MP-Chhattisgarh News LIVE: भोपाल में CM मोहन का दिवाली मिलन समारोह, जीतू पटवारी विजयपुर में मनाएंगे दीपावली
नवीनतम अद्यतन
Chhattisgarh News: नगरनार स्टील प्लांट ने 2 मिलियन टन हॉट मेटल उत्पादन का लक्ष्य हासिल किया
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में नगरनार स्टील प्लांट ने 2 मिलियन टन हॉट मेटल उत्पादन का लक्ष्य हासिल कर लिया है. नगरनार स्टील प्लांट ने 2 मिलियन टन हॉट मेटल उत्पादन का लक्ष्य हासिल कर लिया है, पहला 1 मिलियन टन हॉट मेटल बनने में एनएसएल (NMDC steel limited) को 226 दिन लगे जबकि दूसरी 1 टन के लक्ष्य को 204 दिन में एनएसएल ने हासिल किया. बीते 28 ऑक्टूबर को एक ही दिन में 7268 टन हॉट मेटल का उत्पादन यहां किया गया, गौरतलब है कि नगरनार स्टील प्लांट में रोजाना साढ़े 9 हजार टन मेटल उत्पादन की क्षमता है, देश के सबसे बड़े ब्लास्ट फर्नेस में से एक नगरनार की प्रभावी मात्रा 4506 घनमीटर है.
MP News: फूलो के भाव में तेजी
मध्य प्रदेश में दिवाली के मौके पर फूलों के भाव में भी तेजी दिख रही है. गेंदा 100 रूपए किलो और गुलाब 500 रुपए किलो तक बिक रहा है. दीपावली पर सजावट और पूजा के लिए फूलों की डिमांड बढ़ने की वजह से फूलों के दाम में तेजी दिख रही है. आम दिनों में 30 से 40 रुपये किलो बिकने वाला गेंदे का फूल अब 100 रुपए तक पहुंच गया है.
MP News: हाथियों की मौत के बाद अलर्ट
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 48 घंटो में 8 हाथियों की मौत के बाद प्रशासन अलर्ट पर है. पहले चार हाथियों की मौत हुई थी उसके बाद चार हाथियों की ओर मौत हो गई. जंगली हाथियों की लगातार मौत के बाद स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स ने बुधवार को डॉग स्क्वाड की मदद से खेतों और घरों की तलाश ली 13 हाथियों के झुंड में से 8 की मौत हो गई है, बड़ा सवाल यह है कि आखिर हाथियों को जहर किसने दिया.
Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ का मौसम
छत्तीसगढ़ में दाना तूफान का असर अब पूरी तरह से खत्म हो चुका है, जिससे छत्तीसगढ़ में ज्यादातर जगहों पर मौसम शुष्क बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक आज भी प्रदेश में बादल छाए रहेंगे. फिलहाल दिन और रात के तापमान में सामान्य से 2 से 3 डिग्री बढ़ेगा, जिसके चलते हल्की गर्मी और उमस का करना पड़ेगा सामना.
MP Politics: चुनावी क्षेत्र में दिवाली मनाएंगे जीतू पटवारी
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी चुनावी क्षेत्र में दिवाली मनाएंगे. जीतू पटवारी विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में दिवाली मनाएंगे, विजयपुर में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी रोड शो में भी शामिल होंगे दोपहर 12:00 बजे कराहल तहसील में दलित आदिवासियों के बीच मनाएंगे दिवाली. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग जगह दिवाली उत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे. शाम 5:00 बजे मोराई से भोपाल के लिए रवाना होंगे जीतू पटवारी.
Gwalior News: ग्वालियर में आरएसएस का प्रचारक वर्ग
आज से ग्वालियर में आरएसएस के आनुषंगिक संगठनों के प्रचारकों का वर्ग लगा हुआ है. आरएसएस प्रमुख डॉ मोहन भागवत लेंगे प्रशिक्षण वर्ग. आज से ग्वालियर में होगा चार दिनों तक चलेगा वर्ग. सभी प्रचारक अपने-अपने कार्य व अनुभवों का आदान-प्रदान करते हुए विस्तार से चर्चा करेंगे आरएसएस के 31आनुषंगिक संगठनों के 554 प्रचारकों का वर्ग होगा आज से 3 नवंबर तक प्रशिक्षण वर्ग चलेगा.
Madhya Pradesh Foundation Day:मध्य प्रदेश स्थापना दिवस का आज दूसरा दिन
मध्य प्रदेश में स्थापना दिवस भी धूमधाम से मनाया जा रहा है. आज मध्य प्रदेश में दिवस समारोह कार्यक्रम का दूसरा दिन है. भोपाल के सभी शासकीय इमारतों पर सरकार जलाएगी 69 दीपक मध्य प्रदेश राज्य की स्थापना दिवस के 69 वर्ष होने के उपलक्ष पर जलाये जा रहे हैं 69 दीपक.
Bhopal News: नकली मावा से रहे सावधान
दिवाली के मौके पर नकली मावा भी जमकर बेचा जा रहा है. भोपाल में 920 किलो मावा अमानक निकला है. जो भोपाल में बेचा जाना था. खाद्य सुरक्षा विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है. अब तक बाहर से माव आने वाले चार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2820 किलो मावा जब्त किया जा चुका है, इसमें से जांच में 920 किलो मावा अमानक पाया गया है, यानी राजधानी भोपाल में बड़े पैमाने पर सफेद जहर यानी नकली मावा खापाया गया है.
Chhattisgarh News: सीएम साय जशपुर में मनाएंगे दिवाली
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपने गृह जिले जशपुर में दिवाली उत्सव मनाएंगे. ग्राम बगिया में वह दिवाली मनाएंगे. सीएम साय सुबह 7.30 बजे रायपुर से हेलीकॉप्टर से जशपुर रवाना होकर 9 बजे बगिया पहुंचेंगे. प्रदेश के सभी मंत्री अपने-अपने गृह जिले में दिवाली का उत्सव मनाएंगे.
MP News: सीएम मोहन का दिवाली उत्सव
मुख्यमंत्री मोहन यादव आज सीएम हाउस में ही दिवाली उत्सव मनाएंगे. सीएम सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक मुख्यमंत्री निवास पर दीपावली मिलन करेंगे. 12:20 बजे आनंद धाम शिवाजी नगर पहुंचेंगे जहां दीपावली मिलन कार्यक्रम में शामिल होंगे. 2:30 बजे मुख्यमंत्री निवास पर दीपावली मिलन करेंगे. शाम 5:30 बजे उज्जैन के कुष्ठ धाम पहुंचेंगे मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव.