MP News LIVE Update: मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू, CM बघेल ने भरा नामांकन

शिखर नेगी Oct 30, 2023, 22:24 PM IST

Live MP News Today 30 October 2023: आज यानी 30 अक्टूबर 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

Live MP News Today 30 October 2023: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर सियासी बाजार गर्म हो चुका है. हम आपको बताने जा रहे हैं Zee MPCG के लाइव ब्लॉग में एमपी छत्तीसगढ़ की राजनीति, क्राइम के साथ हर छोटी बड़ी खबरें. इसके अलावा देश दुनिया की हर छोटी बड़ी खबर जानने के लिए हमारा लाइव ब्लॅाग पढ़ें.

नवीनतम अद्यतन

  • Rewa News: 
    कांग्रेस से भाजपा के हुए सिद्दार्थ तिवारी ने भरा नामांकन.
    बोले प्रदेश में कांग्रेस बनी पिता और पुत्र की पार्टी.
    जो सम्मान 50 वर्षो में कांग्रेस ने नही दिया 15 दिनों में भाजपा ने दिया.

  • Umaria News: 
    उमरिया जिले की बांधवगढ़ विधानसभा से नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस के बागी बाला सिंह तेकाम ने गोंगपा पार्टी से भरा नामांकन.
    कांग्रेस का गणित बिगाड़ सकते हैं बाला सिंह टेकाम.
    गोंगपा प्रत्याशी के समर्थन में हैं बहुजन समाज पार्टी और दलित महासभा. 

  • Indore News: 
    रीगल टाकीज में लगी आग.
    बंद पड़े हाल में कुर्सियां और अन्य सामग्री में उठी आग की लपटें. 
    टाकीज परिसर में आगजनी की सूचना के बाद पहुंची फायर बिग्रेड.  

  • Dantewada Breaking:
    रक्षित केंद्र में ड्यूटी के दौरान जवान की हुई मौत.
    जवान का नाम शिवचंद बघेल बताया जा रहा है.
    जवान बारसूर थाना में था पदस्थ. 

  • Agar Malwa: 
    मंच से फुट फुट कर रोए भाजपा प्रत्याशी.
    आगर में नामांकन रैली की सभा को सम्बोधित करते समय रोए भाजपा प्रत्याशी.
    आगर विधानसभा से मधु गहलोत है भाजपा प्रत्याशी. 

     

  • Chindwada News: 

    -छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ पंहुचे मुलताई
    -कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव पांसे के समर्थंन में निकाली रैली
    -पूर्व केबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे ने दाखिल किया नामांकन पत्र

  • Bijapur News:

    -छत्तीसगढ़ BJP के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी नितिन नबीन का बीजापुर दौरा 
    -BJP प्रत्याशी महेश गागड़ा के लिए मांगा वोट 
    -पार्टी कार्यालय में नेताओं संग की चुनावी रणिनीति पर चर्चा

  • Bhopal News:

    -विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का एक और वादा अबकी बार बुजुर्गों पर दांव
    -मध्यप्रदेश में सरकार बनने पर कांग्रेस सरकार "सीनियर सिटीजन निशुल्क स्वास्थ्य जांच योजना" शुरू करेगी
    -PCC चीफ कमलनाथ ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा-
    -परिवार में समृद्धि बड़े–बुजुर्गों की सेवा और उनके आशीर्वाद से आती हैं 
    -इसलिए कांग्रेस का संकल्प है कि परिवार के वृद्धजन स्वस्थ और खुशहाल हों

  • Chhattisgarh election 2023
    - दुर्ग: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक अमित जोगी दुर्ग जिले के पाटन विधानसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव
    - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ मैदान में जोगी
    - थोड़ी देर में दुर्ग कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे अमित जोगी

  • Datia News:

    -आज नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र भारती करेंगे नामांकन दाखिल
    -इसके लिए दतिया पहुंचे दिग्विजय सिंह 
    -मां पीतांबरा देवी के भी किए दर्शन
    -किला चौक पर करेंगे आम सभा

  • Indore News:

    -अमित शाह की इंदौर में होने वाली बैठक निरस्त 
    -नामांकन की आखिरी तारीख होने की वजह से निरस्त की गई बैठक

