MP News Highlights: भारत ने जीता इंदौर T-20 मैच, मांझे से 6 साल के बच्ची की मौत, देखें दिनभर की बड़ी खबरें
MP News Today 14 January 2024 Live Updates: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में आज क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग-
MP News Today 14 January 2024 Live: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रखने के लिए यहां दे रहे हैं देश-प्रदेश की हर ब्रेकिंग ओर लेटेस्ट खबर. पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com-
नवीनतम अद्यतन
इंदौर में जीता भारत
भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ इंदौर में खेला गया T-20 मैच जीत लिया है. भारत ने यह मैच 15.4 ओवर में जीत लिया. पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान ने भारत को 173 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में भारत ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया. भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन यशसवी जायसवाल ने बनाए. जायसवाल ने 34 बॉल नें 68 रन बनाए.
सड़क हादसे में युवक की मौत
दतिया के झांसी रोड नेपाली ढाबा के पास कंटेनर की टक्कर से स्कूटी सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने कंटेनर जप्त कार्यवाही शुरू कर दी है. घटना थाना चिरुला क्षेत्र की है. मृतक झांसी के सूर्यपुरम आवास विकास कॉलोनी का रहने वाला है. इसका नाम सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव पुत्र के सी श्रीवास्तव है. यह निजी कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर सदस्य था. दतिया पीताम्वरा पीठ दर्शन करने आया था.
19 को रिलीज होगी राम मंदिर निर्माण को समर्पित फ़िल्म
22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा होनी है. उससे पहले 19 जनवरी को राम मंदिर निर्माण को समर्पित फ़िल्म रुपहले पर्दे पर आ रही है. फ़िल्म का नाम है '695'
बिलासपुर में जादू-टोना के शक में महिला को जिंदा जलाने की कोशिश
बिलासपुर 3 दिन पहले मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम भदौरा में जादू टोना के शक में ग्रामीणों ने एक 70 वर्षीय महिला के साथ पहले मारपीट और उसे जिंदा जलाने के मामले ने पकड़ता जा रहा है. मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया ने बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं महिलाओं के साथ मस्तूरी थाने का घेराव किया. हमलावर पर FIR दर्ज करने की मांग को लेकर किया गया मस्तुरी थाना का घेराव.
Betul News| Betul Accident News
-डम्फर ने स्कूटी सवार को कुचला,एक की मौत तीन घायल
-घायल बच्चें सड़क पर तड़पते रहे लोग मदद की बजाय बनाते रहे वीडियो
-बैतूल जिले के सारणी थाना क्षेत्र के काली माई के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है
-सड़क हादसे में डम्फर ने स्कूटी सवार को टक्कर मारकर मौके से भाग गयाRaisen News| Accident News
-रायसेन में कार और मोटरसाइकिल की ज़ोरदार भिड़ंत हो गई
-जिसमें मोटरसाइकिल सवार महिला प्रियंका धानक की हुई मौत हो गई
-मोटरसाइकिल सवार युवक भीकम सिंह गंभीर रूप से घायल हुआ हैDhar News| MP News
-चाइनीस मांझे की चपेट करने से 6 वर्षी मासूम की मौत
-धार के हटवाड़ा क्षेत्र में हुआ हादसा
-पिता के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर जा रहा था मासूम
-चाइनीस मांझे की चपेट में आने से घायल हुआ था मासूम
-कल भी एक बुजुर्ग और मासूम आया था चपेट मेंKanker News| Chhattisgarh News
-महिला को तेंदुआ ने बनाया शिकार
-लकड़ी बिनने गई थी जंगल
-आसपास के गांव में दहशत का माहौल
-सूचना मिलते ही मौक़े पर पहुंचा वन विभाग का अमलाUjjain News| MP News
-मुख्यमंत्री डॉ.यादव उज्जैन की नागदा विधानसभा पहुंचे जहां हेलीपैड पर विधायक तेज बहादुर सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया
-मुख्यमंत्री डॉ यादव ने नागदा में मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में भगवान का जलाभिषेक कर पूजन अर्चन कर भगवान का आशीर्वाद लिया
-इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में पौधारोपण भी कियाIndore News| Madhya Pradesh News In Hindi
-टी 20 मैच के लिए स्टेडियम पहुंची भारत और अफगानिस्तान की टीमें
