पूरा मामला लगभग 25 दिन पहले का है. जब चेंद्रा निवासी छत्रपाल गिरी अपने शौक पूरा करने के लिए अपनी मां भगमनिया पर पुस्तैनी जमीन बेचने के लिए दबाव बना रहा था, जब उसकी मां जमीन बेचने के लिए राजी नहीं हुई तो नाराज छत्रपाल ने घर में रखे लोहे के रॉड से अपने मां के सिर पर जोरदार वार कर दिया, जिसके वजह से भगमनिया गंभीर रूप से घायल हो गई. जहां आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

  • Shivpuri News
    शिवपुरी के पोहरी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष अरविंद धाकड़ ग्राम चकराना ने भाजपा कार्यकर्ताओं को उपेक्षा एवं सम्मान नहीं मिलने से नाराज होकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

     

  • Umariya lokayukat action
    जिला आबकारी अधिकारी रिनी गुप्ता रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ी गई
    लोकायुक्त रीवा की कार्यवाही
    शराब ठेकेदार ऋषि सिंह से नई दुकान खोलने के बदले में एक लाख बीस हजार रुपये की मांगी रिश्वत

  • Morena Crime News
    सिटी कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता
    अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
    15 आरोपियों से डेढ़ क्विंटल गांजा किया बरामद
    एक इटियोश कार भी की जब्त
    आरोपी उड़ीसा से यूपी ले कर जा रहे थे गांजा

  • MP Higher Secondary Supplementary Examination Result 
    - मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया हायर सेकेंडरी पूरक परीक्षा का परिणाम
    - 70.46 फीसदी रहा हायर सेकेंडरी की पूरक परीक्षा का परिणाम
    - 25 हजार 266 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में हुए सफल
    - 55 हजार 867 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में हुए पास
    - 3838 बच्चों ने हासिल की तृतीय श्रेणी
    - 35 हजार 610 विद्यार्थी हुए असफल
    - 1 लाख 20 हजार 781 विद्यार्थी हुए थे पूरक परीक्षा में शामिल

  • Ambikapur NH jam News
    अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे-130 के निर्माण में अधिग्रहित जमीनों के मुआवजा भुगतान को लेकर अभी भी समस्याएं बनी हुई है. उपर से निर्माण पूरा ही नहीं हुआ है लेकिन टोल प्लाजा लगाकर टोल टैक्स वसूलना शुरू हो गया. इसी मुद्दे को लेकर सुतर्रा में नेशनल हाईवे पर जुराली और आसपास गांव के लोगों ने 6 घंटे तक चक्का जाम कर दिया. जिसे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने भी समर्थन किया. चक्का जाम से नेशनल हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई जिससे बस यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.

  • Katni Railway News
    कटनी के एनकेजे क्षेत्र में झुकेही की तरफ से आकर ट्रेन बिलासपुर की तरफ जा रही थी उसी समय मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया. हालांकि इस घटना से कोई जनहानि नहीं हुई है. इस हादसे से रेलवे की क्षति जरूर हुई है. वहीं घटना की जानकारी लगते ही पश्चिम मध्य रेल के डीआरएम घटनास्थल पहुंचे और निरीक्षण किया. बताया जा रहा है की मालगाडी थर्ड लाइन में थी. जिस से सवारी गाड़ी के चलने में कोई फर्क नहीं पड़ा है.

  • Satna car auto accident

    सतना जिले से गुजरने वाले नेशनल हाइवे 30 में हुआ दर्दनाक हादसा
    बीच सड़क में तेज रफ्तार कार और ऑटो में भिडंत हुई
    जिसमें ऑटो के परखच्चे उड़ गए, कार टक्कर के बाद सड़क से उतर कर खेत में जा घुसी 
    भीषण सड़क हादसे में 3 महिलाओं की मौत, 10 घायल, 8 की हालत बेहद नाजुक 

  • Shajapur murder News
    शाजापुर में मंगलवार को एक दलित नाबालिग 17 वर्षीय बालक की हत्या का आरोप लगाते हुए परिजनों और समाजजनों ने कलेक्टर कार्यालय के सामने स्थित शहरी हाईवे पर चक्काजाम कर दिया. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर एसडीएम और एसडीओपी पहुंचे और समझाइश देकर चक्काजाम समाप्त करवाया. एसपी के नाम ज्ञापन भी सौंपा और जांच की मांग की. इस दौरान बड़ी संख्या में परिजन, समाजजन और भीम आर्मी के कार्यकर्ता मौजूद थे. 

