MP News Today Live: आज जर्मनी प्रवास पर रहेंगे CM मोहन यादव, जानिए कहां जाएंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
MP Today Latest News Update 28 November 2024 LIVE: आज 28 नवंबर दिन गुरुवार है. आज मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.
MP Today Latest News Update 28 November 2024 LIVE: आज 28 नवंबर दिन गुरुवार है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.
नवीनतम अद्यतन
MP News: प्रदेश की हवा हुई खराब
MP की आबोहवा पर संकट के बादल छाते हुए नजर आ रहे है. MP में ग्वालियर की हवा सबसे ज्यादा खराब हालात में पहुंच गई है, MP पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने साल 2023-24 की रिपोर्ट जारी की है, जिसे PM-10 लेवल यानी धूल के कणों के आधार पर जारी किया गया है. रिपोर्ट में ग्वालियर में PM10 लेवल का एनुअल एवरेज 133.29 मॉडरेट कंडीशन में दर्ज हुआ है, वहीं राजधानी भोपाल 110.2 मॉडरेट, इंदौर 103.87 मॉडरेट, जबलपुर 101.2 मॉडरेट कंडीशन में एनुअल एवरेज के साथ दर्ज हुई है.
Indore News: पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
इंदौर में नये साल के जश्न को लेकर ग्रामीण पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. इसके तहत किसी भी फार्म हाउस /रिसोर्ट /प्राइवेट क्लब मे किसी भी प्रकार की रेव पार्टी का आयोजन नही होना चाहिए. साथ ही किसी भी फार्म हाउस /रिसोर्ट /प्राइवेट क्लब मे किसी भी प्रकार का नशा कारोबार व अवैध गतिविधि न करने निर्देश दिया गया है.
छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस आज
छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस पर राजधानी रायपुर में अलग-अलग जगह कार्यक्रमों का आयोजन होगा.. छत्तीसगढ़िया समाज, साहित्यकार, पत्रकार, कलाकार, विद्यार्थी और अन्य विद्या से जुड़े दिग्गजों का जमावड़ा होगा. छत्तीसगढ़ी पढबो, लिखबो, बोलबो, जुरियाबो के तहत कार्यक्रम होंगे.
Harda News: इन जगहों पर नहीं होगी पानी की सप्लाई
हरदा नगर पालिका क्षेत्र की पांच कॉलोनी में नर्मदा नदी से पानी की सप्लाई नहीं होगी. हरदा शहर में आज पांच कॉलोनी में पानी की दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. नगर पालिका के अधिकारी ने उन्हें जानकारी देते हुए बताया कि नर्मदा नदी से पाइपलाइन के माध्यम से हरदा शहर में पानी दिया जाता है नर्मदा नदी की बागरूल गांव के पाइप लाइन फूट गई, जिसके चलते हरदा शहर में पानी की आपूर्ति हो गई है जिसके चलते हरदा शहर की पांच कॉलोनी में पानी की सप्लाई नहीं की जाएगी.
Mandsaur News: ड्रग्स माफियाओं पर शिकंजा
मंदसौर पुलिस ने विशेष अभियान ऑपरेशन ZENETH के तहत नशे का कारोबार करने वाले अंतर्राज्यीय ड्रग तस्करों पर कार्रवाई करते हुए नशें के सौदागरों का नेटवर्क किया ध्वस्त किया है, मंदसौर पुलिस द्वारा विशेष अभियान ऑपरेशन ZENETH के तहत कार्यवाही के दौरान हेरोईन(स्मैक), एमडीएमए, डोडाचूरा, ऐसेटिक एनहाईड्राईड, सोडियम जैसे अवैध मादक पदार्थ ज़ब्त किये गये.
Raipur News: AIIMS में रैगिंग का मामला
रायपुर AIIMS में रैगिंग का मामला सामने आया है. जहां एम्स में MBBS 2023 बैच के छात्रों के समूह के साथ रैगिंग हुई है. रात 12 बजे सीनियर्स ने छात्रों को कमरे में बंद किया, इस दौरान कई छात्राएं बेहोश होकर गिर गईं . रात 2 बजे टी-शर्ट में छात्रों को बास्केटबॉल ग्राउंड में आने मजबूर किया गया. इन सभी छात्रों को एक समूह में बुलाकर एक छोटे से कमरे में बंद कर दिया गया. जिससे छात्रों को सांस लेने में दिक्कत हुई. गार्ड से शिकायत करने के बाद भी छात्रों की कोई मदद नहीं किया गया.
Raipur News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज का कार्यक्रम
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय आज रायपुर और मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. सुबह 10.30 बजे दीनदयाल ऑडिटोरियम जाएंगे. जहां जनजातीय समाज के कार्यशाला/संगोष्ठी कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद 11.50 पर विधानसभा जाएंगे. यहां दक्षिण के नए विधायक सुनील सोनी के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे. इसके बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा हेलीपैड से मध्य प्रदेश जाएंगे. यहां शाम 4.50 पर छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
Shivpuri News: आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
शिवपुरी की घटना को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संज्ञान लिया है. उन्होंने आरोपियों पर सख्त कार्रावाई के निर्देश दिए हैं. वहीं, मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपये मुआवजे देने का भी ऐलान किया है.
CM Mohan Yadav News: आज जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज जर्मनी प्रवास पर रहेंगे. यात्रा के दौरान म्यूनिख और स्टटगार्ट में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटीज इन मध्यप्रदेश, इंटरैक्टिव सेशन में शामिल होंगे, जिसमें कौंसुल जनरल ऑफ इंडिया, सीआईआई और इन्वेस्ट इंडिया, इंडो जर्मन चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे. लगभग 80 प्रतिनिधियों से मध्यप्रदेश में निवेश संबंधी चर्चा होगी. डॉ. यादव इन्टरैक्टिव सेशन के बाद उद्योग प्रतिनिधियों से वन-टू-वन मीटिंग में भी निवेश संबंधी चर्चा करेंगे.
Raipur News: रायपुर में बीजेपी की बड़ी बैठक
रायपुर दक्षिण उपचुनाव के बाद पहली बार बीजेपी की बड़ी बैठक होगी. 30 नवंबर को बीजेपी संगठन की बैठक होगी. यह बैठक छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी प्रभारी नितिन नबीन और सीएम साय लेंगे. इस बैठक में 5 संभागों के जिला अध्यक्ष और महामंत्री शामिल होंगे.
Khargon News: खरगोन में टायर फटा
खरगोन जिले के भीकनगांव थाना क्षेत्र के सोनी कॉलोनी में एक बेल्डिंग की दुकान पर बस का टायर फट गया. वेल्डिंग करने के दौरान टायर फटने से तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए. एक घायल की जिला अस्पताल में मौत हो गई. वहीं, दो लोगों की हालत गंभीर,एक का icu में इलाज चल रहा है.