MP News Live Update: खरगोन में 4 स्थानों पर आयकर विभाग की रेड, दो राज्यों के दौरे पर रहेंगे CM मोहन यादव

रंजना कहार May 30, 2024, 22:30 PM IST

MP News Live Update 30 May 2024: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP News Live Update 30 May 2024: आज गुरुवार 30 मई है. एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज दो राज्यों के दौरे पर रहेंगे. सीएम मोहन पंजाब के अमृतसर और उत्तर प्रदेश के देवरिया लोकसभा और दुद्धी विधानसभा में चुनाव प्रचार करेंगे. वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय आज कबीरधाम जिले के दौरे पर रहेंगे. इसके अलावा मध्य प्रदेश भीषण गर्मी से तप रहा है. लोग गर्मी से परेशान हैं. मौसम विभाग ने रेड और येलो अलर्ट जारी किया है.  मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.


 

नवीनतम अद्यतन

  • MP News: चुनाव आयोग ने चुनाव मतगणना के लिए 116 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है. 116 पर्यवेक्षक मध्य प्रदेश की सभी 29 संसदीय सीटों की मतगणना पर नजर रखेंगे. भारत निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश में मतगणना पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है. 29 लोकसभा क्षेत्रों में आने वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त मतगणना पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में मतगणना प्रक्रिया पूरी की जाएगी. वे मतगणना के दौरान निगरानी करेंगे और चुनाव आयोग को रिपोर्ट सौंपेंगे.

     

  • Sagar News: सागर जिले के बरोदिया नोनागिर में हुई घटना की कांग्रेस जांच करेगी. एमपी कांग्रेस ने जांच दल का गठन किया है. जांच दल बड़ोदिया नोनागिर में हुई घटना पर रिपोर्ट तैयार करेगा. कांग्रेस का 9 सदस्यीय जांच दल बरोदिया नोनागिर जाएगा.

     

  • मुंबई के जया सेसू शेट्टी मर्डर केस में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को आजीवन कारवास की सजा.

  • Bhopal News: चुनाव काउंटिंग के लिए इलेक्शन कमीशन ने बनाए 116 आब्जर्वर
    - मप्र में सभी 29 संसदीय सीटो की मतगणना पर 116 प्रेक्षक रखेंगे नजर
    - भारत निर्वाचन आयोग ने मप्र में नियुक्त किए मतगणना प्रेक्षक
    - सभी 29 लोकसभा क्षेत्र में आने वाले विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त किए गए मतगणना प्रेक्षकों की उपस्थिति में काउंटिंग की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी
    - काउंटिंग के दौरान मोनिटरिंग करेंगे और इलेक्शन कमीशन को रिपोर्ट सोपेंगे

     

  • Raipur News: कोयला घोटाला मामले के आरोपी सूर्यकांत तिवारी और निलंबित IAS समीर विश्नोई कोर्ट ने EOW की रिमांड पर सौंपा
    कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 3 जून तक के ईओडब्ल्यू रिमांड पर सौंपा
    दोनों आरोपी ईडी की गिरफ्तारी के बाद से करीब एक साल से जेल में थे
    ईओडब्ल्यू की ओर से प्रोडक्शन वारंट पर आज कोर्ट में किया गया था पेश 
    इसी मामले में सौम्या चौरसिया और निलंबित आईएएस रानू साहू भी 3 जून तक ईओडब्ल्यू रिमांड पर हैं

  • Agar Malwa News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे नलखेड़ा
    चुनाव परिणाम से पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे नलखेड़ा
    प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर में गर्भगृह में बैठकर विधि-विधान से किया पूजन-दर्शन
    मंत्रोचार के साथ विशेष हवन अनुष्ठान भी किया
    प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और गौतम टेटवाल भी रहे साथ

  • Khargone News: दूसरे दिन भी जारी रहा आयकर विभाग की छापेमार कार्रवाई
    खरगोन में चारों प्रतिष्ठान पर आयकर की कार्रवाई  दूसरे दिन भी जारी रही 
    शाम 7 बजे 37 घंटे बाद भी कार्रवाई जारी 
    तीसरे दिन भी कार्रवाई जारी रहने के संकेत
    श्री प्रभु ट्रेडर्स ,श्री हरि इंटरप्राइजेस ,राधाकृष्ण मथुरालाल दाल मील और आरएम ईशान कोल्ड स्टोरेज पर कार्रवाई जारी
    इंदौर ,भोपाल, ग्वालियर और महाराष्ट्र की टीम के 30 अधिकारियों द्वारा पड़ताल जारी
    बड़ी कर चोरी का खुलासा होने की संभावना

  • Chhattisgarh News: गुड गवर्नेंस को लेकर ट्रेनिंग पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि सभी मंत्री छात्रों की तरह पढ़ाई करेंगे. मुख्यमंत्री ने निर्णय किया है कि हमको सीखना है. हर क्षण सीखना है. जब सीखना है तो एक साथ बैठकर पढ़ा जाए.

