MP-Chhattisgarh News LIVE: गृहमंत्री ने दी सीएम साय को बधाई; छतरपुर में दिखा गरबा का उत्साह

अभिनव त्रिपाठी Oct 07, 2024, 17:51 PM IST

MP News Live Updates: आज 7 अक्टूबर दिन सोमवार है, आज एमपी के सीएम मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय का दिल्ली दौरे पर रहेंगे, यहां पर दोनों सीएम केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ बैठक करेंगे. MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP Today Latest News Update 7 October 2024 LIVE: आज 7 अक्टूबर दिन सोमवार है, आज मध्य प्रदेश के सीएम डा. मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय दिल्ली दौरे पर रहेंगे, यहां पर दोनों सीएम गृहमंत्री अमित शाह के साथ नक्सलवाद के मुद्दों को लेकर हो रही बैठक में शामिल होंगे, इसके अलावा आज एमपी की राजधानी भोपाल के 30 इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी, आज नवरात्रि का पांचवा दिन है, ऐसे में देवी मंदिरों में भक्तों का जमावड़ा लग रहा है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • Balrampur News: अचानक तेज बारिश ने खोली नगर पंचायत के व्यवस्था की पोल
    तेज बारिश से शहर की रोड में हुआ जल भराव
    जल भराव से दुकानों के भीतर घुसा पानी
    दुकानादारों ने प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप
    जल भराव का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल
    रामानुजगंज नगर पंचायत क्षेत्र के स्टेट बैंक रोड का मामला

     

  • Dhar News:धार जिले के कोद गांव में मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक
    राशन नहीं मिलने से परेशान युवक ने उठाया ऐसा कदम
    राशन की मांग को लेकर टावर पर चढ़ा युवक 
    मांग नहीं मानने पर कूदने की धमकी देता रहा युवक
    कड़ी मशक्कत के बाद समझाइश देने पर उतरा युवक

  • Betul News: BJP नेता ने खुद को मारी गोली 
    पुलिस कर रही जांच
    बैतूल में सारनी थाना क्षेत्र के बगडोना इलाका की घटना
    BJP के मंडल उपाध्यक्ष राजेंद्र देशमुख की संदिग्ध हालात में मौत 
    राजेंद्र के शव के पास ही पुलिस ने अवैध पिस्टल भी बरामद की है
    घटना के समय राजेंद्र घर पर अकेला था

  • Dindori News:
    डिंडौरी में मासूम से हैवानियत
    डिंडौरी के शहपुरा थाना क्षेत्र में एक छह साल की नाबालिग बच्ची के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है
    नाबालिग को गंभीर हालत में उपचार के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया 
    पुलिस ने नाबालिग से दुष्कृत्य करने वाले आरोपी को हिरासत में ले लिया है
    आरोपी पीड़िता के पड़ोस में रहता था 
    बच्ची को अकेला पाकर उसने वारदात को अंजाम दिया 

  • Delhi News
    केंद्रीय गृह मंत्री ने छत्तीसगढ़ की नक्सल विरोधी रणनीति की सराहना, 
    केंद्रीय गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री साय को दी बधाई.
    नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आज नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई.
    जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उनकी टीम के साहसिक प्रयासों की प्रशंसा की. 

  • Delhi News

    पश्चिम बंगाल के बीरभूम में कोयले की खदान में हुआ ब्लास्ट. 
    अचानक जमीन धंसने से हुआ ब्लास्ट. 
    ब्लास्ट में कई मजदूरों की मौत की खबर. 

  • Betul News
    बैतूल में भाजपा नेता ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
    भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष रविन्द्र देशमुख ने की आत्महत्या. 
    घर के बेडरूम में मिला भाजपा नेता का शव. 
    घटना स्थल से पिस्टल और छर्रा हुआ बरामद. 
    भाजपा नेता के कान से निकल रहा है ब्लड. 
    परिवार के लोग पूजा करने गए थे उसी दौरान हुई घटना.
    एफएसएल और डाक्टर कर रहे घटना स्थल पर जांच.
    सारणी थाना क्षेत्र के बगडोना क्षेत्र में हुई घटना.
    मौके पर पुलिस टीम कर रही हर एंगल से जांच.

