MP-Chhattisgarh News LIVE: भोपाल में फिर हनी ट्रैप का मामला आया सामने, सक्ती में महिलाओं से भरी पिकअप पलटी
MP News Live Updates: आज 8 नवंबर दिन शुक्रवार है. लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का आज आखिरी दिन है. उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पर्व का समापन होगा. इसके अलावा सीएम मोहन यादव आज झारखंड में चुनाव प्रचार करेंगे.MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.
MP Today Latest News Update 8 November 2024 LIVE: आज 8 नवंबर दिन शुक्रवार है.नहाय-खाय के साथ शुरू हुए लोक आस्था के महापर्व छठ का आज आखिरी दिन है. उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पर्व का समापन होगा. भोपाल में 50 जगहों पर करीब डेढ़ लाख श्रद्धालु उगते सूर्य को अर्घ्य देंगे और पूजा-आराधना करेंगे. इसके अलावा एमपी के सीएम डॉ.मोहन यादव आज झारखंड में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे.मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.
नवीनतम अद्यतन
Gwalior News: ग्वालियर में गोली मारकर युवक की हत्या
ग्वालियर के डबरा शहर के गोपाल बाग सिटी में रहने वाले व्यक्ति यशवंत सिंह उर्फ सोनी सरदार की दो बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मृतक यशवंत सिंह कुछ ही दिनों पहले पेरोल पर अपने घर दीपावली मनाने आया था. जिसकी कॉलोनी में टहलते समय दो अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी.Sakti News: महिलाओं से भरी पिकअप वाहन पलटी
सक्ती में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से भरी पिकअप पलट गई. पिकअप में 18 महिलाएं सवार थी, जिसमें से 15 घायल हुई हैं और 3 को गंभीर चोट आई है.Bhopal News: भोपाल में हनी ट्रैप का मामला
राजधानी भोपाल से फिर हनी ट्रैप का मामला सामने आया है. जहां सगी बहनों की मोहब्बत में ट्रांसपोर्टर लूटाता रहा पैसे. होटल में ट्रांसपोर्टर के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया गया. महिला थाने में शिकायत के बाद आरोपी दोनों बहने गिरफ्तार हुई.Indore News: ख़ुद की मां को मौत के घाट उतारने वाला कलियुगी बेटा पुलिस की गिरफ़्त में
ख़ुद की मां को मौत के घाट उतारने वाला कलियुगी बेटा आया पुलिस की गिरफ़्त में.बहू-बेटे के बीच हो रहे विवाद को सुलझाने पहुँची थी मां, ग़ुस्से में मां की कर दी थी हत्या.रोटी बनाने वाले चकले से हमला कर कर दी थी हत्या, मामला इंदौर के द्वारिकपुरी थाना क्षेत्र का. हत्या के 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ़्तार.Raipur News: फिल्म अभिनेता शाहरुख खान धमकी मामला
फिल्म अभिनेता शाहरुख खान धमकी मामला. फैजान खान की गूम मोबाइल की जांच रायपुर साइबर टीम करेगी. मोबाइल में आपत्ती जनक चीजें मिली तो हो सकती है कार्रवाई. रायपुर पुलिस ने कहा- बाद्रा पुलिस कर रही मामले की जांच. महाराष्ट्र पुलिस मांगेगी सहयोग तो रायपुर पुलिस जांच में करेगी सहयोग.Chhattisgarh News: कवर्धा नेशनल हाईवे मार्ग पर बड़ा हादसा
रायपुर-कवर्धा नेशनल हाईवे मार्ग में मटका में दो मोटरसाइकल की आपस में भिड़ंत, दो लोगों की मौके पर हुई मौत, दोनों मृतक बेमेतरा जिला के नवागढ़ के निवासी, वाहन चालकों को पुलिस ने लिया हिरासत मे मोटरसाइकल किया जप्त.Damoh News: टला बड़ा हादसा
दमोह के मड़ियादो इलाके में बीती रात एक बड़ा हादसा टल गया, लेकिन इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ है. दरअसल मड़ियादो के चंडी बाजार से एक लोडेट ट्रक गुजर रहा था कि ट्रक के ऊपरी हिस्से में बिजली सप्लाय का तार फंस गया. तार इस कदर फंसा की उसने बिजली का बड़ा पोल उखाड़ दिया और उखड़ा पोल एक हाथ ठेले पर जा गिरा. इस हादसे में दोहरा खतरा था पहला पोल का गिरना दूसरा उसमे फैला करंट लेकिन मौके पर मौजूद लोगों की सूझबूझ से कोई अप्रिय घटना नही हो पाई.MP News: छिंदवाड़ा की गुरैया सब्जी मंडी में लगी भीषण आग
छिंदवाड़ा के गुरैया की थोक सब्जी मंडी में आज सुबह टीन शेड में रखे सामान में अचानक भीषण आग लग गई. सूचना पर दमकल और पुलिस ने आग पर काबू पाया. जानकारी के मुताबिक टीन शेड में सब्जी व्यापारी का सब्जी के केरेट और टाटा एस वाहन खड़ा हुआ था. दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पुलिस जांच में जुटी हुई है कि आग कैसे लगी.Bhopal News: सामूहिक सुसाइड का मामले में बड़ा खुलासा
सामूहिक सुसाइड का मामले में बड़ा खुलासा, युवक युवती ने भाई बहन बात कर लिया था घर किराए पर मकान. बैतूल के रहने वाले ओर खुद को भाई बहन बताकर किराए पर लिया मकान. 3 महीने पहले लिया था घर किराए से मकान मालिक ने बताया फर्जी आईडी देकर मकान किराए पर लिया जिन परिजनों को नंबर दिया था कई बार उन पर कॉल किया लेकिन उन नंबर पर कभी फोन नहीं रिसीव किया गया. सुसाइड के बाद पुलिस को रूम से कुछ और आईडी कार्ड मिले हैं. मकान मालिक ने बताया रूम से मिले आईडी कार्ड से इस बात का पता चला कि वह भाई बहन नहीं थे. कल शाम को फंदे से लटका मिला दोनों का शव कमरे में. अयोध्या नगर पुलिस कर रही मामले की जांच.Jabalpur News: पाटन सब जेल से भागे दो कैदी
जबलपुर के पाटन सब जेल से दो कैदियों के भागने का मामला सामने आया है. कैदी शुक्रवार सुबह जेल से समय फरार हो गए, जब जेल में रिनोवेशन का काम चल रहा था. कैदी सीढ़ी लगाकर रस्सी के सहारे फरार हो गए. जिन्हें जेल प्रशासन और पुलिस की कड़ी मेहनत के बाद लगभग 1 घंटे के अंदर पकड़ लिया गया. बताया जाता है कि पाटन सब जेल में शहादत खान और कृष्ण यादव रेप और अवैध शराब के मामले में बंद हैं. शुक्रवार सुबह इन्होंने जेल में चल रहे काम का फायदा उठाया और सीढ़ी और रस्सी के सहारे फरार हो गए.Bhopal News: कपड़े की दुकान में लगी आग
बैरागढ स्थित मुख्य मार्ग पर कपड़े की दुकान में लगी आग. मार्केट में है कई कपड़े की दुकानें.सुरेश इलेक्ट्रिक के पास स्थित कपड़े की दुकान में लगी आग.दो से तीन दुकान आई आग की चपेट में.फायर दमकलों ने एक घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर पाया नियंत्रण. दुकानों में रखा कपड़े पूरी तरह जलकर हुए खाक.Jagdalpur News: आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक का 18 नवंबर को होगा आयोजन
बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक का 18 नवंबर को होगा आयोजन. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में बैठक का चित्रकोट में होगा आयोजन.प्राधिकरण की उपाध्यक्ष लता उसेंडी सहित अन्य मंत्री एवं बस्तर क्षेत्र के विधायक सांसद बैठक में लेंगे हिस्सा.सरकार गठन के बाद से प्राधिकरण की पहली बैठक का होगा आयोजन.MP News: स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही
स्कूल की चौथी मंजिल से गिरा छात्र. छात्र की हालत गंभीर. इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती. छात्र के छत से गिरने का सीसीटीवी आया सामने. जिस समय छात्र नीचे गिरा उस समय वहां कोई स्कूल का स्टाफ नहीं था मौजूद. हादसे के कुछ देर बाद स्कूल कर्मचारी प्रबंधन को दी सूचना. अस्पताल में इलाज के लिए कराया भर्ती जहां छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है. छात्र किन परिस्थितियों में छत से गिरा है इस मामले की जांच में पुलिस जुटी है.Chhattisgarh News: भारतीय सड़क कांग्रेस के 83 वें वार्षिक अधिवेशन का नितिन गडकरी आज करेंगे शुभारंभ
भारतीय सड़क कांग्रेस के 83 वें वार्षिक अधिवेशन का केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज करेंगे शुभारंभ. रायपुर में जुटेंगे सड़क निर्माण और सड़क सुरक्षा से जुड़े देशभर के विशेषज्ञ, वैज्ञानिक, अभियंता और अधिकारी. सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव भी कार्यक्रम में होंगे शामिल, रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर में आज से 11 नवम्बर तक होगा आयोजन. आज शाम साढ़े चार बजे पं दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में होगा आयोजन.MP News: झारखंड में चुनाव-प्रचार करेंगे सीएम मोहन
सीएम डॉ.मोहन यादव आज झारखण्ड में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ.मोहन आज 10.45 बजे लातेहार जिले के लातेहार विधानसभा के नागड़ा बालूमाथ में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करेंगे. दोपहर 12 बजे पलामू जिले के पांकी विधानसभा के मानगढ़ मैदान तरहसी. दोपहर 1.20 बजे चतरा जिले के चतरा विधानसभा के जनता हाईस्कूल मैदान कुंदा, प्रतापपुर में जनसभा.Bhopal News: छठ महापर्व का आखिरी दिन आज
नहाय-खाय के साथ शुरू हुए लोक आस्था के महापर्व छठ का आज आखिरी दिन. उगते सूरज को अर्घ देकर त्यौहार का समापन होगा. भोपाल के 50 स्थानों पर करीब डेढ़ लाख श्रद्धालु उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा-आराधना करेंगे.