MP News Today Live: शिवराज कैबिनेट में बड़ा फेरबदल! MP में Uniform Civil Code पर BJP-कांग्रेस में ठनी

ज़ी न्यूज़ डेस्क Fri, 02 Dec 2022-1:17 pm,

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की हर बड़ी खबर की जानकारी आपको हमारे लाइव ब्लॉक में सबसे पहले मिलेगी.

MP Breaking News Today Live: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की हर बड़ी खबर की जानकारी आपको हमारे लाइव ब्लॉक में सबसे पहले मिलेगी. 


 

नवीनतम अद्यतन

  • MP News: मप्र की जनता कितनी खुश इसके लिए होगा हैप्पीनेस सर्वे. जिलेवार होगा सर्वे, सभी जिलों में तैयार की जा रही हैं टीमें. इंटरनेशनल लेवल पर होने वाले सर्वे के पैटर्न पर सवालों की लिस्ट तैयार होगी. बढ़ते अवसाद के मामलों को देखते हुए आनंद विभाग करेगा सर्वे. इसकी तैयारियां अंतिम दौर में हैं. सवालों की सूची लगभग तैयार, IIT खड़गपुर के साथ मिलकर सर्वे किया जाएगा. नौकरी, पारिवारिक और सामाजिक मेलमिलाप संबंधित सवालों को शामिल किया गया है. अपनी हेल्थ से कितने सेटिस्फाइड हैं लोग, इस तरह के सवाल भी पूछे जाएंगे. 2 से 3 महीने में सर्वे शुरू करने की तैयारी है.

  • जशपुर: खेत जा रहे वृद्ध पर दो हाथियों ने किया हमला. हाथी के हमले में घायल हुआ वृद्ध. इलाज के लिए अस्पताल में किया गया भर्ती. वन अमला सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचा. कांसाबेल वन परिक्षेत्र के कटंगखार की घटना है.

     

  • रायपुर विधानसभा ब्रेकिंग- छत्तीसगढ़ में द्वितीय अनुपूरक बजट सदन में पारित.

  • रायपुर विधानसभा ब्रेकिंग: विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू. भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने विधानसभा के विशेष सत्र में प्रश्न उठाया. विशेष सत्र और शासकीय संकल्प के मसले पर सवाल खड़े किए. अजय चंद्राकर ने कहा- सत्र की अधिसूचना से पहले ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और विधायक मोहन मरकाम को कैसे जानकारी थी. अजय चंद्राकर ने मोहन मरकाम के खिलाफ विषेशाधिकार हनन की सूचना दी. 

    संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा- आरक्षण के महत्वपूर्ण विषय पर सत्र है और आपलोग सवाल खड़े कर रहे हैं. 

    मंत्री शिव डहेरिया ने कहा- अनुसूचित जाति के 16 फीसदी आरक्षण को 12 फीसदी करने का काम आपकी सरकार ने ही किया. 

    मंत्री अमरजीत भगत ने कहा- आज जो सदन की कार्यवाही में व्यवधान पैदा करेगा उसे आरक्षण विरोधी माना जाएगा. 

    नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा- 5 दिसम्बर को भानुप्रतापपुर में उपचुनाव के लिए मतदान है. उसे देखते हुए राजनीतिक फायदे के लिए सत्र बुलाया गया है. ये सत्र 8 दिसम्बर को काउंटिंग के बाद 9 दिसम्बर को होना चाहिए.

    संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा- सिर्फ भानुप्रतापपुर नहीं बल्कि प्रदेशभर को इसका लाभ मिलेगा.

  • Chhattarpur News: चलती कार मे लगी आग 
    छतरपुर में चलती कार में भीषण आग लग गई. आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है. कार में 4 लोग सवार थे. कार में एक गर्भवती महिला भी बैठी थी, जिसकी डिलीवरी होनी थी. कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई गई और कार में सवार सभी चार लोगों को सकुशल गाड़ी से बाहर निकाल कर पुलिस वाहन से पहुंचाया गया. सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया.बमीठा थाना पुलिस ने बसारी के पास सभी की जान बचा ली, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.