     

  • MP News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बाबा महाकाल की शरण में. साथ में मंत्री गोविंद राजपूत और तुलसी सिलावट. राजमाता माधवी राजे सिंधिया के निधन के बाद पहली बार मंदिर पहुंचे सिंधिया और यहां से वे नलखेड़ा बगलामुखी माता मंदिर के लिए रवाना हुए.

     

  • Surajpur News: सूरजपुर में अज्ञात बीमारी का कहर.
    दर्जनों की संख्या में चमगादड़ों की मौत.
    मौत का कारण अज्ञात. 
    सूरजपुर के अग्रसेन चौक का मामला.
    डॉक्टरों के अनुसार मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा.

  • Kawardha News: कवर्धा के सेमरहा गांव मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पहुंचे. उनके साथ डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी रहे मौजूद. दोनों शोक सभा में हुए शामिल. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दी श्रद्धांजलि.शोकाकुल परिवार से मिले.

     

  • Surajpur News:सरकारी पैसे के गबन के आरोप में पुलिस आरक्षक गिरफ्तार
    आरोपी पुलिसकर्मी दीपक सिंह पर लगभग 18 लाख रुपए के गबन का है आरोप
    लगभग दस साल से फर्जी चालान जमा कर पुलिस विभाग को लगा रहा था लाखों का चूना
    पुलिस द्वारा वाहन चालान का पैसा बैंक के सरकारी खाते में जमा करने की जिम्मेदारी थी आरोपी आरक्षक पर
    जयनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • sehore News: संदिग्ध परिस्थिति में बुजुर्ग दंपति की मौत
    बुधनी के ग्राम ओड़िया सतार में बुजुर्ग दंपति की संदिग्ध मौत का मामला
    दोनों के गले में कपड़े का फंदा जैसा दिख रहा है
    रेहटी पुलिस मौके पर पहुंची 
    शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
    बारीकी से जांच में जुटी पुलिस

  • Balrampur News: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया NH 343 चक्काजाम
    बजरंग दल के नेता सुजीत सोनी व युवती की लाश मिलने के मामले में चक्का जाम
    बजरंग दल ने एक बार फिर किया NH 343 पर चक्काजाम
    27 मई को डूमरखी जंगल में मिली थी दोनों की लाश
    पुलिस ने 72 घंटे के भीतर आरोपियों के गिरफ्तारी का दिया था लिखित आश्वासन
    72 घंटा हुआ पूरा 
    चांदो चौक में भारी पुलिस सुरक्षा बल मौजूद 

  • Raipur News: कोल घोटाला मामले में जेल में बंद आरोपी सूर्यकांत तिवारी और निलंबित आईएएस समीर बिश्नोई कोर्ट में हुए पेश
    प्रोडक्शन वारंट पर कोर्ट में हुए पेश
    ईओडब्ल्यू की प्रोडक्शन वारंट पर हुए पेश
    ईओडब्ल्यू ने विशेष कोर्ट से पूछताछ के लिए रिमांड के लिए लगाया आवेदन

     

  • MP News: RSS प्रमुख मोहन भागवत का एमपी दौरा
    कल तक भोपाल में रहेंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत
    शारदा विहार में आयोजित कार्यकर्ता विकास वर्ग में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से आए संघ शिक्षार्थियों को करेंगे संबोधित
    संघ शिक्षा वर्ग में राष्ट्रवाद और हिंदुत्व की विचारधारा पर करेंगे संबोधित
    आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बुधवार श्याम नागपुर से भोपाल पहुंचे हैं

  • Surguja News: जूनियर पासपोर्ट असिस्टेंट ऑफिसर को एसीबी ने 8 हजार रुपए का रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
    आरोपी का नाम संकट मोचन राय
    पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर ले रहा था रिश्वत
    एक सप्ताह में ACB की दूसरी बड़ी कार्रवाई

     

  • Khargone News: एसपी धर्मराज मीना की अनूठी पहल
    भीषण गर्मी से बचने के लिए ट्रैफिक जवानों को ठंडी छाछ का किया वितरण
    पूरे जिले के ट्रेफिक जवानों को ठंडा पिलाने के दिए निर्देश
    खरगोन में चल रहा है 44 डिग्री तापमान

  • Satna News: सतना के सिविल लाइन थाना इलाके के बगहा स्थित एक टैंक से लापता कपड़ा व्यापारी प्रकाश लालवानी का मिला शव. बगहा में एक सुनसान घर के सेप्टिक टैंक में प्रकाश लालवानी की लाश मिली. प्रकाश लालवानी का दोस्त ही निकला कातिल. पैसे न देने के कारण की हत्या. मृतक की मोटरसाइकिल पन्ना में बरामद. आरोपी संदीप गौतम शिमला से गिरफ्तार.

