LPG cylinder price hike: आम जनता को हर तरफ से महंगाई की मार पड़ रही है. शनिवार को एक बार फिर घरेलू LPG सिलेंडर के दाम बढ़ गए.  घरेलू 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये प्रति सिलेंडर का रेट बढ़ा है. नए रेट शनिवार यानी 7 मई 2022 से ही लागू होंगे. इसके बाद राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है. इससे पहले 22 मार्च को एलपीजी के दाम 50 रुपये बढ़े थे. मार्च के बाद अब कीमतों में बढ़ोतरी की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहां कितना रेट
याद हो कि 1 मई को सरकारी तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के भी रेट बढ़ा दिए थे. सिलेंडर की कीमत 102.50 रुपए बढ़ाई गई थी. इसके बाद 1 अप्रैल को 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी के दाम 250 रुपये बढ़े थे. फिलहाल दिल्ली में 19 किलोग्राम के कमर्श‍ियल गैस सिलेंडर की कीमत 2253 रुपये से बढ़कर 2355.50 रुपये हो गई. मुंबई में देखें तो 999.50 रुपए प्रति सिलेंडर, कोलकाता में 1026 रुपए, चेन्नई में 1015.50 रुपए और नोएडा 997.50 रुपए प्रति सिलेंडर हो गया है. पटना में 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर 1089.5 रुपये, लखनऊ में 14.2 किलोग्राम का घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर 1037.5 रुपये का हो गया है. पंजाब में कीमत 1035 रुपये हो गई है. 


चुनाव के बाद बढ़े रेट 
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद से लगातार पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. इससे पहले 22 मार्च को सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर में 50 रुपए की वृद्धि हुई थी. हालांकि 6 अक्टूबर 2021 के बाद घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ था. बता दें घरेलू रसोई गैस की कीमतें लोकल टैक्स के हिसाब से एक राज्य से दूसरे राज्य में अलग-अलग होती हैं. 


WATCH LIVE TV