MP Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस मीडिया विभाग में बड़ा बदलाव हुआ है. पूर्व मंत्री मुकेश नायक को मीडिया विभाग का नया अध्यक्ष बनाया गया है. वर्तमान मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का सलाहकार बनाया गया है. वहीं मीडिया विभाग में 31 प्रवक्ता बनाये गये हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन्हें मिली मुख्य प्रवक्ता की जिम्मेदारी
भूपेन्द्र गुप्ता, मृणाल पंत, शैलेन्द्र पटेल, कुणाल चौधरी, विपिन वानखेड़े, विनय सक्सेना, सुश्री निशा बांगरे, श्रीमती रोशनी यादव और अब्बास हफीज को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी का मुख्य प्रवक्ता बनाया गया है. 


कांग्रेस मीडिया विभाग में बनाए गए 31 प्रवक्ता
इसके साथ ही डॉ. अशोक मर्सकोले, बैजनाथ कुशवाहा, रवि सक्सेना, अमित शर्मा, राम पाण्डेय, मिथुन अहिरवार, रवि वर्मा, सुश्री फरहाना खान, आर.पी. सिंह, स्वदेश शर्मा, सुश्री संगीता शर्मा, अवनीश बुंदेला, राजकुमार केलू उपाध्याय, योगेश यादव, विवेक त्रिपाठी, सुश्री अपराजिता पाण्डेय, संतोष गौतम, आनंद जाट, अभिनव बरोलिया, सुश्री स्वर्श चौधरी, सुश्री अवनी बंसल और सुश्री रीना बोरासी को प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रवक्ता मनोनीत किया गया है.



चुनाव से पहले एक्टिव हुई कांग्रेस
लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस तैयारियों में जुटी हुई है. इससे पहले 24 मार्च को कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के नौ जिलों में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की थी.  सौरभ नाटी शर्मा (Saurabh Nati Sharma) को जबलुपर (Jabalpur) की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि अनोखी पटेल को भोपाल ग्रामीण (Bhopal) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. 


कांग्रेस ने MP में नियुक्त किए 9 जिलाध्यक्ष
जबलपुर- सौरभ नाटी शर्मा
भोपाल- ग्रामीण अनोखी पटेल
सीहोर- राजीव गुजराती
उज्जैन- शहर मुकेश भाटी
विदिशा- मोहित रघुवंशी
मऊगंज- पद्मेश गौतम
मैहर- धर्मेश घई
पांढुर्ना- सुरेश झरके
बड़वानी- ननेश चौधर


MP की 25 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान
आपको बता दें कि कांग्रेस अब तक मध्य प्रदेश की 29 में से 25 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है. ग्वालियर, मुरैना और खंडवा सीटें अभी भी होल्ड पर हैं. वहीं खजुराहो सीट सपा के लिए छोड़ दी गई है.


रिपोर्ट- प्रमोद शर्मा