MP-Chhattisgarh News LIVE: इंदौर दौरे पर रहेंगे सीएम मोहन यादव; एमपी के कई जिलो में तेज बारिश का अलर्ट

अभिनव त्रिपाठी Sun, 08 Sep 2024-9:33 pm,

MP News Live Updates: आज 8 सितंबर दिन रविवार है. आज सीएम मोहन यादव इंदौर दौरे पर रहेंगे. इसके अलावा आज प्रदेश में तेज बारिश होगी. MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP Today Latest News Update 8 September 2024 LIVE: आज 8 सितंबर दिन रविवार है, आज एमपी के सीएम मोहन यादव इंदौर के दौरे पर रहेंगे. सीएम इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में इंदौर के विकास कार्यों संबंधी बैठक लेंगे. वहीं सीएम विष्णु देव साय आज रायपुर में रहेंगे. एमपी के कई जिलों में आज तेज बारिश होगी. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • Raipur News: भाजपा सहयोग केंद्र 
    भाजपा के सहयोग केंद्र में 10 सितंबर को मौजूद रहेंगे मंत्री रामविचार नेताम
    12 सितंबर को डिप्टी सीएम विजय शर्मा 
    13 सितंबर को मौजूद रहेंगे मंत्री दयालदास बघेल
    कार्यकर्ताओं की समस्या सुनने और उसके समाधान के लिए रहेंगे मौजूद
    कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में है भाजपा का सहयोग केंद्र

  • Damoh News: तीन बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत
    दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत डूमर गांव का मामला
    देर शाम एक धार्मिक आयोजन से लौट रही तीन बच्चियां तालाब में डूबी 
    आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें तालाब से बाहर निकाला और नोहटा के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे 
    जहां व्यवस्था न होने की वजह से उन्हें दमोह के जिला अस्पताल लाया गया 
    डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित किया

  • Sheopur News: आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत
    आकाशीय बिजली गिरने से दो सगे भाइयों की मौत
    दोनों भाई खेत में चरा रहे थे मवेशी 
    आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत
    श्योपुर जिले के बीरपुर थाना क्षेत्र के भैरोपुरा गांव की घटना
    कूनो नदी के किनारे खेत पर चरा रहे थे मवेशी
    लगभग शाम 5 बजे के आसपास की घटना

     

  • Sehore News:  दिगंबर वॉटरफॉल में नहाते समय डूबे डॉक्टर
    सीहोर के बुधनी तहसील के दिगंबर वॉटरफॉल में नहाते समय कुंड में डूबे भोपाल के डॉक्टर
    पीपुल्स अस्पताल, भोपाल के डॉक्टर अश्वनी कृष्णन अय्यर अपने डॉक्टर साथियों के साथ आए थे वॉटरफॉल 
    नहाते समय डॉक्टर के साथ हुआ हादसा गहरे पानी में डूबे डॉक्टर
    पुलिस एवं SDRF की टीम मौके पर पहुंची, रेस्क्यू जारी
    रेस्क्यू टीम डॉक्टर की कर रही है तलाश
    पानी गहरा होने के कारण रेस्क्यू में आ रही है दिक्कत

  • Raipur News: CM साय ने किया पौधारोपण
    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत किया पौधारोपण
    मुख्यमंत्री साय ने मां के सम्मान में रोपा पीपल का पौधा
    पूंजीपथरा थाना परिसर में मातृ-छाया उपवन हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम में कृषि मंत्री,वित्त मंत्री , सांसद सहित स्कूली बच्चों,अधिकारियों-कर्मचारियों ने लगाए पौधे

  • Surguja Accident Update: एल्युमिनियम प्लांट हादसे में 5 मजदूरों की मौत
    मां कुदरगढ़ी एल्युमिनियम प्लांट में काम कर रहे पांच मजदूर की हुई मौत
    कोयला बंकर में 10 मजदूर कर रहे थे काम 
    बाकी घायलों का अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज जारी 
    बंकर में अधिक मात्रा में कोयला भरने की वजह से हुआ हादसा।
    मौके पर पहुंचे क्षेत्र के विधायक प्रबोध मिंज

     

  • Anuppur News: दिग्विजय सिंह के बयान पर मंत्री दिलीप जायसवाल ने किया पलटवार
    पूर्व CM दिग्विजय सिंह के आरक्षण वाले बयान पर मंत्री दिलीप जायसवाल ने किया पलटवार
    मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने दिग्विजय सिंह के आरक्षण वाले बयान पर कहा-
    - दिग्विजय सिंह की सात पुश्ते भी नहीं कर सकती आरक्षण को खत्म
    - मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में नक्सलियों का राज्य बना
    - इनके मंत्रियों का गला काट कर नक्सली ले जाते थे मगर नक्सलाइट पकडे नहीं जाते थे

  • Jashpur News: अंग्रेजी शराब के साथ युवक गिरफ्तार
    आरोपी विक्रम साहू के कब्जे से 14 लीटर अंग्रेजी शराब कीमत 10 हजार रुपए जब्त
    झारखण्ड से छत्तीसगढ़ में खपाने के उद्देश्य से शराब लेकर आया था युवक
    आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज
    मुखबिर की सूचना पर दुलदुला पुलिस की कार्रवाई

  • Surguja News: सरगुजा में बड़ा हादसा
    माँ कुदरगढ़ी एल्मुनियम प्लांट में हुआ बड़ा हादसा
    कोयला का बंकर गिरने से 7 मजदूर दबे
    3 मजदूरों को इलाज के लिए अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया गया भर्ती
    इलाज के दौरान एक की हुई मौत
    5 से 6 मजदूर बंकर में दबे होने की सूचना

  • Durg News
    मातम में बदली गणेश चतुर्थी की खुशियां.
    2 गुटों में खूनी संघर्ष 3 सगे भाइयों की मौत 6 से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल.

