MP-Chhattisgarh News LIVE: छत्तीसगढ़ में दीपक बैज करेंगे पद यात्रा; जल सत्याग्रह में बिगड़ी टीचर की तबीयत
MP News Live Updates: आज 30 दिसंबर दिन सोमवार है. MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.
MP Today Latest News Update 30 December 2024 LIVE: आज 30 दिसंबर दिन सोमवार है. छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय आज सोमवार को कैबिनेट बैठक करेंगे. इसमें छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2025 समेत कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज उज्जैन दौरे पर रहेंगे. इसके अलावा एमपी-छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.
नवीनतम अद्यतन
Raipur News
रायपुर में पांच करोड़ से अधिक की ठगी.
चार पहिया वाहनों को बैंक में किराए पर लगाने के नाम पर ठगी.
दूसरे राज्यों में बेचता था और गिरवी भी रखता था पीड़ितों का वाहन.
करीब 52 से अधिक महंगी गाड़ियों को बेचा.
आरोपी जगमोहन सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार.
सिविल लाइन थाने पहुंचे पीड़ित गाड़ी मालिक और ड्राइवर.Raipur News
बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों का जल सत्याग्रह.
तूता धरना स्थल के पास तालाब में कर रहे हैं जल सत्याग्रह.
भारी संख्या में पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर है मौजूद.
12 दिनों से जारी है बीएड प्रशिक्षित का आंदोलन.
नौकरी बचाने के लिए कर रहे हैं आंदोलन.
छत्तीसगढ़ सरकार में समायोजन की कर रहे हैं मांग.Mahasamund News
महासमुंद में स्वागत को लेकर विवाद
दो गुटों के विवाद में फूटे कई के सिर
CG राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के स्वागत को लेकर हुआ विवाद
गाड़ियों में भी की गई तोड़फोड़Ujjain News: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे उज्जैन
उज्जैन में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की.Bilaspur News: 112 ने बचाई युवक की जान
बिलासपुर में डायल-112 की सतर्कता और संवेदनशीलता ने ठंड से जूझते युवक की बचाई जान.मामला बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। रिंग रोड-2 पर एक 35 वर्षीय विकलांग और मूक-बधिर युवक ठंड से कांपते हुए सड़क किनारे मिला. ठंड और कमजोरी से बेहाल इस युवक को डायल-112 की टीम ने समय पर अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई डायल-112 टीम के आरक्षक राकेश कान्छी और चालक रमेश साहू, जिन्होंने अपनी ड्यूटी के साथ-साथ मानवीयता का बेहतरीन परिचय दिया.MP News: पहली बार कचरे के लिए बनेगा ग्रीन कॉरिडोर
भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के गोदाम में रखे 337 मेट्रिक टन जहरीले कचरे की हुई पैकेजिंग
12 कंटेनर में भरकर आज देर रात पीथमपुर ग्रीन कॉरिडोर बनाकर भोपाल से ले जाया जाएगा.
रविवार को एक्सपर्ट्स के मौजूदगी में कचरे को 12 कंटेनर में भरने की प्रक्रिया शुरू हुई
यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात है 400 से ज्यादा अधिकारी कर्मचारी एक्सपर्ट और डॉक्टरों की टीम इस काम में जुटी है.Durg News: बीजेपी ने किया नगर निगम का घेराव
बीजेपी ने किया भिलाई नगर निगम का घेराव,निगम में कमिशन खोरी और भ्रष्टाचार के खिलाफ नेता विपक्ष दया सिंह के नेतृत्व में हजारों की संख्या में लोग मौजूद, भिलाई नगर निगम में है कांग्रेस की सरकार.MP News: कचरे का विरोध
भोपाल से पीथमपुर लाये जा रहे यूनियन कार्बाइट के कचरे का विरोध, पीथमपुर रहवासी आये सडको पर, कहा न्यायालय एक बार पुनः विचार करे, सरकार भी संज्ञान ले.Indore News: नए साल की तैयारी शुरू
इंदौर ग्रामीण पुलिस 2024 के अंतिम दिन और नए साल के जश्न को शांतिपूर्ण और विघ्नहीन रूप से कराने के लिए अभी से अलर्ट है. पुलिस द्वारा होटल, रिसॉर्ट और फार्म हाउस की चेकिंग शुरू कर दी गई है.