  • Khargone News: खरगोन में बड़वाह उप-जेल से फरार कैदी को पुलिस ने पकड़ा. फरार कैदी संजय मानकर करीब 10 किलोमीटर दूर रामकुल्ला गांव के पास शिव गुफा में छुपा हुआ था. करीब 20 घन्टे बाद जेल और पुलिस की सयुंक्त टीम ने पकड़ा. कैदी पुलिस को चकमा देकर बार बार जगह बदलकर भाग रहा था. गुरूवार की सुबह उपजेल में पुताई करने के दौरान दीवार कूदकर भागा था कैदी. 

  • MP Politics: दिसंबर के दूसरे सप्ताह में कैबिनेट में हो सकता फेरबदल. शिवराज कैबिनेट में 15 दिसंबर के बाद बदलाव हो सकता है. केबिनेट में खाली चार जगहों के साथ ही कई मंत्रियों के विभाग बदलने के भी आसार हैं. कई मंत्रियों का विभागीय काम काज संतोषजनक नहीं है. विधानसभा सभा के शीत कालीन सत्र से पहले हो सकता है केबिनेट में बदलाव. सीनियर विधायकों को मंत्री बनाकर नाराजगी दूर की जा सकती है. महाकौशल और विंध्य क्षेत्रीय विधायकों को भाजपा देगी तवज्जो!

  • भोपाल: चुनावी साल में सरकार की ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों पर नजर....
    -7 दिसम्बर को प्रदेश की 23 हजार से ज्यादा ग्राम पंचायतों के सरपंचों का होगा सम्मेलन....
    -16 दिसम्बर को स्थानीय निकाय चुनाव कें नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम....
    -सीएम शिवराज सिंह चौहान आज दोनो कार्यक्रमों की तैयारियों की करेंगे समीक्षा...
    -शाम 6:45 बजे से सीएम हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक....

     

  • मध्यप्रदेश के मंदसौर में 8 दिसंबर को गौरव दिवस मनाया जाएगा.इस अवसर पर सम्राट यशोधर्मन को हुणो पर विजय गाथा को याद करते हुए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.स्थानीय तेलिया तालाब परिसर में सम्राट यशोधर्मन की आदम कद प्रतिमा का भी अनावरण किया जाएगा.इस कार्यक्रम में सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सम्मिलित होंगे.

  • Sidhu Moose Wala Murder mastermind Goldy Brar: सिंगर सिद्धू मूस वाला की हत्या के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है.

  • Gwalior Latest News:ग्वालियर में सर्दी का असर
    -गुरुवार रात का न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री रहा
    -सामान्य से 1 डिग्री कम रहा रात का तापमान
    -उत्तरभारत से आ रही सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ाई
    -दिन का तापमान भी 26.3 डिग्री दर्ज हुआ
    -5 दिसंबर से अंचल में पड़ेगी कड़ाके की सर्दी

     

  • सीएम शिवराज के आज के कार्यक्रम...
    -दोपहर 2:00 बजे सीएम पहुंचेंगे बैतूल...
    -पेसा एक्ट को लेकर स्थानीय ग्रामीणों से करेंगे संवाद....
    -विद्यालय में छात्र छात्राओं के साथ प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के तहत मध्यान भोजन भी करेंगे मुख्यमंत्री...
    -दोपहर 3:00 बजे जनसेवा अभियान के तहत स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम में होंगे शामिल कई निर्माण कार्यो का भूमिपूजन और शिलान्यास भी करेंगे...

     

  • Bhoapal Latest News:मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने 13 सहायक प्रबंधक, 2 प्रबंधक सहित 4 उप महाप्रबंधकों की नवंबर महीने की रोकी सैलरी.
    -विद्युत कनेक्शन चेकिंग का टारगेट न पूरा होने के कारण रोका गया वेतन...
    -उप महाप्रबंधक से लेकर प्रबंधक स्तर तक के कर्मचारियों के लिये निर्धारित किया गया है विद्युत कनेक्शन चेकिंग टारगेट...
    -मुरैना वृत्त अन्तर्गत कार्यरत हैं सभी कर्मचारी...
    -टारगेट पूरा न होने पर दिसंबर की भी सैलरी रोकने की चेतावानी...

