3AC में सफर कर इंदौर पहुंचा भिखारी, भीख मांगने आंध्र प्रदेश ने आया, जांच में मिले 60 हजार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2577370

3AC में सफर कर इंदौर पहुंचा भिखारी, भीख मांगने आंध्र प्रदेश ने आया, जांच में मिले 60 हजार

mp news-इंदौर में एक बार फिर महिला बाल विकास विभाग ने भिखारियों के खिलाफ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. दो भिखारियों को गिरफ्तार किया गया इनके पास से करीब 60 हजार रुपए बरामद किए गए. 

3AC में सफर कर इंदौर पहुंचा भिखारी, भीख मांगने आंध्र प्रदेश  ने आया, जांच में मिले 60 हजार

madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के इंदौर में भिक्षावृत्ति के खिलाफ कार्रवाई जारी है. गुरुवार को फिर महिला बाल विकास विभाग ने भिखारियों के खिलाफ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. इस दौरान दो भिखारियों को गिरफ्तार किया गया. जब अधिकारियों ने इनकी कहानी सुनी तो वह भी हैरान रह गए. यह भिखारी आंध्रप्रदेश से इंदौर भीख मांगने के लिए आते थे. 

 

इनके पास अच्छी खासी मात्रा में पैसा भी मिला है. 

 

एसी कोच से पहुंचा इंदौर 

गुरुवार को टीम ने एक पुरुष को भीख मांगते हुए पकड़ा, जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से करीब 20 हजार रुपए बरामद किए गए.  उसने भिक्षावृत्ति के दौरान जमा किए थे. यह आदमी आंध्र प्रदेश से भीख मांगने इंदौर आया था. उसके पास से ट्रेन का टिकट और रिजर्वेशन फॉर्म भी मिला. उसने बताया कि वह ट्रेन के 3rd एसी डिब्बे में रिजर्वेशन कराकर इंदौर आया था. कुरनूल में उसके पास रेलवे का पास भी था. वहीं उसके पास दो टिकट मिले, हला टिकट कुरनूल से भोपाल आने का और दूसरा टिकट भोपाल से कुरनूल जाने का.

 

वापस नहीं पहुंचा कुरनूल

यह भिखारी 2 दिसंबर को कुरनूल से भोपाल और फिर इंदौर भीख मांगने आया था. इसके पास एक और टिकट मिला, जो 25 दिसंबर को भोपाल से कुरनूल वापस जाने का था. हालांकि, यह भिखारी इंदौर में भीख मांगने के चलते वहीं रुक गया और वापसी की बजाय वहीं रहने का फैसला लिया है. 

 

आय का साधन बना भिक्षावृत्ति

इंदौर में भिक्षावृत्ति को कुछ लोग आय का साधन बना चुके हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों से भिखारी इंदौर में भीख मांगकर मोटी कमाई कर रहे हैं. गुरुवार  को महिला बाल विकास अधिकारी की टीम ने एक मस्जिद के पास से महिला को भीख मांगते हुए पकड़ा. जब महिला के बैग की जांच की गई तो उसके पास 45 हजार रुपए मिले. अधिकारियों ने बताया कि यह महिला एमजी रोड के पास स्थित मस्जिद के पास रहती है और भिक्षावृत्ति करती है. 

 

भिक्षावृत्ति पर हुई सख्ती 

इंदौर कलेक्टर ने हाल ही में घोषणा की थी कि भीख देने और मांगने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. महिला बाल विकास विभाग ने भिक्षुक मुक्त अभियान के तहत अब तक करीब 300 से अधिक भिखारियों को रेस्क्यू कर उज्जैन सेवा धाम में निर्वासित किया है. यह कदम इंदौर को भिखारी मुक्त शहर बनाने की पहल के तहत उठाए गए हैं. 

Trending news