LPG Price: खुशखबरी! 1 जनवरी को सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानें कितने रुपए घटे दाम
LPG Price Change : साल 2024 के पहले दिन यानी 1 जनवरी को LPG सिलेंडर की कीमत में बदलाव हुआ है. कमर्शियल गैस सिलेंडर आज सस्ता हो गया है. जानिए क्या है नए रेट. साथ ही ये भी जानिए कि घरेलू LPG सिलेंडर के दाम में बदलाव हुए या नहीं. पढ़े पूरी खबर-
Commercial LPG Price Changes: नए साल के पहले दिन कमर्शियल LPG सिलेंडर के दामों में कटौती की गई है. आज 1 जनवरी को सुबह-सुबह OMCs ने 19kg वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 1.50 रुपए की कटौती की है. इसके बाद दिल्ली में 19 किलो वाले गैस सिलेंडर का दाम 1755.50 रुपए हो गया है. नई कीमत आज से ही लागू हो गई है. जानिए घरेलू LPG सिलेंडर के दाम में बदलाव हुए या नहीं-
कमर्शियल सिलेंडर के घटे दाम
1 जनवरी 2024 को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में मामूली गिरावट की गई है. इनकी कीमत में 1.50 रुपए प्रति सिलेंडर कटौती की गई है. नई कीमत आज से ही लागू हो गई है. नई कीमत लागू होने के बाद अब दिल्ली में आज से 19 किलो वाले गैस सिलेंडर 1755.50 रुपए में मिलेंगे. पहले इसकी कीमत 1757 रुपए थी.
वहीं, मुंबई में 19 किलो वाले LPG सिलेंडर की कीमत पहले 1710 रुपए थी, जो अब घटकर 1708.50 रुपए हो गई है. चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1929 रुपए से घटकर 1924.50 रुपए और कोलकाता में गैस सिलेंडर 1868.50 रुपए हो गया है.
क्या घरेलू LPG के दाम में हुआ बदलाव
आम जनता को नए साल पर कोई बड़ी खुशखबरी नहीं मिली है. 1 जनवरी को 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में मामूली गिरावट तो आई है, लेकिन घरेलू LPG सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुए हैं. 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में अगस्त से कोई बदलाव नहीं हुआ है. आखिरी बार 30 अगस्त 2023 को घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में करीब 200 रुपए की कटौती हुई थी.
ये भी पढ़ें- नए साल की शुरुआत करें बाबा महाकाल के आशीर्वाद से, देखें भस्मारती का LIVE वीडियो
आज बदल गए हवाई ईंधन के दाम
1 जनवरी को हवाई ईंधन यानी एविएशन फ्यूल के दाम में भी बदलाव आया है. एयरलाइंस में इस्तेमाल होने वाले एविएशन टर्बाइन फ्यूल की कीमतों (ATF Price) में कटौती की गई है. 1 जनवरी, 2024 से दिल्ली में एटीएफ की नई कीमत 1,01,993.17 रुपए/Kl हो गई है. वहीं, कोलकाता में इसकी कीमत 1,10,962.83 रुपए/Kl, मुंबई में 95,372.43 रुपए/Kl और चेन्नई में 1,06,042.99 रुपए/Kl हो गई है.