MP News Highlights: साय कैबिनेट में हुए कई बड़े फैसले, अधिकारियों पर बैतूल कलेक्टर का एक्शन; पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

रुचि तिवारी Jan 24, 2024, 23:41 PM IST

MP News Highlights: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज कई हलचल रहेंगी. इन सभी हलचलों के साथ देश-दुनिया की हर खबर से रूबरू रहने के लिए पढ़ें Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग-

MP News Highlights: आज 24 जनवरी को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री CM मोहन यादव भोपाल में वन मेला का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा आज PCC चीफ जीतू पटवारी ने बैठक बुलाई है, जिसमें 'डोनेट फॉर देश' अभियान को लेकर मंथन होगा. इनके अलावा मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) के साथ-साथ देश-दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए  पढ़ते रहिए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. यहां क्लिक करें www.zeempcg.com-

नवीनतम अद्यतन

  • बारूपाटा में पुलिस ने लिया एक्शन
    बस्तर के बारूपाटा में नवजात को चूहे के बिल में फेंकने का मामला
    बस्तर पुलिस ने कलयुगी मां के खिलाफ शुरू की कार्रवाई
    कोड़ेनार थाने में आईपीसी की धारा 317 के तहत दर्ज किया मामला
    प्रेम प्रसंग में हुई बच्ची को मारने की नियत से युवती ने 1 दिन के नवजात को चूहे के बिल में फेंक कर मिट्टी डाल दी थी

  • उज्जैन को मिलेंगी नई सुविधाएं
    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन में हवाई सेवा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने धार्मिक, आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार को ओर से प्रयास की बात कही. यहां पढ़ें खबर

  • साय कैबिनेट में हुए अहम फैसले
    रायपुर में CM विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. महानदी भवन यानी मंत्रालय ये बैठक काफी लंबी चली. ब्रीफिंग उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने की. आइये जानें कैबिनेट के फैसले.

  • हरदा में स्व सहायता समूह ने सौंपा ज्ञापन
    हरदा जिले में इन दिनों स्व सहायता समूह की महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. स्वसहायता समूह की महिलाओं ने जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि समिति समूह को जो भोजन के लिए मिलने वाला राशन समय पर नहीं मिल पाया है जिसके चलते उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.

  • दिल्ली की फ्लाइट में बम की कॉल
    दिल्ली के अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट आईजीआई पर फ्लाइट में बम की कॉल आई. दरभंगा से दिल्ली आने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट में बम की कॉल थी. पुलिस के मुताबिक ये कॉल हॉक्स निकली. कॉल करने वाले का पुलिस पता लगा रही है.

  • जांजगीर ट्रैक्टर की ठोकर से युवक मौत
    ट्रैक्टर की ठोकर से युवक की दर्दनाक मौत
    मृतक की पहचान रहीम पिता इब्राहिम सरखो निवासी के रुप में हुआ
    नैला चौकी क्षेत्र के ग्राम सरखो की है घटना
    ड्राईवर मौके से फरार ग्रामीणों ने की ट्रैक्टर भी सरखो का बता रहें

  • Bilaspur News| Chhattisgarh News
    -छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने पत्थलगांव से भाजपा विधायक गोमती साय सहित 6 उम्मीदवारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है
    -कांग्रेस प्रत्याशी रामपुकार सिंह ने याचिका दायर कर उनके निर्वाचन को चुनौती दी है
     -रामपुकार महज 255 वोटों से चुनाव हार गए थे. अगली सुनवाई 28 फरवरी को होगी

     

  • Raipur News| Chhattisgarh News
    -राजधानी में दो दिवसीय लघु फिल्म महोत्सव का आयोजन 
    -रायपुर के मेडिकल कॉलेज स्थित अटल बिहारी वाजपेयी ऑडिटोरियम में किया गया आयोजन
    -महोत्सव के दौरान सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी का मुख्यमंत्री ने अतिथियों के साथ अवलोकन किया

     

  • Umaria News| Madhya Pradesh News In Hindi
    -उमरिया में वर्षों पुरानी कंडम 108 एम्बुलेंस में लगी आग
    -धू धू कर जलकर राख हुआ वाहन
    -बता दें एंबुलेंस वाहन खराब होने के कारण कई वर्षो से खड़ा कर दिया गया था