     

     

  • Bhoapal Latest News:सर्द हवाओं ने प्रदेश में बढ़ाई ठंडक...
    -पश्चिम और दक्षिणी हवाओं के कारण लुढ़क रहा पारा...
    -नौगांव में 6.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुचा न्यूनतम तापमान...
    -भोपाल 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा रात का तापमान...
    -आगामी एक सप्ताह में कड़ाके की ठंड के आसार...
    -प्रदेश के अधिकतर जिलों में शुष्क बना हुआ है मौसम...

     

  • Bhoapal Latest News:एमपी में बिजली की सर्वाधिक माँग का तीन दिन में ही दो बार बना नया रिकार्ड...
    -प्रदेश में सर्वाधिक 15,860 मेगावाट बिजली की मांग का नया रिकार्ड दर्ज...
    -प्रदेश में 30 नवम्बर को अब तक सर्वाधिक 15 हजार 860 मेगावाट बिजली की माँग रही...
    -इससे पहले प्रदेश में 27 नवम्बर को बिजली की सर्वाधिक माँग 15 हजार 748 मेगावाट दर्ज हुई थी...

     

  • Dhar Latest News:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राजयसभा सांसद का धार दौरा....
    - धार जिले के दौरे पर रहेंगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा
    -धार के अमझेरा पहुंचकर शहीद राणा बख्तावर सिंह को करेंगे नमन
    -गंधवानी पहुंचकर गौरव यात्रा में शामिल होंगे
    -यात्रा में राजयसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी भी रहेंगे मौजूद
    -शाम 4 बजे धार पहुंचकर गौरव यात्रा में शामिल होंगे दोनों दिग्गज....

     

  • Raipur Latest News:एआईसीसी के सचिव सप्तगिरी शंकर उल्का का छत्तीसगढ़ दौरा आज.
    - आज रात 8.30 बजे नई दिल्ली से पहुंचेंगे रायपुर.
    - रायपुर से रात में ही धमतरी के लिए सप्तगिरी शंकर उल्का होंगे रवाना.
    - 3 दिसंबर को सुबह 7 बजे धमतरी से भानुप्रतापपुर के लिए होंगे रवाना.
    - भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में करेंगे प्रचार.

     

  • Raipur Latest News:विधानसभा के विशेष सत्र का आज दूसरा दिन.
    -विधानसभा के विशेष सत्र का दूसरा दिन हंगामेदार होने के आसार.
    -आज आरक्षण को लेकर सरकार विधानसभा में दो विधेयक करेगी पेश.
    -आरक्षण पर विपक्ष लाएगा संशोधन प्रस्ताव.
    -द्वितीय अनुपूरक बजट भी सदन की पटल पर रखेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल.

     

  • Dhar Latest News::-बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का धार दौरा....

    -धार में जनजतीय सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष...
    -जननायक टंट्या भील गौरव यात्रा में होंगे शामिल...
  • Raipur Latest News:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा खेलों को बढ़ावा देने की पहल को मिली बड़ी सफलता.
    -भारतीय खेल प्राधिकरण ने छत्तीसगढ़ में दी 7 खेलो इंडिया सेंटर की मंजूरी.
    -7 खेलो इंडिया सेंटर की मंजूरी के बाद छत्तीसगढ़ में अब 14 खेलो इंडिया सेंटर.
    -वेटलिफ्टिंग, फुटबाल, खो-खो, कबड्डी और बैडमिंटन के लिए खेलो इंडिया केन्द्र की दी गई मंजूरी. 06:09:04
  • Bharat Jodo Yatra:एमपी में राहुल गांधी की यात्रा का आज 10वां दिन
    -आज आगर मालवा में एंट्री करेगी भारत जोड़ो यात्रा...
    -आगर मालवा से होते हुए 4 दिसम्बर को राजस्थान में प्रवेश करेगी यात्रा !
    -कांग्रेस के तमाम दिग्गज यात्रा में रहेंगे मौजूद.

     

  • Dindori Latest News: डिंडोरी में खुले मंच से सीएम शिवराज सिंह चौहान की प्रशासन, पुलिस और वन अमले को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि रेंजर कभी-कभी जनता के लिए डेंजर बन जाते हैं... ध्यान रहे... अब सरकार भोपाल से नहीं बल्कि गांव की ग्राम सभा से चलेगी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link