  • BJP Supporter join COngress Damoh
    मध्य प्रदेश इन दिनों चुनावी रंग में रंगा है और सियासतदार सियासी खेल खेलने में जुटे हैं इस बीच सूबे में सत्ताधारी भाजपा को लगातार झटके लग रहे है. चुनाव से पहले बीजेपी में भागमभाग मची हुई है और कांग्रेस का कुनबा बढ़ता नजर आ रहा है. इस बीच सूबे के दमोह से बड़ी ख़बर है. जहां सके बार फिर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थामा है.

  • Korba News: 
    कोरबा कलेक्टर जनदर्शन में एक बार फिर आत्मदाह की कोशिश.
    एनटीपीसी भूविस्थापित महिला और पुरुषों ने शरीर पर मिट्टी तेल डालकर की आत्मदाह की कोशिश.

  • Ashok nagar News: 
    युवा कांग्रेस ने फूंका कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह का पुतला.
    सागर जिले की खुरई तहसील के ग्राम बरोदा नोनागिर में हुई घटना का विरोध.
    पुतले को मौक़े पर पहुंची पुलिस ने बुझाया.
    कांग्रेसियों और पुलिस के बीच हुई छीना- छपटी
    युवा कांग्रेस ने पीड़ितों को एक करोड़ मुआवजा देने की मांग की. 

  • Durg Breaking: 
    भारतीय जनता पार्टी का जंगी प्रदर्शन.
    शहर की मूल भूत सुविधाओं को लेकर दुर्ग विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बकरीवाल के खिलाफ जमकर हो रहा है प्रदर्शन.
    सैकड़ों की तादाद में बीजेपी के कार्यकर्ता पहुंचे नगर निगम कार्यालय.
    बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात.

  • MP News: मध्य प्रदेश के रहने वाले दो आरोपियों के ऊपर एक बार फिर  NIA ने शिकंजा कसा है. बता दें कि प्रदेश के रतलाम (Ratlam News) जिले के रहने वाले दो आरोपियों के ऊपर आतंकी साजिश में शामिल होने का आरोप लगा है. ये दोनों लोग राजस्थान आतंकी साजिश (Rajasthan Terror Conspiracy case) वाले मामले में शामिल थे.

     

  • Chhattisgarh News:

    6 सितंबर को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान का बस्तर दौरा.
    जगदलपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे केजरीवाल और भगवंत मान.
    आप ने शुरू की कार्यक्रम की तैयारी. 
    जनसभा में 1 लाख से अधिक लोगों की भीड़ जुटाने का रखा लक्ष्य.
    जनसभा में प्रदेश की जनता को 10वीं गारंटी देंगे केजरीवाल. 
    आदिवासियों और किसानों से जुड़ी होगी 10वीं गारंटी.

  • Durg Breaking: 
    कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर आज लेंगे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक.
    दुर्ग जिले के तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता होंगे बैठक में शामिल.
    राजीव भवन में दोपहर 1:00 बजे से शुरू होगी बैठक.
    आगामी चुनाव के मद्दे नजर मंत्री मोहम्मद अकबर करेंगे कार्यकर्ताओं से चर्चा.

     

  • Raipur News: 
    बजरंग दल आज करेगी एसपी कार्यालय का घेराव.
    बैजनाथ धाम मोती बाग से एसपी कार्यालय घेराव के लिए होंगे रवाना.
    दोपहर 1:00 बजे करेंगे एसपी कार्यालय का घेराव.
    शहर में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर किया जाएगा घेराव.
    महापौर एजाज ढेबर के संरक्षण में अपराध बढ़ने का लगा रहे आरोप.

  • Crime News: लूटपाट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

    - सर्विस इंजीनियर से दोनों युवको ने किया था लूटपाट
    - जुटमिल थाना अंतर्गत पटेलपाली-कोड़ातराई मेन रोड में किया था लूटपाट
    - मोटर सायकल, मोबाइल, लैपटॉप युवक से लौटकर हुए थे फरार
    - आरोपियों से लूटी हुई मोटर सायकल सुपर स्प्लेण्डर और लैपटॉप बरामद
    - तीन महीने से दोनों आरोपी थे फरार
    - घरघोड़ा क्षेत्र से दोनों आरोपी को किया गया गिरफ्तार

  • Assembly Election: विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां तेज

    मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों तेज हो गई हैं. चुनाव आयोग सख्त चुनाव में खर्च को लेकर कड़े नियम लागू करने जा रहा है. इतना ही नहीं वाहनों पर लगे सायरन पर भी कार्रवाई होगी.  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने एनफोर्समेंट एजेंसी के स्टेट नोडल अधिकारियों के साथ की बैठक की है. 

