MP-Chhattisgarh News LIVE: छत्तीसगढ़ में राज्योत्सव का दूसरा दिन आज, कांग्रेस के कई दिग्गज नेता बुधनी में करेंगे चुनाव प्रचार

रंजना कहार Nov 05, 2024, 14:52 PM IST

MP News Live Updates: आज 5 नवंबर दिन मंगलवार है. छत्तीसगढ़ में राज्योत्सव का आज दूसरा दिन है. इसमें कई नेता शामिल होंगे. इसके अलावा कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता आज बुधनी में चुनाव- प्रचार करते नजर आएंगे. MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP Today Latest News Update 5 November 2024 LIVE: आज 5 नवंबर दिन मंगलवार है. छत्तीसगढ़ की राजधानी नवा रायपुर में राज्योत्सव कार्यक्रम का आज दूसरा दिन है. राज्यपाल रमेन डेका मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएम विष्णुदेव साय करेंगे. इसके अलावा एमपी के बुधनी में आज कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे.मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • Raipur News: प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल मेकाहारा में लगी आग
    ​प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल मेकाहारा में लगी आग. मेकाहारा के हड्डी रोग विभाग में लगी आग. आग लगने से मचा हड़कंप. मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाले जाने की खबर. मौके के लिए दमल की टीम रवाना. मौदहापारा थाना क्षेत्र का मामला.

  • Chhattisgarh News: राज्य अलंकरण समारोह की घोषणा
    छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य अलंकरण की घोषणा कर दी है. यह सम्मान राज्योत्सव के आखिरी दिन बुधवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ देंगे. इस बार यह सम्मान 36 अलग अलग क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को दिया गया है. उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी जानकारी दी.

  • MP News: विजयपुर उप चुनाव रिटर्निंग ऑफिसर मनोज गड़वाल
    उपचुनाव से जुड़ी खबर: विजयपुर रिटर्निंग ऑफिसर नए होंगे मनोज गड़वाल. शिकायत की जांच में पाया गया है की हटाए गए रिटर्निंग ऑफिसर उदयसिंह सिकरवार का चुनाव कार्य ठीक नहीं रहा है. श्योपुर SDM मनोज गड़वाल अब उप चुनाव की जिम्मेदारी संभालेंगे.

     
  • MP News: राजौरी में सड़क हादसे में आगर मालवा जिले का सेना का जवान हुआ शहीद
    ​जम्मू के राजौरी में सड़क हादसे में आगर मालवा जिले का सेना का जवान हुआ शहीद, कल देर रात राजौरी जिले में ड्यूटी के दौरान सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया था वाहन, हादसे में 1 जवान घायल हो गया वहीं आगर मालवा जिले के ग्राम नरवल निवासी बद्रीलाल यादव इलाज के दौरान शहीद हो गए, कल पैतृक ग्राम नरवल में होगा शहीद का अंतिम संस्कार, 12 साल से सेना में अपनी सेवाएं दे रहे थे 32 वर्षीय शहीद बद्रीलाल, वर्तमान में राजौरी में राष्ट्रीय रायफल 63 में नायक के पद पर पदस्थ थे.

  • MP News: सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता वाली केबिनेट की बैठक शुरु
    मंत्रालय में केबिनेट की एक्चुअल बैठक शुरू. केबिनेट मेडिकल कॉलेज असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती आयु सीमा बढ़ा सकती है. गेंहू उपार्जन में किसानों को बोनस के 165 रुपये प्रति कुंटल रुपये के हिसाब से राशि को मंजूरी मिल सकती है.

  • MP News: उपचुनाव से जुड़ी हुई बड़ी खबर
    ​चुनाव आयोग ने लिया बड़ा एक्शन, विजयपुर रिटर्निंग ऑफिसर को हटाया गया. उप नेताप्रतिपक्ष हेमंत कटारे की शिकायत पर कार्रवाई. रिटर्निंग ऑफिसर उदयसिंह सिकरवार को हटाया गया. बीजेपी के इशारे पर काम करने का लगाया था आरोप.

