MP News Highlight: मध्यप्रदेश में राम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए दिशा निर्देश जारी, पढ़ें देश-दुनिया की हर लेटेस्ट अपडेट

रुचि तिवारी Fri, 12 Jan 2024-10:52 pm,

MP News Highlight: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में आज क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग-

MP News Highlight: ​ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रखने के लिए यहां दे रहे हैं देश-प्रदेश की हर ब्रेकिंग ओर लेटेस्ट खबर. पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com 

नवीनतम अद्यतन

  • अयोध्या में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के संबंध में कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर निर्देश...

    - मध्यप्रदेश सरकार ने अभी कलेक्टरों को दिए निर्देश...
    - 16 जनवरी से 22 जनवरी से जनसहयोग से आयोजित किये जाय कार्यक्रम...
    - 16 - 22 जनवरी तक चलाया जाये विशेष सफाई अभियान...
    - अयोध्या दर्शन के लिए जाने वाले सभी यात्रियों का किया जाए सम्मान...
    - सभी मंदिरों में साफ सफाई, रोशनी की व्यवस्था की जाय...
    - श्रीराम जानकी आधारित कार्यक्रमों का किया जाय आयोजन..

  • छत्तीसगढ़ डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बड़ा बयान 

    - नक्सलियों से होगी बातचीत 
    - पूरी तरह 24 घंटे नक्सलियों से बातचीत को सरकार है तैयार 
    - नक्सली हथियार छोड़कर मुख्य धारा में आए उन्नति मार्ग से जुड़ें

  • अतिक्रमण हटाने गई महिला सरपंच के साथ मारपीट 

    - पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस की मौजूदगी में मारपीट.
    - बरुड ग्राम पंचायत की महिला सरपंच रोशनी कुमरावत का जिला अस्पताल में उपचार जारी.
    - एएसपी तरुणेंद्रसिंह बघेल ने टीआई बरुड को कार्यवाही के दिए आदेश.
    - ग्रामीणों सहित महिला सरपंच ने जिला मुख्यालय पर एएसपी से की शिकायत की. 
      

  • Panna News| mp news
    सूर्य नमस्कार से लौट रही 2 छात्राओ को आवारा कुत्तों ने काटा 
    पन्ना जिले के अजयगढ़ कस्बे की घटना 
    लड़कियों का सरकारी अस्पताल में इलाज किया गया है

     

  • Bijapur News
    गंगालूर के ग्राम पुसनार के जंगलों में करीबन दोपहर 1 बजे हुई मुठभेड़
    मुठभेड़ मे पुलिस को मिली सफलता
    एक लाख का ईनामी नक्सली हुआ ढेर 
    मौके से नक्सली का शव,हथियार सहित अन्य नक्सली सामग्री बरामद

     

  • Indore News
    इंदौर में 14 जनवरी को होगा भारत और अफगानिस्तान के बीच मुक़ाबला
    इंदौर पहुँची दोनों टीमे

     

  • Khandwa News
    खंडवा में देर रात एक आदिवासी युवति ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली 
    एम ए फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रही यह युवती खंडवा के माता चौक क्षेत्र में किराए के मकान में अपने भाई के साथ रहती थी
     पुलिस ने कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है

     

  • Kawardha News
    धान खरीदी केंद्र दामापुर के प्रभारी दिनेश चंद्रपुर निलंबित कलेक्टर ने की कार्रवाई
    धान खरीदी के लिए किसान से राशि का मांग करने का आरोप 
    किसान ने वीडियो फुटेज के साथ कलेक्टर को किया था शिकायत

  • Anuppur News:
    अनूपपुर लोन दिलाने के नाम पर ग्रामीण महिलाओ से हुई धोखाधड़ी 
    करीब 40 से 50 महिला हुई शिकार मामला जैतहरी थाने में दर्ज

     

  • Chhattisgarh News
    अयोध्या में राम लला के दर्शन के लिए साइकिल पर निकले 4 भक्तगण
    जैजैपुर से अयोध्या तक तय कर रहे 800 किलोमीटर का सफर
    यात्रा में शामिल राम भक्तों ने जानकी मंदिर में पूजा अर्चना कर यात्रा का किया शुभारंभ
    20 जनवरी तक अयोध्या पहुंचने का लिया संकल्प

  • Asim Rai Murder Case: 
    कांकेर के पखांजूर में बीजेपी नेता असीम राय की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. 
    बीजेपी नेता असीम राय की हत्या सुपारी देकर करवाई गई थी. 
    इस हत्याकांड के मामले में पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. 
    इस खुलासे के बाद छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने कांकेर पहुंचकर असीम राय के परिजनों से मुलाकात की है. 