-इंदौर के होल्कर स्टेडियम में शाम 7 बजे शुरू होगा मुकाबलाCM Vishnudev sai| CG News
-मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुँचे तातापानी
-तपेश्वर महादेव मंदिर में की पूजा अर्चना,उसके बाद बच्चों के साथ उड़ाई पतंग
-फिर मुख्यमंत्री मंदिर में खाया प्रसाद,उसके सीएम कन्या विवाह में नव वर वधुओ को आशीर्वाद दियेRaipur News| Dheerendra Shastri
-23 जनवरी से रायपुर में होगा श्री हनुमन्त कथा
-बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा किया जाएगा हनुमंत कथा
-आयोजन समिति ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
-आयोजन समिति के बसंत अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को किया संबोधितMP Crime News| Khargone news
-खरगोन में घर के सामने कार लगाने पर विवाद
-महिला शिक्षक ने युवक को मारा चाकू
-एफआईआर दर्ज
-मामूली विवाद में बड़ा विवाद
-कोतवाली खरगोन के मोतीपुरा की घटनाKhargone News| MP News
-नवजात बालिका लावारिश हालत में मिली
-बालिका की रोने की आवाज सुनकर आसपास के किसानों ने पुलिस और स्वास्थ्य अमले को सूचित किया
-वाहन 108 से बालिका को जिला अस्पताल के आईसीयू में किया भर्ती
-एक दिन की बालिका को ठंड में खुला छोड़ने से गंभीर स्थिति बनी
-जिला अस्पताल में इलाज जारी
-बिस्टान थाना क्षेत्र के पीपरखेड़ा की घटनाउमा भारती ने बच्चे पर कुत्ते के हमले की निंदा की
-पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने बच्चे पर कुत्ते के हमले की निंदा की
-उमा भारती ने की स्वान अभ्यारण बनाने की मांग
-भोपाल के आसपास स्वान अभ्यारण बनाकर सारे कुत्तों को वहां रखा जाए
-सारे स्वान प्रेमी अभ्यारण की देखभाल करें
-उमा भारती कुत्ते के हमले में मृत बच्चे के परिजनों के घर जायेंगी
-पीड़ित परिजनों से करेंगी मुलाकातPashupatinath Temple News
- मंदसौर के विश्व प्रसिद्ध भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में हुई पूजा
- मकर संक्रांति के उपलक्ष में विशेष पूजा अर्चना की गई
- बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने पहुंचे
- भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में पतंग से आकर्षक श्रंगार किया गयाChhattisgarh earthquake News
- छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके
- आज दोपहर 2:18 बजे छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भूकंप
- रिक्टर स्केल पर 3.1 की तीव्रता वाला भूकंप आयाRahul Gandhi Bharat Jodo Yatra
- राहुल गांधी मणिपुर के इम्फाल पहुंचे
- थौबल से भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू करेंगे
- गहलोत-पायलट-दिग्विजय समेत कई कांग्रेस नेता मौजूदMungeli CM Vishnudeo sai
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुचें मुंगेली के पथरिया
- सीएम के साथ डिप्टी सीएम अरुण साव एंव आधा दर्जन विधायक पहुंचे
- छत्तीसगढ़ राज्य लोधी समाज के शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह में हुए शामिल
- सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन के कड़े इंतजामDewas police station
- देवास के लिए बड़ी खुशखबरी
- देवास सिविल लाइन थाने को पूरे देश मे दस सबसे सर्वश्रेष्ठ थानों में चयन किया गया है
- भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा हर साल देश सभी थानों का मूल्यांकन कर, दस सबसे सर्वश्रेष्ठ थानों का चयन किया जाता है.Brown sugar News
- ब्राउन शुगर के साथ ड्रग पैडलर हुआ गिरफ्तार
- आरोपी के पास से 8.80 ग्राम ब्राउन शुगर की 18 पुड़िया हुई बरामद
- आरोपी का नाम संदेश मेश्राम, रायपुर का रहने वाला है आरोपी
- आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत हुई कार्रवाई.Surajpur News
अवैध शराब के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा.
भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने का मटेरियल को पकड़ कर पुलिस और आबकारी विभाग को सौंपा.
पुलिस पर शराब माफिया के साथ मिली भगत का आरोप.
2 दिन पूर्व महिलाएं अवैध शराब की बिक्री पर रोक की को लेकर कर सकी हैं थाने का घेराव.Raipur News
रायपुर 2 शातिर महिलाओं ने ज्वेलरी में हाथ किए साफ.
खरीददारी के बहाने ज्वेलरी शॉप से गहने किए चोरी.
चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद.Balod Train News
बालोद जिले में महीने भर में दूसरा रेल हादसा हुआ है.
दल्लीराजहरा रेलवे स्टेशन में मालगाड़ी ले जाने वाली इंजन पटरी से डिरेल हो गई.
जिसके कारण ट्रेक क्रमांक 1,2,3 प्रभावित हो गया. इसके अलावा कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने युवाओं के साथ खेला रैकेट
- ग्वालियर दौरे पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर
- कांचमील स्थित नवीन पार्क में युवाओं के साथ खेला रैकेट
- ऊर्जा मंत्री ने नवीन पार्क में ओपन जिम बनाए जाने के लिए अधिकारियों को किया निर्देशितसरगुजा में खाद्य विभाग का छापा
- सरगुजा जिले के चोरकीडीह में स्थित बनभौरी राइस मिल में खाद्य विभाग का छापा
- राइस मिल संचालक के द्वारा 9522 क्विंटल धान की की गई अफरातफरी
- खाद्य विभाग ने मिलर से 1.59 करोड रुपए का 3385 क्विंटल चावल और 1152 क्विंटल धान किया जप्तCM मोहन यादव ने गिटार बजाते हुए गाना
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राहगीरी आनंदोत्सव आयोजन में गिटार बजाते हुए गाना गाया
- उन्होंने गाया- राम जी की लीला है न्यारीCM मोहन यादव हुए स्वच्छता अभियान में शामिल
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अंकपात मार्ग स्तिथ अति प्राचीन श्री राम जनार्दन मंदिर में पूजा अर्चना की
- साथ ही मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत सफाई अभियान में भाग लियामुख्यमंत्री विष्णु देव साय पहुंचे श्रीराम मंदिर
- बीजेपी के स्वच्छता अभियान के तहत राम मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री साय
- मंदिर प्रांगण में करेंगे साफ सफाई
- सीएम साय के साथ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी, विधायक खुशवंत साहेब भी पहुंचेप्रभु श्रीराम के दर्शन कर प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना कीCGPSC पास कराने और नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी
- छात्र से 40 लाख रुपए की ठगी
- आरोपी का नाम विकास ठाकुर
- अंबिकापुर का रहने वाला है आरोपी
- दिसंबर 2022 में प्रार्थी तारकेश्वर ने CGPSC का भरा था फॉर्म
- विकास ठाकुर ने परीक्षा पास कराने से लेकर इंटरव्यू क्लियर करने तक का भरोसा देकर 40 लाख रुपए ठगेअंगीठी जलाकर सो रहा था पूरा परिवार, हुई सबकी मौत
- बाहरी दिल्ली के अलीपुर में अंगीठी जला कर सो रहे 4 लोगों की मौत
- पति-पत्नी और 2 बच्चों की मौत
- रात को अंगीठी जला कर सो रहे थे
- सुबह पड़ोसियों ने देखा तो पुलिस को दी सूचना
- सभी की अंगीठी की वजह से हुई मौतमकर संक्रांति पर्व पर बोले CM मोहन यादव
- मकर संक्रांति का पावन पर्व चल रहा है
- हमने इस बार की मकर संक्रांति के पर्व को पूरे सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है और इस बार की मकर संक्रांति महिला सशक्तिकरण पर आधारित है, इसी क्रम में हमने लाड़ली बहनों के खाते में पैसे भी डाले हैं.
- हम सबका सपना है कि भारत आगे बढ़े एवं मध्यप्रदेश भी निरंतर आगे बढ़कर देश का नंबर-1 राज्य बने.
- यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हम विकास के कार्य निरंतर करते रहेंगे
सीएम विष्णुदेव साय आज तातापानी संक्रांति पर्व का करेंगे शुभारंभ
- बलरामपुर-रामानुजगंज जिला में आयोजित होगा कार्यक्रम
- दोपहर 2 बजे करेंगे तीन दिवसीय तातापानी संक्रांति परब का शुभारंभ
- सीएम कन्या विवाह योजना अंतर्गत 400 जोड़ो का विवाह समारोह का आयोजन
- तीन दिनों तक होगा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
- उदित नारायण, निरहुआ समेत लोक कलाकार सुनील सोनी भी देंगे प्रस्तुति
- अबूझमाड़ का मलकंभ, लेजर शो और ट्राइबल फैशन वॉक का भी प्रदर्शन
- शुभारंभ कार्यक्रम में सभी मंत्रीगण समेत पदाधिकारी रहेंगे मौजूदखरगोन में कोहरे के कारण सुबह-सुबह कार पुलिया में गिरी
- एक की मौत, तीन घायल
- सनावद और कसरावद के बीच खमलाय गांव की घटना
- ग्राम लौंदी से बीमार मरीज को परिजन इंदौर ले जाने के दौरान घटना
- सभी लौंदी ग्राम के निवासीमुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का 2 दिवसीय जशपुर प्रवास
- आज शाम 4 बजे पहुंचेंगे अपने बगिया निवास
- शाम 5 बजे से लेकर रात 9 बजे तक आम जनता से करेंगे मुलाकात और जनदर्शन
- कल जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिलरायपुर में BJP का स्वच्छता अभियान
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पहुंचेंगे राम मंदिर
- 10.40 पर पहुंचेंगे राम मंदिर पहुंचेंगे मुख्यमंत्री साय
- राम मंदिर पहुंचकर स्वच्छता अभियान में होंगे शामिल
- इस दौरान कैबिनेट मंत्री बृजमोहन रहेंगे साथभारत जोड़ो न्याय यात्रा से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका
- मिलिंद देवरा ने छोड़ी कांग्रेस
- कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफाभोपाल में देर रात पलटा पाम ऑयल से भरा टैंकर
- गीतांजलि चौराहे पर पाम ऑयल से भरा टैंकर पलटा
- टैंकर में भरा पाम ऑयल रोड पर फैला
- ऑयल से न स्लीप हो वाहन जिसके चलते पुलिस ने बारीगेडिंग कर किया ट्रैफिक डायवर्ट
- बिजली के तार भी टूट कर गिरे
- ट्रक ड्राइवर को आई चोटें, अस्पताल में इलाज जारी
- तेजी से आ रहे टैंकर के सामने आया था सवारी वाहन जिसे बचाने के चलते हुआ हादसाKhargon News
आज से खरगोन शहर के गौरव दिवस की शुरुआत.
मकर संक्रांति को मनाया जाता है गौरव दिवस.
गौरव दिवस पर 9 दिनों तक होंगे विभिन्न आयोजन.
कुंदा नदी तट पर की जाएगी आकर्षक रोशनी और मनमोहक आतिशबाजी.Corona Update
मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में फिर मिले कोरोना के नए मामले.
पिछले 24 घंटे में एमपी में 3 और छत्तीसगढ़ में 9 नए मरीज मिले.उत्तरी छत्तीसगढ़ में गिरने लगा पारा
- एक-दो दिन में मध्य छत्तीसगढ़ में ठंड बढ़ने की संभावना
- समुद्र से आ रही नमी बंद होने से उत्तरी हवा फिर हुई प्रभावी
- बलरामपुर में न्यूनतम तापमान 4.5℃ पहुंचा
- अम्बिकापुर में 5.4℃ तक गिरा पारा
- रायपुर में न्यूनतम तापमान 16.7℃ दर्ज किया गया
- अगले दो दिनों में 2-3 डिग्री तक तापमान में गिरावट के संकेत.
वहीं राजधानी में मौसम साफ और शुष्क रहेगाछत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट
- छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 9 नए मरीज
- प्रदेश के 7 जिलों से पाए गए कोरोना संक्रमित
- प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 91भोपाल में कुत्तों को पकड़ने में पेट लवर्स बन रहे बाधा,5 पर FIR
- निगम की कार्रवाई के दौरान पेट लवर्स ने की नोक-झोंक
- नगर निगम ने 5 पेट लवर्स पर दर्ज कराई FIR
- पहली बार पेट लवर्स के खिलाफ FIR
- शासकीय कार्य मे बाधा डालने,गाली गलौज करने समेत अन्य आरोपों में दर्ज कराई FIR
- कुत्ते के काटने से मासूम की मौत के बाद आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए प्रशासन ने चलाया अभियान
- 52 आवारा कुत्तों को पकड़कर ABC सेंटर भेजा गयाMP PSC में चयनित युवा का हुआ मंत्रियों जैसा स्वागत
- दमोह में PSC में सिलेक्शन के बाद पहली बार पहुंचे घर तो हुआ मंत्रियों जैसा स्वागत
- खुद मंत्री पहुंचे स्वागत करने
- दमोह के शिवा लोधी का PSC में चयन
- प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने दी शिवा को बधाईMP के नाम बड़ा रिकॉर्ड
- देश के टॉप -10 थानों में देवास का थाना सिविल लाइन
- थाना सिविल लाइन देवास देशभर के 16955 सभी थानों में टॉप 10 में शामिल
- अपराधों की रोकथाम, कानून-व्यवस्था ,पुराने मामलों के निपटारे,सामुदायिक पुलिसिंग, अपराधों की दोषसिद्धि और मैदानी सर्वे के आधार पर हुआ चयनमध्य प्रदेश मौसम समाचार
- मध्य प्रदेश में लगातार ठंड में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है
- मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा
- इसके अलावा ग्वालियर, मुरैना, भिंड, मऊगंज,दतिया सहित कई जिलों में विभाग ने घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है
- इन जिलों में कड़ाके की ठंड लोगों को काफी ज्यादा परेशान करेगी.