  • Ujjain News:

    -महाकाल की शरण में रोबर्ट वाड्रा 
    -अमित शाह द्वारा परिवार पर निशाना साधने के बयानों पर कहा जनता के हित, सुरक्षा और जरूरत के मुद्दों पर बात करनी चाहिए
    -राम मंदिर भी जाने की बात कही.
    -भारत जोड़ो के बाद राहुल और प्रियंका को पहचानने लगे और ज्यादा लोग 

  • kailash vijayvargiya indore
    - विधान सभा-1 प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे
    - उससे पहले उन्होंने परिवार सहित खजराना मंदिर पहुंच भगवान गणेश के दर्शन कर पूजा अर्चना की.
    - कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि खजराना गणेश और बड़ा गणपति जी शक्ति के पावर हाउस है

  • CM Bhupesh Baghel News 
    - नामांकन के अंतिम दिन आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग कलेक्ट्रेट पहुंचे.
     - जहां उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया 
    - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग जिले के पाटन विधानसभा से सातवीं बार चुनावी मैदान में है.
    - वही उनके नामांकन के दौरान भूपेश बघेल के साथ विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत, वैशाली नगर विधानसभा प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर, भिलाई नगर विधानसभा प्रत्याशी देवेंद्र यादव, दुर्ग शहर विधानसभा प्रत्याशी अरुण वोरा भी साथ में मौजूद थे.

     

  • RaiGarh Accident
    - तेज रफ्तार पिकअप और बाइक सवार की हुई जबरदस्त भिड़ंत
    - मौके पर बाइक सवार युवक और महिला की हुई मौत
    - बाइक में सवार थे दो बच्चे जिनकी हालत नाजुक
    - पिकअप चालक को लगा गंभीर चोट, चालक को किया गया जिला अस्पताल रेफर
    - घरघोड़ा थाना क्षेत्र के कोगनारा का है पूरा मामला

  • Rajgarh election boycott News 
    राजगढ़ जिले से आए दिन चुनाव बहिष्कार करने की तस्वीरें निकलकर सामने आ रही है. अब राजगढ़ शहर से भी विधानसभा चुनाव बहिष्कार की तस्वीर निकलकर सामने आई है. शिव शक्ति कॉलोनी के रहवासियों ने चुनाव बहिष्कार करने का फैसला लिया है. यहां के रहवासियों का कहना है उन्हें पीने का पानी भी नसीब नहीं होता. कहीं बार शासन प्रशासन को परेशानी से अवगत कराया है लेकिन कहीं उनकी सुनवाई नहीं होती जब तक जल नहीं तब तक वोट नहीं करने का फैसला लिया है

  • Mandsaur kisan Shot News
    मध्य प्रदेश के मंदसौर के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के धाकड़ पिपलिया और एरा के बीच कुछ लोग एक किसान को गोली मारकर उसका ट्रैक्टर अपने साथ ले गए. घायल किसान को मंदसौर जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां से उसे राजस्थान के उदयपुर रैफर किया गया है. उदयपुर में इलाज के दौरान किसान की मौत की खबर है. हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है ,पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.

  • Chhattisgarh marathon walk
    छत्तीसगढ़ में युवा मतदाताओं को साधने के लिए एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस की ओर से मैराथन वॉक का आयोजन किया गया. बड़ी संख्या में फर्स्ट टाइम वोटर मैराथन में शामिल हुए. मरीन ड्राइव से गांधी मैदान तक मैराथन दौड़ हुआ. इसमें प्रथम आने वाले 100 प्रतिभागियों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कराया जाएगा. फर्स्ट आने वाले प्रतिभागी से ज़ी मीडिया ने बातचीत की. इसमें युवाओं ने सीएम से मिलने की खुशी जाहिर की. साथ ही सीएम भूपेश बघेल के कामों की तारीफ की.

     

  • Morena News 
    विधानसभा चुनावों से पहले लगातार की जा रही चेकिंग में पुलिस ने एक बार फिर साड़ियां और चांदी के जेवरात जब्त किए हैं. मध्य प्रदेश और राजस्थान की सीमा पर बनी अल्लाह बेली चौकी पर देर रात पुलिस की सर्चिंग में भारी मात्रा में साड़ियां और चांदी के जेवरात जब्त किये है.

  • Mayawati Rally in  mp election 2023

    - मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती करेंगी 9 जनसभाएं
    - 6,7,8,10 और 14 नवंबर को मायावती का मध्यप्रदेश दौरा.
    - 5 दिन में BSP उम्मीदवारों के समर्थन में सम्बोधित करेंगी 9 जनसभाएं.
    - 5 दिन में मायावती की ताबड़तोड़ जनसभा.
    - 6 नवम्बर को अशोकनगर (मुगावली), निवाड़ी में जनसभा..
    - सागर, दमोह, छतरपुर में 7 को मायावती की जनसभा...
    - 8 नवंबर को सतना, रीवा में बसपा सुप्रीमों भरेंगी हुंकार...
    - 10 नवंबर को दतिया (सेंवड़ा) में जनसभा को करेंगी सम्बोधित...
    - 14 नवंबर को भिण्ड, मुरैना में मायावती की जनसभा...
    - बसपा कई विधानसभा सीटों पर कांग्रेस बीजेपी का बिगाड़ सकती है खेल.

  • Dindori Fire News
    डिंडोरी में शहपुरा नगर में देर रात काली प्रतिमा के विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल फायर इवेंट के दौरान मां काली की प्रतिमा में अचानक आग लग गई. जिससे अफरातफरी मच गई. आपको बता दें कि शहपुर नगर में मां काली और दुर्गा की प्रतिमाओं का विर्सजन धूमधाम से शरद पूर्णिमा के दूसरे दिन किया जाता है. रविवार को देर रात चल समारोह के दौरान फायर इवेंट के दौरान अचानक काली की प्रतिमा में आग लग गई, गनीमत रही की फौरन आग पर काबू पा लिया जिससे बड़ा हादसा टल गया.

     

  • Amit Shah last day mp visit
    - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के तीन दिवसीय मध्यप्रदेश दौरे का आखिरी दिन
    -  आज इंदौर और ग्वालियर चंबल संभाग की संभागीय बैठक लेंगे शाह
    - सुबह 11.30 बजे इंदौर विजय नगर में इंदौर संभाग की संभागीय बैठक को संबोधित करेंगे
    - दोपहर 2.30 बजे सिटी सेंटर ग्वालियर में ग्वालियर चंबल संभाग की संभागीय बैठक में मार्गदर्शन करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री
    -  मध्यप्रदेश में चुनावी अभियान को धार देने में जुटे शाह 
    - बैठकों के जरिए कार्यकर्ताओं की नाराजगी भी दूर करने की कोशिश...

  • Indore News 
    - आज इंदौर में रहेगा सियासी पारा हाई
    - कमलनाथ और गृहमंत्री अमित शाह आज दोनो इंदौर में
    - एक तरफ पीसीसी चीफ क़मलनाथ लेंगे बैठक तो वहीं दूसरी ओर अमित शाह करेंगे बैठक

  • Chhattisgarh Election 2023
    - रायपुर, दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन भरने का अंतिम दिन आज
    - बीजेपी और कांग्रेस के सभी प्रत्याशी आज भरेंगे नामांकन
    -  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दुर्ग में भरेंगे नामांकन
    - बीजेपी के रायपुर जिला के 7 प्रत्याशी भी भरेंगे नामांकन
    - कांग्रेस और बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन होगा आज
    - 31 अक्टूबर को होगी नामांकन पत्रों की समीक्षा

  • MP Election 2023
    - मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू
    - विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की आज आखिरी तारीख.
    - प्रत्याशी आज तक ही कर सकेंगे चुनाव के लिए नामांकन 
    - आज दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवार कर सकेंगे नामांकन
    - कल होगी नामांकन पत्रों की जांच
    - 2 नवंबर तक प्रत्याशी वापस ले सकेंगे नाम.
    - 17 नवंबर को एक ही चरण में पूरे प्रदेश में होगा मतदान

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link