     

  • Durg News|Raipur News|
    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का दुर्ग दौरा
    जिले के कुम्हारी के खपरी गांव में राष्ट्रीय कृषि मेला और संगोष्ठी में कर रहे हैं शिरकत 
    स्थानीय बीजेपी के सभी विधायक भी कार्यक्रम में मौजूद
    बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और आम नागरिक मौजूद

  • Rajgarh News
    सुठालिया थाना क्षेत्र के पाडली ठाकुर गांव में एक ही परिवार में आपस में चली गोली
    खेत में गाय घुसने के कारण हुआ था विवाद
    गोली लगने से एक की मोके पर मौत जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल बताया जा रहे है

     

  • Mandla News| MP News
    मंडला के पोस्ट आफिस के अंदर काउंटर से रुपए से भरा बैग एक युवक ने चंद मिनटों में किया गायब
    पोस्ट ऑफिस के पोस्टल असिस्टेंट का बैग युवक ने किया पार
    बैग में थे करीब 15 हजार रुपए 
    घटना का CCTV आया सामने 

  • kawardha News
    कवर्धा के करीब हरिनछपरा गांव में गन्ने की फसल पर लगी आग
    लगभग 11 एकड़ गन्ने की फसल प्रभावित
    मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम रवाना, आग लगने का कारण अज्ञात

  • Burhanpur News
    बुरहानपुर में नगर पालिका निगम की बड़ी करवाई.
    प्लास्टिक को जब्त कर किया चालान.
    दुकानदारों से वसूला किया 5 हजार का जुर्माना. 

     

  • Burhanpur News
    बुरहानपुर में नगर पालिका निगम की बड़ी करवाई.
    प्लास्टिक को जब्त कर किया चालान.
    दुकानदारों से वसूला किया 5 हजार का जुर्माना. 

     

  • Panna News in Hindi
    पन्ना जिले में आज स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन 
    स्वामी विवेकानंद और महर्षि महेश योगी की जयंती पर निकाला गया शांति मार्च. 
    महर्षि महेश योगी विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा सर पर पगड़ी बांधकर बैंड के साथ फेरी निकाली गई.
    इस मौके पर बच्चे शांति का संदेश देते हुए नजर आए. 

  • Shivpuri News
    सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के तहत पुलिस ने निकाली हेलमेट जागरूकता रैली.
    आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय से हेलमेट जागरूकता बाइक रैली का किया गया आयोजन. 
    पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को किया रवाना. 

  • Khargone News
    आरोपी को पकड़ने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम. 
    कालेज के लिए निकली छात्रा की चार दिन पहले मिली थी लाश. 
    सेगांव पुलिस चौकी के ग्राम आछलवाड़ी के खेत में मिली थी लाश. 
    चार दिन बाद पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग. 

     

  • Janjgir Champa News
    कलेक्टर के दौरा के बाद अनुपस्थित 2 शिक्षक और 2 लिपिक पर हुई कार्यवाही. 
    10 जनवरी को कलेक्टर ने किया था सेमरा के हायर सेकंडरी स्कूल में औचक निरीक्षण. 
    बोर्ड परीक्षा के नजदीक होने के बाद भी कोर्स पूरा करने को लेकर शिक्षकों में नहीं है दिलचस्पी. 
    कलेक्टर दौरे की पूर्व सूचना के बाद शिक्षक थे अनुपस्थित. 
    डीईओ ने एक दिन का वेतन कटौती का जारी किया आदेश. 

  • Surajpur News
    अवैध शराब बिक्री के विरोध में महिलाओं ने किया पुलिस चौकी का घेराव. 
    क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री पर पुलिस की मिलीभगत का आरोप. 
    करंजी पुलिस चौकी का मामला. 
    महिलाओं को समझाने में जुटी पुलिस. 

