MP News Highlights: दिल्ली में जेपी नड्डा से मिले CM, जलने से एक परिवार के 3 लोगों की मौत, पढ़ें देश-दुनिया की हर अपडेट

रुचि तिवारी Mon, 15 Jan 2024-10:12 pm,

MP News Today 15 January 2024 Live Updates: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में आज क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग-

MP News Today 15 January 2024 Live:  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) में आज दिन भर रहेगी क्या हलचल? कौन सा मुद्दा पकड़ेगा सियासी जोर और कहां घट रही क्या घटना. प्रदेश, देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर से रूबरू होने के लिए क्लिक करें- www.zeempcg.com-

नवीनतम अद्यतन

  • सीएम की भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात

    - मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से की मुलाकात...
    - एमपी के राजनैतिक हालातो से अवगत कराया राष्ट्रीय अध्यक्ष को...
    - एक माह में सरकार के बड़ो कार्यो और आगामी कार्यक्रमो की रूप रेखा से अवगत कराया...
    - आज अचानक दिल्ली पहुंचे थे सीएम मोहन यादव

  • गुना में महिला दुकानदार के चेहरे पर मिर्ची फेंककर लूट

    - बदमाश तिजोरी से लूट ले गया नगदी रूपये
    - चौधरी मोहल्ला चौराहे की घटना
    - स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश
    - कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला

  • पूर्व वनमंत्री शिव नेताम का निधन 

    - अविभाजित मध्यप्रदेश के समय थे सामान्य प्रशासन और वनमंत्री थे 
    - रायपुर के निजी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हुई मौत 
    - लंबे समय से बीमार चल रहे थे शिव नेताम 
    - केंद्रीय मंत्री और आदिवासी नेता अरविंद नेताम के थे छोटे भाई 
    - 72 वर्ष की उम्र में हुआ निधन

  • भोपाल में संचालित एम्स ने नया कीर्तिमान किया स्थापित...

    -भोपाल एम्स को नेशनल एक्रेडेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल (NABH) की मिली मान्यता... 
    -एम्स के सभी विभागों के साथ सभी 960 बेड्स को मिली मान्यता..
    -भोपाल एम्स मध्य भारत का एकमात्र NABH मान्यता प्राप्त एम्स...
    -दिल्ली एम्स के भी केवल एक हिस्से को मान्यता प्राप्त ...
    -नागपुर एम्स के भी केवल 200 बेड्स को मिली है मान्यता...

  • मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का अचानक बदला कार्यक्रम...

    - अब आज शाम दिल्ली जाएंगे मुख्यमंत्री...
    - शाम 6:30 बजे दिल्ली रवाना होंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव...
    -दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व से मुख्यमंत्री कर सकते हैं मुलाकात...
    -आज रात दिल्ली में ही रुकेंगे मुख्यमंत्री...

  • आगर मालवा में  ट्रेक्टर ने ली मासूम की जान

    - पलोनकला में तेज रफ्तार ट्रेक्टर ने ली मासूम की जान 
    - घर के बाहर खेलते समय 2 साल के बालक को ट्रेक्टर ने रौंदा 
    - घायल अवस्था में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन 
    - जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने किया मृत घोषित 
    - पिपलोन चौकी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर ट्रैक्टर चालक को किया गिरफ्तार

  • ग्रामीणों का दूध लेकर आ रहा पिकप वाहन पलटा

    - हादसे में पिकप में सवार 11 घायल 1 की मौत 
    -हादसे में घायलों को 108 से कराहल स्वास्थ केंद्र लाया गया 
    -8 गंभीर घायलों को शिवपुरी किया गया रेफर 
    -मोरावन गांव से दूध लेकर कराहल आ रही थी पिकप
    -सेसईपुरा थाना इलाके के मोरावन के तालाब के पास हुआ हादसा

  • कवर्धा में आग से जलकर एक परिवार के 3 सदस्यों की मौत

    - नागाडबरा गाव में आग से जलकर तीन लोगों की मौत 
    - आदिवासी परिवार के सदस्यों की हुई मौत 
    - गैस सिलेंडर रिसाव से आग लगने की आशंका 
    - पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद 
    - डिप्टी सीएम ने दिए घटना की जांच के आदेश 

  • घर में कैद किया जंगल से आया तेंदुआ!