     

  • IND VS BAN
    कल ग्वालियर में भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 मुकाबला खेला गया था, इसे लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बयान दिया है.
     

     

  • IND VS BAN
    कल ग्वालियर में भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 मुकाबला खेला गया था, इसे लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बयान दिया है.
     

     

  • Bhopal News

    एमडी ड्रग्स फैक्ट्री केस से जुड़ी बड़ी खबर
    फैक्ट्री मालिक एस के सिंह को गिरफ्तार किया गया
    पूर्व मालिक जयदीप भोपाल से बाहर
    पुलिस कर रही आरोपी को तलाश
    आरोपी से पुलिस कर रही है पूछताछ
    एसके सिंह ने ही आरोपियों को किराए पर दी थी फैक्ट्री
    एसके सिंह और जयदीप पर दर्ज हो चुका है मामला

  • Balrampur News

    बलरामपुर में 5 दिन से लापता 10 वर्षीय बच्चे का नदी के किनारे मिली लाश. 
    परिजन जता रहे हत्या की आशंका,
     च्चे का सिर और धड़ अलग अलग स्थान पर मिला.
    प्रथम दृष्टया जताई जा रही गला रेत कर हत्या करने की आशंका. 
    फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची, जांच जारी. 
    बलंगी पुलिस चौकी के तोरफा गांव का मामला. 

  • Delhi News
    पाकिस्तान जाएंगे विदेश मंत्री एस जयशकंर. 
    SCO मीटिंग में हिस्सा लेंगे विदेश मंत्री.
    9 साल बाद कोई कोई मंत्री जाएगा इस्लामाबाद

  • Raipur News
    नगर निगम की स्थगित सामान्य सभा की बैठक आज. 
    सुबह 11 बजे से होगी सामान्य सभा. 
    8 एजेंडों पर होगी चर्चा. 
    पिछले दिनों सभापति ने सामान्य सभा किया था स्थगित.

  • Bemetara News
    जिले के प्रभारी मंत्री व डिप्टी सीएम अरुण साव रहेंगे आज बेमेतरा के दौरे पर. 
    भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय नवनिर्मित हॉल का करेंगे शुभारंभ. 
    पंचायत चुनाव के संबंध में करेंगे चर्चा. 
    जिले के जिला स्तरीय अधिकारियों की ले सकते हैं बैठक. 

  • Bhind News
    भिंड के गोरमी कस्बे में 18 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत.
    पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. 
    परिजनों ने दोस्त पर लगाया गोली मारकर हत्या करने का आरोप

  • Alirajpur News
    अलीराजपुर में गरबा देखकर लौट रहे माली दंपति की महिला के साथ मुस्लिम युवाओं ने की छेड़खानी. 
    गरबा देखकर लौट रहे माली दंपति के साथ मुस्लिम युवाओं की छेड़खानी. 
    छेड़खानी के बाद जमकर हुआ हंगामे
    पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला 

     

  • MP weather update
    एमपी से मानसून की विदाई लगभग तय,
    कोहरे के चलते विजिबिलिटी हुई कम.
    कोहरे की वजह से करना पड़ा हेडलाइट का प्रयोग

  • Bhopal News
    राजधानी के कुल 30 इलाकों में 8 घंटो तक रहेंगी कटौती.
    भोपाल के 30 से ज्यादा इलाकों में आज 3 से 8 घंटे तक बिजली कटौती होगी.
     इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी

  • Delhi News
    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज नई दिल्ली में वामपंथ,उग्रवाद प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे.
    आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, तेलंगाना, ओडिशा, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के सीएम को दिल्ली बुलाया गया है.
    बैठक में सीएम विष्णु देव साय और सीएम मोहन यादव भी शामिल होंगे. 

     

  • Bhopal News
    सीएम डॉक्टर मोहन यादव का कार्यक्रम
    मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे.
    सुबह 10.बजे दिल्ली विज्ञान भवन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता वाली बैठक में शामिल होंगे.
    एमपी के विकास को लेकर केंद्रीय मंत्रियों से करेंगे मुलाकात 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link