     

  • Madhya Pradesh News: 1 जुलाई से शुरू होगा मध्यप्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र. 1 जुलाई से 19 जुलाई तक चलेगा मॉनसून सत्र. इसी सत्र में सरकार पेश करेगी पूर्ण बजट. मोहन सरकार का पहला पूर्ण बजट होगा पेश. इस सत्र में कुल 14 बैठकें होंगी. विधानसभा सचिवालय ने जारी की अधिसूचना.

     

  • Lok Sabha Election: चुनाव परिणाम के पहले सक्रिय कांग्रेस. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र. उज्जैन लोकसभा क्षेत्र की मतगणना के दौरान विशेष केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त करने की मांग. सीएम के गृह क्षेत्र होने के चलते अधिकारियों को बीजेपी कर सकती है प्रभावित. उज्जैन बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का विषय. लोकल प्रशासन की निष्पक्षता पर उठाए पीसीसी चीफ ने सवाल.

     

  • MP News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज पावन स्थल अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब जी (स्वर्ण मंदिर) मत्था टेककर देश और मध्य प्रदेश वासियों के सुख समृद्धि की कामना की. दर्शन के पश्चात मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मंदिर परिसर का भ्रमण किया. मंदिर कमेटी ने मुख्यमंत्री जी को स्वर्ण मंदिर की प्रतिकृति स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की.

     

  • Bhopal News: भोपाल में अजीब तरीके से युवक ने की आत्महत्या. नाइट्रोजन गैस का सिलेंडर लगाकर की आत्महत्या. उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है मृतक सिद्धार्थ. बकौल पुलिस जीवन से निराश और हताश था युवक डिप्रेशन के चलते की आत्महत्या. भोपाल में पहली बार नाइट्रोजन गैस का सिलेंडर लगाकर आत्महत्या करने का मामला आया सामने. IT प्रोफेशनल का काम करता था मृतक सिद्धार्थ.

     

  • Raipur News: कोयला घोटाला मामले में जेल में बंद निलंबित आईएएस समीर बिश्नोई और कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को कोर्ट में किया जाएगा पेश. ईओडब्ल्यू द्वारा कोर्ट में प्रोडक्शन वारंट के लिए लगाया गया था आवेदन. कोर्ट के निर्देश पर आज किया जाएगा पेश. ईओडब्ल्यू रिमांड पर लेकर कर सकती है पूछताछ. इसी मामले में निलंबित आईएएस रानू साहू और सौम्या चौरसिया को भी रिमांड में लेकर ईओडब्ल्यू कर रही है पूछताछ. 3 जून तक सौम्या और रानू ईओडब्ल्यू के रिमांड पर हैं.

     

  • Jabalpur News: सीएम के निर्देश पर एक्शन में जबलपुर जिला प्रशासन. अवैध संचालित हो रहे अस्पताल क्लीनिक और मेडिकल दुकानों पर जांच टीम की कार्रवाई जारी. बिना रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस के संचालित क्लीनिक मेडिकल स्टोर को जांच टीम ने किया सील. जिला प्रशासन के जांच दल ने की कार्रवाई. शराब दुकान, किराना दुकान और दवा दुकान का भी किया निरीक्षण. एसडीएम रांझी के नेतृत्व में ग्राम बिलपुरा स्थित क्लीनिक का किया निरीक्षण.

     

  • Gwalior News: मध्य प्रदेश के नर्सिंग कॉलेज घोटाले की खबरों के बीच बीएड-डीएड कॉलेजों में भी फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. दरअसल,  ग्वालियर फर्जी दस्तावेजों पर चल रहे 6 बीएड और डीएड कॉलेज पर मामला दर्ज किया गया है. एसटीएफ ने मामला दर्ज कराया है. बता दें कि साल 2020 में दीपक कुमार शाक्य नाम के व्यक्ति ने कॉलेज की फर्जी दस्तावेज संचालित किए जाने की शिकायत की थी.