Bhopal News: राजधानी में अतिक्रमण हटाने की चल रही बड़ी कार्रवाई
राजधानी में अतिक्रमण हटाने की चल रही बड़ी कार्रवाई. अल्पना टॉकीज इलाके की 50 दुकानें तोड़ने की कार्रवाई. मेट्रो प्रोजेक्ट में अड़चन बन रही थी दुकानें. हंगामे को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल किया गया तैनात. अलग-अलग स्थान से बुलाया गया पुलिस फोर्स.Gwalior News: तेज रफ्तार कार का कहर
तेज रफ्तार कार का कहर. कई राहगीरों को मारी जोरदार टक्कर. आधा दर्जन से अधिक लोग हुए घायल. तेज रफ्तार अर्टिका कार ने सड़क पर चल रहे लोगों को टक्कर मार SBI ATM घुसी.टक्कर मारने वाली कार चालक बताया जा रहा नशे में धुत. लोगों ने गाड़ी चालक को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले. ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र के हनुमान चौराहे की घटना.Chhattisgarh News: ओबीसी समाज का आज अपनी मांगों को लेकर चक्काजाम
ओबीसी समाज का आज अपनी मांगों को लेकर चक्काजाम , एनएच 130 डी में करेंगे चक्काजाम , नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में आरक्षण की मांग को लेकर चक्काजाम , व्यापारी संघ से समर्थन में बंद का मंगा सहयोग.MP News: तेंदुए का आतंक
नरसिंहपुर जिले की गोटेगांव तहसील के अंतर्गत ग्राम नंगवारा के जंगलों में तेंदुए द्वारा एक गाय का शिकार करने की घटना ने ग्रामीणों के बीच दहशत फैला दी है. इस घटना के बाद गांव के लोगों का जंगल की ओर आना-जाना बंद हो गया है.Bhopal News: भोपाल में बदमाशों का आतंक जारी
राजधानी भोपाल में बदमाशों का आतंक जारी. आदतन बदमाशों ने किया परिवार पर जानलेवा हमला. हमले में तलवार लेकर घर की खिड़की और दरवाजा पर किया वार. निलेश,नईम और आरिफ नाम के बदमाश पर लगाया पीड़ित परिवार ने आरोप. परिवार ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का लगाया आरोप. घटना के बाद से पूरा परिवार दहशत में. टीटी नगर थाना क्षेत्र के पंचशील नगर का मामला.Chhattisgarh News: स्ट्रीट वेंडर्स निकालेंगे पदयात्रा
स्ट्रीट वेंडर्स अपनी समस्याओं को लेकर आज फिर निकालेंगे. आयुर्वेद कॉलेज से रायपुर नगर निगम तक निकाली जाएगी पदयात्रा. दोपहर 12 बजे पूर्व वित्त आयोग सचिव वीरेंद्र पांडेय, राष्ट्रीय सचिव अमित घोष नेशनल हॉकर्स फेडरेशन के नेतृत्व में निकाली जाएगी पदयात्रा. स्ट्रीट वेंडर्स क़ानून 2014 के वेंडर्स के अधिकारों को सुनिश्चित करने रायपुर नगर निगम आयुक्त को सौंपा जाएगा ज्ञापन. सैकड़ों स्ट्रीट वेंडर्स होंगे पदयात्रा में शामिल.Bhopal News: छापे के बीच लोकायुक्त पुलिस में फेरबदल
सौरभ शर्मा के ठिकानों पर छापे के बाद लोकायुक्त में एक बाद एक हो रहे तबादले. मध्य प्रदेश में छापे के बीच लोकायुक्त पुलिस में फेरबदल. जानकारी लीक होने के आशंका के चलते किया गया फेरबदल. 6 इंस्पेक्टर सहित 34 पुलिस कर्मी नियुक्त. चार दिन पहले हटाए थे चार हटाए थे डीएसपी समेत 34 पुलिसकर्मी.Rajnadgaon News: राजनादगांव में बड़ा हादसा
तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से तीन की हुई मौत.जिले के घुमका थाना अंतर्गत ग्राम मुरमुन्दा के पास बाइक सवार तीन लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी ठोकर. तीनों की मौके पर ही हुई मौत. घटना बीती रात की. पुलिस ने ट्रक चालक को किया गिरफ्तार. तीनों मृतका एक ही गांव ग्राम मुरमुन्दा के निवासी.Sheopur News: ठंड का सितम
श्योपुर में ठंड का सितम बढ़ गया है, पिछले दिनों हुई बारिश के बाद अब पारा लुढ़कने लगा है और जिले में आज का पारा 6 डिग्री तक पहुंच गया है. लोग ठंड से बचने के लिए आग का सहारा ले रहे हैं. पूरे शहर को कोहरे ने ढक लिया है और कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 50 मीटर तक रह गई है. लोग सड़को पर बहनों की हैडलाइट जलाकर सफर कर रहे हैं.MP News: किसानों के लिए मोहन सरकार की बड़ी सौगात
किसानों के लिए मोहन सरकार की बड़ी सौगात, अपने स्तर पर फसल बेचने वाले छोटे किसानों को मिलेगा बोनस. प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मिलेगा बोनस.आर्थिक रूप से मजबूत होंगे किसान. ओला, पाला को लेकर जिला स्तर पर दिए निर्देश. प्राकृतिक आपदा से नुकसान के हिसाब से किसानों को मिलेगी राहत राशि.Chhattisgarh News: नौकरी बचाने में लगे सहायक शिक्षक
नौकरी बचाने में लगे सहायक शिक्षक. आज नौकरी बचाने लेंगे जल समाधि. तूता धरना स्थल में 14 दिनों से कर रहे हैं प्रदर्शन. अलग– अलग तरीके से प्रदर्शन कर रहें हैं शिक्षक. सरकार से नौकरी बचाने की कर रहे हैं मांग.Chhattisgarh News: आज होगी विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक
आज होगी विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में होगी बैठक. दोपहर 3:30 बजे बैठक होगी शुरू. कई अहम मुद्दों को लेकर होगी चर्चा. महानदी भवन नवा रायपुर में होगी बैठक.