     

  • Ratlam News| Madhya Pradesh News In Hindi
    -विंडमिल ठेकेदारी को लेकर बड़ा विवाद
    -बड़नगर के 200 लोगों ने रतलाम एसपी से बीजेपी युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष को लेकर की शिकायत

     

  • Raipur News| CM Vishnu Dev Sai 
    -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दो दिवसीय राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा लघु फिल्म महोत्सव का शुभारंभ किए
    -मेडिकल कॉलेज स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, सांसद सुनील सोनी समेत विधायक मौजूद रहे

     

  • Narayanpur News| Chhattisgarh News
    -नारायणपुर पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल हुई है
    -17 सालो में नक्सली संगठन में सक्रिय 5 लाख के इनामी नक्सली ने पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के समक्ष आत्मसमर्पण किया है

     

  • Raipur News| Chhattisgarh News
    -नक्सलियों द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सुकमा बीजापुर बॉर्डर के 30 जवानों को मारे जाने के दावे पर गृहमंत्री विजय शर्मा का बयान
    -अब उनकी बातों की ज़्यादा चिंता ना करें. सरकार ने उनसे कहा है चाहे तो कुछ बात कर ले और समाज को दिया बड़ा दर्द है उनका

     

  • ममता बनर्जी को लगी चोट 

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक सड़क हादसे में चोटिल हो गई है. बताया जा रहा है कि सड़क मार्ग से बर्दवान से कोलकाता लौटते समय उन्हें माथे पर चोट लग गई. मुख्यमंत्री के काफिले के सामने अचानक दूसरी कार आ गई तो उनकी कार ने तुरंत ब्रेक लगा दिया. खराब मौसम के कारण वह हेलीकॉप्टर से सफर नहीं कर रही थीं. 

  • Gwalior News
    आवारा कुत्तों ने मचाया कोहराम. 
    24 घंटे में 455 से ज्यादा लोगों को बनाया शिकार. 

  • Sakti News
    सक्ती नगर पालिका अध्यक्ष की कुर्सी सुरक्षित
    अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले भाजपा पार्षदों को मिला 10 वोट. 
    बीजेपी नहीं ला पाई अविश्वास प्रस्ताव. 

     

  • Maihar News

    भाजपा के गढ़ में 15 साल बाद कांग्रेस ने किया कब्जा.
    भाजपा को हराकर कांग्रेस दीपा मिश्रा बनीं अध्यक्ष. 

  • Gwalior News
    जनवरी की सर्दी ने कहर ढाया. 
    रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते यात्री की मौत. 
    कन्याकुमारी के सतीश बाबू की हार्ट अटैक से मौत. 
    5 घंटे से केरला एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे थे सतीश

     

  • Gwalior News
    चंबल में कांग्रेस को बड़ा झटका. 
    228 कांग्रेसियों ने ज्वाइन की बीजेपी. 
    पूर्व विधायक राकेश मावई की अगुवाई में ज्वाइन की बीजेपी. 
    उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जयविलास पैलेस में दिलाई बीजेपी की सदस्यता. 

     

  • MP के किसानों के लिए जरूरी खबर
    - 25 मार्च से 31 मई तक एमपी में होगी चना,मसूर और सरसों की खरीदी
    - किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ने जारी किया कैलेंडर
    - रबी मौसम वर्ष 2023-24 में प्राइस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत की जाएगी खरीदी
    - किसानों को फसल का मिलेगा बेहतर दाम

  • MP में छात्राओं को किताब की जगह पकड़ाई झाड़ू
    - सीहोर जिले से सामने आया मामला
    - छात्राओं को किताब की जगह झाड़ू पकड़ाई
    - सरकारी छात्रावास का मामला
    - जिला संयोजक हीरेंद्र सिंह कुशवाह ने कहा- स्वछता अभियान के लिए करवाया

  • मोहन सरकार ने लिया  2500 करोड़ का कर्ज
    - 16 साल के टेन्योर पर लिया लोन
    - आज RBI से सरकार के खाते में आ जाएगी रकम

