MP News Today Live: छत्तीसगढ़ बंद के दौरान VHP कार्यकर्ताओं ने बस में की तोड़फोड़; मध्य प्रदेश में सरकार ने काटी विधायक निधि

MP News Today Live 10 April 2023: आज यानी 10 अप्रैल 2023 दिन सोमवार को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

MP News Today Live 10 April 2023: मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रहने के लिए यहां दे रहे हैं देश प्रदेश की हर ब्रेकिंग मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की तमाम खबरों पर हमारी नजर बनी रहेगी. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com

नवीनतम अद्यतन

  •  स्वच्छता के लिए आमजन को जागरूक करने छिंदवाड़ा से एक दल हजारों किमी का पैदल सफर कर केदारनाथ धाम पहुंचेगा.

  • स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बाद विदिशा में भी जेल टीकाकरण अभियान शुरू हुआ.

  • भारतीय शक्ति चेतना पार्टी और भगवती मानव कल्याण संगठन ने रैली निकाल कर देश के हर जिले में गौ अभ्यारण्य बनाने और गोवध निषेध कानून को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए ज्ञापन सौंपा.

     

  • छत्तीसगढ़ भाजपा के सहप्रभारी नीतिन नबीन के द्वारा मदरसों के संबंध में की गई आपत्तिजनक बातों को लेकर रायपुर में पुलिस थाने में शिकायत की गई है। 

     

  • प्रियंका गांधी के बस्तर दौरे को लेकर गरमाई राजनीति. भाजपा नेता केदार कश्यप ने कांग्रेस पर लगाया सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप.

  • पूर्व मंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि मप्र में कांग्रेस का एक ही चेहरा है- कमलनाथ. मध्य प्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बहुमत से ज्यादा सीटें मिलेंगी और कमलनाथ मुख्यमंत्री होंगे.

  • भोपाल में समय पर टीका नहीं लगाने वाली 3 एएनएम पर कार्रवाई. स्वास्थ्य विभाग ने इनकी सेवाएं समाप्त कीं.

  • खंडवा पुलिस ने चोरी व गुम हुए 114 मोबाइल बरामद कर लोगों को लौटाए.

  • आयुष विभाग की 692 पदों पर निकली नियुक्ति को लेकर लोक सेवा आयोग के कार्यालय पर छात्रों द्वारा प्रदर्शन किया गया.

  • खरगोन जिले के महेश्वर में कैनो सलालम की पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

     

  • अशोकनगर वायपास पर किसानों ने चक्काजाम किया है. किसानों द्वारा  सड़क पर ट्रैक्टर खड़े कर वायपास को बंद कर दिया गया था. अधिकारियों की समझाईश के बाद चक्काजाम हटाया गया.

  • बालाघाट से वारासिवनी जा रही निजी ट्रेवल्स की यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस पलटने से बस में सवार 1 दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए हैं. सभी घायलों को अन्य यात्री बस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर सभी का इलाज किया जा रहा है.

  • रायपुर में बंद के दौरान किये जा रहे प्रदर्शन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि- छत्तीसगढ़ को तालिबान बनाने की कोशिश हो रही है.

  •  रायपुर के जयस्तंभ चौक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद हैं. बेमेतरा में हुई घटना को लेकर विरोध कर रहे. शहर के अलग अलग स्थानों में कार्यकर्ता चक्काजाम कर रहे हैं.

  • विश्व हिंदू परिषद ने चक्का जाम किया है. रायपुर के जयस्तंभ चौक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद हैं. बेमेतरा में हुई घटना को लेकर विरोध कर रहे. शहर के अलग अलग स्थानों में कार्यकर्ता चक्काजाम कर रहे हैं. 

  • खरगोन न्यूज: मजदूरों से भरा पिकप वाहन पलटा
    - तीस से अधिक घायल दो गंभीर घायल
    - सभी डोंगरचिचली के निवासी
    - बरूड इलाके में खेत में मिर्ची तोड़ने जा रहे थे
    - सिनखेड़ा के पास पिकप वाहन पलटा
    - सभी का जिला अस्पताल खरगोन में इलाज जारी
    - बताया जा रहा पिकप में 50 से अधिक मजदूर भरे हुए थे
    - घायलों में बालिकाएं एवं महिलाए शामिल

  • कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बड़ा दी है आज और कल सभी जिला अस्पतालों में मौक ड्रिल की जा रही है.

