फिर बढ़े घरेलू सिलेंडर के दाम, अब भोपाल में इतने रुपए में मिलेगा LPG सिलेंडर
घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में एक बार फिर बढ़ोत्तरी हुई है. इंडियन ऑयल के मुताबिक देशभर में नॉन-सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एक सिलेंडर की कीमत बढ़ाई गई है. जिसका असर आम आदमी की जेब पर दिखेगा.
भोपाल। आम आदमी को महंगाई का एक और झटका लगा है. घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत एक बार फिर बढ़ी है, करीब 48 दिनों बाद कीमतों में इजाफा हुआ है. गैस सिलेंडर की बढ़ी हुई कीमते आज से ही लागू होंगी. यानि नॉन-सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एक सिलेंडर पर अब लोगों को 50 रुपए ज्यादा देने होंगे.
जानिए बड़े शहरों में सिलेंडर के दाम
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपए बढ़ने के बाद अब देश की राजधानी दिल्ली में अब 14 किलो के सिलेंडर की कीमत 1003 रुपए से बढ़कर 1053 रुपए हो गई है, वहीं प्रदेश की राजधानी भोपाल में गैस सिलेंडर की कीमत 1066.50 रुपए हो गई है. इसके अलावा कोलकाता में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1079, मुंबई में 1052.50 रुपए और चेन्नई में 1068.50 रुपए हो गई है.
19 मई को बढ़े थे दाम
इससे पहले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 19 मई को बढ़ी थी, तब पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 3 रुपए 50 पैसे की बढ़ोतरी की थी. वहीं, कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में भी 8 रुपए का इजाफा किया गया था. जबकि अब 50 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है.
आंकड़ो के मुताबिक पिछले एक साल में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 218.50 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है. दिल्ली में 1 जुलाई 2021 को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 834.50 रुपए थी, जो अब 1053 रुपए पर पहुंच गई है. जिससे लोगों पर महंगाई की मार पढ़ रही है.
WATCH LIVE TV