  • Raipur News। रायपुर न्यूज
    - भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, मंत्री ओपी चौधरी और मंत्री केदार कश्यप पहुंचे पुलिस परेड ग्राउंड
    - प्रैक्टिस कर रहे बच्चों और जवानों से कर रहे मुलाकात

  • MP में आवारा कुत्तों का आतंक
    - भोपाल में 4 साल के मासूम को आवारा कुत्ते ने काटा
    - 3 टीकों के बाद भी मौत
    - राजधानी भोपाल में कुत्तों के काटने से 13 दिन में दो मासूमों की मौत
    - आवारा कुत्ते ने ली मासूम की जान, रेबिज इंफेक्शन से हुई 4 साल के बच्चे की मौत
    - 10 जनवरी को सात माह के बच्चे को नोंच-नोंच कर कुत्तों ने मार डाला 
    - एक माह में दर्जनों लोगों को कुत्ते कर चुके हैं घायल

  • Bhopal news। भोपाल न्यूज
    - CM बैठक में ऑडियो सिस्टम खराब मामले सामान्य प्रशासन विभाग सख्त
    - मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की बैठकों में ऑडियो सिस्टम खराब मामला
    - सामान्य प्रशासन विभाग ने नाराजगी जाहिर करते हुऐ संभागायुक्त और सभी जिला कलेक्टरों को सीएम की बैठकों में ऑडियो,वीडियो,बेहतर करने के निर्देश दिए
    - दरअसल सागर और चित्रकूट बैठक में ऑडियो सिस्टम सही ढंग से काम नहीं कर रहा था
    - भविष्य ऐसी स्थिति न हो सामान्य प्रशासन विभाग ने कहा
    - बैठक पूर्व ड्राय रन करने के निर्देश
    - कलेक्टर खुद ड्राय रन पर्यवेक्षण करें

  • रायपुर में गणतंत्र दिवस के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल आज
    - राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन देंगे सलामी
    - परेड में कुल 16 प्लाटून होंगे शामिल
    - परेड में BSF, CRPF, CISF, SSB, ITBP पैरामिलिट्री फोर्स के जवान देंगे सलामी
    - तेलंगाना स्टेट स्पेशल पुलिस के जवान भी इस बार परेड करते दिखाई देंगे
    - हॉर्स राइडर्स के करतब परेड का आकर्षण रहेंगे

  • Raipur News
    गणतंत्र दिवस को लेकर फूल ड्रेस रिहर्सल आज. 
    राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन देंगे सलामी. 
    परेड में कुल 16 प्लाटून होंगे शामिल. 
    परेड में BSF, CRPF, CISF, SSB, ITBP पैरामिलिट्री फोर्स के जवान देंगे सलामी. 
    तेलंगाना स्टेट स्पेशल पुलिस के जवान भी इस बार परेड करते दिखाई देंगे. 
    हॉर्स राइडर्स के करतब परेड का आकर्षण रहेंगे. 

  • Shahdol News
    पटवारी हत्याकांड में फरार चल रहे तीन आरोपी हुए गिरफ्तार. 
    दो माह पहले देवलोंद थाना क्षेत्र में रेत माफियाओं ने ट्रेक्टर से कुचलकर उतारा था मौत के घाट. 

  • CG PCC चीफ दीपक बैज का जांजगीर दौरा आज
    - नैला स्थित अग्रसेन भवन में संगठन का लेंगे बैठक
    - राहुल गांधी का भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा, कोरबा, सक्ति में प्रवेश को लेकर देंगे आवश्यक दिशा निर्देश
    - बैठक में जिलाध्यक्ष व जिला के तीनो विधायक सहित प्रदेश पदाधिकारी रहेगें मौजूद

