Madhya Pradesh Daily Current Affairs 18 July 2022: देश दुनिया से कनेक्ट होने और कॉम्पिटेटिव एक्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़िए 18 जुलाई 2022 के इंपोर्टेंट करंट अफेयर्स के प्रश्न.
Trending Photos
Daily Current Affairs 18 July 2022: आप तो जानते हैं कि आज के कंपटीशन के जमाने में सरकारी नौकरी पाना कितना कठिन होता है .एग्जाम में एक नंबर की भी बहुत ज्यादा वैल्यू होती है और एक नंबर ना लाने कारण कई लोग एग्जाम को क्रैक नहीं कर पाते. खासकर करंट अफेयर्स से रिलेटेड सवाल कॉम्पिटेटिव एक्जाम में बहुत सारे पूछे जाते हैं. इसलिए इनको मिस करने की तो आप सोच भी नहीं सकते इसलिए हम आपको डेली करंट अफेयर्स बताते हैं.
उत्तर प्रदेश में आयोजित किसान महोत्सव में किस जिले के किसानों का पहला और दूसरा पुरस्कार प्राप्त किया?
उत्तर: अलीराजपुर
हाल ही में अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस कब मनाया गया?
उत्तर: 17 जुलाई
हाल ही में सिंगापुर ओपन 2022 महिला एकल खिताब किसने जीता है?
उत्तर: पीवी सिंधु
हाल ही में गूगल की पैरंट कंपनी अल्फावेट इंक के बोर्ड में किसे शामिल किया गया?
उत्तर: मार्टी शावेज
हाल ही में नवगठित NaBFID के प्रमुख कौन होंगे?
उत्तर: राज किरण राय
MP Daily Current Affairs 17 July 2022: यहां पढ़ें 17 जुलाई के करंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन
हाल ही में किस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में अनमेंशनिंग फीचर लॉन्च किया गया?
उत्तर: टि्वटर
बोरी सेंचुरी किस जिले में स्थित है?
उत्तर: होशंगाबाद
क्रांतिकारी तात्या टोपे को फांसी किस जिले में दी गई थी?
उत्तर: शिवपुरी
कोल बैड मिथेन कहां पाई जाती है?
उत्तर: शहडोल
मध्य प्रदेश की आदिवासी कल्याण मंत्री कौन हैं?
उत्तर मीना सिंह