     

  • Bhopal News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर एमपी में अवैध उत्खनन के ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी. 24 घंटे में प्रदेश में अवैध माइनिंग के 100 मामले दर्ज. सीहोर, नर्मदापुरम, देवास सहित कई जिलों कुल अवैध खनन के 100 मामले किया गया दर्ज. कार्रवाई में 50 करोड़ की पनडुब्बी, हाइवा, ट्रक, डम्पर, पोर्कलेन, ट्रैक्टर जब्त. माइनिंग की टीमों ने नर्मदापुरम में 12, सीहोर में 29 और देवास में 23 मामले अवैध खनन के दर्ज किये हैं.

     

  • Neemuch News: रामपुरा क्षेत्र में तेंदुए का आतंक जारी. शौच के लिए जा रहे व्यक्ति पर तेंदुए ने किया हमला. तीन दिन पूर्व रावली कुड़ी क्षेत्र में सड़क पर घूमते पाया गया तेंदुआ. अभ्यारण विभाग में मोटरसाइकिल के आवागमन पर भी रोक. कई मवेशीयो को भी शिकार बना चुका है तेंदुआ.

     

  • Khargone News:  खरगोन (Khargone) में चार स्थानों पर आयकर विभाग की दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी. श्री प्रभु ट्रेडर्स ,श्री हरि इंटरप्राइजेस ,राधाकृष्ण मथुरालाल दाल मील और आरएम ईशान कोल्ड स्टोरेज पर कार्रवाई जारी. इंदौर ,भोपाल, ग्वालियर और महाराष्ट्र की टीम के 30 अधिकारियों द्वारा पड़ताल जारी. बड़ी कर चोरी का खुलासा होने की संभावना.

     

  • Raigarh News: रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़  थाना पुलिस ने 24 मई को ग्राम अमरपाली के खेत में हुई हत्या मामले में पुलिस ने गुत्थी को  सुलझा ली है.  अपने ही दोस्त के हत्या के अपराध में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. दरअसल 24 में को धर्मजयगढ़ थाना अंतर्गत आमली गांव के बाहर खेत पगडंडी में  एक युवक के शव की सूचना मिली थी. 

     

  • Narayanpur News: बीती रात सड़क दुर्घटना में 3 लोगो की हुई मौत. बाइक सवार 3 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत. 2 की घटना स्थल और एक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम. नारायणपुर कोंडागांव मार्ग पर नेलवाड़ के पास की घटना.

     

  • MP Weather News: एमपी में लोगों को गर्मी से नहीं मिलेगी राहत. मौसम विभाग ने जारी किया रेड और येलो अलर्ट. प्रदेश के 12 जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट और दो दर्जन जिलों में येलो अलर्ट. सीधी, टीकमगढ़, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली ,रीवा मऊगंज, सतना, छतरपुर, निवाड़ी, मैहर में रेड अलर्ट . भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, खंडवा, खरगोन, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, अशोकनगर, शिवपुरी, अनूपपुर, शहडोल, कटनी,  सागर, गुना, उमरिया और दमोह में येलो अलर्ट.

     

  • Weather News: नौतपा में खूब तप रहा छत्तीसगढ़. रायपुर में तापमान पहुंचा 45 डिग्री. सबसे गर्म जगह रायगढ़ 46.7 और बलरामपुर में 45.6 डिग्री रहा तापमान. 31 मई तक तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं. मौसम विभाग ने आज हिटवेव का अलर्ट किया जारी. रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में चलेगी लू फिर 31 मई से 2 जून के बीच बारिश की संभावना

     

  • Lok Sabha Election 2024-सातवें चरण के चुनाव प्रचार प्रसार थमने से पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के ताबड़तोड़ दौरे
    -दो राज्यों के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
    -पंजाब के अमृतसर और उत्तरप्रदेश के देवरिया लोकसभा और दुद्धी विधानसभा में चुनाव प्रचार करेंगे सीएम
    -सुबह 8.20 बजे अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के दर्शन करेंगे सीएम
    -सुबह 9 बजे प्रबुद्ध जनों से करेंगे चाय पर चर्चा
    -आज 11.55 बजे अमृतसर से गोरखपुर (उत्तरप्रदेश) पहुंचकर देवरिया होंगे रवाना
    -दोपहर 12.20 बजे देवरिया में लोकसभा देवरिया के पार्टी प्रत्याशी शशांक मणि त्रिपाठी के समर्थन में करेंगे रोड़ शो

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link