दतिया में जुआ खेल रहे जुआरियों का वीडियो वायरल
- करोड़ों का जुआ खेलते वीडियो वायरल
- एक वीडियो में नजर आया पुलिस लिखा वाहन, दूसरे में जगह का नाम और तीसरे में जुआ खेलते जुआपूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बांटे राम लला के आमंत्रण पत्र
- पूर्व गृह मंत्री ने दतिया में राम जन्मभूमि आमंत्रण के बांटे कार्ड
- पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा पहुंचे दतिया
- BJP कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की
- इस अवसर पर उन्होंने राम जन्मभूमि आमंत्रण के कार्ड भी वितरित कर आमंत्रण दियाभोपाल में ज्यूडिशियल ऑफिसर्स कॉन्फ्रेंस का दूसरा दिन आज
- भोपाल में अब तक की सबसे बड़ी दो दिवसीय स्टेट ज्यूडिशल ऑफीसर्स कॉन्फ्रेंस का आयोजन
- सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट और सेशन कोर्ट के 1500 जज शामिलभोपाल में आज से काइट फेस्टिवल
- 14 -15 जनवरी को दो दिवसीय 'संक्रांति महोत्सव' में होगा काइट फेस्टिवल
- 5 से 30 फीट तक की अलग-अलग रंग रूप की पतंग उड़ाई जाएंगी
- सूर्य को अर्घ्य देकर प्रारंभ होगा संक्रांति उत्सव
- भोपाल के MVM मैदान में सुबह 10 बजे शुरू होगा काइट फेस्टिवल
- गुजरात से आए कलाकार विशेष जॉइंट काइट उड़ाएंगे, जिसका आकर 5 से 25 फीट तक होगा.
- इनमें कार्टून,शेर और विभिन्न आकृतियों की पतंग प्रोफेशनल द्वारा उड़ाई जाएगी
- स्थानीय मंत्री और विधायक भी होंगे शामिल
- सूर्यदेव को अर्घ्य देने के बाद पारंपरिक हल्दी -कुमकुम होगा
- महिलाएं पारंपरिक परिधान पहनकर एक-दूसरे को हल्दी कुमकुम लगाएगी
- कार्यक्रम में मलखम्ब का प्रदर्शन, गिद्दा, भांगड़ा और लोंक-नृत्य समागम होगा
- युवाओं और छात्रों के लिए एरो मॉडलिंग, एरो नॉटिक साइंस पर प्रशिक्षण और लाइव एरो मॉडल बनाने का प्रदर्शन होगाआज से MP में BJP का स्वच्छता अभियान
- भारतीय जनता पार्टी आज से प्रदेश भर के मंदिरों में चलाएगी स्वच्छता अभियान
- मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष,प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री प्रदेश के विभिन्न मंदिरों में स्वच्छता अभियान में होंगे शामिल
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन के राम जनार्दन मंदिर में स्वच्छता अभियान में होंगे शामिल
- पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पन्ना के श्री बलदेव जी मंदिर में
- मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर,प्रहलाद पटेल-विदिशा, राकेश सिंह जबलपुर के गढ़ाताल मंदिर के स्वच्छता अभियान में होंगे शामिल
आज शुरू होगी कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा
- मणिपुर से राहुल गांधी करेंगे शुरुआत
- 67 दिनों में 6000 किलोमीटर से ज्यादा का सफर होगा तय
- 15 राज्य और 110 जिले होंगे कवर
- मुंबई में 20 मार्च को समाप्त होगी यात्राइंदौर में IND vs AFG के बीच मैच आज
- इंदौर में खेला जाएगा IND vs AFG के बीच T20 मैच
- दूसरा टी-20 मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा