MP Nikay Chunav Result 2022 Live : मुरैना में पहली बार जीती कांग्रेस, शारदा सोलंकी को मिला ताज

Jul 20, 2022, 13:32 PM IST

मध्य प्रदेश निकाय चुनाव के रिजल्ट का इंतजार अब खत्म हो गया है. EVM में बंद प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज हो जाएगा. मुरैना के नतीजों पर सबकी नजर है. हम आपको दे रहे हैं पल-पल की अपडेट...

MP Nikay Chunav 2022 Live : मध्य प्रदेश निकाय चुनाव के रिजल्ट का इंतजार अब खत्म हो गया है. EVM  में बंद प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज हो जाएगा. मुरैना के नतीजों पर सबकी नजर है. हम आपको दे रहे हैं पल-पल की अपडेट...

नवीनतम अद्यतन

  • केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के गढ़ मुरैना में कांग्रेस प्रत्याशी शारदा सोलंकी जीत दर्ज की है. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के क्षेत्र में कांग्रेस की ये पहली जीत है.

  • मुरैना नगर निगम 9वां राउंड
    कांग्रेस महापौर प्रत्याशी शारदा सोलंकी, बीजेपी की प्रत्याशी मीना जाटव से 12628 वोट से आगे. बीजेपी को लग सकता है तगड़ा झटका

  • मुरैना नगर निगम : कांग्रेस प्रत्याशी 9 हजार मतों से आगे चल रही हैं

  • महापौर की कांग्रेस प्रत्याशी शारदा सोलंकी ने भाजपा के मुकाबले 6000 वोटों से बढ़त बनाए हुए है. तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी की ललिता पवन जाटव हैं. निगम बोर्ड में एक वार्ड 30 से निर्दलीय और वार्ड 32 से कांग्रेस प्रत्याशी जीत गए हैं.

  • मुरैना नगर निगम में मेयर प्रत्याशी शारदा सोलंकी पहले राउंड में 3475 मतों से आगे थीं. इसके बाद दूसरे राडंड में बीजेपी प्रत्याशी की स्थति सुधारी और कांग्रेस की लीड 400 मतों से कम हुई.ताजा स्थिति में मुरैना में कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी आगे चल ही रही हैं. 

     

  • मुरैना बीजेपी के लिए यह सीट प्रतिष्ठा का विषय बन गई है, इसलिए सीएम शिवराज के अलावा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कमान संभाल रखी थी. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी प्रचार किया था. कांग्रेस प्रत्याशी के लिए कमलनाथ प्रचार करने पहुंचे थे. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह और पूर्वमंत्री जयवर्धन सिंह ने भी प्रचार किया था.

  • मुरैना में तीसरे नंबर पर पहुंची AAP, कांग्रेस से पिछड़ी BJP
    शारदा सोलंकी को 10,606 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा की मीना जाटव को 7,131 वोट मिले हैं. तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी की ललिता पवन जाटव हैं. उन्हें 941 वोट मिले हैं.

  • मुरैना में कांग्रेस की बढ़त बरकरार, बीजेपी को लग सकता है झटका
    नगर निगम मुरैना के पहले राउंड का परिणाम
    शारदा सोलंकी कांग्रेस - 10606
    मीना जाटव बीजेपी- 7131
    बीएसपी ममता मौर्य- 2527
    कांग्रेस 3475 वोट से आगे

  • मुरैना में भाजपा की मीना जाटव और कांग्रेस की शारदा सोलंकी के बीच टक्कर है. शुरुआती रुझान में महापौर की कांग्रेस प्रत्याशी शारदा सोलंकी 3500 वोटों से भाजपा के मुकाबले आगे चल रही हैं.

  • ग्वालियर के बाद मुरैना पर निगाहें, क्या कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बचा पाएंगे साख?
    पहले चरण की हुई मतगणना के बाद अब सबसे ज्यादा निगाहें मुरैना पर बनी हुई है. यह केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का इलाका है. पहले चरण में ग्वालियर में बीजेपी नगर निगम चुनाव हार गई थी. ऐसे में बीजेपी के लिए मुरैना में आज लिटमस टेस्ट है.

  • मुरैना में दूसरे चरण में नगरीय निकाय चुनाव में कुल 61 प्रतिशत मतदान हुआ था. इसमें सबसे अधिक झुण्डपुरा में 82.75 प्रतिशत और सबसे कम मतदान मुरैना शहर में 55.73 प्रतिशत दर्ज किया गया था. मतदान के दौरान एक दो जगह पर छोटे मोटे झगड़े सामने आए थे. हालांकि प्रशासन ने इनपर काबू पा लया था. शाम होते ही ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रुम में सुरक्षित जमा करा दिया गया था.

  • मतगणना शुरू कुछ ही देर में आने लगेंगे रुझान, हम दिखाएंगे सबसे पहले परिणाम

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link