     

  • विधायकों की विधायक निधि में कटौती
    - चुनावी साल में मध्य प्रदेश में विधायकों की विधायक निधि में कटौती
    - विधायकों को ढ़ाई करोड़ की जगह दी गई सवा दो करोड़ की विधायक निधि
    - सरकार ने विधायक निधि में कटौती की और स्वेक्षानुदान राशि बढाई
    - विधायकों की स्वेक्षानुदान राशि 50 लाख से बढ़ाकर 75 लाख दी गई
    - एकमुश्त विधायकों के खाते में डाली गई विधायक निधि और स्वेक्षानुदान की राशि
    - चुनावी साल में विधायक निधि में कटौती से बढ़ी विधायकों की चिंता

  • विश्व हिंदू परिषद द्वारा बंद के आह्वान को कांकेर में व्यापक समर्थन मिला है. सुबह से ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता कांकेर बंद कराने हेतु निकले. कुछ जगहों पर दुकानें खुली थी जिसे बंद कराया गया. विश्व हिंदू परिषद ने बंद को लेकर कल देर शाम ही कांकेर बंद को लेकर शहर में अनाउंसमेंट कराया था. जिसे व्यापारियों ने भी समर्थन दिया है.

     

  • बेमेतरा में एक विशेष समुदाय के द्वारा युवक की हत्या के मामला में जिला प्रशासन की अनुमति के बगैर VHP और बीजेपी के कार्यकर्ता बाजार बंद करा रहे हैं. बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है, जिससे नगर के दुकानदारों को सहयोग मिल रहा है.

     

  • छत्तीसगढ़ बंद के दौरान VHP कार्यकर्ताओं ने बस में तोड़फोड़ की है. भाठागांव स्थित बस स्टैंड पहुंचकर VHP और भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है. बेमेतरा जिले में हुए विवाद के चलते आज छत्तीसगढ़ बंद है.

  • मध्यप्रदेश में ''सत्ता'' के लिए कांग्रेस की ''यात्रा''
    चुनाव से पहले कांग्रेस की सियासी यात्रा का दौर
    आज से कांग्रेस निकालेगी "कमलनाथ लाओ–प्रदेश बचाओ" परिवर्तन पदयात्रा
    नरसिंहपुर-नर्मदापुरम जिले में आज से शुरू हो कर 21 अप्रैल तक चेलगी कांग्रेस की यात्रा

  • छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घण्टे में 52 नए कोरोना के मरीज मिले हैं. .प्रदेश में औसत पॉजिटिविटी दर 5.31 प्रतिशत है. फिलहाल प्रदेशभर में 466 कोरोना के एक्टिव मरीजो का इलाज जारी है.

  • उज्जैन खाचरोद क्षेत्र के 'धन्ना मां जी चेला काली मां जी हिजड़े की हवेली' में रहने वाले किन्नरों पर मंदसौर से आये दर्जनों किन्नरों ने हमला कर दिया. इस दौरान लात, घूंसे, पत्थर, लट्ठ, बर्तन सब चले. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिय है. जांच चल रही है.

  • मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में आज से बदलेगा मौसम का मिजाज, खुलने लगेंगे बादल, थमेगा बारिश का दौर, आने वाले दिनों में तापमान में होगी बढ़ोतरी

  • मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस
    - MP में बीते 24 घंटे में कोरोना के 32 नए मरीज मिले हैं. भोपाल में सबसे ज्यादा 9 नए मामले मिले, जिसके बाद एक्टिव केस 69 हो गए हैं. प्रदेश में कुल 170 एक्टिव मरीज हैं.
    - CG में बीते 24 घंटे में 979 सैंपल जांचे गए जिसमें 52 नए कोरोना के मरीज मिले हैं, अब प्रदेश में कुल 466 कोरोना के एक्टिव केस हो गए हैं.

  • आज छत्तीसगढ़ में क्या-क्या होगा
    - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कर्नाटक दौरे पर जाएंगे
    - बेमेतरा की घटना को लेकर विश्व हिन्दू परिषद का छत्तीसगढ़ बंद और चक्काजाम आज
    - भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव आज जाएंगे बेमेतरा, बंद को भाजपा ने दिया समर्थन
    - जशपुर के पहाड़ी कोरवा के परिवार के चार सदस्यों की आत्महत्या मामले में आज राज्यपाल से मिलेंगे भाजपा नेता

  • आज मध्य प्रदेश में क्या-क्या होगा
    - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सीहोर दौरा, विभिन्न कार्यक्रमों में लेगें हिस्सा
    - चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की मौजूदगी में भोपाल, हमीदिया अस्पताल में मॉक ड्रिल होगा
    - आज से बुंदेलखंड को साधने में जुटेंगे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, आज विदिशा सागर व दमोह जिले के पांच दिवसीय दौरे पर

  • 24 कैरेट के भाव
    - 24 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,957 रुपये
    - 24 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 47,656 रुपये
    - 24 कैरेट प्योर गोल्ड 10 ग्राम- 59,570 रुपये

    चांदी के दाम
    - आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 80.2 रुपये है
    - आज 1 किलो चांदी की कीमत 80,200 रुपये है

  • - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सीहोर दौरा आज
    - आज सीएम भूपेश बघेल जाएंगे कर्नाटक

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link