MP-Chhattisgarh News LIVE: लाडली बहनों को सौगात, खाते में पहुंची लाडली बहना योजना की किस्त

अभिनव त्रिपाठी Mon, 09 Sep 2024-9:09 pm,

MP News Live Updates: आज 9 सितंबर दिन सोमवार है, आज सीएम मोहन यादव सागर के बीना से लाडली बहना योजना की राशि बहनों के खाते में भेजेंगे. MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP Today Latest News Update 9 September 2024 LIVE: आज 9 सितंबर दिन सोमवार है. आज सीएम मोहन यादव सागर के बीना से लाडली बहना योजना की राशि बहनों के खाते में ट्रांसफर करेंगे. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय रायपुर में भगवान बलराम जयंती, किसान दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके अलावा छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस कल सीएम आवास का घेराव करेगी. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • MP News:एमपी में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी
    आईएएस अफसरों के तबादलों की दो सूची जारी
    आईएएस अफसरों के बड़े पैमाने पर तबादले
    दोनों लिस्ट मिलाकर 29 आईएएस अफसरों को ट्रांसफर
    एक लिस्ट में 19 जबकि दूसरी लिस्ट में 10 अफसरों की नई पदस्थापना की गई

  • Morena News: मुरैना में इंसानियत को सर्मशार करने वाली तस्वीर सामने आई 
    यहां अंबाह इलाके के ग्राम पंचायत बरेह के हाथीपुरा गांव में भूदेवी तोमर की स्वर्गवास के बाद परिजनों को अंतिम संस्कार त्रिपाल लगाकर करना पड़ा
    बारिश के चलते लंबे समय तक परिजन इंतजार करते रहे लेकिन बारिश नहीं रुकी 
    उसके बाद मजबूरन त्रिपाल लगाकर महिला का अंतिम संस्कार करना पड़ा

  • Indore News: बल्ला कांड मामले में आया कोर्ट का फैसला
    पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय के बल्ला कांड मामले में विशेष न्यायालय में सुनवाई पूरी
    5 साल पहले विधानसभा तीन से विधायक रहते हुए आकाश विजयवर्गीय ने नगर निगम कर्मचारी पर बल्ला चला दिया था
    बल्ला कांड के बाद पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय को जेल तक जाना पड़ा था
    जर्जर मकान को तोड़ने की कार्रवाई का विरोध करने पहुंचे थे आकाश विजयवर्गीय
    उसी दौरान घटनाक्रम हुआ था

  • पंखाजूर न्यूज: राधेलाल नाग ने छग सीएम का जताया आभार
    रेस्कयु टीम भेजकर मदद करने के लिए जताया आभार
    बहती नदी पार करते वक्त बोलेरो वाहन में ड्राइवर समेत बह गए थे राधेलाल नाग

  • MP News: लाडली बहनों को सौगात
    खाते में पहुंची लाडली बहना योजना की किस्त
    CM डॉ. मोहन यादव ने ट्रांसफर किए पैसे

     

  • Sheopur News: 
    अच्छी बारिश के लिए ग्रामीणों का अजब-गजब टोटका
    श्योपुर में निकाली गई 'घास भेरू देवता' की सवारी
    ट्रैक्टर से बांधकर एक पत्थर को पूरे गांव में घुमाया
    ग्रामीणों का कहना- ऐसा करने से गांव से दूर रहती है बीमारी
    ग्राम पंचायत पहेला का मामला, वीडियो आया सामने

     

  • Raipur News: तेज बारिश में भीगते बैठे SI भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी
    SI भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी रिजल्ट के इंतजार मे PHQ के बाहर बैठे
    तेज बारिश में भी भीगते हुए भर्ती समिति अध्यक्ष और DGP से मिलकर रिजल्ट लेकर ही घर जाने की जिद पर अड़े परीक्षार्थी
    4 सितंबर 2024 को भर्ती अध्यक्ष से मिलने आए थे अभ्यर्थी 
    9 सितंबर को भर्ती अध्यक्ष ने चर्चा की कही थी बात

  • Narayanpur News
    नारायणपुर बारिश के चलते नारायणपुर बना टापू .
    नारायणपुर कोंडागांव और नारायणपुर अंतागढ़ मार्ग हुआ बंद.
    कोंडागांव रोड में छेरीबेड़ा रपटा और अंतागढ़ रोड में रावघाट पुल में जलस्तर बढ़ा.
     नारायणपुर ओरछा मार्ग में बड़गांव पुल में बाढ़ आने से अबूझमाड़ का संपर्क कटा.
    आफत की बारिश से जन जीवन हुआ अस्त व्यस्त. 

  • Raipur News
    नक्सलवाद के खिलाफ अंतिम लड़ाई के लिए 3200 और जवान किए जायेंगे नक्सल मोर्चे पर तैनात.
    प्रदेश में CRPF की चार बटालियन भेजने का लिया गया निर्णय.
    CRPF की 1 बटालियन पहुंची रायपुर.
    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की नक्सलवाद के खिलाफ ली गई बैठक में लिया गया था निर्णय.

     

  • Sukma News
    सुकमा जिले में लगातार हो रही बारिश से हालत बिगड़ते चले जा रहे हैं.
    जिला मुख्यालय में एनएच 30 पर बाढ़ का पानी आ गया है, जिसकी वजह से मार्ग बाधित हैं.
    साथ ही साथ बता दें कि भाजपा कार्यालय में भी पानी घुस गया है. 
    जिला मुख्यालय का जगदलपुर, तेलांगना व ओडिसा से संपर्क टूट चुका है. 