  • Bastar News
    बस्तर जिले के बड़ांजी थाना क्षेत्र के दाबपाल में हुआ हादसा. 
    हादसे में तीन युवक की गई जान. 
    मेला देखकर वापस लौट रहे थे युवक. 
    पेड़ से टकराई थी तेज रफ्तार बाइक 

  • Ratlam Accident
    रतलाम में सैलाना बस स्टैंड पर एक बस ने ट्रैक्टर ट्राली और बाइक को मारी टक्कर.
    बाइक सवार 2 लोगों में से 1 की हुई मौत. 
    टक्कर के बाद लोगों में भड़का आक्रोश. 

  • Bhopal News 
    21 लोगों को डॉग बाइट मामले में मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान.
    घटना को लेकर सीएमएचओ और भोपाल नगर निगम कमिश्नर को भेजा नोटिस.
    पूरे मामले की जांच करवाकर कर कार्रवाई के संबंध में 3 सप्ताह में मांगा जवाब.

  • Bilaspur News
    पति–पत्नी के मामूली विवाद में बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट.
    घरेलू विवाद से भड़के बेटे ने अपने पिता अर्जुन ध्रुव पर धारदार हथियार और ईंट से हमला कर की हत्या. 

     

  • रायपुर में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक शुरू
    - लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की बड़ी बैठक आज
    - राजीव भवन में शुरू हुई चुनाव समिति की बैठक
    - लोकसभा चुनाव की रणनीति पर बैठक में होगी चर्चा
    - प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, PCC चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत रहेंगे मौजूद
    - चुनाव समिति के सभी सदस्य बैठक में होंगे शामिल

     

  • Bilaspur News
    ग्रामीणों ने की बुजुर्ग महिला से मारपीट.
    जादू-टोने के शक में ग्रामीणों ने की मारपीट.
    बुजुर्ग महिला को जलाने की की गई कोशिश.
    महिला को गंभीर अवस्था में अस्पताल में किया गया भर्ती.
     मस्तूरी थाना के भदौरा गांव की घटना. 

  • Dhamtari News
    नगर पंचायत भखारा में कई दुकानों का टूटा ताला.
     मोबाइल, किराना सहित अन्य दुकानों में चोरी.
    अज्ञात चोरों ने नगदी रकम सहित लाखों के माल पर किया हाथ साफ.
    सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोरों का करतूत. 

     

  • Burhanpur News
    बुरहानपुर के नेहरु स्टेडियम मे सामूहिक सूर्य नमस्कार का हुआ आयोजन.
    जिला प्रशासन द्वारा अयोजित सामूहिक सूर्य नमस्कार में भाग लेने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी. 
    जन प्रतिनिधियों की भी रही सहभागिता. 
    युवा दिवस पर आयोजित किया गया है कार्यक्रम. 

  • सूरजपुर ब्लॉक जनपद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
    सूरजपुर ब्लॉक के जनपद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित 
    - ज्यादातर जनपद सदस्यों ने अध्यक्ष के खिलाफ वोटिंग किया और उन्हें पद से हटा दिया गया
    - सूरजपुर ब्लॉक में कांग्रेस समर्थित जगलाल सिंह जनपद अध्यक्ष थे 
    - प्रदेश की सत्ता बदलने के बाद से ही यह अनुमान लगाया जा रहा था कि सूरजपुर जनपद में अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है और हुआ भी 
    - सूरजपुर जनपद में कुल 25 सदस्य हैं, जिसमें 23 जनपद सदस्य इस अविश्वास प्रस्ताव में शामिल हुए और वोट दिया

  • CGPSC ने जारी किया सिविल जज का रिजल्ट
    - टॉप 10 रैंक में 9 लड़कियों ने मारी बाजी
    - ईशानी अवधिया ने किया परीक्षा में टॉप
    - अर्पित गुप्ता दूसरे और मानशी बिष्ट तीसरे नंबर पर
    - 48 पदों के लिए 152 अभ्यर्थियों का हुआ था साक्षात्कार

     

  • इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने जेल में बंद बंदियों के साथ किया योग
    - महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आज स्वामी विवेकानंद जयंती यानी राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में केंद्रीय जेल इंदौर में बंदियों के साथ किया योग 
    - इस अवसर पर सेंट्रल जेल अधीक्षक अलका सोनकर सहित जेल परिसर के सभी अधिकारी कर्मचारी भी मोजूद रहे

