MP News Highlight: MP में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 7 IAS अफसरों के तबादले, पढ़ें दिनभर की सभी बड़ी खबरें
Live MP News Highlight: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में आज क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग-
Live MP News Today 5 January 2024: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रखने के लिए यहां दे रहे हैं देश-प्रदेश की हर ब्रेकिंग ओर लेटेस्ट खबर. पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com-
नवीनतम अद्यतन
Gwalior news| MP News| Madhya Pradesh News In Hindi
-ग्वालियर में ठंड होने के कारण कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह द्वारा कल शनिवार दिनांक 06/01/2024 को कक्षा प्री प्रायमरी से कक्षा पाँच तक संचालित होने वाले समस्त प्रकार के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है
-कक्षा छः से बारह तक की कक्षाये संचालित करने वाले समस्त विद्यालय 6 से 12 तक की कक्षाये पूर्ववत संचालित करेंगे ।MP News| Maihar News| Madhya Pradesh News In Hindi
-माँ शारदा के दरबार मे दर्शन करने पहुंचे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी
-जीतू पटवारी ने मैहर पहुंचकर मां शारदा के दर्शन किए मां से देश प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की
-पीसीसी चीफ जीतू पटवारी नेता सुखलाल कुशवाहा की जयंती के अवसर पर सतना पहुंचे थेIndore News| MP News| Indore Latest news today
-इंदौर स्वच्छता में सातवीं बार जीतेगा ख़िताब
-साथ ही महू को छोटी नगर पालिका में स्वच्छता का मिलेगा ख़िताब
-वहीं 22 जनवरी को रामलीला की प्रतिष्ठा पर 1 करोड़ 8 हज़ार दिये जलाकर व चित्र प्रतियोगीता कराकर बनाएगा गिनिस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्डCM Mohan Yadav| Panna News| MP News
-मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज रीवा के लिए पन्ना के रास्ते सड़क मार्ग से रवाना हुए थे
-इस दौरान उन्हें देखा कि रास्ते में श्री राम जन्मभूमि के अक्षत कलश की स्थानीय यात्रा देवेंद्र नगर में निकल रही है
-अक्षत कलश देख मुख्यमंत्री ने रोका अपना काफिला
-कार से उतरकर माला पहनई और प्रणाम कियाRaigarh News: 6 साल के बच्चे समेत 3 की मौत
-दो मोटरसाइकल की भिड़ंत में दो युवक के साथ 6 साल के बच्चे की हुई मौत,दो युवक और एक महिला हुई घायल
-तीनों घायलों को मेडिकल कॉलेज रायगढ़ भेजा गया
-घटना जूटमिल थाना क्षेत्र के मिडमिडा गांव का
-घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजामCG News|Chhattisgarh News| Rajnandgaon
-राजनादगांव में नए कलेक्टर संजय अग्रवाल ने किया पदभार ग्रहण
-अपनी पहली प्राथमिकता शासन की योजनाओ को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता दिखाईDatia News| MP News| Madhya Pradesh news in hindi
-अंधाधुंध फायरिंग की घटना में एक युवक की और मौत
-दतिया के नेशनल हाईवे 44 पर मौजूद पठान ढाबा पर हुई आधा दिन फायरिंग में जहां एक युवक की मौत हो गई थी तो पांच लोग घायल हुए थे.
-आज इस घटना में झांसी में उपचारत गंभीर रूप से घायल पुष्पेंद्र वर्मा नामक युवक ने भी दम तोड़ दिया हैIndore News| MP News Today
-7वीं कक्षा के छात्र ने होमवर्क नहीं कर पाने के कारण स्कूल की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की
-दरअसल छात्र स्कूल का होमवर्क नहीं करने से तनाव में थाBhopal News| MP News| madhya pradesh news in hindi
IAS कोशलेंद्र विक्रम सिंह ने भोपाल कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया
कलेक्ट्रेट में पदभार ग्रहण करने के अधिकारियों से प्राप्त किया परिचय
आज ही भोपाल जिले के कलेक्टर बनाये गए हैं कौशलेंद्र विक्रम सिंहBhopal News| MP News| Madhya Pradesh News In Hindi
बिना समीक्षा बैठक लिए सीएम मोहन यादव हुए रीवा से रवाना उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला अधिकारियों की ले रहे बैठक
रोड शो और एनसीसी ग्राउंड में विकास कार्य की लोकार्पण व भूमिपूजन करने के बाद सीएम हुए रवानाBilaspur News| Chhattisgarh News
बिलासपुर 67वी राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ समापन
छत्तीसगढ़ की टीम बनी ओवरऑल चैंपियनUmaria News|madhya pradesh news in hindi|mp news today
उमरिया में स्कूल शिक्षा विभाग की जिला परियोजना समन्वयक निलंबित
कमिश्नर ने जारी किए आदेश
बेलसरा छात्रावास में छात्राओं की बेहोशी का मामलाChhatarpur News| madhya pradesh news in hindi| mp news today
-छतरपुर जिले के भीमकुंड में यूपी के कानपुर से आए रिजु शंकर चौरसिया की डूबने से मौत हो गई. लेकिन डूबने के तीन दिन बाद भी उनके शव को अभी तक कुंड से नहीं निकाला जा सका.MP News: एमपी में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी
-कुल 7 IAS अफसरों के तबादले
-कई जिलों के कलेक्टर बदले गए
-भोपाल कलेक्टर बने कौशलेंद्र विक्रम सिंह
-भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह अब होंगे इंदौर कलेक्टर
-इंदौर कलेक्टर इलैया राज टी को हटाया गया
-इलैया पर्यटन विकास निगम में प्रबंध संचालक होंगे
-आयुक्त रीवा संभाग अनिल सुचारी भी हटाये गएNarayanpur News: नारायणपुर में बीएसएफ के जवानों की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त
- 407 मेटाडोर में थे शवार जवान
- अनियंत्रित होकर कर मेटाडोर पलटी BSF के 15 जवान हुए घायल
- 4 लोगों की हालत गम्भीर इलाज के लिए लाया गया जिला अस्पताल
- अंतागढ नारायणपुर मार्ग पर कुम्हारी गांव के पास की घटना
- घायलों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्माMandsaur News| Mandsaur Nagar Palika
मध्य प्रदेश के मंदसौर में नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाई गई.
इस मुहिम का तहत स्टेशन रोड स्थित सालों पुराने अतिक्रमणों को हटाया गया.
इस दौरान नगर पालिका पुलिस और प्रशासन का अमला मौके पर मौजूद रहा.
अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान अमले को विरोध का भी सामना करना पड़ा.Raipur News| Raipur Big News
40वें राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप का हुआ आगाज.
रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में हुआ आगाज.
स्कूल शिक्षा और उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने किया शुभारंभ.
इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने देशभर के 600 से ज्यादा तीरंदाज रायपुर आए हैं.Gwalior News| Gwalior Update
कोरियर कंपनी के गोदाम से कट्टे की नोक पर लूट.
बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के आनंद नगर इलाके की घटना.
हथियार लेकर पहुंचे तीन बदमाशों ने लूट की वारदात को दिया अंजाम.
फरियादी अरशद हुसैन की शिकायत पर मामला हुआ दर्ज.
पुलिस द्वारा की जा रही मामले की जांच पड़ताल.Guna News | Guna Accident
यात्री बस पलटी कई यात्री घायल,
ग्राम नानीपुरा उमरी से 3 किलोमीटर दूर पलटी यात्री बस
यात्रियों को स्थानीय लोगों ने निकाला बाहर,
मौके पर नहीं पहुंची एंबुलेंस,
म्याना थाना क्षेत्र का मामला,Katani News:
खड़े टैंकर में जा भिड़ी पिकअप.
टक्कर की वजह से हुई 3 की मौत और 8 लोग हुए घायल.
कटनी और मैहर जिले की बॉर्डर के झुकेही में हुआ सड़क हादसा.
पोस्टमॉर्टम के लिए कटनी जिला अस्पताल लाए गए मृतक.Chhindwara News
NCP विधायक के बयान पर बवाल.
भगवान श्री राम के चरित्र पर उठाया था सवाल.
श्री रामलला विराजमान सेवा समिति ने सौंपा प्रशासन को ज्ञापन.
समिति ने NCP विधायक पर कार्रवाई की मांग की.Maihar News | Maihar Accident
मैहर में देर रात हुए एक्सीडेंट के मामले मे परिजनों और मजदूरों ने फैक्ट्री के बाहर किया हंगामा.
फैक्ट्री के कर्मचारियों द्वारा सहयोग न करने पर परिजनों और मजदूरों ने परिसर के बाहर किया हंगामा.
मौके पर मौजूद है पुलिस बल.Shahdol News:
बाइक एक्सीडेंट के दौरान युवक के साथ मारपीट करने वाले 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज.
शहड़ोल एसपी कुमार प्रतीक के निर्देश पर हुआ मामला दर्ज.
कोतवाली पुलिस ने मारपीट करने वाले मोहम्मद शाकिब, अजहर अंसारी और अल्ताफ खान के खिलाफ मारपीट की अन्य धाराओं के तहत किया मामला दर्ज.Raipur News:
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा की बैठक थोड़ी देर में होगी शुरू.
जैनम भवन में होगी बैठक.
सीएम पहुंचे जैनम भवन.
सीएम के अलावा संगठन के पदाधिकारी रहेंगे मौजूद.इंदौर में चोरों ने महिला को बनाया बंधक, कुत्ते के भौंकने पर भागे खाली हाथ
घर में चोरी की नीयत से घुसे हथियारबंद बदमाश
- महिला को भी बनाया बंधक
- कुत्ते के चिल्लाने से खाली हाथ भागे चोर
- घटना सीसीटीवी में हुई कैद
- देर रात प्रॉपर्टी कारोबारी के घर घुसे बदमाश
- बंधी महिला को देख कुत्ते जोर-जोर से लगे भौंकने
- कुत्ते के भौंकने पर डर के मारे भाग निकले बदमाशस्कूल शिक्षा और उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने तीरंदाजी प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
MP में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म
डॉ. अरुणा कुमार के GMC नियुक्ति का आदेश निरस्त
- GMC में नहीं होगी डॉ अरुणा कुमार की वापसी
- जूनियर डॉक्टरों के विरोध के बाद निरस्त किया गया आदेश
- संचनालय चिकित्सा शिक्षा विभाग में हीं रहेंगी अरुणा
- बीते साल डॉक्टर सरस्वती बाला कृष्णा की सुसाइड के बाद डॉ अरुणा को हटाया गया थारतलाम में बढ़ा ठंड का पारा
- रतलाम में ठंड का पारा 1 डिग्री बढ़ा
- ठंडी हवाओं से बढ़ाई ठिठुरन
- बच्चों के लिए सर्दी जुकाम बनी परेशानी, किसान खेतों में कंपकंपाते काम करने को मजबूरअभिनेत्री माहिरा शर्मा ने महाकालेश्वर मंदिर में की पूजा-अर्चना
भोपाल में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल आज
- हमीदिया अस्पताल में आज बिगड़ सकती हैं स्वास्थ्य व्यवस्थाएं
- डॉ. अरुणा के खिलाफ GMC में विरोध शुरू
- स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के डॉक्टर और जूडा के डॉक्टरो का आज काम बंद हड़ताल
- इमरजेंसी में जूनियर डॉक्टर नहीं देंगे सेवाएंस्वामी अखंडानंद जी महाराज की 56वीं पुण्यतिथि महोत्सव के चौथे दिन विराट संत सम्मेलन में शामिल हुई साध्वी ऋतम्भरा
दमोह में हुई बारिश
- देर रात हुई झमाझम बारिश
- बारिश ने बढ़ाया ठंड का प्रभाव
- लोगों ने कहा बदला जाए स्कूल का टाइमगणतंत्र दिवस परेड में कर्तव्यपथ पर शामिल होगी 'छत्तीसगढ़ की आदिम जनसंसद की झांकी'
- जगदलपुर का मुरिया दरबार और बड़े डोंगर के लिमऊ राजा होंगे केंद्रीय विषय
- 28 राज्यों के बीच कड़ी प्रतियोगिता के बाद छत्तीसगढ़ की झांकी चयनित
- अनूठे विषय और डिजाइन ने विशेषज्ञों को रिझाया
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सफलता पर बधाई दी, प्रदेश के लिए बड़ा अवसर बतायारायपुर में 40वें राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशीप का आगाज आज
- साइंस कॉलेज ग्राउंड में शुरू होगा आयोजन
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सुबह करीब 10 बजे करेंगे शुभारंभभाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर का छत्तीसगढ़ दौरा
- लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर ले सकते हैं बैठक
- बैठक में मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष समेत पार्टी के पदाधिकारी, मंत्री और विधायक होंगे शामिलछत्तीसगढ़ से गुजरेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा
- छत्तीसगढ़ से होकर गुजरेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा
- छत्तीसगढ़ में 536 KM की होगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा
- प्रदेश में राहुल गांधी 5 दिन तक करेंगे यात्रा
- 18 फरवरी तक छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर सकती है यात्रा
- प्रदेश के 7 जिलों और 5 लोकसभा को करेगी कवरCM मोहन यादव के आज के कार्यक्रम
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज रीवा दौरे पर
- दोपहर 2:45 बजे रीवा में जन आभार यात्रा कार्यक्रम में होंगे शामिल
- इसके बाद NCC ग्राउंड में विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण/ भूमिपूजन
- NCC ग्राउंड में बैठक/चर्चा
- शाम 4 बजे कलेक्टर कार्यालय में कानून एवं व्यवस्था और विकास कार्यों के संबंध में रीवा संभागीय समीक्षा बैठकछत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज 67वीं राष्ट्रीय बेसबाल शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन समारोह में होंगे शामिल
- बहतराई स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा समापन समारोह
- साव इस अवसर पर विजेता खिलाड़ी एवं टीमों को पुरस्कार वितरण भी करेंगेभिलाई के मैत्री बाग चिड़ियाघर में आए दो नन्हे मेहमान
- सफेद बाघों के कुनबे में हुआ इजाफा
- चार माह पूर्व हुआ था, दो शावकों का जन्म
-सुरक्षा कारणों से शावको के जन्म की बात नहीं की गई सार्वजनिक
- बाघिन मां रक्षा और आजाद के बच्चो को कल छोड़ा जायेगा केज में
- भिलाई के मैत्री बाग जू में सफेद शेरों की कुल संख्या हुई 10छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री शिव डहरिया के सरकारी बंगले से लाखों का सामान गायब
- AC, टीवी सहित मॉड्यूलर किचन और अन्य सामान गायब
- नई सरकार में ये बंगला स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल को हुआ है अलॉट
- मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के निरीक्षण पर सामान गायब होने की मिली जानकारीछत्तीसगढ़वासियों के लिए अच्छी खबर
भारत सरकार ने दी छत्तीसगढ़ में 7 नए खेलो इंडिया सेंटर्स की स्वीकृति
- अब राज्य के 31 जिलों में खिलाड़ियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था हुई सुनिश्चित
- खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का जताया आभारभोपाल के 15 इलाकों में आज होगी बिजली कटौती
- मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने जारी किया शेड्यूल
- मेंटेनेंस के चलते की जाएगी बिजली कटौती
- भोपाल के 15 से अधिक इलाकों में आज 1 से 6 घंटे तक होगी बिजली कटौती
- बिजली कंपनी करेगी मेंटेनेंस का काममध्य प्रदेश मौसम समाचार
- एमपी में सर्द हवाओं के चलते बदला मौसम का मिजाज
- प्रदेश के तीन दर्जन से अधिक जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश
- मौसम विभाग ने जताई संभावना
- गुरुवार रात बारिश के चलते प्रदेश भर में ठिठुरन वाली ठंड
- धुंध और घने कोहरे के चलते घटी विजिबिलिटी
- यातायात हुआ प्रभावितMP नगरीय निकाय और पंचायत उप निर्वाचन के लिए वोटिंग आज
- पंचायतों में मतदान आज सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक
- नगरीय निकायों में सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा मतदान
- 9 हजार 220 पंच, 56 सरपंच, 15 जनपद पंचायत सदस्य और एक जिला पंचायत सदस्य के लिए होगा उप निर्वाचन
- इसी तरह विभिन्न नगरीय निकायों में 20 पार्षद पद के लिए उप निर्वाचन होगा
- नगरीय निकायों की मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 9 जनवरी को सुबह 9 बजे से होगी
- पंचायत उप निर्वाचन में पंचायत पद के लिये मतगणना मतदान के तुरंत बाद मतदान केंद्र में काउंटिंग
- सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की ईव्हीएम में की जाने वाली मतगणना 9 जनवरी को संबंधित विकासखंड मुख्यालय पर सुबह 8 बजे से की जाएगी
- सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्य पद के निर्वाचन परिणामों की घोषणा 9 जनवरी और जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 11 जनवरी को की जाएगी