MP-Chhattisgarh News LIVE: झारखंड दौरे पर सीएम मोहन यादव; बीजेपी की बड़ी बैठक आज

अभिनव त्रिपाठी Sep 30, 2024, 18:03 PM IST

MP News Live Updates: आज 30 सितंबर दिन सोमवार है. आज एमपी के सीएम डा. मोहन यादव झारखंड दौरे पर रहेंगे. वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय दिल्ली दौरे पर रहेंगे. MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP Today Latest News Update 30 September 2024 LIVE: आज 30 सितंबर दिन सोमवार है, आज एमपी के सीएम मोहन यादव झारखंड दौरे पर रहेंगे. यहां पर सीएम बीजेपी के पक्ष में  माहौल बनाएंगे. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय दिल्ली दौरे पर रहेंगे. आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस की न्याय यात्रा का चौथा दिन है, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • CM Sai Delhi Visit:
    दिल्ली में CM विष्णु देव साय
    छत्तीसगढ़ सदन में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ की समीक्षा बैठक

     

  • Bhopal news:
    भोपाल में किसानों का प्रदर्शन
    किसान ने खुद को जंजीरों में जकड़ा
    कहा- 'सरकार ने किसानों को जकड़ कर रख दिया है'
    'इसलिए खुद के शरीर पर बेड़िया डाली'
    अतिवृष्टि से नष्ट हुई फसलों का तुरंत सर्वे कराकर मुआवजे की मांग
    प्रदेश के अलग-अलग जिलों से भोपाल में जुटे किसान

  • CM Mohan Yadav Jharkhand Visit: 
    'झारखंड से बेइमानों की सरकार का अंत होना चाहिए'

  • Raipur News: धान खरीदी केन्द्रों के सैकड़ों कंप्यूटर ऑपरेटरों का प्रदर्शन
    नया रायपुर के धरना स्थल में कर रहे प्रदर्शन
    7 माह का वेतन नहीं मिलने से कर रहे हैं प्रदर्शन
    कंप्यूटर ऑपरेटरों की मांग संविलियन कर नियमित करें

  • CM Mohan Yadav Jharkhand Visit: झारखंड दौरे पर CM मोहन यादव
    दुमका के आउटडोर स्टेडियम में आयोजित परिवर्तन यात्रा के समापन कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पहुंचे 
    CM डॉ मोहन यादव के साथ पूर्व सीएम बाबुलाल मरांडी और पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा भी कार्यक्रम में शामिल
    सीएम डॉ मोहन यादव हवाई मार्ग से पहुंचे दुमका 
    हवाई अड्डा पर कार्यकर्ताओं ने सीएम मोहन यादव का स्वागत किया

  • Bhopal News
    अनुराग जैन एमपी के नए मुख्य सचिव.
    1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं अनुराग जैन.
    पब्लिक सर्विसेस डिलीवरी गारंटी एक्ट एमपी में लागू करने मे जैन की थी मुख्य भूमिका.
    टेनिस में राष्ट्रीय स्तर पर 11 मेडल जीत चुके है जैन.
    क्रिकेट में भी मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं अनुराग जैन.
    वर्तमान में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के सचिव के रूप में कार्यरत थे अनुराग.
    पीएम गति शक्ति मास्टर प्लान में उनकी मुख्य भूमिका थी.

     

  • Singrauli News:
    सिंगरौली के बरगवां थाना क्षेत्र में सरपंच पति और उसके पुत्र के गुंडागर्दी और मारपीट का मामला आया सामने.
    दादर सरपंच के पति, पुत्र ने शिकायतकर्ता को डंडो से पीटा.
    ग्राम पंचायत में विकास कार्य की अनियमितता शिकायतकर्ता ने की थी शिकायत.
    जांच अधिकारी के सामने ही सरपंच के पति और उसके पुत्र तथा ससुर व अन्य ने लाठियां से शिकायतकर्ता भागीरथ विश्वकर्मा को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.
    मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वायरल. 
    बरगवा थाना क्षेत्र के दादर गांव की घटना.

  • Bhopal News
    सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर
    आईएएस राजेश राजोरा होंगे मध्यप्रदेश के अगले मुख्य सचिव

  • Raipur News
    रायपुर में नहीं थम रहा है अपराधों का सिलसिला.
    बीरगांव निवासी सब्जी कारोबारी के साथ 2 लाख रूपयो से ज्यादा की उठाईगिरी.
    सब्जी मंडी डूमरतराई सब्जी लेने गए कारोबारी टिंकू सैनी की पिकअप का लॉक खोलकर सीट के नीचे रखे करीब 2 लाख 20 हजार रुपए लेकर अज्ञात बदमाश फरार.
    माना थाना में दर्ज हुई FIR.

  • MP News

    मध्य प्रदेश में पूर्व विधायकों की पेंशन में हो सकता है इजाफा
    विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सीएम को लिखा पत्र.
    पूर्व विधायकों के संगठन ने पत्र लिखकर पेंशन बढ़ाने की मांग की.
    विधानसभा अध्यक्ष तोमर बोले मैंने पूर्व विधायकों के पत्र को मुख्यमंत्री मोहन यादव को भेजा है.
    समय आने पर लिया जाएगा निर्णय.

