MP News Highlight: CM डॉ मोहन यादव ने वर्ष 2024 के शासकीय कैलेंडर का किया विमोचन, छत्तीसगढ़ में 4 IAS अधिकारियों का प्रमोशन
Live MP News Today 31 December 2023: आज 31 दिसंबर को MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में आज क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग-
Live MP News Today 31 December 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रखने के लिए यहां दे रहे हैं देश-प्रदेश की हर ब्रेकिंग ओर लेटेस्ट खबर. पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com-
नवीनतम अद्यतन
Agar Malwa| MP News
चायना डोर की चपेट में आने से युवक घायल
23 वर्षीय घायल युवक के गले में आए टांके
निजी अस्पताल में इलाज के बाद युवक की हालत खतरे से बाहर
चॉकलेट बिस्किट का व्यापार करने के लिए बाइक से निकला था युवकKhandwa News|Khandwa|MP News
खंडवा के ओंकारेश्वर में आज बड़ा हादसा होने से टला
नर्मदा नदी में स्नान कर रहे चार लोगों को रेस्क्यू टीम ने डूबने से बचाया
नर्मदा घाट पर स्नान करते समय गहरे पानी में चले गए थे श्रद्धालुkhargone News| MP News| Madhya Pradesh News In Hindi
प्रदेश के जन जाति कार्य मंत्री डॉ विजय शाह खरगोन पहुंचे
बोले मोदी टीम का काम शुरू सरकार की योजनाओं को झोपड़ी झोपड़ी और खोपड़ी - खोपड़ी तक पहुंचाएंगेkhargone News| MP News| Madhya Pradesh News In Hindi
प्रदेश के जन जाति कार्य मंत्री डॉ विजय शाह खरगोन पहुंचे
बोले मोदी टीम का काम शुरू सरकार की योजनाओं को झोपड़ी झोपड़ी और खोपड़ी - खोपड़ी तक पहुंचाएंगेSehore News| MP News| Madhya Pradesh News In Hindi
-जमीनी विवाद के चलते देवर ने की भाभी की हत्या,मामला दर्ज
-सीहोर के आष्टा तहसील के ग्राम अरनिया दाऊद में देवर ने जमीनी विवाद के चलते अपनी भाभी को कुल्हाड़ी से मौत के घाट उताराBetul News Today|MP News| Betul News
बैतूल जिले में धर्मांतरण करवाने का सनसनी खेज मामला सामने आया है
धर्मांतरण करवाते दो लोगों को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ कर पुलिस के हवाले किया हैMP News| Bhopal News Today|
-एमपी के सभी जिलों में साइबर तहसीलों के शुभारंभ का कार्यक्रम कल नही होगा
-साइबर तहसीलों के शुभारंभ कार्यक्रम को टाला गया
-केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को शुभारंभ कार्यक्रम में सीएम डाक्टर मोहन यादव ने किया था आमंत्रितमध्यप्रदेश में प्रशासनिक सर्जरी
-10 1AS अफसरों के तबादले
-कई जिलों के कलेक्टर बदले गए
-उज्जैन, नर्मदापुरम , बैतूल और गुना कलेक्टर बदले गए
-नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार को कलेक्टर उज्जैन बनाया गया
-उज्जैन कलेक्टर पुरषोत्तम शर्मा को GAD सामान्य प्रशासन विभाग बनाया गया
-बैतूल कलेक्टर अमनबीर बैस को कलेक्टर गुना बनाया
-नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी कलेक्टर बैतूल
-सोनिया मीणा कलेक्टर नर्मदापुरमSheopur| Sheopur News| MP News
श्योपुर में हिट एंड रन कानून के खिलाफ ड्राइवरो ने शुरू किया आंदोलन
बस स्टेंड पर खड़ी रही 5 सेकड़ा बस यात्री हुए परेशानRaipur News| Chhattisgarh News
14 IAS अधिकारियों का प्रमोशन
इनमें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर काम कर रहें 4 अधिकारी शामिल
