MP-Chhattisgarh News LIVE: पीथमपुर में भारी पुलिस बल तैनात, धारा 163 लागू, छत्तीसगढ़ में कहर बरपाएगी ठंड

रंजना कहार Jan 04, 2025, 15:55 PM IST

MP News Live Updates: आज 4 जनवरी दिन शनिवार है. MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP Today Latest News Update 4 january 2025 LIVE: आज 4 जनवरी दिन शनिवार है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में शीतलहर का प्रकोप जारी है. उत्तर भारत में बर्फबारी के चलते एमपी के कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है. इसके अलावा देश-दुनिया के साथ मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़ें ज़ी एमपीसीजी का लाइव ब्लॉग. हर खबर जानने के लिए www.zeempcg.com पर क्लिक करें.

नवीनतम अद्यतन

  • Anuppur News: अनूपपुर खेत में मिला अधजला बारूद

    अनूपपुर जिले में कोतमा थाना अंतर्गत ग्राम बसखली के समीप खेत में आपत्तिजनक विस्फोटक सामग्री आधीजली हुई स्थिति में मिली है.

  •  

    Pithampur Big News: पीथमपुर में नहीं जलेगा कचरा

    यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के जहरीले कचरे के निष्पादन को लेकर सरकार का बड़ा फैसला. पीथमपुर में अभी नहीं होगाजहरीले कचरे के निष्पादन का काम शुरू. पीथमपुर में स्थानीय लोगों  से चर्चा करने और उन्हें संतुष्ट करने के बाद ही होगा जहरीले कचरे का निष्पादन शुरू. सरकार हाई कोर्ट से मांगेगी और समय. पीथमपुर में स्थानीय लोगों के विरोध के बाद सरकार ने लिया फैसला

  • Indore News: इंदौर में IIT स्टूडेंट ने किया सुसाइड

    मध्य प्रदेश के इंदौर से बड़ी खबर सामने आ रही है.  जहां आईआईटी इंदौर के बीटेक फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट ने हॉस्टल में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है.

  • Pithampur Breaking: पीथमपुर में कचरा जलाने वाली कंपनी के बाहर पथराव

    धार जिले के पीथमपुर में कचरा जलाने वाली कंपनी पर पथराव कर दिया, हालांकि कुछ ही देर में सभी को खदेड़ दिया गया और स्थिति को नियंत्रण में ले लिया गया, पुलिस ने पास के रिहायशी इलाकों में तलाशी शुरू कर दी है और जहां यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाया जाना है, वहां भी भारी पुलिस बल की तैनाती बेरीकेटिंग के साथ कर दी गई थी.

  • Datiya News: दतिया पहुंची कंगना
    देश का प्रसिद्ध तांत्रिक शक्तिपीठ श्री पीतांबरा देवी मंदिर पर आज फिल्म स्टार एवं भाजपा सांसद कंगना राणावत पहुंची. उन्होंने मां पीतांबरा देवी मंदिर पर दर्शन व पूजा अर्चना की. कंगना राणावत ने पीतांबरा मंदिर में ही प्राचीन वानखंडेश्वर महादेव का जल अभिषेक कर प्रार्थना की.

  • Pithampur News: पीथमपुर अपडेट
    रामकी इंडस्ट्रीज पीथमपुर के गेट पर ड्यूटीरत नायब तहसीलदार अनीता बरेठा ने बताया सभी कंटेनर हमारी कस्टडी में है किसी भी कंटेनर को खोला नहीं गया है.

     

  • Pithampur News: पीथमपुर में धारा 163 लागू
    धार जिले के पीथमपुर में लगातार पुलिस बल तैनात है. भारी पुलिस बल नगर के चप्पे चप्पे पर तैनात है, हालांकि, आज सुबह से माहौल शांत है, बाजार सामान्य रूप से खुला है, लोगों की आवाजाही भी सामान्य है. सुबह के बाद कोई प्रोटेस्ट की सूचना किसी इलाके से नहीं मिली है. वही, प्रदर्शकारियों के नेतृत्वकर्ताओं ने भी अब अपनी ओर से वीडियो जारी कर दिए है कि कोई कानून व्यवस्था न बिगाड़े, उग्र आंदोलन न करें, हमारी बाते सुनी जा रही है, फिलहाल आज पीथमपुर में अब तक शांति है.

  • Ujjain News: पुलिस की पैनी नजर
    ​घरों मकानों छतों पर पुलिस की पैनी नजर, ड्रोन से छत की चौकसी, पतंग उड़ते देख छत पर पुलिस की रेड, चायना डोर के खिलाफ पुलिस सख्त, कार्रवाई भी जारी.

  • Bijapur News: पत्रकारों ने मुख्य मार्ग किया जाम
    ​पत्रकार मुकेश चंद्राकार की हत्या से आक्रोशित पत्रकारों ने मुख्य मार्ग किया जाम. मामले में कड़ी कार्रवाई और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे पत्रकार. बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद.