  • Jabalpur News:  गैस रिफिलिंग के दौरान वैन में लगी आग
    ​घरेलू सिलेंडर से गैस रिफिलिंग के दौरान खड़ी हुई ओमनी वैन कार बनी आग का गोला, सड़क में लंबा जाम लग गया. आग लगने के बाद कार में हुआ भीषण ब्लास्ट भी हुआ. गनीमत यही रही कि कार में कोई भी सवार नहीं था. माढ़ोताल थाना क्षेत्र के चुंगीनाका की घटना, किघटना बताई जा रही है.

  • Chhattisgarh News: रिहायशी इलाके में स्कूल खोलने पर विवाद
    ​रिहायशी इलाके में स्कूल खोलने पर विवाद. कॉलोनी वासियों और स्कूल प्रबंधन के बीच विवाद. कॉलोनी वासियों ने स्कूल जाने के रास्ते को किया ब्लॉक. आज के खुलने वाले था स्कूल. सड़क जाम से परेशानी के चलते किया जा रहा विरोध. स्कूल में न प्ले ग्राउंड और न ही कोई है उचित व्यवस्था. संकरी गली में मकान में चलाया जा रहा 300 बच्चों का स्कूल. डीडी नगर इलाके के सेंचुरी कालोनी का मामला. मौके पर पहुंची पुलिस.

  • MP News: शिव मंदिर के सामने मांस के टुकड़े ओर अंडे फेंकने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
    ​नीमच- शिव मंदिर के सामने मांस के टुकड़े ओर अंडे फेंकने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार.आज कोर्ट में किया जायेगा पेश. शरारत करने के उद्देश्य की गई घटना, नीमच एसपी ने की पुष्टि.

  • Indore News: कनाडा में भारतीयों पर हो रहे हमले इंदौर में हुआ विरोध
    ​कनाडा में भारतीयों पर हो रहे हमले इंदौर में हुआ विरोध. विरोध स्वरूप कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो के सड़क पर लगाए पोस्टर. कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन.कनाडा को आतंकवादी समर्थक देश घोषित करने की मांग. शहर के प्रमुख रीगल चौराहे पर लगाए गए जस्टिन ट्रुडो मुर्दाबाद के पोस्टर.

  • MP News: एमपी के चार बच्चों की गुजरात में मौत
    ​कार में दम घुटने से एक ही परिवार के चार बच्चों की हुई मौत. खेल खेल में बच्चे कार में बैठे कार का गेट हुआ लॉक तड़प तड़प कर बच्चों की गई जान. मध्य प्रदेश के धार जिले के कुक्षी रहने वाले थे बच्चे. गुजरात में बच्चों के माता-पिता मजदूरी किया करते थे. गुजरात के अमरेली तालुका रंधीया गांव में हुआ हादसा.

  • Bhopal News: भोपाल में 50 से अधिक घाटों पर होगी छठ पूजा
    ​भोपाल में 50 से अधिक घाटों पर होगी छठ पूजा,दिवाली के बाद अब छठ पर्व की धूम रहेगी.छठ पर्व की तमाम तैयारियां कर ली गई है भोपाल में छठ पूजा का उत्साह नजर आएगा.राजधानी भोपाल में छठ पूजा 50 घाटों पर होगी.

  • MP News: आज बुधनी में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता प्रचार करते आएंगे नजर
    बीजेपी के गढ़ बुधनी में कांग्रेस नेताओं का लगेगा आज जमावड़ा.आज बुधनी में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल के पक्ष में प्रचार करने पहुंचेंगे.मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी,भंवर जितेंद्र सिंह महासचिव, प्रभारी म.प्र. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अरुण यादव और सज्जन सिंह वर्मा के साथ बुधनी में राजकुमार पटेल के पक्ष में प्रचार करते नजर आएंगे.

  • Chhattisgarh News: राज्योत्सव कार्यक्रम का दूसरा दिन आज
    ​राज्योत्सव कार्यक्रम का दूसरा दिन आज. मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल रमेन डेका होंगे शामिल. कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएम विष्णुदेव साय करेंगे. छग के कलाकार आज देंगे प्रस्तुति. लोक गायक आरू साहू और गायक राजेश अवस्थी देंगे प्रस्तुति. अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी होगा आयोजन. बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन भी जनता का करेंगी मनोरंजन. शासकीय विभागों की प्रदर्शनी आज भी देख सकेगी जनता.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link