LIVE: मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें, एक क्लिक में जानें लेटेस्ट अपडेट
मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव ( MP Pnchayt Chunav ) के लिए तीन चरणों में हुए मतदान के बाद आज विजयी जिला पंचायत सदस्यों का आधिकारिक सूची जारी होगी. आज इस बड़ी खबर के साथ ही मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की हर छोटी बड़ी खबरों पर हमारी नजर बनी रहेगी.
LIVE: मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव ( MP Pnchayt Chunav ) के लिए तीन चरणों में हुए मतदान के बाद आज विजयी जिला पंचायत सदस्यों का आधिकारिक सूची जारी होगी. आज इस बड़ी खबर के साथ ही मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की हर छोटी बड़ी खबरों पर हमारी नजर बनी रहेगी. प्रदेश से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट के लिए जुड़े रहे Zee MPCG के साथ...
नवीनतम अद्यतन
दमोह में कल देर रात मंदिर के पुजारी से अज्ञात लोगों द्वारा की गई मारपीट और हमले के बाद पूरे शहर में नाराजगी देखी जा रही है. संगठनों ने इस हमले को लेकर निंदा व्यक्त की. लोग आरोपियों की खोजकर उन्हें सजा देने की मांग कर रहे हैं.
सिवनी में जबलपुर लोकायुक्त की टीम कार्रवाई करते हुए पीडब्ल्यूडी के प्रभारी परियोजना अधिकारी आनंद गोल्हानी को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है. उन्होंने प्रार्थी ठेकेदार संतोष सिंह अंतिम बिल की राशि जारी करने और जमा सिक्योरिटी राशि जारी करने के बदले 70 हजार रुपये की मांग की थी.
बालाघाट में जिला पंचायत सदस्य के मतों की सारणीकरण का कार्य पूर्ण होने के बाद सभी जिला पंचायत सदस्यों को सुचारू रूप से कलेक्टर डॉक्टर गिरीश मिश्रा, अपर कलेक्टर गोविंद सिंह मरकाम एवम जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार की उपस्थिति में प्रमाणपत्र दिए गए. कलेक्टर ने बताया कि जिले के सभी 27 जिला पंचायत सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित कर दिए गए हैं.
राष्ट्रपति चुनाव में खरीद फरोख्त को लेकर जारी राजनीतिक बयानबाजी पर वरिष्ठ पत्रकार सुरेश शर्मा का कहना है कि ये कमलनाथ का राजनीति करने का तरीका है. शगूफा छोड़ना कमलनाथ की आदत रही, जिससे चर्चा का विषय बना रहे. उन्होंने इसके कई उदाहरण भी दिए. सुरेश शर्मा का कहना है मुर्मु के समर्थन में लोग खुद आ रहे हैं. शिवसेना, झारखंड मुक्ति मोर्चा जैसी पार्टी खुद साथ आ गयी और जो परिस्थिति बन रही है चुनाव की उसमें तस्वीर बहुत साफ है.
आंध्र व तेलांगना में बाढ़ से हालात बिगड़ रहे हैं. भद्राद्री कोत्तागुडम जिले के भद्राचलम में कलेक्टर ने धारा 144 लागू कर दिया. साथ ही भद्राचलम में गोदावरी पर बने पुल को आवाजाही के लिए रोक दिया गया. दोनों तरफ पुलिस तैनात है. गोदावरी नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. 2006 के बाद गोदावरी नदी ने अब तक के सबसे ज्यादा 70 फ़ीट को पार किया हैं , जबकि 53 फीट अंतिम खतरे का निशान है.
मैहर के नादान देहात थाना क्षेत्र तिलौरा ग्राम के पास बस को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, जिससे कई यात्री घायल हुए हैं. जानकारी मिलते ही देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए मैहर सिविल अस्पताल भेजा गया. बताया जा रहा है कि भाग रहे ट्रक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया.
सबरी नदी ने धारण किया रौद्र रुप
जिले में सबरी में आई बाढ़ से हालात बिगड़ते जा रहें हैं. कोंटा ब्लॉक सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. यहां शबरी खतरे के निशान 13 मीटर को पार करके 17 मीटर को पार कर गयी. जिसके चलते हालात बिगड़ गए हैं. एनएच 30 पर नाव चल रहा हैं. प्रसाशन लोगों को बोट से रेस्क्यू करके सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रहा हैं. सीमावर्ती राज्य आंध्र व तेलांगना में गोदावरी ने रौद्र रूप धारण कर लिया हैं. यहां भद्रादरी कोत्तागुडम जिला व अल्लूरी सीता राम जिला के हालात बिगड़ गए हैं. अधिकांश गांव बाढ़ के पानी में डूब गए हैं. वहीं तेलांगना राज्य के मंचरियाल जिले में बाढ़ में फंसे दो लोगों को सेना के हेलीकाप्टर से रेस्क्यू किया गया.खेत में करंट से तीन लोगों की मौत
छिंदवाड़ा के परासिया थाना क्षेत्र के ग्राम खैरीखेतू में एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. एम्बुलेंस से तीन शव जिला अस्पताल पहुंचाए गए हैं. शवगृह में रखा गया है और पीएम के बाद परिजनों को सौंपे गए. पुलिस का कहना है कि मौत के सही कारणों का खुलासा पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही हो पाएगा. प्राथमिक तौर पर बिजली का करंट लगने से मौत होना सामने आ रहा है.रतलाम की पिपलोदा जनपद पंचायत के नतीजे जारी हो गए हैं. विजेताओं की लिस्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें....
MP Panchayat Chunav Result: रतलाम की पिपलोदा जनपद के चुनावी नतीजे जारी, देखिए लिस्ट
बीजेपी की राष्ट्रपति प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू रायपुर पहुंचीं तो एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए डॉ रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, सांसद सुनील सोनी समेत भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने मुर्मू का स्वागत किया. एयरपोर्ट से कैनाल रोड के लिए मुर्मू रवाना हुईं. रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद सांसदों-विधायकों से चर्चा का कार्यक्रम है.
छिंदवाड़ा के परासिया थाना क्षेत्र के ग्राम खैरीखेतू में एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. एम्बुलेंस से तीन शव जिला अस्पताल पहुंचाए गए हैं. शव पीएम के बाद परिजनों को सौंपे गए. पुलिस का कहना है कि मौत के सही कारणों का खुलासा पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही हो पाएगा. प्राथमिक तौर पर बिजली का करंट लगने से मौत होना सामने आ रहा है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ पर बड़ा आरोप लगाया है. वीडी ने कमलनाथ पर छिंदवाड़ा में अपराधीकरण करने का आरोप लगाया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का सवाल है कि अनुसूचित जाति के जिला पंचायत सदस्य को कहां लेकर गए हैं, बताइए.वीडी शर्मा बोले इस मामले पर हम तह तक जा रहे, कड़ा निर्णय लेंगे.
बड़वानी जिला मुख्यालय से लगे कसरावद बसाहट में खाली स्थान में देर रात से संदिग्ध अवस्था में लावारिस तीन एंबुलेंस खड़ी हैं. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पुलिस पंहुचकर मामले जांच कर रही है.
उमरिया जिला पंचायत में अध्यक्ष का पद अनारक्षित महिला के लिए रिजर्व होने के बावजूद आरक्षित वर्ग से ही अध्यक्ष निर्वाचित होने पर मोहर लग गई है. सामान्य वर्ग से जिला पंचायत अध्यक्ष की दौड़ में कोई प्रत्याशी नहीं पहुंचा है.
कांकेर जिले के पखांजूर बांदे मार्ग पर नक्सलियों ने बैनर लगा दिए. नक्सली बीती रात बैनर बांधकर चले गए. यह घटना बांदे ग्राम जाने के मुख्य मार्ग पर हुई है. नक्सलियों ने अंतागढ़ विधायक अनूप नाग को टारगेट में लिया है. नक्सलियों के बैनर में अंतागढ़ विधायक अनूप नाग को टारगेट में लेते हुए लिखा है कि विधायक अनूप नाग आदिवासी विरोधी है. अनूप नाग लोहा खदान के मालिकों के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं. आदिवासियों के जल जंगल जमीन से विधायक को दूर रहने की बात बैनर में लिखी गई है.
मध्यप्रदेश के मंदसौर में लगातार हो रही बारिश के बाद जर्जर मकानों के हिस्सों के गिरने का सिलसिला लगातार जारी है. शुक्रवार सुबह स्टेशन रोड स्थित कॉलोनी के एक मकान की गैलरी आधी टूटकर गिर गई. हादसे में एक युवक घायल हुआ है. गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई.
दमोह में एक मासूम की तालाब में डूबने से मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है. मामला जिले के पथरिया थाने के रजवास गावँ का है. यहां 15 साल का मासूम राजेश पटेल अपने एक साथी के साथ जंगल मे बकरियां चराने के लिए गया था. जंगल मे उसे प्यास लगी तो वहीं एक छोटे तालाब में वो पानी पीने चला गया, जहां पैर फिसलने की वजह से वो तालाब के अंदर चला गया.
राजगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव:
रायपुरिया गांव में सरपंच प्रत्याशियों के बराबर मत आने के कारण उनका चुनाव लॉटरी से हुआ था, जिसमें देवकरण विजयी हुए. जनपदों की स्थिती कौन किस वार्ड से जीता ...
जनपद ब्यावरा.वार्ड.1 राधेश्याम
वार्ड.2 लखन यादववार्ड.3 रामबाबु मीना
वार्ड.4 चन्द्रकला नाथूलाल दांगीवार्ड.5 राजूबाई देवराज
वार्ड .6 कृष्णा बाई रामचरण वर्मावार्ड. 7 शीला बाई शिवप्रसाद
वार्ड. 8 संजय सूर्यावार्ड.9 राधा जगदीश सिंह गुर्जर
वार्ड 10 घनश्याम दांगीवार्ड 11 सीमाबाई सुरेश
वार्ड 12 अनुराधा अजय कुमारवार्ड13 रीना श्याम
वार्ड.14 दीपिका विष्णु गुर्जरवार्ड 15 गुडडी दिनेश शहरिया
वाड.16 रामबाबूवार्ड.17 प्रेमबाई भंवरलाल लोधा
वार्ड.18 शारदा बाई रघुवीर सिंहवार्ड.19 ममता इन्दरसिंह लववंशी
वाड.र्20 लीलाबाई अमृतलाल सौंधियावार्ड21. सीमा कँवर हरेन्द्र बना
वार्ड 22 सीमा बाई जगदीशवार्ड 23 गीता राजेश कुमार
वार्ड 24 द्रोपद बाई पर्वत सिंह सोंधिया--------------
जनपद पंचायत राजगढ़वार्ड.1 इन्दरा बाई मोडसिंह
वार्ड 2 फू लसिंहवार्ड 3 बापू लाल
वार्ड 4 नारायण सिंहवार्ड 5 बंटी देवेन्द्र सिंह
वार्ड 6.चन्दर सिंहवार्ड 7 अनिल सौंधिया
वार्ड 8 आशा कुंंवर भगवानवार्ड 9 कौशल्या बाई राधेश्याम
वार्ड 10 पार्वती बाई हीरालालवार्ड 11 कौशल्या बाई भंवरलाल दांगी
वार्ड 12. लखीना मनीष नागरवार्ड 13 बालूप्रसाद वर्मा
वार्ड 14 पपिता ओम प्रकाशवार्ड 15 गुलाब सिंह मालवीय
वाड.र्16 इकलेश बाई कमलसिहवार्ड 17 प्रेमबाई रामप्रसाद वर्मा
वार्ड 18 ग्यारसी बाई रामप्रसादवार्ड 19 हरकू बाई होकमसिंह
वार्ड 20 ज्योति सौंधिया इन्दरसिंहवाड.र्21 अनोखबाई फूलसिंह तंवर
वार्ड 22 बापूलाल सालगराम तंवरवार्ड. 23 शांतीबाई नारायणसिंह
वार्ड 24 मंजू बाई पति रामकरणवार्ड 25 चदरबाई श्यामबाबू
---------सारंगपुर जनपद सदस्य.
वार्ड 1.रामकुंवर बहादुरसिह
वार्ड 2 रुखमा बाई तुलसीरामवार्ड 3. राजेंद्रसिंह भिलाला वार्ड
4.शहीद खांवार्ड 5.महेश सोनी
वार्ड 6.ज्योती दुर्गेश सोमानीवार्ड 7.चन्दाबाई . करणसिंह
वार्ड 8.कलाबाईवार्ड 9 अनुराधा राजपाल राजपूत
वार्ड 10. शांतिलाल नागरवार्ड 11 रुकसार सोनू मंसुरी
वार्ड 12.मोहन रामपुरियावार्ड 13.बनवारीलाल मालवीय
वार्ड 14.कमला देवी नारायण सिंहवार्ड.15 भगवती बाई गुलाब सिंह
वार्ड 16 नारायणसिहं मालवीयवार्ड 17.भागीरथ नागर
वार्ड 18.कांताबाई दिनेशवार्ड 19 बबीता बाई सुभाष पाल
वार्ड 20.देवनारायण धाकडवार्ड 21. नंदलाल
वार्ड 22 कैलाश चन्द्र नागरवार्ड 23.ममता बाई महेन्द्र सिंह
वार्ड 24. भंवरी बाई शिवनारायणवार्ड 25. मांगीलाल नागर
---------जीरापुर जनपद
वार्ड. 1 दुर्गाप्रसाद दांगी
वार्ड 2 प्रतिज्ञा राकेश पाटीदार
वार्ड 3 नन्दूबाई छगन गुर्जर
वाड.4 भंवरीबाई मांगीलाल वर्मा
वार्ड 5 प्रेमकुंवर सोनगिरा
वार्ड 6 कलावतीबाई भैरूलाल
वार्ड 7 कलावती बाई भारमल
वार्ड 8 सत्यनारायण
वार्ड 9 दर्यावबाई कैलाश वर्मा
वार्ड 10 शिवलाल