  • MP News: बीजेपी जिलाध्यक्षों की फाइनल सूची तैयार
    ​बीजेपी जिलाध्यक्षों की फाइनल सूची तैयार. दो दिनों में नाम का हो सकता है ऐलान. सभी जिलों से किया है 3-3 नाम का पैनल तैयार. जिला अध्यक्षों के नाम की फाइनल सूची दिल्ली भेजी गई. दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से हरी झंडी मिलने के बाद जिला अध्यक्षों का नाम का किया जाएगा ऐलान. भोपाल, दमोह, ग्वालियर, सागर, इंदौर में जमकर खींचतान.

     

  • Chhattisgarh News: कड़ी कार्रवाई के निर्देश
    ​मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अवैध मदिरा के विनिर्माण, परिवहन और विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण के लिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने सीमावर्ती जिलों में स्थापित आबकारी चेक पोस्ट को क्रियाशील रखने के भी कड़े निर्देश दिए हैं. बॉटलिंग इकाईयों, होटल, बार, क्लब की नियमित सघन जांच सुनिश्चित की जाए-मुख्यमंत्री. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को महुआ संग्राहकों की आय में वृद्धि के उद्देश्य से अन्य राज्यों की महुआ नीति का अध्ययन करने के निर्देश भी दिए हैं.

     
  • Bhopal News: एयरपोर्ट रोड पर हुआ सड़क हादसा
    ​एयरपोर्ट रोड पर हुआ सड़क हादसा. हादसे में दो लोगों ने गंवाई जान. दो लोग हुए गंभीर घायल, बोरवेल मशीन से टकराई लोडिंग ऑटो. कोहेफिजा थाना क्षेत्र का मामला.

     

     

  • Neemuch News: एमपी राजस्थान का मोस्टवांटेड तस्कर शौकीन धाकड़ गिरफ्तार
    ​एमपी राजस्थान का मोस्टवांटेड तस्कर शौकीन धाकड़ गिरफ्तार. तस्करी, अपहरण, मारपीट सहित 7 अपराधों में चल रहा था फरार, एसपी की स्पेशल टीम चित्तौड़गढ़ राजस्थान ने किया गिरफ्तर. अवैध मादक पदार्थ के मामले में था वांटेड. नीमच के जाट क्षेत्र का रहने वाला है शौकीन धाकड़.

  • Mukesh Chandrakr Murder Case News

    छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे को घेर रही है. बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का मुख्य आरोपी कांट्रैक्टर सुरेश चंद्राकर की कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से घनिष्ठता जगज़ाहिर है

  • Bhopal News: बैंक लूटने की हुई कोशिश

    पिपलानी थाना क्षेत्र में बैंक लूटने की हुई कोशिश. बैंक में शोर मचते ही भागा आरोपी युवक. बैंक कर्मचारी की आंखों में डाल था पेपर स्प्रे. पिपलानी के भरत नगर स्तिथ धनलक्ष्मी बैंक में करी थी लूट की कोशिश. ऑनलाइन गेम में पैसे हारने के बाद बनाई थी बैंक लूटने की योजना आरोपी ने. पिपलानी पुलिस ने किया आरोपी युवक को गिरफ्तार.

  • Jabalpur News: जबलपुर में तेज रफ्तार का कहर
    ​जबलपुर में दूसरे दिन फिर सामने आया हिट एंड रन का मामला. एसबीआई चौक पर एक तेज रफ्तार कार ने 6 लोगो को मारी टक्कर. कार की टक्कर से एक महिला और एक पुरुष की हुई मौत. पुलिस ने चार घायलों को नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल में इलाज के लिए किया भर्ती. थाना विजय नगर पुलिस ने कार सवार संजय पटेल को किया गिरफ्तार. इसके पहले गोराबाजार में सामने आया था हिट एंड रन का मामला. जबलपुर के थाना विजय नगर का मामला.

  • MP News: आज चंबल घड़ियाल वाइल्डलाइफ सेंचुरी जाएंगे सीएम
    ​आज से प्रदेश में वन्य जीव पर्यटन अभियान की शुरुआत. आज चंबल घड़ियाल वाइल्डलाइफ सेंचुरी जाएंगे सीएम मोहन यादव,  शाम 4 बजे पहुंचेगे मुरैना सीएम.चंबल अभ्यारण में चंबल नदी और घड़ियाल सेंचुरी की व्यवस्थाओं का लेंगे मुख्यमंत्री जायजा. वन विभाग के अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक.

  • Madhya Pradesh Weather Update: एमपी में ठंड का कहर
    ​मध्य प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिसकी वजह से विजिबिलिटी कम हो गई है. अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में कड़ाके की ठंड और कोहरे का असर रहने की संभावना है. जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, लद्दाख में बर्फबारी की वजह से यह स्थिति पैदा हुई है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link