लाउडस्पीकर विवाद पर BJP प्रदेश अध्यक्ष ने कही दिल जीतने वाली बात, जानिए क्या बोले?
लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि लाउड स्पीकर पर प्रतिबंध लगाना अच्छा निर्णय होगा. दंगे भी नहीं होंगे, जनता को राहत मिलेगी. न तो राम बहरे हैं और न ही अल्लाह.
वासु चौरे/भोपालः मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर जारी सियासत पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल जब उनसे लाउडस्पीकर पर जारी सियासत पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि आपसी सहमति के आधार पर इस विषय पर काम होना चाहिए. जरूरी नहीं है कि हर बात के लिए कानून बनाया जाए. आपसी समझ से भी काम हो सकता है. इस बात पर विचार होना चाहिए कि समाज को किस चीज की आवश्यकता है और किस चीज की नहीं.
लक्ष्मण सिंह ने भी किया ट्वीट
वहीं कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने भी लाउडस्पीकर विवाद को लेकर एक ट्वीट किया है, जो काफी वायरल हो रहा है. लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि लाउड स्पीकर पर प्रतिबंध लगाना अच्छा निर्णय होगा. दंगे भी नहीं होंगे, जनता को राहत मिलेगी. न तो राम बहरे हैं और न ही अल्लाह. जो शक्तियां दुनिया को पालती हैं, उन्हें कुछ मूर्ख क्या सुनाएंगे और सिखाएंगे?
बता दें कि लाउडस्पीकर विवाद की शुरुआत महाराष्ट्र से हुई थी. जहां मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मस्जिदों के लाउडस्पीकरों की आवाज कम करने की मांग की थी. इसके जवाब में उन्होंने लाउडस्पीकरों पर हनुमान चालीसा का पाठ करने की बात कही थी. फिलहाल अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा ने मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने की बात कही थी. महाराष्ट्र में यह मुद्दा खूब गरमाया हुआ है. अब मध्य प्रदेश में भी इस मुद्दे पर सियासत शुरू हो गई है.