वार्ड 11 गोर्वधनलाल
वार्ड 12 कविता दिनेश धतुरिया
वार्ड 13 रामबाबू गुप्ता
वार्ड 14 पुरी बाई काल सिह
वार्ड 15 सुरजबाई भवानीसिंह पंवार
वार्ड 16 चंदर सिंह किरार
वार्ड 17 सीताबाई बालचन्द गुर्जर
वार्ड 18 रमेशचन्द्र
वार्ड 19 प्रियंका विनोद किरार
वार्ड 20 सुनीताबाई कुशालसिंह
वार्ड 21 सौरभ बाई कालूसिंह दांगी
वार्ड 22 सरदारबाई भेरूसिंह गुर्जर
वार्ड 23 देवबाई सुल्तानसिंह
-----जनपद खिलचीपुर
वार्ड 1 लालजी परिहारवार्ड 2 अतीक खां
वार्ड 3 मंजु कंवर देवराज सिंहवार्ड 4 देवीसिंह
वार्ड 5 भंवरलाल सौंधियावार्ड 6 कंवरलाल लोधा
वार्ड 7 देवलीबाईवार्ड 8 मंजूबाई जगदीश
वार्ड 9 मांगीबाई कमलेशवार्ड 10 बादामबाई गिरिराज
वार्ड 11 ममता पर्वत सिंहवार्ड 12 लीलाबाई बनेसिंह दांगी
वार्ड 13 मोत्याबाई निर्भयसिंह सौंधियावार्ड 14 देवीसिंह
वार्ड 15 वर्षा रामबाबू दांगीवार्ड 16 पवित्रा बाई गिरिराज दांगी
वार्ड 17 संतोषबाई राधेश्यामवार्ड 18 रेशमबाई अमृतलाल
वार्ड 19 मुकेश कोटवार्ड 20 रामचरण गूगाहेड़ा
वार्ड 21 गीताबाई बद्रीलालवार्ड 22 सीमा बाई सुनील
वार्ड 23 मांगीबाई रामप्रताप दांगीशिवराज कैबिनेट की बैठक आज सुबह 11:30 बजे मंत्रालय में होनी है. आज कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिलेगी. मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्यालय, जिला स्तर पर स्वीकृत अस्थाई पदों के प्रवर्तन की स्वीकृति पर चर्चा संभव है. SC, ST, OBC वर्गों, निशक्त जनों के बैकलॉग कैरी फॉरवर्ड पदों की पूर्ति के लिए विशेष भर्ती अभियान की समय सीमा में वृद्धि पर कैबिनेट में हो सकती है चर्चा..
मोबाइल पर लगा बैन
निकाय चुनाव के मतगणना को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने गाइडलाइन जारी कर दी है. इस गाइडलान में कहा गया है कि मतगणना के दौरान मोबाइल पर प्रतिबंध रहेगा. गोपनीयता भंग होने के कारण मोबाइल पर प्रतिबंध लगाया गया है. हालांकि निर्वाचन आयोग के अधिकारी आदेश से मुक्त रहेंगे लेकिन पत्रकार मतगणना स्थल पर मोबाइल नहीं ले जा पाएंगे. सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिया है.खंडवा में चुने गए युवा सरपंच
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत और जनपद सदस्यों के परिणामों की घोषणा हो गई. बात करें खंडवा जनपद की तो यहां की 59 ग्राम पंचायतों में ज्यादातर युवा सरपंच चुने गए है. कुछ युवा तो 20 -25 वर्ष के ही हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों को अच्छे अंतर से हराया भी है. ग्रामीणों ने अपने गांव के विकास के लिए इन युवाओं पर ज्यादा भरोसा दिखाते हुए इन्हें विजय श्री का आशीर्वाद दिया. अब यह युवा अपने गांव की मूलभूत समस्याओं के अलावा गांव को स्मार्ट गांव बनाने के लिए कृत संकल्पित हैं. इनका जोर ग्रामीण शिक्षा, खेती के लिए पानी और गांव में स्ट्रीट लाइट पहुंचाने पर है. यह युवा सरपंच भी अब अपने ग्रामीणों के भरोसे पर खरा उतरने की बात कहते हैं.