  • Bihar News
    बिहार में दो भागों में बंटी मगध एक्सप्रेस.
    बक्सर के आस- पास दो भागों में बंटी ट्रेन.
    यात्रियों में अफरा- तफरी का माहौल.

     

  • Jashpur News
    नदी के तेज बहाव में बह गई महिला. 
    कपड़ा धोने के दौरान पैर फिसलने से नदी में बह गई महिला. 
    गोताखोरों की टीम नदी में तलाश रही महिला की बॉडी. 
    बेटी के साथ नदी नहाने गई थी महिला. 
    तुमला थाने के खारुन नदी की घटना. 

     

  • Haryana Assembly Election 2024

    हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहली बड़ी खबर.
    कांग्रेस का दामन थामेंगे कन्हैया मित्तल!
    'जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे' गाने के बाद चर्चाओं में आए थे कन्हैया मित्तल. 
    इस गाने ने बटोरी थी देश भर में सुर्खियां.

  • Chhatarpur News
    छतरपुर के बागेश्वर धाम पहुंचे मंत्री 
    एमपी सरकार के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया दर्शन 
    बालाजी भगवान का मंत्री ने किया दर्शन 
    पत्नी के साथ बाबा के साथ बागेश्वर धाम पहुंचे मंत्री

     

  • Raipur News
    अभनपुर थाना के राजधानी ऑटोमोबाईल्स में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी अनुकूल भंडारी गिरफ्तार. 
    राजधानी ऑटोमोबाईल्स में दिया था चोरी की घटना को अंजाम. 
    नगदी रकम एवं मोबाईल फोन किया था चोरी
    आरोपी कब्जे से चोरी की नगदी रकम मोाबाईल फोन किया गया है जब्त. 

     

  • Chhattisgarh News
    पंखाजूर में सर्प दंश से युवक की मौत.
    घर पर ही युवक ने तोड़ा दम.
    बड़गांव थाना अंतर्गत घोटिया गांव की घटना

     

  • Ratlam News
    रतलाम में बीती रात हंगामा और तोड़फोड़ मामले में 3 गिरफ्तार.
    गिरफ्तार हुए लोगो में 1 किन्नर भी है शामिल

     

  • UP News
    प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर लगी आग. 
    ​आग लगने से मची अफरा- तफरी. 

     

  • Raipur News
    रायपुर 9 सितंबर को राज्य मनाएगा बलराम जयंती किसान दिवस इंदिरा गांधी कृषि विवि में होगा कार्यक्रम का आयोजन.
    दोपहर 12 बजे CM साय करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ कृषि मंत्री रामविचार नेताम करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता.
    भारतीय किसान संघ के संगठन मंत्री दिनेश कुलकर्णी होंगे मुख्य वक्ता.
    कृषि विवि में ’प्राकृतिक एवं गोवा आधारित कृषि’ पर राज्य स्तरीय कार्यशाला राज्य स्तरीय कार्यशाला में राज्य के 2 हजार से अधिक किसान होंगे शामिल.
    27 कृषि विज्ञान केंद्रों में बलराम जयंती के साथ दिवस समारोह का होगा आयोजन. 

  • Damoh News
    दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे पर एक बार फिर सड़क हादसे ने तीन लोगों की जान ले ली.
    ये हादसा बाइक और तेज रफ्तार कार की भिड़ंत से हुआ है.
    जबलपुर के बेलखेड़ा थाने का है मामला. 
    जबकि एक घायल को जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.

     

  • Raipur News
    अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर उल्लास.
    साक्षरता अभियान की शुरुआत.
    राज्य स्तरीय उल्लास मेले का आयोजन आज.
    पं. दीन दयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में होगा कार्यक्रम.
    साक्षरता कार्यक्रम में CM विष्णुदेव साय होंगे शामिल.
    कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे मंत्री केदार कश्यप.
    एक सितंबर से चल रहा है साक्षरता सप्ताह.
    आज उल्लास मेला और साक्षरता कार्यक्रम का होगा भव्य आयोजन.
    सांसद बृजमोहन अग्रवाल समेत तमाम विधायक होंगे शामिल

  • CM Mohan Yadav
    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आज के कार्यक्रम. 
    आज उज्जैन से 8 सितम्बर को इंदौर जाएंगे. 
    सुबह 10.30 पर इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में इंदौर के विकास कार्यों संबंधी बैठक लेंगे.
    इंदौर जिले का प्रभार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पास है.
    बैठक के बाद खंडवा जिले के ग्राम खालवा में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने जाएंगे.
    इसके अलावा हरदा जिले के ग्राम खुदिया (मकड़ाई) में मंत्री विजय शाह के बड़े भाई स्व. राजा अजय शाह को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link