मनोज कुमार पिंगुआ, शिखा राजपूत तिवारी, निधि छिब्बर, भीम सिंह, महादेव कावरे प्रमोटBhopal News| MP News| Madhya Pradesh News In Hindi
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वर्ष 2024 के शासकीय कैलेंडर का विमोचन किया
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भोपाल से ओंकारेश्वर जिला खंडवा के लिए रवाना
आज रात ओम्कारेश्वर में ही रुकेंगे मुख्यमंत्रीShahdol|Shahdol News| MP News| Madhya Pradesh News In Hindi
अंधविश्वास के जाल में आदिवासी बाहुल्य शहडोल संभाग 10 दिनों में 3 बच्चों की मौत दागने से
राजेंद्रग्राम से 3 माह की बालिका को परिजनों ने दगवा था उसे मेडिकल कॉलेज शहडोल में गंभीर हालत में भर्ती कराया था जिसकी आज मौत हो गईIndore News| MP News|Madhya Pradesh News In Hindi
कारखाने में साफ-सफाई के काम का झांसा देकर एक युवक ने महिला को अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर महिला से दुष्कर्म किया
महिला ने युवक पर अश्वली वीडियो वायरल करने की धमकी देने और प्रताड़ित करने के लगाए आरोपKhargone News| MP News|Madhya Pradesh News In Hindi
खरगोन में सीएम मोहन यादव कल आएंगे
सीएम बनने के बाद प्रथम आगमन पर जमकर होगा स्वागत
खरगोन में नवग्रह मेले का भूमिपूजन कर शुभारंभ करेंगे
करीब 180 करोडो रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पणRaipur New Year welcome 2024
- साल 2023 की विदाई के साथ वर्ष 2024 के स्वागत के जश्न में आज रायपुरियंस झूमेगा
- देर रात होटल्स, क्लब और रेस्टोरेंट में यूथ थिरकते नजर आएंगे.
- नए साल के जश्न के लिए मॉल्स में भी लोग खरीदारी करने पहुंच रहे.
- कुछ लोग अलग अलग अंदाज में नया साल सेलिब्रेट करना चाहते हैं.Bastar New Year 2024
- बस्तर जिले के प्रसिद्ध चित्रकोट में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लेजर लाइट लगाई गई है.
- लेकिन उद्घाटन नहीं होने की वजह से इन लेजर लाइट्स को चालू नहीं किया जा सका है
- नए साल की छुट्टियां मनाने पहुंच रहे सैलानी इस वजह से बेहद मायूस है
- सैलानियों का कहना है कि शासन प्रशासन को अब जल्द से जल्द लेजर लाइट शुरू कर देनी चाहिएJashpur News in Hindi
पकरा वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहे 36 हाथी.
ओडिशा और झारखंड से पहुंचा 36 हाथियों का दल.
हाथी दो अलग - अलग दल में कर रहे विचरण.
एक दल में 10 तो दूसरे में 26 हाथी हैं मौजूद.Sheopur News in Hindi
श्योपुर में नए साल से एक दिन पहले खोला गया कूनो नेशनल पार्क का मुख्य गेट.
15 महीनों से बंद था पार्क का गेट.
पर्यटकों को आसानी से होगा जंगल में रफ्तार भरते चीतो का दीदार.Sidhi News:
सीधी जिले में कॉलेज के प्राचार्य को गाड़ी से निकाल कर दबंगों ने पीटा.
टोना टोटका के अंधविश्वास में आदिवासी प्राचार्य की पिटाई.
सिहावल चौकी के बमुरी गांव का है पूरा मामला.Manendragarh News:
दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की सजा.
मनेंद्रगढ़ अपर सत्र न्यायालय एफटीएससी पॉक्सो ने 3 साल पहले हुए नाबालिग से रेप के मामले में फैसला सुनाया है.
केल्हारी थाना क्षेत्र में 1 जुलाई 2020 को नाबालिग लड़की के साथ आरोपी ने शादी का झांसा देकर किया था दुष्कर्म.Bhopal News:
भोपाल में बदमाशों का आतंक.
राजधानी में बदमाशों का वीडियो आया सामने.
