MP Daily Current Affairs 19 July 2022: आज के कंपटीशन के जमाने में सरकारी नौकरी पाना बहुत कठिन है. जो स्टूडेंट दिन रात एक कर के लगातार पढ़ाई करते हैं. उनको ही सरकारी नौकरी मिलती है. साथ ही आजकल के समय और भी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. एग्जाम का लेवल अब पहला से ज्‍यादा टफ हो गया है. करंट अफेयर्स तो आप मिस ही नहीं कर सकते. इसलिए डेली हम देश और प्रदेश से रिलेटेड करंट अफेयर्स बताते हैं. जो आप के सरकारी नौकरी के सपने को पूरा करने के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


1.मध्य प्रदेश शूटिंग एकेडमी के ऐश्वर्य प्रताप तोमर ने दक्षिण कोरिया में आयोजित आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में कौन सा पदक जीता है?


उत्‍तर: गोल्ड मेडल 


2.मध्यप्रदेश में हीमोग्लोबिन पैथी मिशन की शुरुआत कब हुई थी? 
उत्‍तर: जून 2021


3.वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप में 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 के पी सिक्स mixed टीम में स्वर्ण पदक किसने जीता है?
उत्‍तर: रुबीना फ्रांसिस


4.25 जुलाई से 30 जुलाई तक उज्जवल भारत एवं उज्जवल भविष्य पावर @2047 उत्सव का आयोजन कहां किया जाएगा?
उत्‍तर: इंदौर


MP Daily Current Affairs 18 July 2022: यहां पढ़ें 18 जुलाई के करंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन


5.हैदराबाद के हुसैन सागर लेक में 12 से 17 जुलाई तक 13वें मानसून रेगाटा 2022 में मध्यप्रदेश के खिलाड़ी शशांक बाथम ने कौन सा पदक जीता है?
उत्‍तर: स्वर्ण


6.हैदराबाद के हुसैन सागर लेक में 12 से 17 जुलाई तक 13वें मानसून रेगाटा 2022 में मध्यप्रदेश के खिलाड़ी एकलव्य बाथम ने कौन सा पदक जीता है?
उत्‍तर: रजत 


7.हैदराबाद के हुसैन सागर लेक में 12 से 17 जुलाई तक 13वें मानसून रेगाटा 2022 में बालिकाओं की स्पर्धा में दिव्यांशी मिश्रा ने कौन सा मेडल प्राप्त किया?
उत्‍तर: स्वर्ण


8.हैदराबाद के हुसैन सागर लेक में 12 से 17 जुलाई तक 13वें मानसून रेगाटा 2022 में बालिकाओं की स्पर्धा में शगुन ने कौन सा मेडल प्राप्त किया?
उत्‍तर: स्वर्ण


9.बालिकाओं की स्पर्धा शगुन ने मेडल प्राप्त किया?
उत्‍तर: कांस्य


10.'गरीब के इरादे' किसकी रचना है?
उत्‍तर: माखनलाल चतुर्वेदी