    - घर में घुसे तेंदुए को ग्रामीणों ने घर में किया कैद 
    - टाइगर रिजर्व के पनपथा के बेल्दी गांव की घटना
    - प्रबंधन की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने रिहा किया 
    - घर से निकलते ही जंगल की ओर भागा तेंदुआ 

  • वन मंत्री केदार कश्यप ने पूजा-पाठ कर सरकारी बंगले में किया प्रवेश
    - उन्होंने कहा- पूजा-अर्चना के साथ प्रवेश किया हूं. 
    - सबके सुख-समृद्धि की कामना की है. पहले भी 15 साल इस बंगले में रहा हूं. यहां से कई यादें जुड़ी है. 
    - कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा- 5 साल में कांग्रेस के मंत्रियों ने बंगले का हाल ये बना दिया कि कहीं से शराब की गंध आ रही है, कहीं पूरा ऑफिस जला दिया गया तो कहीं फाइलें जला दी गई और कहीं सामान गायब मिला, ये तो उनका हाल है, इस वजह से गंगाजल तक छिड़क कर लोग प्रवेश कर रहे हैं

  • PM नरेंद्र मोदी ने की जशपुर की पहाड़ी कोरवा महिला से वर्चुअली बात
    - पहाड़ी कोरवा (आदिवासी) महिला ने प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद
    - महिला ने कहा- आपके कारण घर मे बिजली, गांव में नल जल कनेक्शन और गैस कनेक्शन मिला

  • MP कांग्रेस नेता नहीं मान रहे हाई कमान का फैसला
    मध्य प्रदेश में कांग्रेस के सीनियर नेता औj पूर्व मंत्री के नहीं मान रहे कांग्रेस हाईकमान का फैसला
    - बोले जाएंगे अयोध्या, राम हमारे भी
    - राम मंदिर कार्यक्रम आमंत्रण अस्वीकार करने पर कांग्रेस में खिलाफत जारी
    - मध्यप्रदेश कांग्रेस के सीनियर नेता और कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे पीसी शर्मा ने खुलकर कांग्रेस के आमंत्रण अस्वीकार करने के फैसले से बनते हुए कहा राम हमारे हैं, हमने चंदा दिया है
    - पूर्व मंत्री सुरेंद्र हनी बघेल अयोध्या बाइक से गए हैं 
    - यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष गए हैं

  • Dhar News
    बाग में पागल कुत्ते का आतंक.
    13 लोगों को काट कर किया घायल.
    जिला अस्पताल में घायलों का चल रहा इलाज. 

     

  • Makar Sankranti | Barwani News
    मकर सक्रांति पर आज सुबह से राजघाट स्थित मां नर्मदा के तट पर उमड़े श्रद्धालु. 
    नर्मदा स्नान कर पूजा अर्चना कर रहे हैं है श्रद्धालु. 
    मां नर्मदा समिति की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए कराई गई है चाय पानी की व्यवस्था. 

  • MP News| Bhopal News

    अवैध तरीके से मांझा बेचने वालों पर होगी कार्रवाई. 
    चायनीज मांझे को लेकर बीजेपी की बुलडोजर चेतावनी.
    मोहन सरकार ने दी कार्रवाई करने की चेतावनी. 

  • Dhamtari News
    गिरफ्तार हुए लूटपाट के आरोपी. 
    धमतरी के दुगली में शिक्षा विभाग के कर्मचारी के साथ की थी लूटपाट. 
     शासकीय स्कूल में सहायक ग्रेड 3 के पद पर पोस्टेड हैं कर्मचारी.  

     

  • Loksabha Chunav 2024
    बसपा सुप्रीमो मायावती का ऐलान. 
    अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी बसपा. 