धारदार हथियार लिए सड़कों पर नजर आ रहे बदमाश.
झगड़े के दौरान एक बदमाश दूसरे बदमाश पर धारदार हथियार से किया हमला.Janjgir Champa News:
चाकू की नोक से दैहिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार.
आरोपी नान ठाकुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार.विष्णुदेव साय कैबिनेट ने सुना पीएम मोदी का कार्यक्रम 'मन की बात'
- प्रदेश भाजपा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, मंत्रियों के साथ राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री शिव प्रकाश की बैठक से पहले सबने सुनी PM मोदी के कार्यक्रम मन की बात
- लोकसभा चुनाव और मोदी की गारंटी पूरे करने को लेकर बैठक
- बैठक से पहले सभी ने सुनी पीएम मोदी के मन की बातग्वालियर न्यूज: शराब पकड़ने गई पुलिस पार्टी के साथ मारपीट
- शराब पकड़ने पहुंची पुलिस पार्टी के साथ मारपीट
- पुलिस में एक युवक को मौके से पकड़ा
- भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया थाने पर हंगामा
- पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप
- भारी पुलिस बल मौका पर पहुंचा
- दोनों ही लोग एक दूसरे पर लगा रहे हैं मारपीट का आरोप
- पुलिस ने दोनों पक्ष का कराया मेडिकल
- गोसपुरा इलाके की घटनाPM मोदी ने दी नई साल की शुभकामनाएं
PM मोदी के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण
PM मोदी कर रहे मन की बात
- रेडियो शो मन की बात कार्यक्रम का 108वां एपिसोड आजमुरैना में कड़ाके की ठंड
- मुरैना में इन दिनों तापमान में लगातार गिरावट के बाद कड़ाके की सर्दी पड़ रही है
- इन सर्द भरी रातों में कोई बेबस है तो वह है बेजुबान पशु
- ऐसे में कुछ सामाजिक कार्यकर्ता मानवता दिखाते हुए रात्रि में सड़कों पर जा-जाकर बेजुबानों के झुंड देखकर अलाव जलाते हुए दिखाई दिएसीहोर में धारा 144 लागू
- जिला पंचायत सदस्य उप निर्वाचन के तहत जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 8 में धारा 144 लागू
- सीहोर के जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 8 में जिला पंचायत सदस्य के रिक्त पद के लिए 22 जनवरी को मतदान किया जाएगा
- निर्वाचन क्षेत्र में सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने धारा 144 लागू करने के आदेश दिए हैं
- यह आदेश 29 दिसंबर 2023 से प्रभावशील होकर जिला पंचायत सदस्य उप निर्वाचन की प्रक्रिया समाप्ति 27 जनवरी 2024 तब प्रभाव शील रहेगामहासमुंद न्यूज
- सरायपाली नगर के सबसे बड़े कपड़ा दुकान के गोदाम में लगी भीषण आग
- आग लगने के कारण की अबतक कोई जानकारी नहीं
- सरायपाली शहर के राधे कपड़ा बाजार के गोदाम में बड़ा हादसा
- घंटों मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा रहा
- JCB मशीन और दमकल मौके पर मौजूद
- एहतियात के तौर पर आस-पास के घरों और दुकानों को खाली करवा जा रहा
- घटना स्थल पर पुलिस, नगर पालिका की टीम मौजूदमुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आज के कार्यक्रम
- सुबह 10 बजे हनुमंतिया से भोपाल आएंगे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
- 4 बजे भोपाल से ओंकारेश्वर जिला खंडवा रवाना होंगे
- शाम 5 बजे खंडवा जिले के सैलानी पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे
- मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम सैलानी में करेंगे
रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर
- ट्रेन से सफर करने वाले यात्री कृपया ध्यान दें
- निशातपुरा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य के चलते 38 गाड़ियां निरस्तभोपाल में हादसों को रोकने के लिए बनाए गए 30 प्वाइंट्स
- नए साल के जश्न के दौरान हादसों को रोकने के लिए भोपाल में बनाए गए 30 प्वाइंट्स
- भोपाल में सभी पॉइंट्स पर की जाएगी चेकिंग
- शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े जाने पर हवालात में गुजारनी पड़ेगी रात
- लाउडस्पीकर पर भी पुलिस रखेगी नजर
- मानक मापदंड से अधिक तेज आवाज में बजते पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई
- भोपाल शहर में तैनात किए गए 600 अतिरिक्त जवान
- 30 से ज्यादा मुख्य रास्तों और चौराहों पर फिक्स किए गए चेकिंग पॉइंट्स
- चेकिंग पॉइंट्स पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चेकिंग ब्रिथ एनेलाईजर से की जाएगीभोपाल में आज होगी बिजली कटौती
- भोपाल के एक दर्जन इलाकों में आज 3 से 7 घंटे तक होगी बिजली कटौती
- मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने मेंटेनेंस के लिए जारी किया शेड्यूल
- सुबह 10 से शाम 5 बजे तक पूर्वांचल, ऋषिपुरम, दीप नगर, सिंधु सुरभी विहार में होगी बिजली कटौती
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक- प्रकाश नगर, रजत नगर, विवेकानंद कॉलोनी, भेल नगर, वसंत कुंज में कटौती
- सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक अयोध्या नगर एरिया, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी ,जैन मंदिर और उसके आसपास के कॉलोनी में होगी बिजली कटौतीMP कोरोना अटैक
- भोपाल में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीज
- भोपाल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 14
- एक ही परिवार के तीन लोग हुए कोरोना पॉजिटिव
- सभी संक्रमित ए सिंप्टोमेटिक और 18 साल से अधिक उम्र के
- 76 संक्रमित मरीजों के लिए गए थे सैंपल
- कोरोना संक्रमित सभी मरीजों को लगी हुई है कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज
- संक्रमित मरीज को कराया गया होम आइसोलेट
- 1 दिसंबर से अब तक 535 कोरोना की कराई गई है जांच...छत्तीसगढ़ कोरोना अटैक
- प्रदेश में बढ़ रही कोरोना की रफ्तार
- शनिवार को 31 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले
- रायगढ़ जिले में 14 नए केस, रायपुर में 10 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव
- बलौदाबाजार से 2, बालोद, धमतरी, जांजगीर-चांपा, सूरजपुर और बस्तर से 1-1 मरीज मिले
- टोटल एक्टिव केस हुए 66भोपाल न्यूज
- हमीदिया अस्पताल से फरार कुख्यात बदमाश नदीम खान गिरफ्तार
- फरार बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- हमीदिया अस्पताल से पुलिस को चकमा कर देकर हुआ था फरार
- नदीम खान को विदिशा जाते हुए किया गया गिरफ्तार
- नदीम खान की गर्लफ्रेंड से सख्ती से पूछताछ के बाद पुलिस को मिली थी लोकेशन
- विदिशा में अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था बदमाश
- 307 के मामले मे 7 साल की सजा काट रहा है बदमाश
- आज दिन भर पुलिस को करनी पड़ी कड़ी मशक्कतMP मौसम समाचार
- मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर
- नए साल के दस्तक के साथ बदल सकता है मौसम का मिजाज
- 1 जनवरी से 4 जनवरी के भीतर प्रदेश के कई जिलों में बारिश गरज-चमक के साथ ओले गिरने की संभावना
- 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावटCM विष्णु देव के आज के कार्यक्रम
- सुबह करीब 10:30 बजे भाजपा की बैठक में शामिल होंगे
- दोपहर करीब 3 बजे बलौदाबाजार में मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के छठवें वार्षिक अधिवेशन में शामिल होंगेरायपुर में BJP नेताओं की मीटिंग आज
- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव लेंगे बैठक
- बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी रहेंगे मौजूद
- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आगामी कार्ययोजना पर होगी चर्चा
- मोदी की गारंटी को पूरा करने की रणनीति पर भी चर्चा संभव
- भाजपा प्रदेश कार्यालय में सुबह करीब 10:30 बजे से होगी बैठक