  • Election News: चुनाव से पहले मतदान सूची का अपडेशन 

    - BLO को मतदाता सूची की शुद्धता के निर्देश...
    - मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी BLO को दिये निर्देश....
    - एक परिवार के सभी सदस्यों का नाम एक ही मतदान केंद्र पर हो इसका रखा जाए विशेष ध्यान...
    - दोहरी प्रवृष्टि वाले मतदाताओं की विशेष रूप से जांच करें और मौके पर जाकर उनके आधार नंबर, समग्र आईडी लेनेके निर्देश...
    - समान फोटो वाले मतदाताओं का सत्यापन करना जरूरी...
    - बीएलओ एप से मतदान भवन की लेटेस्ट फोटो अपलोड कर मतदान केंद्र की सुविधाओं की जानकारी भी देनी होगी...

  • Election News: JCCJ पाटन से आज करेगी चुनावी आगाज

    - पाटन में आज कार्यकर्ता सम्मेलन
    - 1 सितंबर लोरमी ,2 सितंबर गौरेला पेंड्रा मरवाही  और 4 सितंबर पंडरिया में कार्यकर्ता सम्मेलन
    - क्षेत्रीय दलों से गठबंधन कर लड़ेगी चुनाव
    - जीतने वाले प्रत्याशी को मिलेगा टिकट
    - कोर कमेटी की बैठक में समितियों का हुआ गठन

  • Bhupesh Baghel: आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल चम्पारण के दौरे पर

    - राम वन गमन पर्यटन परिपथ के अंतर्गत निर्माण कार्य का करेंगे लोकार्पण
    - आयोजित रामायण महोत्सव में भी होंगे शामिल
    - लोकार्पण कार्यक्रम चंपेश्वर महादेव मंदिर परिसर में दोपहर 3 बजे होगा
    - रामायण महोत्सव शासकीय स्कूल ग्राम डगनिया चम्पारण में आयोजित होगा
    - कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत एवं उप मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव , मंत्री ताम्रध्वज साहू मौजूद रहेंगे

  • Raipur News:31 अगस्त और एक सितंबर को निकली जाएगी RTI तृतीय चरण की लॉटरी

    - लॉटरी से आबंटन के बाद स्कूलों में शुरू होगी दाखिला की प्रक्रिया
    - 2 से 5 सितंबर तक स्कूलों में होगी दाखिले की प्रक्रिया
    - वर्ष 2023–24 में प्रदेश के निजी विद्यालय में प्रवेश की कार्रवाई हुई पूरी
    - शिक्षा विभाग ने समस्त अशासकीय विद्यालयों को लॉटरी संचालित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई के भी दिए निर्देश

  • Weather Update: मौसम ने बढ़ाई एमपी के किसानों की टेंशन...

    - मॉनसून पर ब्रेक से खरीफ की फसलों को नुकसान...
    - खेतों में पड़ने लगी दरार, सोयाबीन और धान की फसल पर संकट का सूरज...
    - एमपी में मौसम विभाग ने छिटपुट बारिश का जारी किया है अलर्ट..
    - प्रदेश भर में अब तक औसत से कम बारिश...
    - कई जिलों में सामान्य से भी कम बारिश...
    - फिलहाल मौसम में विशेष परिवर्तन के अनुमान नहीं...
    - सितंबर के पहले सप्ताह में रेनफॉल एक्टिविटी बढ़ने के आसार...

  • MP NEWS: पटवारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल का दूसरा दिन

    - 19 हजार पटवारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल का दूसरा दिन...
    - मांगो को लेकर अब पटवारियों की आर-पार की लड़ाई....
    - वेतनमान को लेकर लंबे समय से शिवराज सरकार से नाराज पटवारी...
    25 साल से ग्रेड पे और प्रमोशन की मांग लेकिन अब तक सरकार ने नही दिया ध्यान...
    वेतन विसंगति में सुधार,पदोन्नति,भत्ता समेत अन्य मांगो को लेकर हड़ताल...
    हड़ताल से जनता से जुड़े काम प्रभावित..जमीन,राजस्व और किसानों से जुड़े कामों पर पड़ रहा असर..

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link