  • Seoni News
    सिवनी में एनएच 44 में चलते ट्रक में लगी आग. 
    अज्ञात कारणों के चलते लगी आग
    ड्राइवर और हेल्पर ने ट्रक से कूदकर बचाई जान
    घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
    लखनादौन के मड़ई गांव के पास की घटना

  • Jagdalpur News
    जगदलपुर में पैंगोलिन की तस्करी करते हुए वन विभाग ने 4 अंतरराज्यीय तस्करों को पकड़ा.
    करपावण्ड वन परिक्षेत्र से लगे उड़ीसा बार्डर के समीप किया गिरफ्तार.
    दुपहिया वाहन के जरिए की जा रही थी तस्करी,छत्तीसगढ़ में पैंगोलिन को बेचना चाहते थे तस्कर, 
    भारतीय वन अधिनियम 1927 तथा वन्यप्राणि संरक्षण अधिनियम 1972 के विभिन्न धाराओ के तहत वन अपराध दर्ज. 

  • Chhattisgarh News: सूरजपुर के दौरे पर सीएम साय
    1 अक्टूबर को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सूरजपुर के दौरे पर रहेंगे
    इस दौरान हुई वृद्ध जन स्वागत समारोह में हिस्सा लेंगे
    मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं
    महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े इस पूरे कार्यक्रम की तैयारी की बागडोग संभाल रही है

  • CM Mohan Yadav in Delhi 
    CM विष्णुदेव साय का दिल्ली दौरा.
    केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ आज करेंगे बैठक .
    उपमुख्यमंत्री अरुण साव भी बैठक में रहेंगे मौजूद.
    छग के PWD, राजस्व, खनन और वन विभाग के अधिकारी भी रहेंगे मौजूद.
    राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को होगी समीक्षा.
    बैठक में वन विभाग से क्लीयरेंस, राजस्व और खनन से जुड़े मुद्दों पर दिया जाएगा ध्यान.
    अयोध्या से जोड़ने वाली NH परियोजना की प्रगति पर भी होगी चर्चा

  • Raigarh News
    रायगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता
    हत्या के आरोपी को रायगढ़ पुलिस ने पकड़ा
    72 घंटे के भीतर पुलिस को मिली सफलता
    जूटमिल थाना क्षेत्र के रेलवे अंडर ब्रिज के पास घर में की गई थी हत्या
    घर में काम करने वाली नौकरानी का बेटा निकला हत्यारा

  • Bhopal News
    एमपी के भोपाल की जेल में बंद सिमी आतंकी गुजरात साबरमती जेल जाना चाहते है.
    आज गुजरात की हाइकोर्ट में इस मामले में दायर याचिका में सुनवाई होनी है.
    दरअसल स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट्स ऑफ इंडिया संघठन के 11 आतंकी भोपाल जेल में वर्ष 2017 में गुजरात की साबरमती जेल से शिफ्ट किए गए थे.
    ये सभी वर्ष 2008 अहमदाबाद सिरियल ब्लास्ट के आरोपी आतंकी है. 

  • Raipur News

    CGPSC मेंस 2023 के नतीजे जारी.
    242 पदों के लिए 703 अभ्यर्थियों का होगा साक्षात्कार.
    3597 अभ्यर्थी मेंस परीक्षा में हुए थे शामिल.
    इंटरव्यू की तारीख जल्द होगी जारी.

  • Raipur News
    रायपुर में 5 व 6 अक्टूबर को गंगरेल में होगा जल जगार महोत्सव.
    महानदी के तट पर होगा जल जगार महोत्सव का आयोजन.
    धमतरी जिला के 108 अमृत सरोवर और पर कोलेशन टैंक के पानी से किया जाएगा अभिषेक.
    आम जनता को जल संरक्षण में योगदान देने किया जाएगा प्रोत्साहित.
    धमतरी जिला में भूजल स्तर बढ़ाने, जल एवं पर्यावरण संरक्षण करने के लिए हो रहा है कार्यक्रम का आयोजन.
    कार्यक्रम में अधिकारी कर्मचारियों के अलावा सामाजिक,स्वैच्छिक संगठन दे रहे हैं योगदान.

  • Raipur News
    छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा का आज चौथा दिन.
    कांग्रेस द्वारा प्रदेश में कानून व्यवस्था के खिलाफ निकाली जा रही न्याय यात्रा.
     पीसीसी चीफ दीपक बैज के नेतृत्व में निकाली जा रही न्याय यात्रा.
    यात्रा का चौथा दिन ग्राम भैंस से शुरु होकर सरागांव तक तय की जाएगी.
    यात्रा में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व पार्टी नेता होंगे शामिल.

     

  • CM Mohan Yadav

    मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का झारखंड का चुनावी दौरा.
     झारखंड के दुमका विधानसभा दौरे पर रहेंगे सीएम.
    मुख्यमंत्री यहां पर परिवर्तन यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे.
    कार्यक्रम में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की भी मौजूदगी रहेगी. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link