  • पूर्व CM कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न पर CM मोहन यादव का बयान
    - बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ठाकुर को भारत रत्न देने का निर्णय अद्वितीय एवं प्रेरणादायी कदम- CM डॉ. यादव
    - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. श्री कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किए जाने के निर्णय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार माना
    - CM यादव ने कहा कि बिहार के यशस्वी नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री ने पिछड़े वर्ग और वंचितों की लड़ाई में सामाजिक न्याय के माध्यम से महत्वपूर्ण योगदान दिया.
    - कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न के लिए दिए जाने का निर्णय लोकतंत्र को गौरवान्वित करने वाला है.
    - भारत सरकार ने पूर्व में भी देश की कई महान हस्तियों को उनके योगदान और उपलब्धियों के लिए भारत रत्न से सम्मानित किया है. 
    - कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का निर्णय अद्वितीय एवं प्रेरणादायी कदम है. 
    - इससे लोकतंत्र के साथ-साथ भारत सरकार का मान बढ़ा है और वंचितों और पिछड़े वर्ग में विश्वास बढ़ेगा.

  • Ratlam News: पाइप गोदाम में लगी आग
    -रतलाम के फ्री गंज रोड पर पाइप गोदाम के पीछे लगी आग
    - आग की लपटें ऊपर तक उठीं
    - घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड 
    - बड़ी घटना होने से बची
    - फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है 
    - बताया जा रहा है कि कुछ प्लाटिक वेस्टेज पाइप वहां रखे थे, जिसमें आग लगी थी 
    - आग लगने के कारणों का नहीं हुआ खुलासा

     

  • रायपुर में BJP महिला मोर्चा की नारी वंदन कार्यशाला
    - BJP कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित होगी कार्यशाला
    - दोपहर 12:30 बजे कार्यशाला की होगी शुरुआत
    - आने वाले चुनाव में महिलाओं को साधने की बनाई जाएगी रणनीति
    - नारी वंदन कार्यशाला में महिला मोर्चा को दिया जायेगा टास्क
    - राज्यसभा सांसद सरोज पांडे, भाजपा प्रवक्ता रंजना साहू महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत, प्रबल प्रताप जूदेव, किशोर महानंद समेत बड़ी संख्या में महिला मोर्चा के पदाधिकारी रहेगें मौजूद

     

  • CM मोहन यादव सरकार देगी स्टार्टअप्स को बढ़ावा
    - एमपी के स्टार्टअप्स को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देगी MP सरकार 
    - 100 करोड़ रुपए का कोष किया जाएगा निर्धारित
    - राज्य के स्टार्टअप्स को अधिक से अधिक फंडिंग उपलब्ध कराने के लिए वर्तमान मैकेनिज्म को सशक्त करने का काम शुरू
    - युवकों को सशक्त बनाने पर सरकार  का फोकस
    - स्टार्टअप्स फंड को लेकर MSME मंत्री ने अधिकारीयों को दिए निर्देश
    - सरकार की मंशा है कि युवाओं को खुद का रोजगार-धंधा शुरू करने के लिए फंड आड़े न आये इसीलिए उनके भविष्य को बेहतर बनाने वाला हो 

  • Raipur News। BJP Cluster Meeting Today
    - बीजेपी के क्लस्टर प्रभारियों की बैठक आज
    - तीनों क्लस्टर प्रभारी बैठक में होंगे शामिल
    - प्रदेश प्रभारी ओम माथुर की अध्यक्षता में होगी बैठक
    - बैठक में राजेश मूणत, अजय चंद्राकर और अमर अग्रवाल रहेंगे मौजूद
    - 11 लोकसभा सीटों के प्रभारियों को जिम्मेदारी देकर काम में जुटने दिए जा सकते हैं निर्देश

  • Raipur News। रायपुर न्यूज
    - मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
    - 11:40 बजे श्रीराम पहुंचेंगे सीएम साय
    - 12:15 बजे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा लघु फिल्म महोत्सव में होंगे शामिल
    - 1:45 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे सीएम
    - क्लस्टर की बैठक में शामिल होंगे मुख्यमंत्री
    - शाम 5 बजे नवा रायपुर स्थित मंत्रालय के लिए होंगे रवाना
    - सीएम की अध्यक्षता में होगी मंत्रिमंडल की बैठक
    - शाम 7:30 बजे ब्राम्हण समाज द्वारा आयोजन सम्मान समारोह में होंगे शामिल
    - ब्राह्मण समाज के नव निर्वाचित विधायकों को किया जाएगा सम्मानित