     

  • Manendragarh News
    स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल चिरमिरी स्थिति भगवान जगन्नाथ मंदिर पहुंचे.
    मंदिर प्रांगण में मंत्री ने लगाई झाड़ू. 
    उत्कल समाज ने धार्मिक परंपराओं द्वारा स्वास्थ्य मंत्री का किया गया स्वागत.

  • Agar Malwa News
    चरित्र शंका में पति ने की पत्नि की हत्या.
    देर रात विवाद के बाद हुई मारपीट में पत्नी की हुई मौत.
    सूचना मिलने पर एसडीओपी सुसनेर पल्लवी शुक्ला व टीआई सुसनेर सहित पुलिस मौके पर पहुंची.
    सुसनेर थाने के ग्राम पिपलिया नानकार का मामला. 

     

  • नारायणपुर में चक्काजाम
    नारायणपुर- ओरछा सड़क की बदहाली से परेशान ग्रामीणों ने चक्काजाम कर खोला मोर्चा 
    - माइंस की सैकड़ों भारी भरकम ट्रक के चलने से मार्ग हुआ गड्डे में तब्दील
    - 1 साल से सड़क बनाने की मांग को लेकर कई बार कर चुके है ग्रामीण चक्कजाम 
    -  ग्रामीणों को नई सरकार के बनने से थी काफी उम्मीदें
    - अब तक सड़क को लेकर कोई कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीण नाराज

  • सूरजपुर में खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई
    - देर रात अवैध धान परिवहन करते एक पिक अप जब्त
    - पिकअप से 30 क्विंटल अवैध धान जब्त
    - जब्त किए गए धान की कीमत लगभग 60 हजार 
    - दतिमा इलाके से की गई जब्ती
    - खाद्य विभाग अधिकारी विजय किरण की कार्रवाई

     

  • रतलाम न्यूज। Ratlam News। Ayodhya Ram Mandir
    - कार सेवको में अयोध्या राम मंदिर निर्माण का दोगुना उत्साह
    - कार सेवा के दौरान रेलवे स्टेशन पर रोका था
    - अब परिवार और ग्रामिणों के साथ जाएंगे अयोध्या
    - कारसेवकों ने साझा किया अपना अनुभव

  • मकर संक्रांति पर लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी
    - निवाड़ी जिले की धार्मिक नगरी ओरछा में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
    - बेतवा नदी में लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी 
    - अलसुबह से बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

  • भोपाल सेंट्रल जेल में सिमी कैदियों की भूख हड़ताल 
    - सिमी के चार आतंकी फिर बैठे भूख हड़ताल पर
    - भोपाल के सेंट्रल जेल में कर रहे भूख हड़ताल
    - सिमी आतंकी खुले में घूमने और नमाजी टोपी, सामूहिक नमाज, न्यूज पेपर, और लाइब्रेरी की कर रहे मांग
    - आतंकी जेल प्रशासन पर दबाव डालने के लिए पानी और डाइट छोड़ी
    - जेल प्रशासन ने जेल मुख्यालय को पत्र लिख कर दी हड़ताल की जानकारी
    - 2 आतंकी को फांसी तो 2 को मिली है उम्र कैद की सजा

     

  • गुना में तेज रफ्तार बस पलटी
    - रिहायशी इलाके में यात्री बस पलटी
    - ड्राइवर कंडक्टर दो लोग गंभीर रूप से घायल होने की खबर
    - मौके पर पहुंची पुलिस
    - हादसा शिक्षा विभाग कार्यालय के सामने हुआ
    - कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला

  • CM डॉ. मोहन यादव ने कान्ह नदी का गंदा पानी क्षिप्रा में रोकने के लिए बनाई गई प्लानिंग पर जताई नाराजगी
    - 99 करोड़ रुपए की डायवर्जन प्लानिंग पर मुख्यमंत्री ने जताई नाराजगी
    - गलत प्लानिंग के लिए तय की जाएगी अधिकारियों की जिम्मेदारी
    - सीएम ने अफसरों को लगाई फटकार
    - सीएम ने निर्देश दिया- एक बार में ही ऐसी योजना बनाएं कि क्षिप्रा का जल पीने और आचमन योग्य बन जाए
    - नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत केंद्र सरकार से क्षिप्रा शुद्धिकरण के लिए आवश्यक बजट की मांग की जाएगी
    - आवश्यकता पड़ने पर महाकाल लोक फेस-3 के कार्यों की भी शुरूआत की जाएगी
    - सिंहस्थ 2028 को लेकर बैठक के दौरान सीएम ने दिए निर्देश

     

  • खरगोन में आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा मकर संक्रांति का पर्व
    - शहर के कुंदा तट पर नवग्रह मंदिर स्थित भगवान सूर्य नारायण के दर्शन को उमड़ी भीड़
    - करीब एक लाख से अधिक श्रद्धालु दिनभर में करेंगे दर्शन 
    - देश का एक मात्र मंदिर, जहां सूर्य की पहली किरण गिरती है भगवान सूर्य नारायण की मूर्ति पर
    - सात घोड़े पर सूर्य देव सवार है मंदिर के तल घर में
    - आज सूर्यदेव मकर राशि में प्रवेश करेंगे
    - मां बगलामुखी , सात घोड़े पर सूर्य देव और नवग्रह एक साथ स्थापित है 

     

  • CM विष्णुदेव साय का जशपुर दौरा आज 
    - सुबह 11.15 पर पहुंचेंगे स्वामी आत्मानंद स्कूल
    - प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान में होंगे शामिल
    - 1.30 बजे कंवरधाम पमशाला में कंवर समाज के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में होंगे शामिल
    - शाम 4 बजे जशपुर के ग्राम बगिया लौटेंगे मुख्यमंत्री साय

  • छत्तीसगढ़ में कोरोना के 7 नए मरीज
    - प्रदेश के 2 जिलों से पाए गए कोरोना संक्रमित
    - प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 91
    - रायगढ़ से 5, बिलासपुर से 2, पॉजिटिव मरीज मिले
    - 7 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज के दौरान हुए ठीक
    - प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.69 प्रतिशत

  • राम वन गमन पथ को लेकर मोहन सरकार ने बुलाई बड़ी बैठक
    - कल चित्रकूट में होगी पथ गमन न्यास की पहली बैठक
    - मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में होगी बैठक
    - बैठक में श्रीरामचंद्र न्यास से जुड़े सभी विषयों पर होगी चर्चा
    - वनवास के दौरान मध्य प्रदेश के जिन मार्गों से प्रभु राम गुजरे वहां का विकास कराएगी एमपी सरकार 
    - पिछली सरकार में हुआ था न्यास का गठन लेकिन एक भी बैठक नहीं हुई
    - अब मोहन सरकार में राम वन गमन पथ पर होगा काम

  • दमोह की कसाई मंडी में बड़ी कार्रवाई
    - अवैध हड्डी गोदामों पर चलाया जा रहा बुलडोजर
    - बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
     

     

  • Dry Day in Madhya Pradesh
    - मध्य प्रदेश में 22 जनवरी को ड्राई डे
    - इस दिन नहीं होगी शराब की बिक्री
     

  • मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आज जशपुर दौरा
    - सुबह 11.15 पर पहुंचेंगे स्वामी आत्मानंद स्कूल
    - प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान में होंगे शामिल
    - 1.30 बजे कंवरधाम पमशाला में कंवर समाज के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में होंगे शामिल
    - शाम 4 बजे जशपुर के ग्राम बगिया लौटेंगे मुख्यमंत्री साय

  • मशहूर शायक मुनव्वर राणा का निधन
    - रविवार को हार्ट अटैक से हुई मौत
    - लखनऊ में ली अंतिम सांस