     

  • Surguja News
    सरगुजा जिले के उदयपुर इलाके में पहुंचा 11 हाथियों का दल.
    उदयपुर वनक्षेत्र के दावा व कोटमी सहित आसपास के गांव में हाथियों के आने से दहशत.
    शाम ढलते ही गांव की तरफ पहुंच जा रहे हैं हाथी.
    हाथियों के डर से कई गांव के लोग रात में जागने को मजबूर
    वन विभाग का अमला क्षेत्र में डटा.
    हाथियों से लोगों को सावधान करने कर रहा मुनादी. 

     

  • Jashpur News
    मोबाइल नहीं खरीदे जाने से नाराज 15 वर्षीय नाबालिग ने लगाई फांसी. 
    घर के बाहर पेड़ पर लगाई फांसी, मोबाइल फोन खरीदकर नहीं दिए जाने से थी नाराज. 
    मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजकर जांच में जुटी. 
    पत्थलगांव थानाक्षेत्र के कछार बरपारा की घटना. 

  • Raipur News
    नया रायपुर में आकाशीय बिजली गिरने से भाई और बहन की दर्दनाक मौत.
    भाई योगेश साहू उर्फ़ छोटू के घर तिजा मानने आई बहन उर्वश्री साहू को वापस राजिम छोड़ने जा रहा था भाई.
    बारिश और बिजली कड़कने के कारण बीच रास्ते में रुके हुए थे..
    साथ में थी एक बच्ची, बच्ची की हालत सामान्य.
    जंगल सफारी चौक ग्राम उपरवारा के पास हुई घटना.
    राखी थाना इलाके का मामला.

     

  • Durg News
    दुर्ग के सिलोदा गांव में फैला डायरिया.
    30 से ज्यादा मरीज हुए डायरिया से संक्रमित.
    10 लोगों का चल रहा है जिला अस्पताल में इलाज.
    बाकि मरीजों का घर पर ही रहकर स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही है इलाज.
    पीने के पानी से फैला एक ही मोहल्ले में डायरिया.
    इलाके में टैंकरों के जरिए की जा रही है पानी की सप्लाई.
    स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट मोड पर.

  • सीएम ने जताया दुख 
    सीएम विष्णु देव साय ने सरगुजा जिले के मां कुदरगढ़ी एल्युमिनियम प्लांट में हुए हादसे पर दुख जताया है. इसमें 4 मजदूरों की मौत हो गई थी.
     

     

  • Raipur News

    डिप्टी सीएम अरुण साव को मिला वीजा.
    अमेरिका के लिए आज  होंगे रवाना.
    सीबी द्वारा आयोजित वर्कशाप में होंगे शामिल.
    वीजा क्लियर नहीं होने से पिछले महीने नहीं गए साव.
    आज 1.30 बजे रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए होंगे रवाना.
    दिल्ली सदन में रुकने के बाद जाएंगे अमेरिका.
    अमेरिका में एशियन डवलपमेट बैंक की अंधोसरचना विकास पर आयोजित कार्यशाला में लेंगे हिस्सा.

  • UP News
    यूपी के कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन को उड़ाने की साजिश.
    रेल पटरी पर रखए गैस सिलेंडर से टकराई ट्रेन. 
    सिलेंडर के साथ पेट्रोल भरी बोतल भी बरामद.
    साजिश की जांच में जुटा विभाग.

  • Raipur News
    सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने को कांग्रेस तैयार.
    10 सितंबर को महिला कांग्रेस करेगी मुख्यमंत्री निवास का घेराव.
    बिगड़ते कानून व्यवस्था पर महिला मोर्चा करेगी प्रदर्शन.
    11 सितंबर को प्रेस वार्ता के माध्यम से सरकार की नाकामियों को जनता के समक्ष रखेगी कांग्रेस.
    कांग्रेस द्वारा 12 सितंबर को किया जाएगा प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन.
    सीमेंट के बढ़ते दामों पर सरकार को घेरने की तैयारी में कांग्रेस.
    सरकार से सीमेंट के दामों को कम करने की करेंगे मांग

     

  • Damoh News
    दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र के डूमर गांव में तालाब में डूबने से दो बहनों सहित चार मासूम बच्चियों की मौत. 
    सीएम ने जताया दुःख लिखा की हृदय विदारक घटना अत्यंत दुखद है. 
    बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत मासूम बच्चियों की पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति दें. 
    दुःख की इस घड़ी में हम सभी शोकाकुल परिवारों के साथ हैं.
    चारों बच्चियों के *परिवारजनों को प्रशासन की तरफ से 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. 

  • Raipur News
    छत्तीसगढ़ में मानसूनी गतिविधियां तेज. 
    प्रदेश में 10 सितंबर तक बारिश का व्यापक असर दिखने की संभावना.
    आज मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ के एक दो स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान.
    रायपुर में भी गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश के संकेत.

     

  • CM Mohan Yadav
    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज सागर जिले के बीना का दौरा.
    मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के हितग्राहियों के खातों में राशि अंतरित करेंगे.
    आज लाड़ली बहनों के खाते में आएगी "खुशियों की 16वीं किस्त.
    16वीं क़िस्त में 1250रु होंगे ट्रांसफर.
    बीना से लाड़ली बहनों के खाते में 1574 करोड़ रूपये करेंगे ट्रांसफर करेंगे सीएम
    सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों के खाते में आयेंगे 332.43 करोड़ रुपए.
    कृषि उपज मंडी बीना में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम.
    कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव अनेक विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण भी करेंगे. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link