  • मंदसौर में कचरे के ढेर में मिला भ्रूण
    - MP के मंदसौर जिले का मामला 
    - मामले में कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया अज्ञात आरोपी पर केस दर्ज
    - बीती शाम हुआ मामला दर्ज
    - कोर्ट रोड मच्छी मार्केट के पास कचरे के ढेर में मिला था भ्रूण
     

  • रायपुर में पति ने की पत्नी हत्या
    - भनपुरी में एक महिला की हत्या
    - पति ने की पत्नी की हत्या
    - पति ने काटी गर्दन
    - हत्या की वजह का खुलासा अभी तक नहीं

  • रायसेन में छाया घना कोहरा
    - रायसेन में तेज ठंड और कोहरे का कहर जारी
    - विजिबिलिटी 10 मीटर से भी बहुत कम
    - घना कोहरा छाया हुआ है
    - आज सूर्य नमस्कार के लिए आने वाले स्कूली छात्रों को भी करना पड़ रहा परेशानी का सामना 
    - बीते करीब 9 दिनों से जिले भर में आम जनता कोहरे और ठंड से है बेहद परेशान 
    - रात और दिन के तापमान में भारी गिरावट 

  • इंदौर में आज युवा दिवस के तहत लगभग तीन हजार बच्चे और नव आरक्षक एक साथ सामूहिक रूप से करेंगे सूर्य नमस्कार
    - स्वामी विवेकानंदजी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में युवा दिवस के तहत होगा सामूहिक सूर्य नमस्कार 
    - जिले में इस आयोजन की व्यापक तैयारियां की गई 
    - वहीं आयोजन में यह ध्यान रखा गया है कि किसी भी बच्चे को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े
    -  इंदौर में सामूहिक सूर्य नमस्कार का मुख्य कार्यक्रम इंदौर के आरएपीटीसी मैदान में होगा

     

  • Janjgir Champa News
    जांजगीर चांपा जिले में लिमिट से ज्यादा हुई धान खरीदी.
    धान का उठाव नहीं होने से प्रभारी हो रहे परेशान. 
    जांजगीर चांपा जिले के 129 धान खरीदी केंद्र में अब 60% ज्यादा हो चुकी है खरीदी. 
    जिले में 33 लाख 48 हजार क्विंटल की जा चुकी है धान खरीदी. 
    1 लाख 22 हजार 798 किसान ने कराया है पंजीयन. 
    भारी संख्या में किसान धान खरीदी केंद्र पहुंचे कर बेच रहे है धान. 
    31 जनवरी तक किसान बेच सकते हैं धान. 

     

  • Bhopal News
    युवा दिवस के तहत लगभग तीन हजार बच्चे और नव आरक्षक एक साथ सामूहिक रूप से करेंगे सूर्य नमस्कार.
    स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में युवा दिवस के तहत सामूहिक सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम.
    आरएपीटीसी मैदान में आयोजित होगा कार्यक्रम. 

     

  • भोपाल के आंचल बालगृह में धर्मांतरण का मामला
    - प्रशासन की जांच में बड़ा खुलासा चिल्ड्रेन होम के नाम पर जर्मनी से ली जा रही थी फंडिंग
    - विदेशी फंडिंग की जांच शुरू
    - किस सोर्स से किस काम के लिए दिए जाते थे पैसे इसकी जांच की का रही है
    - विदेशी फंडिंग का इस्तेमाल कहां किया गया इसकी भी जांच जारी
    - बालगृह की बिल्डिंग की अनुमति भी जांच के दायरे में
    - संस्था के नाम पर आने वाले पैसों की बैलेंस सीट में विदेशी फंडिंग के रिकॉर्ड मिले

  • धार में बड़ा हादसा
    - दो मोटरसाइकिल आपस मे भिड़ी, एक की मौत, 5 घायल
    - धामनोद थाना क्षेत्र के भारूड़पूरा और गुजरी के बीच भांडाखो गांव में हुआ हादसा
    - एक बाइक सवार की मौत
    - 3 वर्षीय मासूम सहित कुल 5 लोग घायल 
    - घायलों का इलाज जारी
     

  • मुरैना में शीतलहर का प्रकोप 
    - कंपकपाने वाली ठंड में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस हुआ दर्ज
    - अधिकतम तापमान 16 डिग्री दर्ज 
     

