Bihar News: सुशासन बाबू के 12 साल में 10 पेपर लीक! क्या नकल माफियाओं का समंदर बन गया बिहार?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2563398

Bihar News: सुशासन बाबू के 12 साल में 10 पेपर लीक! क्या नकल माफियाओं का समंदर बन गया बिहार?

Bihar Paper Leak: नीतीश कुमार के पिछले 12 वर्षों के कार्यकाल में 10 पेपर लीक हो चुके हैं. यूपीएससी और आईआईटी की परीक्षा छोड़ दें तो राज्य में होने वाली अन्य परीक्षाएं जैसे कि BPSC, शिक्षक बहाली या फिर सिपाही भर्ती सहित अन्य परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं.

प्रतीकात्मक

Bihar Paper Leak: बिहार में BPSC की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के दौरान कथित तौर पर पेपर लीक मामला अभी तक गरमाया है. इसमें राजनीति भी खूब हो रही है. उधर बीपीएससी की ओर से पेपर लीक के दावों का खंडन किया जा रहा है. इसके बावजूद पटना के बापू एग्जाम सेंटर पर हुई परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. इस केंद्र पर ही अभ्यार्थियों ने पेपर लीक के आरोप लगाते हुए हंगामा किया था. अब ये पेपर कब होगा, इसकी तारीख तय नहीं हुई है. ये पहला मामला नहीं है, बीते कुछ वर्षों में हुई परीक्षाओं पर नजर डालें तो पता चलता है कि प्रदेश नकल माफियाओं का अड्डा बनता जा रहा है. प्रदेश में करीब-करीब हर परीक्षा का पेपर लीक हो जाता है. सुशासन बाबू यानी नीतीश कुमार के पिछले 12 वर्षों के कार्यकाल में 10 पेपर लीक हो चुके हैं. इसका खामियाजा प्रदेश के लाखों युवाओं को भुगतना पड़ा है.

ये बात हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि यह जानकारी बिहार की आर्थिक अपराध इकाई के डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने दी है. ढिल्लो ने सोमवार (16 दिसंबर) को बताया कि साल 2012 से अबतक के 10 पेपर लीक मामलों की जांच की जा रही है. 545 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी जांच जारी है. अगर यूपीएससी और आईआईटी की परीक्षा छोड़ दें तो राज्य में होने वाली अन्य परीक्षाएं जैसे कि BPSC, शिक्षक बहाली या फिर सिपाही भर्ती सहित अन्य परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें- CTET Exam: मधुबनी से पकड़ा गया 'मुन्ना भाई', दोस्त के बदले दे रहा था CTET की परीक्षा

बीपीएससी से पहले नीट यूजी का पेपर लीक मामला खूब गरमाया था. इस मामले में कई लोग गिरफ्तार हुए. जांच-पड़ताल के दौरान पता चला कि बिहार में पेपर लीक माफिया किस तरह से काम कर रहे हैं. परीक्षा माफियाओं का कनेक्शन झारखंड, यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान सहित कई राज्यों में फैला हुआ है. जांच में पता चला है कि बिहार में परीक्षा माफिया का बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है. इनका कारोबार कई सौ करोड़ रुपये तक का है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news