  • PCC चीफ जीतू पटवारी ने बुलाई बैठक 
    - कांग्रेस को आर्थिक रूप से मजबूत करने की कवायत
    - PCC चीफ जीतू पटवारी ने बुलाई बैठक
    - प्रदेश कांग्रेस दफ्तर में PCC चीफ जीतू पटवारी लेंगे बैठक
    - कांग्रेस को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए चलाये जा रहे है डोनेट फॉर कांग्रेस अभियान की बैठक लेंगे 
    - कांग्रेसियों ने अब तक प्लान के अनुसार आर्थिक डोनेशन नहीं किया है

  • MP Weather News। मध्य प्रदेश मौसम समाचार
    - एमपी में हाड़ कंपाने वाली ठंड
    - एमपी में बारिश,कोहरा और थर्ड डिग्री वाली ठंड का अलर्ट
    - आज छतरपुर, टीकमगढ़, रतलाम जिले में शीतल दिन रहेगा
    - ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी और दतिया में ठंड का थर्ड डिग्री टॉर्चर रहेगा
    - आज रीवा, ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों के साथ छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और पन्ना जिले में घना कोहरा रहेगा
    - एमपी में ठंडी हवाएं सर्दी बढ़ा रही हैं
    - अनूपपुर,डिंडोरी,सिवनी,मंडला,बालाघाट जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट...
    - मध्य प्रदेश के पांच शहर जिनमें पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान सबसे कम दतिया में तापमान 3 डिग्री सेल्सियस,शाजापुर में 3.5 डिग्री सेल्सियस शिवपुरी में 4.2 डिग्री सेल्सियस राजगढ़ में 5 डिग्री सेल्सियस खजुराहो छतरपुर में 5.6 डिग्री

  • भोपाल के 20 इलाकों में बिजली कटौती आज
    - राजधानी भोपाल के 20 इलाकों में आज नहीं होगी बिजली सप्लाई
    - 20 से अधिक इलाकों में आज 3 से 6 घंटे तक बिजली कटौती
    - बिजली कंपनी ने दिया मेंटेनेंस का हवाला 
    - रोहित नगर, गौतम नगर, कोटरा सुल्तानाबाद, कमला नगर, प्रेमनगर जैसे कई बड़े रहवासी इलाकों में रहेगी बिजली कटौती 
     

  • chhattisgarh news। छत्तीसगढ़ न्यूज
    - उप मुख्यमंत्री अरुण साव दुर्ग और रायपुर संभाग के नगर पंचायतों के कार्यों की करेंगे समीक्षा
    - दोपहर 1 बजे सर्किट हाउस में करेंगे समीक्षा बैठक
    - इससे पहले डिप्टी सीएम साव बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग की कर चुके हैं बैठक

  • भोपाल न्यूज। Bhopal News
    - बाल शिक्षा अधिकार पर कार्यशाला आज,नौनिहालों के भविष्य को लेकर होगी बातचीत
    - बाल शिक्षा का अधिकार, किशोर न्याय और पॉक्सो अधिनियम पर कार्यशाला
    - समन्वय भवन में सुबह 11 बजे कार्यशाला
    - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज होंगे कार्यशाला में शामिल
    - स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह,महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया
    - मध्यप्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष देवेंद्र मोरे होंगे शामिल
    - बाल संरक्षण की दिशा में काम कर रहे प्रदेश 500 से ज्यादा लोग होंगे शामिल 
    - एमपी में अवैध छात्रावास सञ्चालन,धर्मांतरण,मतांतरण जैसी समस्याओ से निपटने के लिए प्रभावी अभियान चलाने पर चर्चा संभव 

  • CM साय की कैबिनेट की बैठक आज
    - मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में  आज शाम 5 बजे  होगी मीटिंग
    - महानदी भवन, नवा रायपुर में मंत्रिपरिषद की होगी बैठक
     

  • भोपाल में आज से वन मेला 
    - CM मोहन यादव आज करेंगे वन मेला का उद्घाटन
    - 24 से 28 जनवरी तक भोपाल हाट बाजार में आयोजित किया जाएगा मेला

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link