  • छत्तीसगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा
    - मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के जनकपुर तिराहे में हुआ बड़ा हादसा
    - मध्य प्रदेश के अमरकंटक से वापस भरतपुर विकासखंड के माड़ीसरई जा रही थी बस
    -जनकपुर तिराहे में यात्री बस पेड़ से टकराई
    - तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत 
    - बस में सवार 15 श्रद्धालु घायल 
    -अमरकंटक से दर्शन कर श्रद्धालु वापस जनकपुर आ रहे थे 
    - बस में सवार थे 45 लोग 

     

  • प्रधानमंत्री जनमन योजना से साढ़े 10 हजार से अधिक आदिवासी घर होंगे रोशन
    - शिवपुरी जिले के आदिवासी बहुल ग्राम पडोरा,डेहरवारा और गढ़ीबरोद को पीएम मोदी का तोहफा
    - 57 आदिवासी परिवारों के घर बिजली से होंगे रोशन
    - शिवपुरी के आदिवासी परिवारों से वर्चुअली संवाद करेंगे PM
    - 80 करोड़ रुपए से होंगे विद्युतीय कार्य
    - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12 बजे वर्चुअली जुड़ेंगे
    - सीएम मोहन यादव भी कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ेंगे
    - योजना के लिए 80करोड़ 82लाख रूपये केंद्र सरकार ने किए हैं स्वीकृत
    - अन्य जनजातीय क्षेत्रों में सर्वे जारी जल्द मिलेगी सौगात

  • आज से बीजेपी देशभर में चलाएगी दीवार लेखन का अभियान
    - पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दोपहर 12 बजे दिल्ली में करेंगे दीवार लेखन अभियान का शुभारंभ
    - प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा दोपहर 1 बजे भोपाल में करेंगे दीवार लेखन अभियान का शुभारंभ
    - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर बीजेपी देशभर में दीवार लेखन अभियान का शुरू करने जा रही है अभियान
    - दोपहर 2 बजे पार्टी के सभी जिला अध्यक्ष अपने-अपने जिलों में दीवार लेखन करेंगे

     

  • मध्य प्रदेश मौसम समाचार
    - मध्य प्रदेश में हवाओं के रुख बदलने से ठिठुरन वाली ठंड पर ब्रेक
    - एमपी के चार जिलों में छाया रहेगा घना कोहरा
    - ग्वालियर,दतिया, भिंड और मुरैना में कोहरा छाने का अलर्ट 
    - कोहरे के चलते यातायात होगा प्रभावित
    - 200 मीटर से 800 मीटर रहेगी विजिबिलिटी
    - 16 जनवरी से प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने के आसार
    - रात और सुबह के वक्त प्रदेश भर में बरकरार रहेगी ठंडक, दिन में कई शहरों में बढ़ेगा टेंपरेचर
    - प्रदेश में अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस खंडवा 
    - न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस सिंगरौली जिले के देवरा में किया गया दर्ज

     

  • CM डॉ. मोहन यादव की बैक टू बैक बैठकें आज 
    - भोपाल में CM मोहन यादव लेंगे बैक टू बैक बैठकें
    - दो विभागों की महत्वपूर्ण समीक्षा करेंगे CM
    - सुबह 10:30 बजे वाणिज्यिक कर विभाग की समीक्षा बैठक
    - सुबह 11:15 बजे ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे CM 
    - सुबह 11:50 पर पीएम जन-मन योजना में शुभारंभ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे
    - प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ेंगे
    - शाम 4:15 पर मंत्रालय में विक्रमोत्सव ,उज्जैन मेले के संबंध में बैठक करेंगे

     

  • ग्वालियर में कड़ाके की सर्दी से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त
    - प्रदेश में ग्वालियर सबसे सर्द रहा
    - दिन और रात के तापमान में काफी अंदर
    - तीन दिन तक इसी तरह का रहेगा मौसम
    - आज ग्वालियर-चंबल की सबसे सर्द रात
    - तापमान 5 डिग्री गिरा
    - कोहरे की वजह से वाहनों को आ रही है दिक्कत
     

  • देश भर में आज मनाई जाएगी मकर संक्रांति
    - घाटों पर लगेगा श्रद्धालुओं का जमावड़ा

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link