  • छत्तीसगढ़ विधानसभा का प्रबोधन कार्यक्रम 20 और 21 जनवरी को
    - कार्यक्रम में शामिल होंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और गृहमंत्री अमित शाह
    - 20 जनवरी को जगदीप धनखड़ और 21 जनवरी को आएंगे गृह मंत्री शाह 
    - विधानसभा स्पीकर डॉक्टर रमन सिंह के आमंत्रण पर आ रहे प्रबोधन कार्यक्रम में
    - प्रबोधन कार्यक्रम में नए विधायकों को मिलेगा उपराष्ट्रपति धनखड़ और गृह मंत्री शाह से मार्गदर्शन
    - इसबार 50 विधायक पहली बार पहुंचे हैं विधानसभा
     

  • इंदौर में बढ़ा ठंड का कहर
    - शहर में लगातार चल रही ठंडी हवा से बढ़ी कंपकंपी
    - लगातार तापमान में आ रही गिरावट 
    - आज भी शहर में कोहरा और ठंडी हवा रहेगी जारी 
    - मौसम विभाग के अनुसार इंदौर का मौसम अब साफ होने लगा है, जिस वजह से कोहरे और ठंडी हवा में बढ़ोतरी और तापमान में गिरावट जारी है

     

  • कांग्रेस में बैठकों का सिलसिला जारी
    - आज रायपुर में होगी प्रदेश चुनाव समिति की बैठक
    - सुबह 11 बजे से राजीव भवन में होगी बैठक
    - प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज सहित चुनाव समिति के सदस्य होंगे शामिल
    - लोकसभा चुनाव को लेकर होगी बैठक
    - कल भी हुई थी विस्तारित बैठक

     

  • लोकसभा चुनाव को लेकर आज दिल्ली मे कांग्रेस की बड़ी बैठक
    - मध्य प्रदेश के लोकसभा प्रभारियों को दिल्ली बुलाया गया
    - कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और केसी वेणुगोपाल लेंगे बैठक
    - दिल्ली में आज सुबह 11 बजे शुरू होगी बैठक
    - लोकसभा चुनाव को लेकर बनाई जाएगी रणनीति
    - लोकसभा प्रभारीयों से ली जाएगी मध्यप्रदेश की रिपोर्ट
    - पांच दिन पहले बनाए गए हैं मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीटों के लिए प्रभारी

     

  • राष्ट्रीय युवा दिवस पर एमपी के सभी स्कूलों में होगा सामूहिक सूर्य नमस्कार
    - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में विद्यार्थियों के साथ करेंगे योग
    - स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह नरसिंहपुर में होंगे शामिल
    - स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है राष्ट्रीय युवा दिवस
    - प्रदेश की समस्त शिक्षण संस्थाओं में सुबह 9 से 10:30 बजे तक राष्ट्रगीत वंदे मातरम, स्वामी विवेकानन्द के रिकॉर्डेड ऑडियो, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का प्रसारण होगा
    - रेडियो प्रसारण में दिए गए संकेतों के अनुसार सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम कार्यक्रम होगा
    - सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन सभी शिक्षण संस्थाओं में एक साथ एक संकेत पर किया जाएगा

     

  • मध्य प्रदेश में IMD का अलर्ट
    - मध्य प्रदेश में आज बदला रहेगा मौसम
    - संक्रांति के पहले कड़ाके और तेज ठंड का दौर
    - प्रदेश के 18 जिलों में रहेगा मध्यम और घने कोहरे का अलर्ट 
    - अन्य जिलों में मौसम बना रहेगा शुष्क
    - भोपाल,सतना,सागर,ग्वालियर चंबल संभाग,जबलपुर,रतलाम,इंदौर,शिवपुरी,दतिया में घने और मध्यम कोहरे का अलर्ट
    - एमपी में अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस छिंदवाड़ा में रिकॉर्ड
    - न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस शिवपुरी में किया गया दर्ज

     

  • आज होगा देश के सबसे लंबे पुल अटल सेतु का उद्घाटन
    - PM मोदी करेंगे देश के सबसे लंबे समुद्री पुल अटल सेतु का उद्घाटन
    - अटल सेतु मुंबई को नवी मुंबई से जोड़ेगा
    - 21.8 किमी लंबा है अटल सेतु
    - 17,840 करोड़ की लागत से हुआ तैयार
    - दिसंबर, 2016 में रखी गई थी आधारशिला

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link